April Fool Day Shayari: अप्रैल फूल डे दुनिया भर में 1 अप्रैल को मनाया जाता है। जिसे मुर्ख दिवस भी कहा जाता है। सभी लोग अपने दोस्तों, परिवारजनों, रिश्तेदारों और पसंदीदा लोगों के साथ मजाक करके मुर्ख दिवस मनाते हैं। इस दिन सभी एक-दुसरे को jokes, funny shayari बोलते या भेजते हैं। एक-दुसरे को मुर्ख बनाने की कोशिश करते हैं, जो मुर्ख बन जाता है उसे “April fool” कहा जाता है। यहां हम अप्रैल फूल दिवस पर शायरी लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने किसी दोस्त, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या अन्य किसी रिलेटिव को अप्रैल फूल (मुर्ख) बना सकते हैं। April Fool Shayari in Hindi 2025.
हर साल 1 अप्रैल का दिन अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जाता है, इसे ऑल मुर्ख दिवस के नाम से भी जाना जाता है। यह किसी के भी साथ मजाक, प्रैंक करने का एक दिन है। यह आपस में शरारतें करने का एक बहुत अच्छा दिन है। इस दिन लोग एक-दुसरे को उल्लू बनाने के लिए अप्रैल फूल डे शायरी या April fool day message आदि भेजते हैं।
अप्रैल फूल डे के दिन किसी को मुर्ख बनाने का सबसे आसान तरीका April Fool Day Shayari, SMS हैं। आप भी इस अप्रैल डे पर किसी को मुर्ख बनाने का प्लान बना रहे हैं तो आप उसे अप्रैल फूल डे शायरी या एसएमएस भेज सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही शायरियां (funny April fool day shayari in hindi) लेकर आए हैं जिन्हें किसी को मुर्ख बनाने, प्रैंक या मजाक करने के मकसद से ही लिखा गया है।
अप्रैल फूल डे पर शायरी, मुर्ख दिवस पर शायरी – Happy April Fool Day Shayari in Hindi
Happy april fool day 2025 shayari, sms, messages in hindi, April fool day shayari in hindi for boy or girl, April fool day shayari in hindi for girlfriend boyfriend, 1 april 2025 day shayari in hindi, Funny april fool day hindi shayari for friends.
Happy April Fool Shayari for Girlfriend
आप बागों के सबसे हसीं गुल है,
हम तो बस आपके कदमों की धूल है,
अब ज्यादा गुरूर मत करना,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है।
Funny April Fool Shayari in hindi for Friends
इन लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है,
इनके पीछे इतना भागना फिजूल है,
जिस दिन किसी लड़की ने कह दिया I Love You,
तो समझ जाना उस दिन April Fool है।
April Fool Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend
इस कदर हम आपको चाहते है की,
दुनिया वाले देख के जल जाते है,
यु तो हम सभी को उल्लू बनाते है,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते है अप्रैल फूल्स।
Advance April Fools Day Shayari in Hindi
ऐसा है दोस्ताना हमारा,
मैं किश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं बारिश तू बदल,
मैं राजमा तू चावल,
मैं हॉट तू कूल, मैं अप्रैल तू फूल।
April Fool Messages in Hindi
इन हसीनों से रस्म-ए-वफ़ा,
और दिल लगाना सरासर भूल है,
जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का,
समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।
Happy April Fool Shayari Status in Hindi
हकीकत समझो या अफसाना,
अपना समझो या बेगाना,
बीत चुका आपका ज़माना,
शायद पड़े आपको जाना,
इसलिए फर्ज़ था आपको बताना,
कि 1 अप्रैल आ रही है, तैयार हो जाओ,
आपको है उल्लू बनाना।
मुर्ख दिवस पर शायरी
जब तुम आईने के पास जाते हो,
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल,
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईना कहता है अप्रैल फूल अप्रैल फूल।
अप्रैल फूल दिवस की शायरी
आपकी तारीफ क्या करूँ,
आप तो बर्फ की तरह कूल है,
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है,
अब ज्यादा नाराज मत होना,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है।
Shayari on April Fools Day in Hindi
एक हवा का झोंका सा आया,
