GNM Course मेडिकल फिल्ड से Related कोर्स होता होता है। Gnm कोर्स की सफलतापूर्वक आपके लिए एक उच्च अध्ययन विकल्प और साथ ही कैरियर की पूरी संभवना हो जाती है। सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रो में नर्स आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते है अधिकतर वे सरकारी और निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, विभिन्न उधोगों, अस्पताल और सशस्त्र बलों जैसे क्षेत्रो में काम करते है। आप शिक्षा संस्थानों, नर्सिंग ट्यूटर, आईसीयू नर्स और संक्रमण नियंत्रण नर्स में भी काम कर सकते है।
Gnm एक Certificate Diploma Course है जिसका पूरा नाम General Nursing And Midwifery (सामान्य पोषण एव दाई) है।
इन पाठ्यक्रमो के बाद, आप एक राज्य नर्स पंजीकरण परिषद के साथ पंजीकरण होगे। Gnm की न केवल भारत में बल्कि विदेशो में भी रोजगार पाने काफी ऑप्शन होते है।
तो आईये जानते है…
GNM Course क्या है
Gnm एक Diploma Course है। इस कोर्स को लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है। यह Course 3 साल 6 महीने का होता है पहले Gnm Course 3 year का होता था लेकिन अब इसमें 6 months की Internship जोड़ दी गयी है।
मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए कई प्रकार के कोर्स का संचालन किया जाता है, इसमें पद के अनुरूप ही अलग-अलग कोर्स है, आप जिस पद पर अपना करियर बनाना चाहते है उसमे सम्बन्धित आप कोर्स को कर सकते है।
Nursing इन दिनों एक उज्वल करियर के रूप में सामने आया है। यह एक ऐसा कोर्स है जिसे गाँवों से लेकर शहर तक के छात्र-छात्रएं पसंद करते है।
Nursing का Course वे लोग भी करना चाहते है जो समाज की सेवा करना चाहते है। तो इसलिए आगे बढ़ते है और आपको नर्सिंग के बारे में अधिक जानकारी देते है की नर्सिंग कोर्स करें।
आपको बता दें की नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही अधिकांश अच्छे संस्थानों में दाखिला होता है। इसलिए हर छात्र-छात्राएं चाहते है की हमारा प्रवेश एक अच्छी संस्था में हो ताकि हमारी अच्छी पढ़ाई हो सके।
इन्हीं में Gnm Course एक प्रमुख Course है इसको करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स के पद पर कार्य कर सकते है। इस कोर्स महिला और पुरुस दोनों के लिए फ़ायदा है।
नर्स का यह काम बहुत ही Responsibility वाला होता है। यह कोर्स किसी भी Certified Institute से 10th,12th करने के बाद किया जा सकता है। 10th,12th में कम से कम 40% Score होना चाहिये। Gnm Course करने के बाद Registered Nurse बन सकते है।
Gnm Course के फायदे
ऊपर आपने जाना की Gnm का मतलब क्या है। Gnm Course करने के कई फायदे है। यहां एक नर्स के रुप में विभिन्न प्रकार के रोगियों और विभिन्न प्रकार के क्षेत्रो से निपटने के अवसर मिल सकते है। तो चलिए जानते है।
- आप यह Course करके सबसे अलग कुछ बन सकते है।
- इसमें काम दिन प्रतिदिन Different और Interesting रहते है।
- Healthcare Worker के बिच में मेल-मिलाप रहता है।
- इसमें आपको कई प्रकार के अवसर मिलते है।
- नर्स को Flexibility देने के लिए कई Part Time Position उपलब्ध है।
- यह Course करके आप सरकारी और प्राइवेट जॉब्स प्राप्त करके Self Dependent बन सकते है।
- Gnm बनने के लिए आपके पास Required Skills होना जरुरी है।
Gnm के लिये कौशल योग्यता
Gnm की Required Skills भी है जैसे कि…
- Age Limit: Gnm भर्ती के लिए Application की Minimum Age 17 और Maximum Age 35 होनी चाहिए। Applicant 35 साल से ज्यादा का नही होना चहिये।
- Education Qualification: Indian Nursing Council की Website के According छात्र Pcb (Physics, Chemistry, Biology) से 12th पास होना चाहिये।
- इसके अलावा यह भी Mention किया गया है की 12th Art और Commerce Stream से पास हुए छात्र भी Gnm का कोर्स कर सकते है।
- इसमे Minimum Required Marks एक Institute में अलग हो सकते है यह लगभग 40-50% तक हो सकता है।
- तो Applicant के पास इन Skills का होना जरुरी है तब जाकर वह Gnm Course कर सकते है।
Gnm Course कैसे करे? (Career In Gnm)
- सबसे पहले 12th Class Pass करनी होगी तभी आप Gnm Course के लिए Apply कर सकते है। ज्यादातर Institute में Gnm की Admission Process Direct होती है Gnm में Student को 10th +12th Board Examinations में लाये गये Marks के Basis पर Seat मिलती है।
- जबकि कुछ Reputed और Private Institutes Admission में Screening Test और Interview Process भी रखती है।
- इस तरह आप Gnm के लिए Apply कर सकते है।
- Apply करने के बाद आपको Gnm Course में जो Subject पढने होंगे। वो नीचे दिए गए है।
Gnm Course पाठ्यक्रम (Gnm Course Details)
चलिये जानते है Gnm Courses और Gnm Syllabus के बारे में। Gnm का कोर्स 3 साल का होता है इसलिए इसमें हर साल अलग-अलग Subjects पढाये जाते है। तो आईये जानते है।
First Year Subjects:
- Anatomy And Physiology
