भारत में कितने ही ऐसे लोग हैं जो अपने शौक तो क्या ज़रूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते। हम सब जानते हैं कि भारत में करीब 65 फीसदी मिडिल क्लास है जो अपनी ज़्यादातर ज़रूरतों के लिए लोन पर निर्भर रहते हैं। लेकिन लोन लेने के लिए चक्कर लगाते लगाते आधी उम्र बीत जाती है। इसके अलावा प्राइवेट बैंकों से लोन लेने पर ब्याज़ भी काफी भरना पड़ता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि आधार कार्ड के ज़रिए बहुत आसानी से ऑनलाइन लोन मिल जाता है। अगर आप लोन (aadhar card loan) लेने की तलाश में है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, यहाँ हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड के ज़रिए कैसे लोन लिया जा सकता है। आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं, कौनसे डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी आदि। इस आर्टिकल में आपको आधार कार्ड से लोन लेने की हर जानकारी मिल जाएगी। (आधार कार्ड से लोन कैसे लें) (how to apply loan from aadhar card in hindi) (aadhar card se loan kaise le – hindi me puri jankari)
आप सभी जानते हैं कि सरकार ने आधार कार्ड को काफी चीजों के ज़रूरी बनाया हुआ है। आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज़ है जिसका इस्तेमाल हर जगह होता है। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है।
ऐसे में सरकार ने लोन लेने के लिए भी आधार कार्ड की सुविधा दी है। ताकि लोग बिना किसी परेशानी के आसानी से लोन ले सकें। तो आईये जानते है, आधार कार्ड के द्वारा लोन कैसे ले, आधार लोन कैसे लेते है, aadhar card loan kaise len?
Table of Contents
आधार कार्ड से लोन कैसे लें?
आधार कार्ड से लोन लेना बहुत आसान है। भारत सरकार ने यूं तो कई स्कीमों के तहत लोन लेने की सुविधा दी है लेकिन आप आधार कार्ड के ज़रिए आप 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
ऐसे लोग जो अपना घर बनवाना चाहते हैं, कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आसानी से लोन ले सकते हैं। सरकार की आधार कार्ड लोन योजना में किसानों को छूट भी दी जाती है। इसके ज़रिए होम लोन भी लिया जा सकता है। इसके अलावा आधार कार्ड लोन योजना आपको कई प्रकार के लोन देने का मौका देती है।
जो लोग भारत के नागरिक है, जिनका कोई पुराना लोन बकाया नहीं है। इसके साथ ही जो लोग लोन चुकाने में कैपेबल हैं वो लोन ले सकते हैं। चूकि ये एक सरकारी योजना है इसीलिए आपको कुछ दस्तावेज़ों की भी ज़रूरत पड़ती है। जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की ज़रूरत होगी। आप चाहें तो ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं।
आधार लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधार लोन की official website पर विजिट करना होगा। जहां आपको ज्यादा से ज़्यादा जानकारी भी मिलेगी और लोन के लिए अप्लाई भी कर सकेंगे। ऑफिशियल वेबसाइट पर toll free number पर दिया गया है।
आपको बता दें कि इसकी वेबसाइट का लिंक है – aadharhousing.com
आप निम्न स्टेप फॉलो करके आधार लोन के लिए एप्लीकेशन सबमिट कर सकते है।
- आप जब इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाएंगे तो एक होम पेज खुलेगा।
- उसपर आपको Select any option पर टैप करना होगा।
- यहां जाकर आप एक कैटेगरी सिलेक्ट करेंगे।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- फॉर्म में आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी जिनक आपको भरना होगा।
- नीचे एक खाली बॉक्स पर टिक करें और फॉर्म को सब्मिट कर दें।
इस तरह से आपको आधार लोन की एप्लिकेशन सब्मिट हो जाएगी। इसके बाद आपको अपनी एप्लीकेशन एप्रूव होने का इंतजार करना होगा।
जैसे ही आपकी अप्लीकेशन अप्रूव होगी तो आपको कॉन्टेक्ट किया जाएगा। जिसके बाद आपक लोन मिल जाएगा।
आधार लोन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स
आपको बता दें कि ये लोन आपको कैश में नहीं बल्कि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। जिसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।
जो लोग सैलेरी वाले हैं उनको,
- Proof of identity: आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस
- Residence proof: पासपोर्ट / राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / उपयोगिता बिल / किराया समझौता
- Income proof: पिछले 3 महीने के bank statement या 6 महीने की bank passbook, पिछले 3 महीने का salary slip
- नवीनतम फॉर्म 16
- फोटो
Self employed या बिजनेसमैन व्यक्ति के लिए
- आवेदक या उनकी कंपनी / फर्म का पैन कार्ड
- Proof of identity: आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस
- Residence proof: पासपोर्ट / राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / उपयोगिता बिल / किराया समझौता
- Income proof: नवीनतम 6 महीने के bank statement
- आय गणना, बैलेंस शीट, लाभ और हानि विवरणों के साथ नवीनतम ITR – एक CA द्वारा Certified
- Business continuity proof
- फोटो
आधार लोन के लिए योग्यता
अगर आप आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ terms and conditions का भी पालन करना होगा। इसके अलावा नीचे बताई गई योग्यताओं के बाद ही आप लोन ले सकेंगे।
- अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले ज़रूरी है कि आप रिटर्न करने में भी कैपेबल होने चाहिए।
- आधार कार्ड से लोन अप्लाई करने वालों के पास मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी होनी चाहिए।
- लोन के एप्लीकेंट की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपने किसी दूसरे बैंक से आधार कार्ड से लोन ना लिया हो।
- बैंक अकाउंट और पैन कार्ड अनिवार्य है।
आधार कार्ड से कौन-कौन से लोन ले सकते हैं?
