12 सिक्योर सर्च इंजन जो आपकी ब्राउज़िंग को ट्रैक नहीं करते

आम तौर पर, हम जब भी गूगल, बिंग और याहू जैसे लोकप्रिय search engines में सर्चिंग करते हैं तो वे हमारे द्वारा खोज की गयी बातों को ट्रैक कर लेते हैं ताकि हमारी पसंद और गतिविधि से संबंधित विज्ञापन दिखा सके। इसलिए, अगर आप चाहते हैं कि, खोज यंत्र आपकी history जमा ना करे और आप जो सर्च इंजन में सर्च करते हो उस सामग्री को track करे तो आप प्राइवेट सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ मैं आपको 12 private search engine के बारे में बता रहा हु, जो ना तो हिस्ट्री को स्टोर करते है और ना ही आपकी searching को ट्रैक करते हैं।

12 secure search engines

दरअसल, इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए हम सबसे ज्यादा गूगल क्रोम और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र का उपयोग करते हैं। ये सभी खोज यंत्र (search engines) हमारी searching activities को ट्रैक करके उसी के हिसाब से ads शो करते है और उसी के अनुसार परिणाम दिखाते हैं।

आप चाहे तो सुरक्षा के लिए क्रोम ब्राउज़र में Ctrl+Shift+B key दबा कर प्राइवेट सर्चिंग कर सकते हो। लेकिन फिर भी आपकी गतिविधि ट्रैक होने का डर बना रहता हैं। इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा की secure browsing करने के लिए प्राइवेट सर्च इंजन का इस्तेमाल करें।

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे सर्च इंजन है जो आपकी history को बुकमार्क नहीं करते हैं और ना ही आपकी सर्चिंग गतिविधि को ट्रैक करते हैं। हमारे इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही 12 Secure search engines के बारे में बता रहे हैं।

गूगल से भी ज्यादा सुरक्षित है ये 12 Search Engines

इंटरनेट पर कुछ ऐसे भी सर्च इंजन है जो आपकी प्राइवेसी के साथ सुरक्षा का भी ख्याल रखते हैं। मैं मानता हु की आपको ये देखने में शायद ही पसंद आए पर सुरक्षा चाहिए तो ये आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।

1. DuckDuckGo

ये सभी प्राइवेट सर्च इंजन में लोकप्रिय और सुरक्षित सर्च इंजन हैं। ये बेहतर खोज अनुभव के साथ smarter answer शो करता हैं। ये ब्राउज़र आपके द्वारा खोज की गयी चीजों को कभी भी ट्रैक नहीं करता है और तुरंत रिजल्ट दिखाता हैं। इसमें एक दिन में 10 करोड़ सर्च होते हैं।

2. Startpage

यह प्रॉक्सी सर्वर के जरिए ब्राउज़िंग का आप्शन देता है जिससे कोई भी वेबसाइट आपकी लोकेशन या ip पते को ट्रैक नहीं कर पाती हैं। इसे आप अपने ब्राउज़र में शामिल कर सकते है और अपनी पसंद से कलर थीम का भी चयन कर सकते हैं।

3. WolframAlpha

यह एक कम्प्यूटेशनल ज्ञान सर्च इंजन है जो बिलकुल सटीक जवाब देता है। ये आपके द्वारा सर्च की गयी सामग्री को store नहीं करता है और ना ही कुछ ट्रैक करता है। ये प्राइवेट सर्च इंजन इनबिल्ट एल्गोरिथ्म से गणना करता है और health, fitness, music और movies आदि के बारे में विशेष ज्ञान (expert knowledge) प्रदर्शित करता हैं।

4. Gibiru

यह भी पूरी तरह से बिना सेंसर (uncensored) मगर एन्क्रिप्टेड खोज इंजन है जिसमे किसी भी थर्ड पार्टी डाटा लीक होने की गुंजाइश नहीं है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि, ये अन्य सभी सर्च इंजन से तेज चलता हैं। मेरा मतलब, फ़ास्ट वर्क करता है क्योंकि ये गूगल कस्टम सर्च इंजन का इस्तेमाल करता है। ये गूगल द्वारा इस्तेमाल की जाने वाले स्क्रिप्ट ट्रैकिंग method को हटा देता हैं।

5. Yippy

इसकी मदद से आप परिणाम को मैन्युअल रूप से फ़िल्टर कर सकते हैं और किसी ख़राब रिजल्ट को हटा सकते हैं। इस पर आप images, pictures, photos, news, blogs or government data etc सर्च कर सकते हैं। इस पर आप गूगल की ही तरह Cached page भी देख सकते हैं।

6. Privatelee

इस ब्राउज़र का मुख्य काम टॉप सर्च रिजल्ट्स में से best results दिखाना होता हैं। इस पर https की सुरक्षा भी उपलब्ध है। इसमें आप power search commands से अपना सर्च सोर्स और अन्य प्रोडक्ट choose कर सकते हो।

7. MetaGer

यह एक meta search engine है। ये सर्च इंजन भी आपकी प्राइवेट सर्चिंग को प्रोटेक्ट करता है। ये प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करता है और गंतव्य सर्वर (destination server) से आपके ip पते जी छुपाए रखता हैं। ये जर्मनी से आधारित (based) है और इसकी डिफ़ॉल्ट भाषा जर्मन हैं।

8. Disconnect Search

यह सर्च इंजन google, bing, yahoo और ask जैसे बड़े सर्च इंजनों से मदद लेता है। मगर आपके ऑनलाइन या IP address और लोकेशन को ट्रैक नहीं करता। ये उन सभी Invisible website को ब्लॉक कर देता है जो आपके ip पते, लोकेशन और ब्राउज़िंग हिस्ट्री को ट्रैक करते हैं। इससे आप लोकेशन के आधार पर सर्चिंग कर सकते हैं।

