क्या आप अपना पहला ब्लॉग शुरू करना चाहते हो लेकिन आपको पता नहीं है की ब्लॉग बनाने के लिए सबसे अच्छा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म कौनसा है? तो ये article आपके लिए ही है। यहाँ हम Blog बनाने के लिए Best Blogging Platform कौनसा है और क्यूँ? के बारे में पूरी जानकारी शेयर कर रहे है। Which is the Best Blogging Platform – Complete Guide in Hindi (for 2024).
एक अच्छे और सबसे बेहतर Blogging platform को select करना थोडा कठिन है लेकिन आप कुछ top blogging platform के बारे में जान कर आसानी से पता लगा सकते हो की आपके लिए कौनसा platform better रहेगा।
इस article में हम आपको कुछ Best blogging platform के बारे में बतायेंगे और ये भी बतायेंगे की कौनसा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म क्यों बेहतर है? तो चलिए जानते है?
Table of Contents
सबसे अच्छा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म कौनसा है और क्यों?
यहाँ हम popular और best blogging platform को pros and cons के साथ compare कर रहे है ताकि आप आसानी से सर्वेश्रष्ठ ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का चयन कर सकें।
1. WordPress.org
WordPress दुनिया का most popular blogging software है और blog create करने के लिए लोग सबसे ज्यादा इसी platform को चुनते है। WordPress.org open-source software platform है जो आपको अपने interest के हिसाब से website या blog बनाने की अनुमति देता है।
Note:- WordPress.org और WordPress.com के समझने की गलती न करे दोनों different है और .org free है और .com paid जिसमे आपको हर feature के लिए charge देना पड़ता है।
Pros – अच्छी चीज़े:
- WordPress.org एक open-source software है जो 100% free है।
- ये आपको आपके ब्लॉग पर full control देता है।
- आप अपने blog पर extra features जैसे forum, online store और membership services जोड़ सकते है।
- WordPress में आप plugins की मदद से चाहे जो feature add कर सकते हो, जिससे आपको coding work की जरुरत नहीं पड़ती।
- WordPress पर लगभग 50,000 free plugins मजूद है जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते है।
- सबसे बड़ी और बढ़िया बात ये search engine friendly है।
Cons – बुरी चीज़े:
- WordPress manage करने के लिए आपको इसकी थोड़ी बहुत knowledge होनी चाहिये।
- आपको अपने ब्लॉग backup and security को स्वयं manage करना होगा।
Price – मूल्य:
WordPress.org मुफ्त सॉफ्टवेर है लेकिन उसे run करने के लिए एक domain name और hosting की जरुरत होती है। आप अपनी पसंद के हिसाब से WordPress को मनपसंद cheap, best hosting server और domain पर run कर सकते हो।
आप under 1,000 रुपये में domain और hosting buy कर WordPress install कर सकते हो, मैं इसके बारे में WordPress पर website कैसे बनाये? article में पहले से बता चूका हु।
2. BlogSpot (Blogger)
Blogger google की free blog hosting service है जिसे 2003 में non-tech-savvy users को ब्लॉग बनाने का quick an fast way offer करने के लिए शुरू किया था। ये बिलकुल free है।
इसे BlogSpot के नाम से भी जाना हटा है, जिस किसी user के पास domain और hosting के पैसे नहीं है या फिर वो blog start करने के लिए invest नहीं करना चाहता तो blogger पर blog बना सकता है।
लेकिन blogger platform पर कई सारी limits है जो आपको वो सब नहीं करने देती है जो आप चाहते है जैसे की हर feature को optimize नहीं कर पाना, some feature पर full control नहीं मिलना।
Pros – अच्छी चीज़े:
- Blogger बिलकुल free है।
- बिना किसी technical skills के manage and use करना आसान है।
- Google के robust secure platform and reliability सबसे बड़ा advantage है।
- Free HTTPS मिलता है और domain की भी जरुरत नहीं होती है।
Cons – बुरी चीज़े:
- आप basic blogging tool तक सीमित है, ब्लॉग के popular होने पर उसमे और फीचर नहीं जोड़ सकते।
- Blogger पर WordPress की तरह बार-बार update (new feature) service नहीं मिलती है।
- Design options limited है और बहुत कम templates available है।
- Blogger के लिए third party templates अक्सर low quality वाले होते है।
- Google कभी भी आपके ब्लॉग को suspend कर सकता है (उनके पास बिना किसी चेतावनी के आपका ब्लॉग निलंबित करने का अधिकार है।
BlogSpot platform की limits के बारे में और अधिक जानने में ये article आपकी मदद करेगा, Blogger Platform पर क्या-क्या Limits होती है?
