आज दुनिया में Computer से ज्यादा Smartphone का इस्तेमाल किया जा रहा है हर कोई Android Smartphone Use कर रहा है इसकी सबसे बड़ी वजह है सस्ते दाम में स्मार्टफोन मिलना और उसमे कंप्यूटर के जैसे features का होना। Suppose अगर आपको 10,000 रुपयें के मोबाइल में 50,000 रुपयें के Computer के बराबर feature मिल रहे है तो आप यकीनन स्मार्टफोन का युज ही करेंगे और लोग भी ऐसा ही कर रहे है इसी वजह से Smartphone को Computer से ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। गौर करने लायक बात” हर स्मार्टफोन यूजर अपने जरुरी डाटा को अपने मोबाइल में सेव रखता है लेकिन कई बार हमारे स्मार्टफोन में ऐसे वायरस घुस जाते है जो हमारे जरुरी डाटा और मोबाइल को नुकसान पहुँचा सकते है ये वायरस हमारे मोबाइल पर कभी भी अटैक कर सकते है जो हमारे जरुरी डाटा को ख़त्म कर सकते है। इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको Android Mobile Phone Ke Liye Top 5 Antivirus Apps के बारे में बता रहा हूँ जिनकी मदद से आप अपने जरुरी डाटा को सैफ रख सकते हो।
स्मार्टफोन में ठीक कंप्यूटर के जैसे ही feature आने की वजह से लोग अब स्मार्टफोन का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करने लगे है स्मार्टफोन यूजर की संख्या हर दिन बढ़ रही है। लोग अब कंप्यूटर लैपटॉप को छोड़कर मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे है और इसकी वजह तो आप जानते ही है। दरअसल जब से Android device आया है तब से स्मार्टफोन लाख गुना ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।
स्मार्टफोन में हर यूजर अपना जरुरी डाटा सेव रखता है लेकिन कई बार हमारा जरुरी डाटा delete हो जाता है और हमें पता भी नहीं चलता की ये कैसे हुआ है। शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ हो अगर हुआ है तो ये पोस्ट पढ़कर आप इस सब से बच सकते है और अपने जरुरी डाटा को सैफ रख सकते हो क्युकी इस पोस्ट में मैं आपको Android Mobile Phone Ke Liye Top 5 Antivirus Apps के बारे में बता रहा हूँ जिनकी मदद से आप अपने जरुरी डाटा को बचा सकते हो।
Table of Contents
Android Smartphone Ke Liye Top 5 Free Antivirus Apps
ये Antivirus आपके जरुरी डाटा को सैफ रखते है और आपके स्मार्टफोन को वायरस से बचाते है आप इनके ईस्तेमाल से अपने जरुरी डाटा को सैफ रख सकते हो। साथ ही ये आपके स्मार्टफोन की Security बढ़ाते है जो आपके मोबाइल को वायरस से बचाता है जिससे आपका मोबाइल सही तरीके से काम करता है और स्मार्टफोन में कोई प्रोब्लम नहीं होती है।
Google Play Store पर आपको स्मार्टफोन Security के लिए हजारो ऐप्प मिल जायंगे लेकिन उनमे से टॉप ऐप्प की पहचान हम नहीं कर पाते है इसलिए मैंने आपको इस पोस्ट में टॉप 5 Antivirus और उनके बारे में अच्छे से बताया है आप इन एंटीवायरस से अपने स्मार्टफोन की सिक्यूरिटी के साथ अपने जरुरी डाटा को भी सैफ रख सकते है आइये पढ़ते है
1. 360 Security Antivirus
360 Security Antivirus सबसे बढ़िया Antivirus है ये बिल्कुल Free है और आप इसको Google Play Store से बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हो। ये बाकि Antivirus से बिल्कुल अलग है और इसके feature भी सबसे खास है। साथ ही इस Antivirus में Find My Phone का ऑप्सन भी है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की लोकेशन पता लगा सकते है। इससे आप अपने स्मार्टफोन का जरुरी data को delete होने या चोरी होने से बचा सकते हो।
2. Avast Security Antivirus
Avast Antivirus कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों के लिये बहुत फायदेमंद है इसलिए इसको स्मार्टफोन और कंप्यूटर दोनों के लिये Highly Rated दिया गया है ये सभी अलग अलग device में बेहतर Security Provide करती है। Smartphone में Avast Antivirus को Backup device सहित सबसे अच्छा Security Provide किया गया है। इस Antivirus को पैसे से भी और Free भी Download कर सकते हो। साथ ही आप अपने स्मार्टफोन के जरुरी data को भी सैफ रख सकते हो।
3. Norton Security Antivirus
Norton Security Antivirus एक मशहूर और ट्रेंड कम्पनी है Computer और Smartphone की Security के लिये ये बहुत अच्छा है। Norton को आप Google Play Store से बिल्कुल Free Download कर सकते हो। आप इसको डाउनलोड कर अपने स्मार्टफोन की Security बढ़ा सकते हो और अपने जरुरी डाटा को वायरस से बचा सकते हो।
4. McAFEE Security Antivirus
McAFEE Security Antivirus हमारे स्मार्टफोन का बहुत ही बढ़िया तरीके से Security करती है। McAFEE बाकि Antivirus के मुकाबले में सबसे बड़ी Antivirus Software कम्पनी है। ये कंप्यूटर की Security के लिये जानी जाती है। इस Antivirus को हम Free में डाउनलोड कर सकते है और अगर आप इसको खरीदना चाहते है तो आप खरीद सकते है इसके लिए आपको एक साल में सिर्फ 30$ देने पड़ेंगे।
5. Bitdefender Mobile Security Antivirus
Bitdenefder Mobile Security Antivirus स्मार्टफोन, कंप्यूटर और टेबलेट के लिए सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एंटीवायरस है। ये बहुत बढ़िया है जो आपको अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के देटा को सैफ रखता है और आपके मोबाइल को वायरस से बचाता है। ये एंटीवायरस सभी ऐप्प डाउनलोडिंग को ऑटोमेटिक स्कैन कर लेता है। इस के पास एंड्राइड डिवाइस के लिए फ्री Version है। आप इस एंटीवायरस को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।
आप इन 5 Antivirus से अपने स्मार्टफोन की Security बढ़ा सकते है अगर आपके मोबाइल में ये एंटीवायरस इनस्टॉल नहीं है तो आप भी इनको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो ताकि आपके स्मार्टफोन का जरुरी डाटा चोरी या डिलीट होने से बच सके। मुझे उम्मीद है आप इन एंटीवायरस से अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के डाटा को और ज्यादा सैफ रख सकते हो।
- ये भी पढ़े :- मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिये 5 बढ़िया एंड्राइड apps
मुझे उम्मीद है आपको Android Mobile Phone Ke Liye Top 5 Antivirus Apps का पोस्ट पसंद आया होगा अगर आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शोसल मिडिया पर शेयर जरुर करना ताकि आपकी वजह से आपके दोस्त भी ये जानकारी पढ़ सके।
Sonjoy Lama
Hi, Thanks for Your Awesome Popular Top 5 Android Antivirus Apps 2018 Share in Your Post. All The Apps are good for Any Android Device Protection. Eset Mobile Security Apps Also One Of The Best Top Popular Apps.