(101) ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये 101 Popular तरीके 2024

ऑनलाइन बिज़नस कोई भी हो सब के लिए High Traffic की जरूरत पड़ती है। Blogging भी पूरी तरह ट्रैफिक के ऊपर निर्भर है। जिस ब्लॉग पर जितना हाई ट्रैफिक होगा वो उतना ही लोकप्रिय (famous) और बेहतर ब्लॉग माना जाएगा। इस पोस्ट में मैं आपको Blog की Traffic बढ़ाने के लिए 101 popular तरीके बता रहा हूँ, जिन्हें फॉलो करके आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक आसानी से बढ़ा सकते हो। ये सभी tips 100% working हैं।

How-to-Increase-Blog-Traffic-101-Ways

ब्लॉग पर अगर ट्रैफिक नहीं है तो वो किसी काम का नहीं है। वैल्यू उसी की होती है जिसे लोग सलाम करते है। बिलकुल वैसे ही अगर आपके ब्लॉग पर 100 आर्टिकल्स भी है और अच्छा ट्रैफिक है तो आपका ब्लॉग दुसरे किसी 500 पोस्ट्स वाले ब्लॉग से बेहतर होगा।

मैं ब्लॉग ट्रैफिक के बारे में पहले भी कई पोस्ट लिख चूका हु, आप एक बार इन्हें भी पढ़ लीजिए। इन सभी पोस्ट में मैंने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने के तरीकों के बारे में अच्छे से समझाया है।

इनके अलावा भी आपको SupportMeIndia पर ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने की और भी बहुत आर्टिकल्स मिल जायेंगें। उसके लिए आप हमारी SEO से रिलेटेड पोस्ट पढ़ें। मैं वादा करता हू आपको हमारी साईट पर ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने की अच्छी जानकारी मिलेगी और आपको कुछ ना kuch naya सिखने को मिलेगा।

इस पोस्ट में मैं आपको उन 101 आसान, popular तरीको के बारे में बता रहा हु जिन्हें आप आसानी से फॉलो कर सकते है और अपने  ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ा सकते हो। इसलिए अगर आप सच में अपने ब्लॉग पर हाई ट्रैफिक देखना चाहते हो तो इस पोस्ट में बताये टिप्स को अच्छे से पढो और जितना हो सके फॉलो करो।

Website Blog की Traffic कैसे बढ़ाये? 101 Popular तरीके

ब्लॉग पर हाई ट्रैफिक लाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते है लेकिन हमसे हमेशा एक गलती हो जाती है। हमे ब्लॉग की ट्रैफिक इनक्रीस करने की जो भी जानकारी मिलती है, हम उसे पढ़ तो लेते है लेकिन फॉलो नहीं करते है। इसलिए कृपया इस पोस्ट को पढ़ने के बाद नजरअंदाज नहीं करें और ज्यादा से ज्यादा स्टेप फॉलो करने की कोशिश करें।

Part 1: Write High Quality Content

  1. Use High Ranking Keywords – सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले कीवर्ड्स का इस्तेमाल करके पोस्ट लिखें।
  2. Make Excellent Articles – बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिखे जिसे विजिटर्स एक बार पढ़ने से ही आपके फेन बन जाए।
  3. Write Maximum Words Post – सर्च इंजन से ज्यादा ट्रैफिक पाने के लिए एक पोस्ट में कम से कम 2000 शब्द होने चाहिए। इससे कम शब्द इस्तेमाल करोगे तो सर्च इंजन से ट्रैफिक मिलें के ख्वाब छोड़ दे।
  4. Write Shorts Cool Posts – आप शोर्ट पोस्ट भी लिख सकते हो लेकिन शोर्ट पोस्ट में 10 बड़ी पोस्ट से भी अच्छी और बेस्ट जानकारी होनी चाहिए। उदाहरण के तौर पर जैसे, आप किसी ट्रिक्स के बारे में बता सकते हो।
  5. Write New Topics – हमेशा ऐसी जानकारी शेयर करे जो इन्टरनेट पर बहुत कम हो।
  6. Write for Your Readers – अपने विसिटर्स की पसंद के हिसाब से नया पोस्ट लिखे।
  7. Write Your Success Story – आपने किस तरह अपने  ब्लॉग को सफल बनाया उसके बारे में भी पोस्ट लिखे।
  8. Write About Social Media – लोग सबसे ज्यादा सोशल मिदा पर एक्टिव रहते है इसलिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखे।
  9. Write Your Income – अपनी इनकम रिपोर्ट शेयर करे। विसिटर्स इसे सबसे ज्यादा पसंद करते है और उन्हें इससे कड़ी मेहनत करने की नई पॉवर मिलती है।
  10. Ask Your Reader’s About New Post – अपने ऑडियंस से उनकी पसंद पूछे और उनकी पसंद पर भी पोस्ट लिखे।
  11. Write Your Blog Most Popular Content – अपने ब्लॉग की सबसे ज्यादा पॉपुलर आर्टिकल्स के बारे में पोस्ट लिख कर विसिटर्स को बताये।
  12. Interview Other Blogger – दुसरे ब्लॉगर का इंटरव्यू ले और उसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश करे।
  13. Write About Best Related Blog – अपने ब्लॉग से रिलेटेड दुसरे पॉपुलर ब्लॉग के बारे में पोस्ट लिखे।
  14. Write About Celebrities – हैप्पी न्यू ईयर और अन्य सेलिब्रिटीज के बारे में पोस्ट करे।
  15. Write About Your Thoughts – अपने विचारों को अपने रीडर्स के साथ शेयर करे जिससे वो आपको अच्छे से समझ सके।

