दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं Link Building किसी भी Blog के लिए बहुत जरूरी है लेकिन bad link Building उतनी ही खराब होती है। Link Building (Bad Backlinks) हमारी site की authority को Search Engine के सामने down करती है। जिससे हमारी ranking down हो जाती है। तो दोस्तों आज हम यही बात करने वाले हैं कि Bad Backlinks Kya Hai? और उन्हें अपनी website से कैसे करें।
दोस्तों आजकल हर एक Webmaster अपने website या Blog को Google में First नंबर पर Rank करना चाहता है जिसके लिए वह अपने site का SEO करता है, अच्छा content डालता है और Backlinks भी बनाता है।
लेकिन कई users ऐसे होते हैं जो जाने-अनजाने में कुछ Bad Backlinks बना लेते हैं या फिर उनकी site पर Bad Backlinks किसी ने बना दी होती हैं। जिनके बारे में वह नहीं जानते हैं जिनकी वजह से उनकी site की Ranking होती रहती है।
Table of Contents
Bad Backlinks क्या हैं?
Bad BackLinks उन Links को कहा जाता है जो हमारी वेबसाइट के लिए harmful होते हैं। इन खतरनाक लिंक की वजह से site की search ranking down हो जाती है। यह links ऐसी sites से बने होते है जिनका आपकी website से दूर-दूर तक कोई भी ताल्लुक नहीं होता है।
और अगर ज्यादा सामी तक bad links को साईट ब्लॉग से remove नहीं किया गया तो आपकी साईट गूगल search engine से delete हो सकती है और आपकी साईट पर visitors कम होते जायेंगे। Bad Backlinks को unnatural Backlinks भी कहा जाता है।
Types of Bad Backlinks sites
Bad backlink कई टाइप के होते है जिनमे से कुछ के बारे में मैं यहाँ बता रहा हूँ।
- Links From the 404 error page
- Links From Adult websites
- Links from low-Quality sites
- Link Exchange (In Some Cases)
- Links From Automated tools
Bad Backlinks ke Nuksan
Broken links का सबसे बड़ा नुकसान है इससे हमारी साईट की search rank decrease हो जाती हैं और धीरे धीरे साईट यूआरएल search results से drop हो जाते हैं।
1. Search Engine Ranking
जैसा कि हमने पहले बात की है कि Bad Backlinks आपकी site की authority को कम कर देते हैं। जिसकी वजह से आपकी search engine ranking गिरने लगती है।
दोस्तों मैंने तो कई ऐसे ही services भी देखी हैं, जो सिर्फ $10 में आपके competitor की वेबसाइट पर thousands of bad links बना देती हैं।
इन Backlinks से आने वाला Traffic बहुत ज्यादा हानिकारक होता है। क्योंकि यह links आपकी website पर unrelated traffic लेकर आते हैं। जो आपकी वेबसाइट का Dwell time खराब कर देते हैं। जिससे आपकी ranking हो जाती है।
3. Google Penalty
ज्यादा Bad Backlinks होने पर गूगल आपके साइड को Penalty भी दे सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि आपकी website को Google Search से Blacklist ही कर दिया जाए।
Bad Backlinks कैसे पता करें – Find Bad Links
Bad Backlinks को Find करना बहुत ही ज्यादा आसान है। इन links को find कैसे करते है, इसकी जानकारी नीचे दी गयी है। Broken links का पता कैसे लगायें?
Step 1:
- अपने Google Webmaster account को open कीजिए।
- Search Traffic वाला आप्शन select करें।
- Links to Your Site पर click करें।
- अब आपके सामने आपकी साईट को ऐड करने वाली सभी साइट्स के links की लिस्ट होगी, सभी links के लिए More पर क्लिक करें।
Step 2: Download Backlinks from Search Console
- अब Download this table पर क्लिक करें।
- अब आपके पास Linked की लिस्ट आ जाएगी, इसे NotePad में open करना है।
- आप टेबल फाइल में आल backlinks देख सकते हैं, इसके अलावा आप sample links और latest links भी डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों अभी आपके पास Bad backlinks की list आ गई है जिसमे आपकी साईट को link करने वाली सभी साइट्स के link है लेकिन अभी हमे इनमे से bad backlinks को filter करना है उसके बाद हम इन links को remove करना सीखेंगे।
Baclinks list से bad backlinks को अलग करने कल इए आप Ahrefs, Semrush link audit tool का इस्तेमाल कर सकते हों या फिर आप manually all links का review करके पता लगा सकते हों।
Bad Backlinks को कैसे Remove करें
अब हम जानने की जरुरत है की इन bad backlinks को अपनी साईट से remove कैसे करे ताकि हमारी साईट की search rank बनी रहे और ट्रैफिक डाउन न हों। Bad backlinks ko remove kaise kare in hindi.