- Microbiology
- Fundamentals Of Nursing
- First Aid
- Community Health Nursing
- Health Education
- Nutrition
- Personal And Environmental Hygiene
- Psychology
- Sociology
Second Year Subjects:
- Medical Surgical Nursing
- Pharmacology
- Psychiatric
Third Year Subjects:
- Pediatric Nursing
- Advanced Community Health Nursing
- Midwifery And Gynecology
इस कोर्स में Theory knowledge के साथ-साथ आपको Practical knowledge का Experience होना बहुत जरुरी है।
इसके बाद इन कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों को 6 महीने की Internship करनी होती है जिसमे Ward Management, Patient की देखभाल और Clinical Nursing Practice आदि आता है जो की इस Internship Program के पार्ट है।
Gnm कोर्स फीस क्या है
अगर आप Gnm Course कर रहे है तो इसके लिए आपको हर साल यानि की 3 साल तक Fees भरनी होगी।
Gnm की फीस 23 हजार से 1.50 लाख तक है जो की प्रत्येक साल की होती है। तो अब आप Gnm Course Fees के बारे में जान गए होंगे।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की कोर्स कहाँ से करे और कोनसा College इस Course के लिए सही होगा।
G.N.M Course के लिए कॉलेज
Gnm करने के लिए ऐसे बहुत से Top Colleges है जहां से आप यह कोर्स कर सकते है। जैसे कि
- Nims University, Jaipur (Rajasthan)
- Sharda University, Greater Noida (Uttar Pradesh)
- Aligarh Muslim University (Aligarh)
- Christain Medical College, Vellore (Tamil Nadu)
- Institute Of Post Graduate Medical Education And Research-[Ipgmer],Kolkata
- Noida International University (Gautam Buddha Nagar)
- Rayat Bahra University (Mohali)
- Rabindranath Tagore University (phopal)
- Government Medical College And Hospital (Chandigarh)
- Maharajah Institute Of Medical Sciences (Vizianagaram)
- Indira Gandhi Institute Of Medical Sciences (patna)
इस कोर्स को करने के बाद जब आपकी Job लग जायगी तो आपकी Salary क्या होगी जानिए आगे विस्तार से।
GNM की सैलरी कितनी होती है
अब सबसे Important बात जो आपकी सैलरी है।
भारत में एक Fresher नर्स की Annual Salary लगभग 2.5 से 3.5 लाख रुपये हो सकती है, V जबकि ज्यादा Experienced नर्स 7.5 लाख से 8.5 लाख रूपये Yearly कम सकते है।
आप जितने ज्यादा Experienced होंगे उतनी ही ज्यादा Salary भी Earn कर सकेंगे। आपकी Salary कई Factors पर Depend करती है जैसे- Work Experience, Field, Education, Place, Profile आदि।
अगर आप Gnm बन जाते है तो आपको इतनी Salary मिलेगी। Gnm बनने के बाद आप बहुत सी Field में Work कर सकते है।
Gnm Nursing के बाद क्या करे
आप जानते है Gnm Nursing के बाद आपके सामने Career के कितने रास्ते खुले है। आइये जानते है।
जब आप किसी मान्यता प्राप्त Institute से यह Course कर लेते है तब आपको Gnm का Registered Certificate मिला जाता है, जिससे Medical Science में आप कदम रख सकते है। इसके अलावा एक बार इस Course को कर लेने के बाद आप कई तरह की Government और Private Job करने के काबिल हो जायेंगे।
आज हर Private और Government Hospital में Gnm की जरुरत बनी रहती है। Gnm Course करने के बाद आप किसी भी Private या Government Hospital में Job के लिए Apply कर सकते है। शुरआत में आप अपनी काबिलियत के Basis पर इस Field में 10 हजार से 20 हजार रूपये Per Month से अपने Career शुरुआत कर सकते है।
GNM Nurse कार्यक्रम में सामान्य नर्सो को तैयार करना है जो स्वास्थ्य टीम के सदस्यों के रूप में कार्य करते है। इसके अलावा आप नर्सिंग स्कूल या कॉलेज से नर्सिंग में स्नातक भी कर सकते है।
Gnm Course करने के बाद बहुत से विकल्प (option) है। जो आपको एक अच्छा Institute विकल्प के आधार पर चुनना चाहिए ताकि हमको कोई परेशानी नही हो सके।
यह कोर्स करने के बाद आप Government Hospital में Nurse के लिए निकलने वाली Vacancy के लिए Apply करके सरकारी Job प्राप्त कर सकते है।
Conclusion (निष्कर्ष)
Gnm Course करना कठिन नही है अगर आप मेहनत करंगे तो Gnm बनने का आपका जो सपना है उसे जरुर पूरा कर सकंगे।
इस Post में आपने जाना…
- Gnm क्या है Gnm बनने के लिए किया करना होगा।
- Gnm बनने के क्या फयदे होते है।
- Gnm Course करने के लिए Skills क्या होना चाहिए।
- यदि आप Gnm Course करते है तो इसकी Fees क्या होगी।
- आपने Gnm Course करने के College भी जाने।
- Gnm को कितनी Salary मिलती है।
- इस के साथ ही Gnm Course करने के बाद आप किन Fields में जॉब्स कर सकते है यह भी आपने जाना।
- जो भी हमने आपको जानकारी दी है आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी।
दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसी कैसी लगी। अगर इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप Comment बॉक्स में जाकर पूछ सकते है। मैं आपकी हर समस्या हल करने की कोसिस करूँगा।