Part 2: Use Eye-Catching Photos Graphics

  1. Use Eye-catching Photos – ब्लॉग पोस्ट में बढ़िया से बढ़िया इमेजेज इस्तेमाल करें। जिन्हें देखते ही यूजर आपके फेन हो जाए।
  2. Add Pinterest Button On Images – इमेजेज पर pinterest बटन ऐड करे जिससे आपके फोटोज को यूजर शेयर कर सके।
  3. Add Social Button On Photos – पिंटेरेस्ट के अलावा आप फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ शेयर बटन भी इमेजेज पर ऐड कर सकते हो।
  4. Make Image Clearly – ब्लॉग पोस्ट में जितना हो सके क्लियर इमेज ही इस्तेमाल करे जो ब्लॉग पोस्ट कंटेंट में जरुरी हो। बेकार की फालतू इमेजेज इस्तेमाल करने से सर्च रैंकिंग लो होती है।
  5. Use Only Self Create and Free Stocks Images – ब्लॉग पोस्ट में अपनी बनायी हुयी और फ्री स्टॉक्स वेबसाइट की ही इमेजेज इस्तेमाल करें। कॉपीराइट इमेजेज इस्तेमाल ना करें।

Part 3: Social Media Help More Traffic

  1. Create A Google Plus Page – अपने ब्लॉग के लिए एक गूगल+ पेज बनाये और अपने नए पोस्ट उस पर शेयर करे।
  2. Create A Facebook Page – अपने ब्लॉग के नाम से एक फेसबुक पेज बनाये और उस पर ब्लॉग की सभी पोस्ट्स को शेयर करे।
  3. Tweet All Your Post – अपने ब्लॉग की सभी पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करे।
  4. Add Latest Tweet Widget – ब्लॉग के साइडबार में अपने ट्विटर अकाउंट की लेटेस्ट पोस्ट विजेट ऐड करे।
  5. Use Social Media Share Button – ब्लॉग पोस्ट में सोशल मीडिया शेयर बटन इस्तेमाल करे। जिससे यूजर आपकी पोस्ट को शेयर कर सके।
  6. Add Social Media Follow Widget – ब्लॉग में सोशल मीडिया फॉलो विजेट ऐड करे।
  7. Regular Pin Images Other Blog – दुसरे ब्लॉग की इमेजेज को भी अपने पिंटेरेस्ट अकाउंट पर शेयर करे जिससे आपको और ज्यादा followers मिल सके।
  8. Comments on Other Blog – दुसरे ब्लॉग की पोस्ट पर कमेंट करे जिससे आपको backlinks मिल सके।
  9. Follow All Other Blogger – दुसरे ब्लॉगर को भी सोशल मीडिया पर फॉलो करे जिससे उनकी एक्टिविटी के बारे में आपको पता चल सके।
  10. Active on Social Networking Sites – सोशल साईट पर भी कुछ टाइम एक्टिव रहे और अपने followers के साथ रिलेशन बनाये रखे।