9. Oscobo

यह सर्च इंजन किसी भी प्रकार (type) के डाटा को स्टोर नहीं करता है और ना ही किसी थर्ड पार्टी को करने देता हैं। यह आपकी जरूरी जानकारी (personal info) को किसी भी अन्य साइट्स पर शेयर नहीं करता हैं। अधिकतर, यह UK में इस्तेमाल किया जाता हैं।

10. Gigablast

यह एक छोटा स्वतंत्र वेब सर्च इंजन है जो न्यू मैक्सिको से based हैं। इनमे बिलियन वेब पेजेज अनुक्रमित (indexed) हैं और ये आपकी ऑनलाइन सर्च को ट्रैक किया बिना fast results प्रदान करता हैं। इसे भी best private search engines में से एक माना जाता हैं।

11. Hulbee

यह भी आपकी सर्चिंग को ट्रैक नहीं करता है और बेहतर नॉलेज (intelligent information) प्रदान करता हैं। यह आपके सर्च को एन्क्रिप्ट करता हैं।

12. Lukol

यह सर्च इंजन गूगल के अनुकूलित खोज परिणाम दिखाने के लिए प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करता है। इसे top private search engine में से एक माना जाता है। ये ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों और स्पैमर्स को दूर रखता हैं और आपकी सर्चिंग को भी प्राइवेट रखता हैं।

अंत में,

आमतौर पर, आपको अपने व्यक्तिगत पीसी (कंप्यूटर या लैपटॉप) में सुरक्षित सर्च इंजन की इतनी जरूरत नहीं होती है लेकिन अगर आप साइबर कैफ़े या किसी और के डेस्कटॉप पर इंटरनेट इस्तेमाल करते हो तो हमेशा प्राइवेट सर्च इंजन में नेट इस्तेमाल करें।

इससे आपका पर्सनल डाटा चोरी होने का डर कम होगा और कोई भी आपकी प्राइवेट डिटेल्स पता नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़ें:

हमें उम्मीद है कि, इस पोस्ट से आपको अपनी इंटरनेट गतिविधि को अन्य लोगों और ट्रैकिंग साइट्स से बचाने में मदद मिलेगी। इसलिए, अगर आप चाहते है कि किसी और की भी मदद हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Reader Interactions

Comments (18)

  1. Avatar for pramodpramod

    pure blog par bhai… na logo na post me dale wali image na feature image kuch bhi show nahi hopbn1raha ..

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      Aapke blog ki post me image show ho rahi hai. Aap kam size ki image use kar rahe ho thodi badi image use karo.

  2. Avatar for HimanshuHimanshu

    Bro ye data entry job kya hota h isme kya karna hota he maine paper me ek add padha tha jisme likha tha data entry job ke jariye 20000 se 40000 tak kamaye is job me humko kya krna pdta h or kya sch me itni salary milti h ya nhi ager nhi milti to kitni tak milti h please iske bare me btaye bro.

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      Mai iske bare me aapko currect information nahi de paunga. aap kisi or se connect karo jo is field me work karta hai.

    • Avatar for Vivek ChoudharyVivek Choudhary

      Data entry ka matlab hota hai computer me kisi bhi prakar ka data enter karna. example- form fill karna, aur aapne jaisa bataya ki shuru me hi 20,000-40,000 rs. payment to ye froud hai. kyoki data entry ki shuru me 2000 se jyada se jyada 8000 ho sakti hai.

  3. Avatar for Sanjay Singh RawatSanjay Singh Rawat

    Lakin bro jo bhi ho Google No. 1 Search Engine hai kyu ki google hame bahut saari free service provide karta hai.

  4. Avatar for pramodpramod

    nahi sir maine template change karke dekha aur dusre logo ke blogger blog ko chek kiya sabhi ke image show nahi ho rahe hai

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      Pramod aap mujhe ye btao ki image kaha par show nahi ho rahi hai.

  5. Avatar for kishorkishor

    Mai apke liye qyality post likhuga to kya aap mujhe paymate doge…

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      Aap guest policy padh lo.

  6. Avatar for pramodpramod

    sir blogger blog ke images kyo show nahi ho rahe hai.. kabhi hote hai kabhi nahi hote aaisa kyo ho raha hai aur maine baki logo ke bhi blogger blog chek kiye sabhi ko yahi problem aa rahi hai kyol

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      Aap blog ki template change karke result check karo.

  7. Avatar for Harpreet KumarHarpreet Kumar

    Bahut usefull tips bataye hai apne bhai. Cyber cafe jaise jagah par apni privacy ke liye secure search engines ka use bahut acha rasta hota hai. Isse ek toh hamare personal information chori hone ka khatra nahi hota dusra koi hacking problem ka dar nahi rehta.

  8. Avatar for ManishManish

    Sir maine aapko guest post bhej diya hai please ek baar check karle.

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      k ma icheck karke aapko reply kar dunga.

  9. Avatar for Sandeep JinagalSandeep Jinagal

    Bhai sirf tor browser use karo. Full privacy hai usme

  10. Avatar for yashyash

    Bro m jese google p home p ata hu to muje post half half dikte h niche scroll krne par, fir unpe kisi ek p click kru to pura post dikta hai… Esa mje bi aone WordPress m add karna h plz btaiye apne ye kese kia???

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      Yash aap apne blog ki theme change karo sari problem solve ho jayegi.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...