जैसे हमने आपको ऊपर बताया कि आधार कार्ड से पर्सनल लोन और होम लोन दोनों लिए जा सकते हैं। पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स हम आपको ऊपर बता चुके हैं।
आप जब पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके लिए इनकम प्रूफ और सैलरी स्लिप सबसे ज़रूरी होती है। ऐसे ही आप जब दूसरे प्रकार के लोन लेते हैं तो डॉक्यूमेंट्स भी थोड़े अलग सब्मिट करने होते हैं।
अब हम आपको बताएंगे कि पर्सनल के अलावा आप कौन से लोन ले सकते हैं। और उनके लिए किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ेगी।
Property loan
- Residential proof -राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, वोटर कार्ड (आपको इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट देना होगा)
- Identification proof- वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कंपनी द्वारा दिया गया कार्ड (आपको इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट देना होगा)
- Bank statement/passbook (जिसमें पिछले छह महीने की salary)
- पिछले छह महीने की salary slip के साथ पिछले दो साल का form 16
- Property से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी
Personal loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- Identification proof – (पासपोर्ट की कॉपी/ वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार)
- Identification proof- (पासपोर्ट की कॉपी/ वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार)
- New salary slip/form 16के साथ करेंट डेट का salary certificate
स्वरोजगार करने वाले के लिए लोन
- पिछले दो साल का certified financial statement
- पते का सबूत-राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, वोटर कार्ड (इनमें से कोई एक)
- पहचान का सबूत-वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बैंक स्टेटमेंट/पासबुक (जिसमें पिछले छह महीने की salary/आय आई जमा हुई हो)
- Property से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी
Business Loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- Pan card -कंपनी/फर्म/व्यक्ति का
- निम्न डॉक्यूमेंट में से किसी एक की कॉपी (Aadhar card, Passport, Voter id card, Pan card, Driving license)
- पिछले छह महीने का bank statement
- हालिया इनकम टैक्स रिटर्न, साथ में income का computation.
- पिछले दो साल की balance sheet और profit and loss account,
- सीए से सर्टिफायड/ऑडिटेड होने के बाद कंटीन्यूशन का सबूत (आईटीआर/ट्रेड लाइसेंस/एस्टैब्लिशमेंट/सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट)
- अन्य जरूर दस्तावेज (property का अकेला डिक्लेयरेशन या पार्टनरशिप डीड की certified copy,
- सर्टिफायड कॉपी ऑफ मेमोरेंडम एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (certified from director) और बोर्ड रिजॉल्यूशन (original))
Conclusion:
दोस्तों, इस आर्टिकल में आपने जाना कि आधार कार्ड से लोन कैसे लें, लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, आप कौन से लोन ले सकते हैं, लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और किन डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत होगी।
उम्मीद है कि ये पोस्ट आपके बेहद काम आएगी। आपके बस सारे डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए, उसके बाद आपको लोन लेने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
ये भी पढ़े,
- मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से link कैसे करे?
- मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, कैसे पता करे?
आप घर बैठे-बैठे ही लोन ले सकते हैं। अच्छी बात ये है कि लोन सीधा आपके बैंक अकाउंट में आता है। अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर ज़रूर करें।
Abishek Ray
nice
Pinki Kumari
भावना जी, बहुत ही उपयोगी जानकारी देने के लिए आपका आभार।
Amit upadhyay
good information…
Prabhjit singh
Bhut badia jankari Di loan laine se related agar future me jarrurat Huyi to try Krege thanks Bhai
Pawan Kumar Gautam
Very useful information smi best blog in my life…
Yogendra Singh
Loan ke liye email id ekdam new ya purani koi bhi ho. Usse loan ke liye apply kar sakte hai.
जुमेदीन खान
हा कर सकते हो