Part 4: Guest Post and Interview

  1. Start Guest Post on Your Blog – अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट भी शेयर करे। इससे आपको ट्रैफिक भी मिलेगा और आकी साईट का कंटेंट भी बढेगा।
  2. Share Guest Post on Other Blog – दुसरे पॉपुलर और आपके ब्लॉग से रिलेटेड ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट शेयर करे।
  3. Do Interview on Other Blog – दुसरे लोग पर अपना इंटरव्यू दे और अपने बारे में रीडर्स को बताये।
  4. Set Up a Free Blog – अगर आप self hosted blogger है तो एक फ्री ब्लॉग बना कर उस पर अपने ब्लॉग की पोस्ट शेयर करे।
  5. Share Link on Other Blog – अपने ब्लॉग से रिलेटेड दुसरे ब्लॉग पर अपनी साईट का लिंक ऐड करे।

Part 5: SEO – Search Engine Optimization

  1. Make Your Blog SEO Friendly – अपने ब्लॉग को complete seo friendly बनाये।
  2. Set Up All Settings – ब्लॉग की कम्पलीट सेटिंग करे और ब्लॉग में Extra items को remove करे।
  3. Make Designed Blog – ब्लॉग को अच्छे से डिजाईन करे जिससे विसिटर्स को आपके ब्लॉग का डिजाईन पसंद आए और वो आने वाले समय में भी आपकी साईट पर विजिट करना चाहे।
  4. Add Internal & External Links in Blog Post – ब्लॉग पर पोस्ट लिखते समय पोस्ट में अपने ब्लॉग की दूसरी पोस्ट का लिंक और दुस्ते साईट के लिनक्स जरूर ऐड करे। इससे ब्लॉग की सर्च रैंकिंग बढ़ती है।
  5. Use Keywords Research Tools – ब्लॉग पोस्ट में हाई रैंकिंग कीवर्ड्स इस्तेमाल करने के लिए टॉप कीवर्ड्स रिसर्च टूल्स ऐड करे। In my case, मैं Semrush टूल इस्तेमाल करता हु।
  6. Find Idea For New Post -ब्लॉग पर नई पोस्ट लिकने के लिए आईडिया सर्च करे, इसके लिए आप किसी भी ऑनलाइन पोस्ट टाइटल मेकर साइट इस्तेमाल कर सकते हो जैसे:- Hubblogs
  7. Submit Site To Google – अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल (webmaster tools) में सबमिट करे।
  8. Submit Site To Bing – गूगल की तरह ही साइट को बिंग सर्च इंजन से सबमिट करना जरुरी होता है।
  9. Submit Blog to All Search Engines – अपनी साइट को सभी Search engines में सबमिट करे और अपनी साइट को कम्पलीट SEO Friendly बनाये।
  10. Create Sitemap for Your Blog – अपने ब्लॉग के लिए Sitemap Generate करें।
  11. Submit Sitemap to Google Webmaster – अपनी साइट का साइटमेप बनाने के बाद उसे गूगल वेबमास्टर टूल में सबमिट करें।
  12. Submit Sitemap to Bing Webmaster – ब्लॉग के साइटमेप को bing webmater tools में ऐड करें।
  13. Submit Site to Alexa साइट की Alexa rank increase करने के लिए साइट को अलेक्सा से सबमिट करें।
  14. Use Yoast SEO Plugin – अगर आपकी साइट वर्डप्रेस पर है तो yoast seo plugin इस्तेमाल करें, ये प्लगइन seo के लिए वर्ल्ड में no.1 है।
  15. Use Keywords in Post Title – ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में 1-2 high quality keywords इस्तेमाल करें, इससे आपकी पोस्ट सर्च इंजन में टॉप टैंकिंग में होगी।
  16. Use Keywords in Post Content – पोस्ट कंटेंट में आप जितना हो सके उतने कीवर्ड्स इस्तेमाल कर सकते हो, आप पोस्ट कंटेंट में जितने ज्यादा कीवर्ड्स सितेमल करोगे आपकी पोस्ट की सर्च रैंकिंग उतनी ही बेहतर होगी।
  17. Submit Your Site to Yandex – ब्लॉग को yandex webmaster से भी सबमिट करें।
  18. Set up Site to Google Authorship – अपनी साईट को google authorship से कनेक्ट करें।
  19. Submit Site to Pinterest – अपनी साईट को पिनटेरेस्ट से सबमिट करें।
  20. Use 50-70 Characters in Post Title – Blog post title में कम से कम (maximum) 50 से 70 शब्द ही इस्तेमाल करें।
  21. Use heading in post – पोस्ट में 1-2 heading इस्तेमाल करें, इससे search robot को आपकी पोस्ट जल्दी समझ में आती है।
  22. Highlight Post Top Keywords – Post content में top keywords को highlight करें।
  23. Write Negative Content – ब्लॉग पोस्ट में don’t read this, don’t show it जैसे words इस्तेमाल करें, पाठक ऐसी पोस्ट्स को ज्यादा पढ़ते है।
  24. Add Post Summary – पोस्ट के लास्ट में पोस्ट के बारे में 3 से 4 लाइन उस पोस्ट में बताई जानकारी के बारे में जरूर ऐड करें।

