आचार्य चाणक्य के 10 अनमोल वचन

आज मैं आपके साथ आचार्य चाणक्य के कुछ ऐसे विचार शेयर कर रहा हूँ जिनसे हम बहुत कुछ सीख सकते है जिनसे हम हमारे जीवन में कुछ बदलाव जरुर ला सकते है। चाणक्य ने कामयाबी हासिल करने के बहुत से उपाय बताये है। उन्होंने कामयाबी पर अपने अनमोल विचार भी व्यक्त किये है जिन्हें पढ़कर यकीनन हम कुछ तो सीख ही सकते है और अपने अन्दर कुछ नया करने की हिम्मत पा सकते है।

Aacharya Chanakya के अनमोल विचार

इन संसार में हर इंसान कामयाब होना चाहते है और उनमे से हम भी है अगर हम लोग इन महान पुरुषो से सीखे तो बहुत कुछ सीख सकते है अगर हम इनके बताये हुये अनमोल विचारों को अपने जीवन में अपनाये तो यकीनन हम सफल इंसान बन सकते है। ये बात नहीं है की आप केवल इन विचारों को पढने से ही कामयाब हो सकते है ये विचार आपको नई राह दिखाते है जिस पर चलना हमें होता है।

चाणक्य ये भी बताते थे की कामयाबी पाने के लिये अच्छे दोस्तों की आवश्यकता होती है और अगर आप बहुत ज्यादा सफलता पाना चाहते है तो अच्छे दुश्मनों की जरुरत होगी। चाणक्य के अनुसार अगर हमें कामयाब होना है तो दोस्त से भी सीखना है और अपने शत्रु से भी सीखना है और इस पोस्ट मैं आपको चाणक्य के कुछ ऐसे अनमोल विचार बता रहा हूँ जिनसे आपको अपने जीवन में कामयाब होने का रास्ता मिल सकता है आइये पढ़ते है।

Aacharya Chanakya के 10 अनमोल विचार, Aacharya Chanakya Quotes In Hindi

हमारे देश में अनके महान पुरुष हुये है उन्ही में से एक थे चाणक्य जिन्होंने अपने जीवन में सभी को मानवता का पाठ पढाया है और सही राह दिखाई है। चाणक्य कहते है की अगर आपका चरित्र अच्छा है तो ये आपको एक दिन महान इंसान बना सकता है और ये विचार हमारे चरित्र को अच्छा बना सकते है।

1. चाणक्य के अनुसार जो लोग अपने बीते हुये समय को बार बार याद करते है वो लोग अपने जीवन में कभी भी खुश नहीं रह सकते है। अगर आप भी एक अच्छा और सफल जीवन बिताना चाहते है तो अपने भूतकाल की यादो को को भुला कर अपने वर्तमान में जीना सीखिये। चाणक्य के अनुसार जो लोग विवेकवान होते है वो भूतकाल और भविष्य को छोड़कर अपने वर्तमान में जीते है।

2. चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति कमजोर होकर भी अपने आप को बलवान समझता है और अपनी हार को भी जीत समझता हो वो आदमी एक दिन बलवान ही बन जाता है और फिर उस व्यक्ति को दुनिया की कोई भी ताकत कामयाब होने से रोक नहीं सकती है।

3. चाणक्य के अनुसार जो लोग अपने कोई भी काम निपटाने या पूरा करने में आलस करते है वो व्यक्ति खुद अपने ही हाथो से अपना भविष्य बिगाड़ लेते है चाणक्य कहते है जो लोग आलसी होते है उनका ना भविष्य होता है और ना ही वर्तमान होता है।

4. चाणक्य कहते है की जो लोग मेहनत करते है उन्हें सफलता जरुर मिलती है लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते है जो अपने काम को असफलता के डर से अधुरा छोड़ देते है ऐसा हमें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिये।

5. आप जो भी काम कर रहे है उसे पुरी ताकत दिल से और पुरे मन से कीजिये आपको उस काम में सफलता जरुर मिलेगी।

6. जब तक आप अपने प्रतिद्वंदी से आगे निकलने का साहस नहीं जुटाओगे तब तक आप जीत नहीं पाओगे।

7. किसी भी काम की शुरुवात करने से पहले अच्छी तरह जान लो की इस काम का अंत क्या होगा में ये काम किस लिये और क्यू कर रहा हूँ क्या इस काम में मुझे कामयाबी हासिल होगी या नहीं होगी।

8. रास्ते में कांटे देखकर वापस वो आता है जो कायर होता है बहादुर आदमी तो रास्ते के कांटे भी साफ कर के आगे निकल जाता है।

9. सफलता पाने के लिये सच्चे दोस्तों की जरुरत होती है बहुत ज्यादा सफलता पाने के लिये अच्छे दुश्मनों की आवश्यकता होती है।

10. भाग्य उनका साथ नहीं देता जो अपनी मंजिल पाने के लिये सरल रास्ते चुनते है भाग्य उनका साथ देता है जो अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिये काँटों से भी गुजर जाते है जो बस अपना ध्यान केवल अपनी मंजिल पर लगाये रखते है।

चाणक्य के इन 10 विचारो से हम नया सीख सकते है साथ ही ये विचार हमें कामयाबी का एक नया रास्ता दिखा सकते है अगर हम इन 10 विचारो में से कुछ विचारो के अनुसार भी चले तो हम हमारे काम में कभी भी नाकामयाब नहीं हो सकते।

इन 10 अनमोल विचार को पढ़कर हारा हुआ इंसान भी जीत महसूस करता है और उसके मन में भी फिर से जितने की इच्छा पैदा हो जाती है। अगर हम इन अनमोल विचारो को अपने जीवन में अपनाले तो हमें कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।

अगर आपको aacharya chanakya के अनमोल विचार प्रेरणादायक लगे तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर share करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Comments (3)

  1. Avatar for AchhipostAchhipost

    Nice post. Thanks for sharing

    • Avatar for Prachi ShuklaPrachi Shukla

      Bahut achi post

  2. Avatar for हिमांशु ग्रेवालहिमांशु ग्रेवाल

    आचार्य के विचार वाक्य में काबिल तारिक है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...