व्हाट्सएप प्लस क्या है? WhatsApp और WhatsApp+ में क्या फर्क है

व्हाट्सएप प्लस व्हाट्सएप की तरह ही एक मैसेंजर है जिस पर आप ऑनलाइन बातें (Chatting) कर सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे व्हाट्सएप पर करते हैं लेकिन इसमें व्हाट्सएप से ज्यादा विशेषताएं (Features) है जैसे कि आप व्हाट्सएप की थीम बदल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं व्हाट्सएप प्लस क्या है, इसे डाउनलोड कैसे करें, व्हाट्सएप और व्हाट्सएप प्लस में क्या अंतर है?

Whatsapp Plus kya hai

चेतावनी: व्हाट्सएप प्लस थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन है। ऑफिशियल व्हाट्सएप एप्स थर्ड पार्टी व्हाट्सएप प्लस को अनुमति नहीं देता है इसलिए इस आर्टिकल में मैं सिर्फ आपको व्हाट्सएप प्लस की जानकारी दे रहा हूं। आप व्हाट्सएप प्लस अपने आप की रिस्क पर इस्तेमाल करोगे।

व्हाट्सएप दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेंजर एप है एंड्राइड यूजर व्हाट्सएप इस्तेमाल करता है। इसकी लोकप्रियता की वजह से बहुत से थर्ड पार्टी ऐप विकसित किए जाते है। वैसे ही व्हाट्सएप प्लस जिसमें उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए ऑफिशियल व्हाट्सएप की कुछ अतिरिक्त विशेषताएं दी गई हैं।

इस पोस्ट में मैं आपको व्हाट्सएप प्लस के बारे में जो जानकारी दे रहा हूं शायद ही उसके बारे में आपको पता होगा और आप जान जाओगे कि व्हाट्सएप प्लस को क्यों इस्तेमाल करना चाहिए।

व्हाट्सएप प्लस क्या है?

व्हाट्सएप प्लस को reflete ने 2012 में बनाया था। व्हाट्सएप प्लस ऑफिशियल व्हाट्सएप का थर्ड पार्टी डेवलपर्स का बनाया हुआ संशोधित संस्करण है। मूल रूप से इसके डेवलपर्स ने व्हाट्सएप में थोड़ा बदलाव करके व्हाट्सएप प्लस को बनाया है।

व्हाट्सएप प्लस कैसे डाउनलोड करें?

व्हाट्सएप प्लस एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध हो गया था लेकिन जनवरी 2012 में ऑफिशल व्हाट्सएप की डीएमसीए रिपोर्ट की वजह से गूगल ने इसे बैन कर दिया जिससे यह गूगल प्ले स्टोर पर से भी हटा दिया गया है। इसलिए मैं यह नहीं कह सकता की यह अभी इंटरनेट पर उपलब्ध होगा। हां इससे पहले आप इसे whatsappplus.com, whatsappplus.net और whatsapp-plus.me से डाउनलोड कर सकते थे।

व्हाट्सएप प्लस आपके लिए तब बेहतर हो सकता है जब आप किसी को प्राइवेट मैसेज भेजना चाहो। आप अपने एंडॉयड फोन में ऑफिशियल व्हाट्सएप को uninstall करने के बाद ही इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

व्हाट्सएप और व्हाट्सएप प्लस में क्या अंतर है?

वैसे तो इन दोनों में बहुत अंतर है लेकिन इसमें 3 सबसे जरूरी और बढ़िया अंतर है।

  1. व्हाट्सएप प्लस में आप थीम, header, नोटिफिकेशन कलर सब कुछ बदल सकते हो जबकि ऑफिशियल व्हाट्सएप में नहीं।
  2. व्हाट्सएप प्लस पर आप किसी भी वीडियो और इमेज को शेयर करने से पहले उसे अच्छे से अनुकूलित (customize) कर सकते हो, जिससे आप के वीडियो और इमेज की वहीं क्वालिटी बनी रहती है। जबकि व्हाट्सएप में यह सर्विस नहीं है।
  3. व्हाट्सएप प्लस की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आप इसमें कुछ भी hide कर सकते हो जैसे ऑनलाइन स्टेटस।