Part 6: Email Marketing

  1. Add Email Service – ब्लॉग के लिए feedburner, aweber और अन्य कोई भी ईमेल सर्विस शुरू करें जिससे आपके विजिटर्स को आपकी नई पोस्ट की जानकारी मिल सके।
  2. Add Subscribe Widget – लोग में सब्सक्राइब विजेट ऐड करें जिससे आपके पाठक आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकें।
  3. Change Delivery Time – अपने ऑडियंस के हिसाब से, आपकी साइट पर सबसे ज्यादा विजिटर कब आते हैं, ईमेल डिलीवरी का समय बदले। इससे आपको ज्यादा ईमेल click मिल सकते हैं।
  4. Set Up Email Delivery Content – आप की नई पोस्ट की नोटिफिकेशन विजिटर को मिलती है तो उसमें क्या-क्या शो होना चाहिए, यह सब अपने हिसाब से सेट करें।
  5. Show Only Summary in Email Message – ईमेल मैसेज में सिर्फ पोस्ट की Summary ही भेजें, अगर इमेल में आपकी पूरी पोस्ट का content show होगा तो कोई भी आपकी साइट पर विजिट नहीं करेगा क्योंकि सब मेल में ही पूरी पोस्ट पढ़ लेंगे।
  6. Ask Your Reader to Subscribe Blog – अपने विजिटर्स से ब्लॉग को सब्सक्राइब करने के लिए कहें।
  7. Add Confirm Message in Subscribe Widget – ब्लॉग पर फीडबर्नर की फ्री मेल सर्विस इस्तेमाल करने वाले ब्लॉगर को अपने ब्लॉग पर सब्सक्राइब विजेट में कंफर्म मैसेज ऐड करना चाहिए जिससे यूजर आप को सब्सक्राइब करते समय ईमेल कंफर्म जरूर करें।
  8. Add Simple Subscribe Widget – एक designed subscribe widget की जगह एक सिंपल widget से ज्यादा सब्सक्राइब मिल सकते हैं इसलिए ब्लॉग में सिंपल विजेट ही ऐड करें।
  9. Check Email Services Activity – ब्लॉग में ईमेल सर्विस एक्टिव करने के बाद एक बार कंफर्म जरूर करें कि आपकी पोस्ट की डिलीवरी आपके विजिटर को मिल रही है या नहीं।
  10. Add Social Button With Subscribe Widget – सब्सक्राइब विजेट में सोशल फॉलो बटन भी ऐड करें जिससे यूज़र आपको सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सके।

Part 7: Offline Ideas to Increase Traffic

  1. Give Interview Any Newspaper – अपनी साइट के बारे में किसी लोकल या फेमस जैसा भी आप कर सको को इंटरव्यू दे और न्यूज़पेपर में अपनी साइट की न्यूज़ ऐड करवाएं।
  2. Make Grating Card – अपनी साइट के नाम से आप किसी विशेष त्यौहार पर ग्रीटिंग कार्ड भी बनवा सकते हैं।
  3. Add Promotion Board – अपनी साइट के नाम से आप मार्केट में बोर्ड भी लगवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपकी साइट मोस्ट पॉपुलर होनी चाहिए।
  4. Give Ads in Market – अपनी साइट के नाम से मार्केट में आप T-shirt, shoes and other product बनवा सकते हैं।
  5. Speech in Most Events – अपनी किसी पार्टी और इवेंट में अपने सभी दोस्तों को इसके बारे में बता सकते हैं।
  6. Ask Your Friends – अपने दोस्तों से कह कर भी आप अपने blog का प्रमोशन करवा सकते हैं।