Price – मूल्य:
Blogger पूरी तरह से free service है लेकिन अगर आपको customize domain like example.com add करना है तो आपको domain buy करना होगा।
3. WordPress.com
WordPress.com एक blog hosting service है जिसे Automattic, WordPress.org co-founder Matt Mullenweg के द्वारा बनाया गया है। ये free में sub-domain के साथ blog built करने की service provide करता है।
आप अपनी जरुरत के अनुसार custom domain name, additional storage and other additional options or premium services purchase कर सकते है।
Pros – अच्छी चीज़े:
- कोई setup required नहीं है।
- Manage औ इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है।
Cons – बुरी चीज़े:
- अपनी site का विस्तार करने के लिए limited options मिलते है।
- बाकि दुसरे features का इस्तेमाल करने के लिए pay करना होता है।
- आप अपने ब्लॉग पर Adsense ads नहीं लगा सकते है।
- आपका ब्लॉग आपका ब्लॉग नहीं होगा, WordPress.com गूगल की तरह कभी भी आपके ब्लॉग को suspend कर सकता है।
Price – मूल्य:
WordPress.com basic account free है लेकिन इसमें WordPress.com Ads and Branding होगी। अपनी वेबसाइट से इस advertisement को हटाने के लिए आपको $2.99/month का personal plan लेना होगा।
बाकि दुसे फीचर के लिए आपको charge देना पड़ेगा या फिर plan upgrade करना पड़ेगा। सीधे-सीधे ये बहुत ही costly है।
4. Wix
Website build करने के लिए Wix एक hosted platform है ये small businesses को website build करने के लिए drag and drop tool provide करता है। यानि आप आसानी से इस पर बिना किसी coding की जानकारी के अपनी वेबसाइट बना सकते हो।
Pros – अच्छी चीज़े:
- Setup बहुत ही fast और आसान है।
- आप बहुत सी templates और third party applications का इस्तेमाल कर अपनी site को customize कर सकते हो।
- Easy drag and drop tool के साथ आसानी से अपनी website बना सकते हो।
- Wix पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी भी तरह की coding knowledge की जरुरत नहीं है।
Cons – बुरी चीज़े:
- Free account limited है और Wix के branding and ads दिखाता है।
- Third party apps use करने की limits है।
- एक बार आप जब कोई टेम्पलेट choose करते है तो उसे बदल नहीं सकते।
- Ecommerce feature paid plan तक सीमित है और services भी सीमित है।
Price – मूल्य:
Basic Wix website builder free है लेकिन custom domain add करने के लिए आपको $4.50/month charge देना पड़ेगा।
5. Tumblr
Tumblr दुसरे blogging platform की तुलना में थोडा different है। ये social networking services वाला micro-blogging platform है जिसमे others blogs को follow, rebuilding, built-in sharing tools शामिल है।
Pros – अच्छी चीज़े:
- Tumblr free है और उपयोग करने में बहुत आसान है।
- इसमें एक Integrated social media component है।
- Microblogging tool के रूप में tumblr blog, video, GIFs और image को आसान बनाता है।
Cons – बुरी चीज़े:
- ये सीमित सुविधाओ के साथ आता है जो आपके ब्लॉग में आगे बढ़ने पर दिक्कत पैदा करती है।
- Tumblr के लिए कई themes उपलब्ध है लेकिन वे additional features नहीं करती है।
- अपने tumblr blog का backup लेना या उसे किसी दुसरे platform में import करना मुश्किल है।
Price – मूल्य:
Tumblr का मुफ्त में उपयोग कर सकते है और अपने ब्लॉग के लिए कस्टम डोमेन भी खरीद कर add कर सकते है। साथ ही third party themes और apps का भी इस्तेमाल कर सकते है।
6. Joomla
Joomla एक open-source software content management system है। ये एक self-hosted solution भी है मतलब इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको WordPress की तरह एक domain name और web hosting की आवश्कता होगी।
Pros – अच्छी चीज़े:
- ये बहुत ही powerful and flexible है।
- इसका इस्तेमाल किसी भी तरह की website or blog बनाने के लिए किया जा सकता है।
- आप अपनी site के design को customize करने के लिए सेकड़ों templates में से choose कर सकते है।
- इसमें अधिक सुविधाएँ जोड़ने के लिए कई Extensions (Joomla apps) available है।
Cons – बुरी चीज़े:
- Joomla community WordPress community की तुलना में बहुत छोटा है इसीलिए WP की तुलना में इसमें कम themes मिलते है।
- आप अपने ब्लॉग के Backup, Update and Security के लिए जिम्मेदार होंगे।
- