ATM से पैसे निकालने के अलावा क्या क्या कर सकते है

यदि आप सोचते है की ATM सिर्फ पैसे निकालने के लिए है तो आप गलत है, आज एटीएम अपने ग्राहकों को कई ऐसी सेवा दे रहा है जिनसे ग्राहक अपने कई काम कम समय में कर सकता है। यदि आप उन कामों के बारे में नहीं जानते है तो इस पोस्ट में मैं यही बताने वाला हु की एटीएम से पैसे निकलवाने के अलावा क्या-क्या कर सकते हैं।

ATM Se Paise Nikalne Ke Alawa Kya Kya Kar Sakte Hai

आपको ATM कार्ड बैंक की तरफ से दिया जाता है जो सिर्फ पैसे निकालने के लिए नहीं है, क्युकी इसकी सहायता से आप कई जरुरी काम कर सकते है, ऐसे कई काम है जिन्हें करने के लिए एटीएम आपकी मदद कर सकता हैं।

यदि आप नहीं जानते है की एटीएम से पैसे निकालने के अलावा और क्या क्या काम कर सकते है या फिर आपने अभी बैंक में खाता खुलवाया और कुछ दिन पहले ही आपको एटीएम मिला है तो ये पोस्ट आप ही के लिए है।

इस पोस्ट को पढ़कर आप वो सब कुछ जान जायेंगे जो आप एटीएम से पैसे निकलवाने के अलावा कर सकते है पर आप उसके बारे में जानते नहीं हैं।

ATM से पैसे निकालने के अलावा कर सकते है ये 10 काम

आप एटीएम कार्ड और एटीएम की मदद से पैसे निकालने के अलावा कई काम कर सकते है जिन कामों के बारे में हम आपको यहाँ बता रहे हैं।

1. पिन बदल सकते हैं

ATM से आप अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर बदल सकते है और ये सही है क्युकी समय-समय पर पिन बदलने से आप एटीएम से होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते है।

2. इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान कर सकते हैं

आप अपने एटीएम कार्ड से इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान भी कर सकते है और अगर आप एटीएम से बीमा योजना का भुगतान करोगे तो बैंक आपको कुछ छुट भी देगी।

3. एटीएम के माध्यम क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर सकते हैं

यदि आपका क्रेडिट कार्ड उसी बैंक का है जिस बैंक में आपका खाता है तो आप एटीएम से क्रेडिट कार्ड का भुगतान भी कर सकते है, एटीएम में पिन डालने पर क्रेडिट का विकल्प आता है उस पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड के नंबर और भुगतान राशि डालकर भुगतान कर सकते हैं।

4. एटीएम से एयरप्लेन या रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं

आप एटीएम से रेलवे या एयरप्लेन की टिकट बुक करा सकते है पर ये तभी संभव है जब आपकी बैंक ने एयर या रेलवे कंपनी से कोई अनुबंध किया हो, अभी ये सेवा एसबीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक दे रही है।

5. विद्युत् बिल, टेलीफोन बिल का भुगतान कर सकते हैं

आप विद्युत् बिल और टेलीफोन बिल आदि का भुगतान एटीएम से कर सकते है अगर आप एटीएम के जरिए किसी बिल का भुगतान करते हो तो आपको कुछ प्रतिशत डिस्काउंट भी मिल सकता है।

6. एटीएम से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं

आप एटीएम से अपना मोबाइल भी रिचार्ज कर सकते है, आपको एटीएम में मोबाइल रिचार्ज विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपना नंबर और जितने का रिचार्ज करवाना है उतनी राशि डाल दें, बस मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा।

7. नगदी ट्रांसफर कर सकते हैं

आप एटीएम से एक बार में एक दिन में 40 हजार तक की राशि दुसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है, ऐसा करने के लिए आपको जिस आदमी के खाते में नगदी ट्रांसफर करनी है सिर्फ उसे रजिस्टर करना होगा।

8. नगदी जमा कर सकते हैं

आज अधिकतर बैंक अपनी एटीएम मशीन पर नगदी जमा करनी की सेवा प्रदान कर रही है, अगर आप पैसे जमा करना चाहते है तो आप एटीएम से नगद राशि भी जमा कर सकते है।

9. पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

बैंक से जरुरत पड़ने पर रुपये कर्ज पर ले सकते है पर कुछ प्राइवेट बैंक है जो एटीएम के जरिए पर्सनल लोन की सेवा दे रही है, आपको कितना लोन मिलेगा ये आपके बैंक की और से पहले से किए गए विश्लेषण पर निर्भर करता हैं।

10. इनकम टैक्स का भुगतान कर सकते हैं

आप एटीएम से इनकम टैक्स भी भर सकते है, इसके लिए आपको बैंक ब्रांच या साईट पर रजिस्टर करवाना पड़ेगा, इससे आप बकाया टैक्स, एडवांस टैक्स और सेल्फ असेसमेंट टैक्स आदि के बारे में भी जान सकते हैं।

आप एटीएम से पैसे निकालने के अलावा ये 10 काम कर सकते है और इन कामों के अलावा भी आप एटीएम के जरिए कई और काम कर सकते हैं।

जैसे, आप अपने एटीएम की मदद से एफडी ओपन करवा सकते है साथ ही ये भी जान सकते है की आपके अकाउंट में अभी कितना बलेंस है।

साथ ही अगर आपके पास बैंक जाने के लिए समय नहीं है और आपको चेक बुक की जरुरत है तो आप एटीएम के जरिए भी चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

यदि आपने मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर नहीं किया है और आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप एटीएम के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं।

अब आप जान गए होंगे की एटीएम से पैसे निकालने के अलावा और भी कई काम कर सकते है और आप ये भी जान गए होंगे की क्या क्या कर सकते हैं।

आपको एटीएम से पैसे निकालने के अलावा होने वाले कामों के बारे में पता चल गया होगा है, इनके अलावा कोई और ऐसा काम है जिसे एटीएम के जरिए कर सकते है तो उसके बारे में कमेंट में बताये।

साथ ही अगर आपको ATM से पैसे निकालने के अलावा होने वाले कामों की जानकारी अच्छी लगे तो इस शेयर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...