बीबीए कोर्स क्या है और BBA Course कैसे करे?

BBA एक पेशेवर डिग्री है। यह डिग्री कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो 12 वीं कक्षा पास करने के बाद मैनेजमेंट में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। यदि आप बिज़नस में दिलचस्पी रखते हैं तो 12th के बाद आपके लिए बीबीए में करियर के बहुत अच्छे विकल्प हैं। अगर आप BBA course करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके साथ बीबीए के बारे में पूरी जानकारी साझा कर रहे हैं। जैसे BBA क्या है, (What is BBA Course in Hindi) BBA Course kaise kare? आदि।

BBA Course kaise kare

हमारे जीवन में शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि शिक्षा ही हमें हमारे आस-पास की दुनिया का ज्ञान देती है। इसके बिना हम अपने ज्ञान में बदलाव नहीं कर सकते। शिक्षा के दम पर ही हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। वैसे ही, अगर आप किसी फील्ड में आगे तक जाना चाहते हैं तो आपको उस फील्ड के बारें में नॉलेज होनी चाहिए। अगर किसी बिज़नस को आगे बढ़ाना है तो आपके पास बेहतर बिज़नस ides, business plan होने चाहिए।

अगर आप बिज़नस के क्षेत्र में रूचि रखते हैं तो आज हम आपको BBA के बारे में बताएँगे। BBA एक डिग्री कोर्स है उनके लिए जो बिज़नस में इंटरेस्ट रखते है। आगे आपको बीबीए कोर्स के बारे में विस्तार से बताया गया है जैसे, BBA Course कैसे करे? (How to do BBA Course in Hindi) बीबीए कोर्स के लिए योग्यता, सैलरी, और बीबीए कोर्स में करियर के विकल्प आदि।

आईये जानते हैं, BBA Course क्या है? BBA Course kaise kare, इसके लिए योग्यता, बीबीए में करियर के ऑप्शन, BBA कोर्स करने के फायदे, बीबीए कोर्स करने वालों को सैलरी कितनी मिलती है की पूरी जानकारी हिंदी में।

BBA Course क्या है? (What is BBA Course In Hindi)

BBA एक स्नातक डिग्री है जो 3 साल का होता है। यह डिग्री कोर्स 12th के बाद किया जाता है। व्यावसायिक दृष्टिकोण से बीबीए एक बहुत अच्छा कोर्स है। BBA course में बिज़नस से संबंधित विषय पढ़ाये जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप बिज़नस मैनेजमेंट के बारे में सब कुछ सीख जाते हैं। यहाँ तक कि, आप बीबीए कोर्स करने के बाद अपना खुद का बिज़नस भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि यह कोर्स कम्पलीट करने के बाद business expert बन जाते हैं। बीबीए कोर्स करने के बाद आपको अपनी पसंदीदा जॉब मिलने के chances ज्यादा होते हैं। साथ ही, यह कोर्स करने से विद्यार्थी के संचार कौशल में सुधार होता है। Students के लिए 12वीं पास करने के बाद BBA सबसे अच्छा कोर्स है। इसमें उनके बेहतर करियर के विकल्प हैं।

बीबीए की फुल फॉर्म क्या होती है? (Full Form of BBA In Hindi and English)

  • Full form of BBA in English = Bachelor of Business Administration
  • Full form of BBA in Hindi = व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक

बीबीए एक बहुत बढ़िया कोर्स है। यह कोर्स करने के बाद आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती है। आप इस कोर्स को करने के बाद आप अपने पसंदीदा फील्ड में अपना खुद का बिज़नस भी कर सकते हैं क्योंकि इस कोर्स को करने से आप वो सब स्किल्स सीख जाते हैं जो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन में होती है जैसे BBA Course करने के बाद Business management and Marketing management के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। आपमें Personality development होता है, Leadership quality and Entrepreneur qualities भी develop होती है।

12th के बाद BBA Course ही क्यों करे?

विद्यार्थियों के पास 12वीं कक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कई तरह के कोर्स होते हैं, जैसे: B.com, B.sc, B.A आदि। तो फिर बीबीए कोर्स ही क्यों करें। क्या BBA course students के बेहतर करियर के लिए ज्यादा अच्छा है। जी हाँ, इस कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी मिलने के ज्यादा chance होते हैं क्योंकि यह एक प्रोफेशनल डिग्री है। अगर आप पूरी लगन के साथ यह कोर्स कम्पलीट करते हैं तो आपको 100% सक्सेस मिल जाएगी।

अब आप जान गए होंगे कि, बीबीए कोर्स क्या है? और बीबीए कोर्स क्यों करे? BBA course के क्या फायदे हैं। तो अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो आईये जानते हैं, BBA course kaise kare?

बीबीए कोर्स कैसे करे? (How to Do BBA Course In Hindi)

BBA कोर्स BBS और BMS (बैचलर ऑफ़ बिज़नस स्टडी और बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी) नाम से भी जाना जाता है। यह एक डिग्री कोर्स होता है जो 3 साल में कम्पलीट होता है। यह कोर्स करने के लिए आपके पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए। अगर आपमें यह क्वालिटी है तो ही आप BBA College में एडमिशन ले सकते हैं।

बीबीए कोर्स के लिए योग्यता  (Eligibility for BBA Course)

बीबीए कोर्स करने के लिए और बीबीए में एडमिशन के लिए आपको किसी भी सब्जेक्ट में 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होगी। तभी आपको BBA कॉलेज में admission मिल सकता है।

बीबीए कोर्स की फीस (BBA Course Fees)

बीबीए कोर्स आप सरकारी और प्राइवेट दोनों विश्वविध्यालय से कर सकते हैं। अगर आप प्राइवेट कॉलेज से BBA course करना चाहते हैं तो फीस सरकारी कॉलेज से ज्यादा होगी। अलग-अलग कॉलेज की अलग-अलग फीस होगी। इसलिए बीबीए कोर्स की फीस यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है।

प्राइवेट कॉलेज में BBA course की fees 1 से 2.5 लाख तक हो सकती है। लेकिन सरकारी कॉलेज में BBA course fess हर साल 15,000 से 60,000 तक हो सकती है। इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा अच्छे अंक से पास करनी होगी तभी आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल पाएगा।

बीबीए कोर्स के सब्जेक्ट (Subject of BBA course)

जिस तरह आप अपने पसंदीदा सब्जेक्ट में 12th क्लास पास करते हैं उसी तरह BBA course में भी कई सब्जेक्ट होते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप उनमें से अपने पसंदीदा फील्ड का सब्जेक्ट चुन सकते हैं।

  • BBA Finance – बीबीए फाइनेंस
  • BBA Marketing – बीबीए मार्केटिंग
  • BBA Human Resource Management – बीबीए मानव संसाधन प्रबंधन
  • BBA International Business – बीबीए इंटरनेशनल बिजनेस

BBA कोर्स का सिलेबस (Syllabus of BBA Course)

बीबीए कोर्स 3 साल का होता है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। इन सभी सेमेस्टर में आपको किसी विषय का कोर्स कराया जाएगा, और बीबीए का सिलेबस क्या है यानि आपको 3 साल के कोर्स में क्या-क्या पढ़ाया जाएगा, वो निम्न प्रकार है।

Semester 1:

  • Elements Of Management
  • Enrichment Course- I
  • Business Mathematics- I
  • Business English- I
  • Principles Of Micro Economics
  • Principles Of Financial Accounting

Semester 2:

  • Company Accounts
  • Business English- II
  • Principles Of Macro Economics
  • Introduction To Indian Society
  • Business Mathematics- II
  • Enrichment Course- II

Semester 3:

  • Enrichment Course- III
  • Managerial Skills
  • Introduction To Indian Business Environment
  • Introduction To Business Statistics
  • Government And Business
  • Oral Communication In Business

Semester 4:

  • English Literature
  • Enrichment Course- IV
  • Taxation
  • Introduction To Operations Research
  • Introduction To Organizational Behavior
  • Indian Business History

Semester 5:

  • Business Low
  • Human Resource Management
  • Fundamentals Of Financial Management
  • Marketing Management
  • Enrichment Course- V
  • Indian Economy

Semester 6:

  • Principles Of Research Methodology
  • Introduction To Strategic Management
  • Enrichment Course- VI
  • Management Information System
  • Financial Services

बीबीए कोर्स करने के बाद क्या करे? (What to do after BBA Course)

ऐसे बहुत से विद्यार्थी होते हैं जिनकी पढ़ने में ज्यादा रूचि होती है या उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है इसलिए वे BBA course करने के बाद भी पढ़ाई करना चाहते हैं, उनका सवाल होता है कि, बीबीए के बाद क्या करे। बीबीए के बाद आप MBA course कर सकते हैं। बीबीए के बाद एमबीए सबसे अच्छा डिग्री कोर्स है बेहतर करियर के लिए।