Part 8: Make Apps For Your Blog

  1. Make apps For Your Blog – अपने ब्लॉग के लिए किसी ऐप डेवलपर से 5 से 10000 में ऐप बनवा लें, आजकल यूजर सबसे ज्यादा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं ऐसे में अगर आपकी साइट का एप होगा तो आपको इससे और ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा।
  2. Monetize Your App – अपने ऐप को भी आप ऐडसेंस से जोड़कर पैसे कमा सकते हैं।
  3. Make full Site App – आप अपनी साइट के लिए फुल डिटेल में ऐप बनवाए जिससे आपके विजिटर को ऐप पर पूरी जानकारी मिल सके।
  4. Add ;ink to Visit on Site – ऐप्स में अपनी साइट पर जाने के लिए भी लिंक ऐड करें जिसे विजिटर ऐप के थ्रू आपकी साइट पर विजिट कर सकें।

Part 9: Update Your Old Posts

  1. Update Old Post – अपने पुराने आर्टिकल्स को टाइम पर अपडेट करते रहे हैं और उसमें जरूरी बदलाव करते रहें।
  2. Add Update Date in Post – पोस्ट को अपडेट करते समय पोस्ट में लास्ट अपडेट टाइम जरूर ऐड करें इससे विजिटर को यह पता चलता है कि यह पोस्ट कब लिखी गई और कब अपडेट की गई, ऐसे में उस पोस्ट को पहले से पढ़ चुके यूजर्स फिर पढ़ना पसंद करेंगे।
  3. Change Old Post Title – अगर आपको लगता है कि पोस्ट के टाइटल में कुछ शब्द चेंज करने से आपको ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है तो पोस्ट टाइटल को चेंज करें।
  4. Remove Extra Words – पोस्ट टाइटल में 70 से ज्यादा कैरेक्टर होने पर सर्च इंजन से अधिक ट्रैफिक नहीं मिल पाता है इसलिए ऐसी पुरानी पोस्ट को एडिट करके पोस्ट टॉपिक्स में से एक्स्ट्रा शब्द रिमूव कर दें।
  5. Don’t Change Post Links – पोस्ट एडिट करते समय पोस्ट का लिंक चेंज नहीं करना चाहिए इससे 404 Page Not Fount Error प्रॉब्लम होती है।
  6. Add More Content – अगर आपकी किसी पुराने पोस्ट में 500 से भी कम शब्द है तो उसे एडिट करके उसमें और शब्द ऐड करें जिससे उस पोस्ट की सर्च रैंकिंग में सुधार हो और आपको ज्यादा ट्रैफिक मिल सके।