इसके अलावा भी व्हाट्सएप और व्हाट्सएप प्लस में और भी बहुत अंतर है। अगर आप को व्हाट्सएप में अतिरिक्त विशेषताएं चाहिए तो आप व्हाट्सएप प्लस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. व्हाट्सएप पर आप ज्यादा से ज्यादा 2MB साइंस की फाइल भेज सकते हो जबकि व्हाट्सएप प्लस पर आप 50 एमबी साइज की फाइल भेज सकते हैं।
  2. व्हाट्सएप पर आप सब कुछ hide नहीं कर सकता जबकि व्हाट्सएप प्लस पर आप कुछ भी एक क्लिक से छुपा सकते हैं।
  3. व्हाट्सएप पर आप अधिकतम 16 एमबी की मीडिया फाइल शेयर कर सकते हैं जबकि व्हाट्सएप पर 50MB की मीडिया फाइल भेज सकते हैं।
  4. व्हाट्सएप पर आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी hide कर सकते हो।
  5. व्हाट्सएप प्लस पर आप एक क्लिक से म्यूजिक और वीडियो फाइल शेयर कर सकते हो।
  6. व्हाट्सएप प्लस पर दोस्तों की ऑनलाइन स्टेटस राइट साइड में नीचे show होती है।
  7. व्हाट्सएप पर हजारों थीम्स उपलब्ध है, आपको जो पसंद है आप को चुन सकते हैं।
  8. व्हाट्सएप प्लस पर chat screen, main screen, conversation screen, header background, contact icons का कलर बदल सकते हैं।

अगर आप सुरक्षा के बारे में सोचते हो तो आपके लिए ऑफिशियल व्हाट्सएप की बेहतर है क्योंकि व्हाट्सएप प्लस थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है और यह legal नहीं है।

व्हाट्सएप प्लस को इंस्टॉल कैसे करें?

व्हाट्सएप प्ले स्टोर गूगल ने पहन कर दिया है। इसलिए मैं स्पेलिंग अपनी पोस्ट में ऐड नहीं कर रहा हूं आप whatsapp-plus.me/download-en.php लिंक व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं और हो सकता है कि यह उपलब्ध ना हो।

  1. सबसे पहले आप ऑफिशल व्हाट्सएप टाटा का बैकअप बनाकर उसे uninstall कर दें।
  2. व्हाट्सएप एप्स को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
  3. व्हाट्सएप इंस्टॉल होने के बाद अपने मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
  4. उसके बाद आप का ऑप्शन व्हाट्सएप डाटा रिस्टोर हो जाएगा।
  5. बस अब आप आसानी से व्हाट्सएप प्लस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप व्हाट्सएप प्लस डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं और आपको इसका लिंक ना मिले तो कृपया करके कमेंट में ना पूछें क्योंकि व्हाट्सएप टीम ने गूगल प्लस को डीएमसीए रिपोर्ट से remove करवा दिया है।

अब आप जान गए हैं कि व्हाट्सएप प्लस क्या है। व्हाट्सएप प्लस के बारे में जानने के बाद आप इसे इंस्टॉल करना चाहे या नहीं इसमें आपकी सुरक्षा की मेरी कोई गारंटी नहीं है क्योंकि कल को व्हाट्सएप टीम आपके व्हाट्सएप अकाउंट को सस्पेंड भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें,

यह पोस्ट सिर्फ व्हाट्सएप प्लस की जानकारी के लिए पब्लिश की गई है। अगर आपको व्हाट्सएप प्लस के बारे में जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I am a professional blogger, SEO strategist, and the founder of this website. With over 10 years of experience, I help bloggers and creators grow online and build successful, profitable online businesses.

I need help with ...