BBA course करने के बाद MBA course आपके लिए काफ़ी हद तक आसान हो जाता है। यह कोर्स 2 साल का होता है। जोकि, बीबीए के बाद सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्स हैं। एमबीए कोर्स करके आप बिज़नस एक्सपर्ट बन सकते हैं। बीबीए और एमबीए डिग्री कोर्स करने के बाद आप अपनी पसंदीदा जॉब हासिल कर सकते हैं। जिनके पास इन दोनों कोर्स की डिग्री होती है उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियां जॉब ऑफर देती है।

BBA Course करने के बाद नौकरी (Job and Career options after BBA)

बीबीए कोर्स करने के बाद आपके पास निम्न जॉब और करियर विकल्प है।

  • Financial Organization
  • Marketing Manager
  • Educational Institutions
  • Business consultant
  • Bank jobs
  • HR manager
  • Human Resource Manager
  • Export companies
  • MNC
  • Industrial and business House
  • Research Analyst

BBA Course के फायदे (Benefits of BBA Course)

बीबीए सबसे लोकप्रिय और students के अच्छे करियर के लिए टॉप डिग्री कोर्स है। इसके फायदे भी बहुत हैं, आईये बीबीए कोर्स करने के फायदे जानते हैं।

  • बीबीए कोर्स 12th के बाद सबसे बढ़िया है खासकर उन विद्यार्थियों के लिए जो एमबीए भी करना चाहते हैं। क्योंकि यह कोर्स करने वालों को पसंदीदा जॉब के साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है।
  • यह कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का बिज़नस भी कर सकते हैं।
  • आप गवर्नमेंट सेक्टर और आईटी इंडस्ट्री में भी Job कर सकते है।
  • बीबीए कोर्स करने से आपको बहुत सी Corporate activities सीखने को मिलती है।
  • बीबीए कोर्स के बाद आपके पास जॉब के chance ज्यादा होते हैं

BBA Job Salary

आपके दिमाग में यह सवाल तो आ ही रहा होगा कि, बीबीए कोर्स करने के बाद आपको जो भी जॉब मिलेगी, उसकी सैलरी कितनी होगी। दरअसल, बीबीए जॉब का वेतन फिक्स नहीं होता है, यह आपकी नॉलेज, टैलेंट और अनुभव पर निर्भर करता है। हालांकि, बीबीए कोर्स के बाद आप मिनिमम 20 से 25 हजार तक कमा सकते हैं।

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में हमने आपको BBA Course के बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं कि, इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको बीबीए कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। जैसे BBA Course क्या है, बीबीए कोर्स कैसे करे और क्यों करे, इसके फायदे, BBA Course के लिए योग्यता, BBA course fees, BBA course subject and syllabus, बीबीए के बाद कौनसा कोर्स करे। BBA course करने के बाद आपको किस फील्ड में जॉब मिल सकती है और BBA job salary etc.

इसके अलावा, अगर आपको अभी भी बीबीए कोर्स के बारे में कोई और जानकारी चाहिए या इसके बारे में आपका कोई सवाल है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

अगर आप MBA करना चाहते हैं तो निचे वाले आर्टिकल में जाएँ, इसमें आपको MBA course के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको बीबीए क्या है, BBA course kaise kare? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि कोई और भी बीबीए कोर्स के बारे में जान सके।

Reader Interactions

Comments (2)

  1. मेरा नाम praveen kumar pandit है और मै बिहार राज्य का रहने वाला हूँ

    मैंने 2022 मे 12th पास किया है. 10th मे 345 और 12th मे 379 अंक प्राप्त किया.

    मै science (PCM) छात्र हूं.

    मुझे कोई ऐसा सरकारी या प्राइवेट नौकरी चाहिए जिसमे मुझे बहुत पैसा मिले और बहुत सारा OFFER भी. और काम करने मे भी आसान हो.

    मै 12TH पास हू तो अब कोई एक कोर्स करने के बाद नौकरी मिले तो बहुत अच्छा है

    मेरा परिवार ज्यादा पैसा खर्च नहीं सकते तो कम पैसे मे होने वाला कोर्स बताए

    मुझमे कुछ कमियां है

    . मुझे ज्यादा पढ़ाई करने का मन नहीं करता
    . मुझे ENGLISH बिल्कुल समझ में नहीं आता है
    . मुझे आख़ से बहुत कम दिखाई देता है
    . मुझे STAMMERING की समस्या है
    . मुझे लोगो से बाते करना बिल्कुल पसंद नहीं है

    मेरे लायक जो भी नौकरी है कृपया मुझे बताए

    मै बहुत परेशान हूं,

    Thankyou, Sir!

    • आप किसी और की बतायी नहीं बल्कि अपनी पसंद की पढ़ाई कीजिये, आपको कौनसा कोर्स करना है ये खुद आपको ही तय करना है।