Part 10: Other Ideas

  1. Work on Other Blog Competitions – दूसरे ब्लॉग जिन पर आपकी साइट से रिलेटेड जानकारी शेयर की जाती है उनसे कंपटीशन बनाकर ब्लॉगिंग कर जिससे आपको हार्ड वर्क करने की पावर मिलती है और आप दूसरों से आगे निकलने की कोशिश करोगे।
  2. Ask to Other Big and Success Blogger – दूसरे famous blogger से ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने के बारे में पूछें और उनके बताए तरीके फॉलो करें।
  3. Choose a Beautiful Simple Theme – अपने ब्लॉग के लिए कोई अच्छी बढ़िया सिंपल थीम और टेम्पलेट चुने जिससे लोग आपकी साइट के डिजाइन को भी पसंद करें।
  4. Make Fast Loading Blog – आपका ब्लॉग जितना ज्यादा फास्ट लोडिंग होगा आपको उतना ही ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा क्योंकि slow ओपन होने वाली साइट को 10% लोग भी लाइक नहीं करते हैं।
  5. Increase RSS Feed Subscribers – अपने ब्लॉग के आरएसएस फीड सब्सक्राइब बढ़ाये जिससे आप जब भी New post लिखो तो आपको ज्यादा ट्रैफिक मिल सके।
  6. Choose full Mobile Friendly Theme/Template – यूज़र सबसे ज्यादा मोबाइल ही इस्तेमाल करता है ऐसे में अगर आपकी Site मोबाइल में सही से ओपन नहीं होगी तो आपको मोबाइल यूजर का कम सपोर्ट मिलेगा।
  7. Make Site Simple Design – यह बात 100% सच है कि एक बहुत ज्यादा डिजाइन की गई साइट की जगह यूजर सिंपल डिजाईन साईट को ज्यादा पसंद करते हैं, आप तो हिंदी ब्लॉगर हैं इसलिए साइट का डिजाइन सिंपल होना चाहिए जिससे आपके विजिटर को आपकी साइट अच्छे से समझ आ सके।
  8. Make About us Form – अपनी साइट पर अपने बारे में और अपनी साइट के बारे में एक पेज बनाएं उसमें अपनी पूरी डिटेल लिखे कि आपने कैसे और क्यों इस ब्लॉग को बनाया, इससे विजिटर को आपके बारे में ज्यादा जानने को मिलता है और उनका आपसे अच्छा रिलेशन बनता है।
  9. Write Helpful Post – जितना हो सके ब्लॉग पोस्ट में उपयोगी जानकारी शेयर करें जिससे लोगों को लगे कि आप वास्तव में दूसरों की मदद करते हो और आप एक अच्छे इंसान हो।
  10. Add a Search Box – साइट पर एक सर्च बॉक्स जरूर ऐड करें जिससे आपके विजिटर अपने काम की जानकारी सर्च कर सकें।
  11. Links to Your Most Popular Article in Sidebar – अपने ब्लॉग के साइड बार में ब्लॉग की सबसे ज्यादा पॉपुलर पोस्ट जरूर ऐड करें क्योंकि न्यू विजिटर सबसे पहले आपकी पॉपुलर पोस्ट पढ़ना पसंद करते हैं।
  12. Optimize Your Site – अपनी साइट को ऑप्टिमाइज़ करके बाकी दूसरी सभी साईट से अलग लुक दें और अपनी साइट की अलग पहचान बनाये, आपकी साइट का लुक सबसे अलग होगा तो यूजर को आपकी साइट याद रखने में बहुत आसानी होगी।
  13. Share Photos on Free Stocks Websites – अगर आपको अच्छी इमेज क्रिएट करने की जानकारी है तो आप फ्री इमेज डाउनलोड करने वाली वेबसाइट पर अपनी फोटो शेयर कर सकते हैं और फोटोज में आप अपनी साइट का लिंक ऐड करें जिससे जो भी आपकी इमेज को इस्तेमाल करेगा उसे आपकी साइट के बारे में जरूर पता चलेगा।
  14. Make a Question & Answer Form for Your Site – अपनी साइट के नाम से कोई भी सवाल जवाब फोरम बनाएं आप Yahoo पर भी question answer site बना सकते हैं।
  15. Offer for Your Blog – अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आप अपने विजिटर और दोस्तों को ऑफर कर सकते हैं कि आप उन्हें कितने विजिटर पर क्या पर ऑफर दे सकते हैं, ऐसे में आपकी साइट पर फेसबुक, ट्विटर पर से new visitors जुड़ सकते हैं।
  16. Admin Request to all Visitors – आखिर में, मैं आपसे कहना चाहूंगा कि मैं भी सपोर्टमीइंडिया पर ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने की जानकारी शेयर करता हूं, आप हमारे ब्लॉग पर आकर भी ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने की जानकारी ले सकते हैं इसलिए मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि SupportMeIndia पर रेगुलरली विजिट किया करें।

वैसे, इस पोस्ट में मैंने आपको जितने भी तरीके बताए हैं वह सब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के काम आएंगे। इस पोस्ट में मैंने जितना हो सका है free ideas देने की कोशिश की है और सबको शॉर्ट में समझाया है जिन्हें आप आसानी से समझ सकते हो और फॉलो कर सकते हो।

मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट में ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने के बेहतरीन आइडियाज मिलेंगे और आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के नए तरीके सीखोगे।

यह भी पढ़ें

अगर मैं सही हूं और आपको मेरी पोस्ट सचमुच पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें साथ ही पोस्ट के बारे में कमेंट में 2 लाइन भी जरूर लिखें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Reader Interactions

Comments (22)

  1. Avatar for Akash RaiAkash Rai

    भाई मेरे ब्लॉगर पर एक भी फॉलोअर्स नही है फॉलोअर्स बढ़ने में हेल्प कर दो ना भाई प्लीज

  2. Avatar for VipinVipin

    Sir appki jankari bahut alag dekhne ko mili thank you mera ek qus hai sir maine aapne blog adsense aprove hai mein iski theme change kar sakta hon adsense ke liye koi problem to nahi hogi baad me

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      kar sakte ho no problem.