तो लगा जैसे की तुम आए हो,
दरवाज़े पर किसी की आहट से हुए,
तो लगा जैसे की तुम आये हो,
अब तुम ही बताओ,
क्या तुम किसी भूत से कम हो।
Practical joke in Hindi for April Fool
गुलाब का फूल बागो में खिल रहा है,
चमेली का फूल चमन में महक रहा है,
कमल का फूल पानी में तैर रहा है,
और अप्रैल का फूल मेरा एसमएस पढ़ रहा है।
April Fool Day Shayari in Hindi for WhatsApp Facebook
फूलों से खूबसूरत कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
अब आपकी क्या तारीफ करूँ,
दोस्त में आप जैसा नालायक कोई नहीं।
Happy April Fool Day 2025 Shayari in Hindi
उसने मुझे प्यार दिया सरस्वती समझकर,
उसने मुझे प्यार दिया सरस्वती समझकर,
पर मैंने उसको जला दिया अगरबत्ती समझकर।
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे।
April Fool Shayari in Hindi for girl boy
कितना सोना तेनु रब ने बनाय,
कितना सोना तेनु रब ने बनाया,
मेने तेनू एक दिन पहले,
अप्रैल फूल अप्रैल फूल बनाया।
April Fool’s Day Shayari in Hindi font
खुश तो बहुत होंगे आप,
बात ही कुछ ऐसी है,
१ अप्रैल जो है आज,
दिल में गुदगुदी सी हो रही होगी और क्यों ना हो,
साल में १ ही तो दिन आता है जो होता है सिर्फ तुम्हारे नाम।
April Fools Day Shayari Image
आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िंदगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िंदगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसे बेवक़ूफ़ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बन जाए।
April Fool Shayari in Hindi for Lovers
रंगीन हो तुम रंगों से भी ज़्यादा,
ख़ूबसूरत हो तुम ख़ूबसूरती से भी ज़्यादा,
अगर ऐसा सोचते हो तो बेवक़ूफ़ हो तुम सबसे ज़्यादा।
Happy April Fool SMS in Hindi for Girlfriend
सीने में दिल
दिल में दर्द,
दर्द में यकीन,
यकीन में ख्याल,
ख्याल में ख्वाब,
ख्वाब में तस्वीर,
तस्वीर में आप,
इतना डरावना ख्वाब,
बाप रे बाप।
April Fool Funny Shayari in Hindi
आपकी तारीफ क्या करूँ,
आप तो आइसक्रीम की तरह कूल हैं,
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है,
अब ज्यादा नाराज़ मत होना ,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है।
1 April Shayari in Hindi
बेवकूफ है वो लोग जो ८ फरवरी को प्रपोज करते हैं,
समझदार तो वो है जो १ अप्रैल को प्रपोज़ करें,
मान गयी तो कूल,
ना मानी दो दीदी, अप्रैल फूल।
अप्रैल फूल डे 2025 शायरी हिंदी में
आने वाला कल तुम्हारा है, तुम्हारा था
और तुम्हारा रहेगा, पूछो क्यों?
क्योंकि कल १ अप्रैल है।
हैप्पी अप्रैल फूल डे।
ये थी अप्रैल फूल डे या मुर्ख दिवस के लिए शायरी। Happy April Fools Day 2025.
अप्रैल फूल डे एक मस्तीभरा दिन होता है, इस दिन का वे लोग बहुत ज्यादा आनंद लेते हैं जिन्हें मजाक करना, मस्ती करना पसंद होता है। ऐसे लोग अपने दोस्त, फैमली मेंबर या गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के साथ मजाक करते हैं, और उन्हें अप्रैल फूल यानि मुर्ख कहते हैं।
अंतिम शब्द,
आप भी हमारे द्वारा दी गयी “अप्रैल फूल शायरी” का इस्तेमाल किसी को भी मुर्ख (fool) बनाने के लिए कर सकते हैं क्योंकि ये शायरियां किसी को मुर्ख बनाने, मजाक का पात्र और खासकर अप्रैल फूल बनाने के लिए ही लिखी गयी हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं कि, अप्रैल फूल डे क्यों मनाया जाता है, या अप्रैल फूल दिवस की शुरुआत कैसे और कब हुई आदि, तो नीचे वाले आर्टिकल में आपको अप्रैल फूल डे के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
- अप्रैल फूल डे क्यों मनाते हैं, शुरुआत कब और कैसे हुई?
यदि आपको अप्रैल फूल दिवस की शायरी पसंद आए तो उन्हें भेजें जिन्हें आप अप्रैल फूल के दिन मुर्ख बनाना चाहते हैं। साथ ही इन April Fool Day Shayari, SMS and messages in Hindi को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि कोई भी मुर्ख दिवस का पूरा आनंद ले सके।