Bad backlinks को remove कराने के 2 तरीके हैं एक आप backlink site owner से contact कर link को remove करवाए और दूसरा bad backlinks को Disavow करे ताकि google उन्हें आपकी साईट की रैंकिंग में काउंट न करें और उनका आपकी साईट की search rank पर कोई bad affect न पड़ें।
1. Contact Website Owner
आपको अब list में से एक-एक website को open करना है। अब आपको उन सभी website owners को Email करना है। Email में आपको उने Request करनी है कि, वो आपकी website का link आपनी site से remove कर दे।
Email भेजने के बाद कुछ दिन तक wait करे, जो links आपके remove हो गए है उने आप list से निकाल दीजिये। अभी आपको बचे हुए links पर Google Disavow Tool का use करना है।
Note: आप चाहे तो सिर्फ Google Disavow tool का use भी कर सकते है, पर इसे आप उन websites से आने वाले traffic से नही बच सकते हैं।
2. Use Google Disavow Tool
bad backlinks की list बना कर txt file ready कर लें, इसे ही disavow tools में सबमिट करना हैं। disavow टूल से bad backlinks को remove कैसे करें?
Step 1:
- सबसे पहले आपको Google Disavow Link Tool पर visit करना है।
- अभी आपको अपनी वेबसाइट को सिलेक्ट करना है जिसके बैकलिंक्स को आप जो करना चाहते हैं। फिर आपको disavow links के बटन पर click कर देना है।
Step 2:
- फिर आप को text file को choose करना है। जिसमें आपने bad backlinks की list बनाई है।
- इसके बाद आप को submit के button पर click कर देना है।
- Finally, Done button पर click करना हैं।
अब आपने सफलतापूर्वक अपनी साईट के bad backlinks को disavow कर दिया हैं अब इन बेकार लिंक का आपकी साईट की search rank पर कोई असर नहीं होगा।
Bad backlinks को remove करने की अधिक जानकारी के लिए ये guideline पढ़ें,
Note:- अगर आप एक High Quality link को disavow कर देते हैं तो आपको उसका कोई भी benefit नहीं होगा।
At Last
At Last मैं कहना चाहूंगा कि Bad Backlinks आपकी website के लिए एक मीठा जहर है, जो गिनने में अच्छा लगता है लेकिन यह आपकी साइट पर बहुत ही bad impact डालता हैं।
इनकी वजह से एक हाई रैंकिंग साईट की rank डाउन हो जाती हैं और उसका ट्रैफिक लाखो से हजारो में आ जाता हैं। इसका कितना बड़ा नुकसान हैं ये वो ब्लॉगर बता सकता हैं जिसके साथ ये प्रॉब्लम हुयी हों।
ये भी पढ़ें,
- Backlinks Ko Google Me Jaldi Index Kaise Kare [Free Tools]
- 20 Type Ke Backlinks Jo Aapki Site or SEO Ke Liye Danger Hote Hai
अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करे। साथ ही इस ब्लॉग को subscribe कर लें। Thanks For Reading.
Deepak Sahu
sir maine apne blog ki backlinks check kari to usme mujhe ek blog dikha jo ki authority blog tha kuch time pahle tak. lekin ab us blog ka spam score 28% ho gaya hai to kya mujhe is blog ka backlink remove kar dena chahiye.
जुमेदीन खान
हां कर देना चाहिए, लेकिन अगर उस साईट पर कंटेंट अच्छा है और अथॉरिटी अच्छी है तो रख सकते हो, फिर भी तुम्हे शक है कि उसकी वजह से आपकी साईट को नुकसान हो रहा है तो कर सकते हो
Rohit Piple
bhai kitna time lagta hai disavow karne ke bad mene kre hue 8 din ho gye kuch fark ni pda abhi tak
Jumedeen Khan
इसमें 1 से 5 weeks लग सकते है
Sumit Mishra
Ek baar mjhe aise post ki jrurat thi ab mil gya..
Gaurav
bohot hi badhiya post hai backlink ke baare me . . . Thanks
Deepak sahu
1- text file jo upload karni hai usme bad backlinks ki list number wise likhni hai ya comma laga kar?
2- online domain name likhna hai ya fir Total links and Total linked pages bhi.?
3- agar mai galti se high authority wali site ko disavow kar deta hu to isse meri site par ya site traffic par kya asar padega?
Jumedeen khan
1. Per line one url
2. agar domain ko disavow karna hai to domain:example.com add karna hai.
3. aapki site ka traffic down ho jayega.
No worry dear, maine is bare me complete information share ki hai wo check kar lo Google Disavow Tool Ka Use Kaise Kare
BS.Gusain
nice post sir,
but jo bad link check karne ki url aapne diye hai wo to paid hain,
aur blog ki liye kon sa url harmful hai KAISE patha chalega ?
sir, plz details me batao.
thanks again for helpful post.
Jumedeen khan
Aap ya to in tools ka istemal karo ya fir manually links ka review karke pata lagao aur jo links bad website and unrelated site se ho unhe disavow karo.
BS.Gusain
thanks for valuable reply
I have been submitted for 36 url disallowed by notepad file.
Lets see !
thanks sir
Prasant Rathore
Sir meri site par kuchh p**n sites se back links aa the hai, main unhe remove kaise karun, aur kya vo bad effect dal sakte hai?
Jumedeen khan
Aap un site ke links ko disavow kar sakte ho.
Deepesh
Thanks Bro! Maine Apne Backlinks Check Kiya Aur Successfull Remove Bhi Kiya Aapke Bataye Hue Procedure Se.. Keep Up The Good Work
Aisi information Share karte Rahe..
Shehraj Singh
मुझे यह जानकर बहुत खुशी होई के अपनो यह article अच्छा लगा है।