  3. Avatar for Sanjay Kumar DassSanjay Kumar Dass

    अच्छा काम, पढ़ने में अच्छा, नए ब्लॉगर के लिए बहुत सी और अधिक जानकारी, जैसा कि मैं हूं, यह मेरे लिए बहुत फायदेमंद है। धन्यवाद प्रिय मित्र।

  4. Avatar for Sarfaraj FarooquiSarfaraj Farooqui

    Aap ki post padhkar bahut fayda huva lekin kya aap muje ye bata sakte hai ki RSS feed Subscribers ke se badha ye? agar aapki is topic per koi post hai to uski link muje jarur share kare.

  5. Avatar for Technical my friendTechnical my friend

    अच्छा लगा आपका ब्लॉग पढ़के आपने 101आइडिया शेयर की है ट्रैफिक बढ़ाने की जो की नए ब्लॉगर के लिए काफी यूजफुल है।

    Thankyou

  6. Avatar for AkashAkash

    Blog Sahi me Bahot Acha hai, aur mujhe nayi idea Bhi diya. Jiske bare me main kabhi socha hi nahi tha. Thank you bro. Me Apke vajah se motivate hua aur apna blog aur bhi Acha design karunga

  7. Avatar for rajkumarrajkumar

    Aapne blog pe traffic lane ka bahut achha tarika bataya h…. Bahut achhe se samajh aa gya… Aapka …bahut bahut dhanyawad..

  8. Avatar for Dinesh KumarDinesh Kumar

    aapne achchi jankaari share ki hai

  9. Avatar for Pradip bansodPradip bansod

    Mai beginner hu. jankari padhkar knowledge badha hai, Dhanyawad.

  10. Avatar for A Q SiddiquiA Q Siddiqui

    आप ने जो बताया सर बहुत ही अच्छे से कोई भी ब्लॉगर इन सब चीजो को फॉलो करेगा वो एक अच्छा ब्लॉगर बन सकता है
    Thanks sir

  11. Avatar for ShivShiv

    आपने बहुत ही शानदार तरीके से समझाया हैं

  12. Avatar for Tara kumariTara kumari

    बहुत ही सरल शब्दों में तकनीकी बातों को समझाते हैं आप।thank you very much.

  13. Avatar for NainNain

    Aapne bahut hi aache tarike se bataya sir ki new bloge par traffic kaise late hai main bhi is mathod ko jarur try karunga

  14. Avatar for jayastu patiljayastu patil

    sir ji apke article bohat helpfull rahte hai apko ek request hai ap ek article properly detail mein mein banaiye backlinke bare mein ki backlinke purches karna chaiye ya nhi or comment mein jo ham apni link dete hai use kuch help hotiye hai ya ni or backlinke kese create kare GUST post chorke Dusre idea kiu Mein ab begginer hu Blog ke feild meri ek website just abhi abhi start kiya hai

  15. Avatar for vikas jariwalavikas jariwala

    thanks sir aap ne jo bhi ideas diye muze bahut pasand aaye .

  16. Avatar for gaurav singhgaurav singh

    Thank you , aapne bhot aachi jaankari hai….

  17. Avatar for Arisha shaikhArisha shaikh

    Apne sabhi choti – choti chizon ko btaya hai, jissey nye blogger easily apne blog par traffic badha sktey hain.

  18. Avatar for tarique khantarique khan

    आप ने जो बताया सर बहुत ही अच्छे से कोई भी ब्लॉगर इन सब चीजो को फॉलो करेगा वो एक अच्छा ब्लॉगर बन सकता है थैंक यू सो मच सर

  19. Avatar for Manoj DwivediManoj Dwivedi

    ब्लॉग के बारे में इतनी सारी जानकारी के लिए बहुत धन्यवाद ,आपकी इस पोस्ट को देखकर लगा कि हमने अभी अपने ब्लॉग manojkiawaaz. com में कितनी कमियां की है अब धीरे धीरे आपके बताई फैक्ट को उस पर लागू करूँगा।

  20. Avatar for NIRMAL GHIMIRENIRMAL GHIMIRE

    I’m sure agar koi newbie in techniques ko follow karega to vo bahut hi easily apni blog traffic increase kar sakte hai.

  21. Avatar for KushKush

    Bahut hi badiya article likha hai aapne.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...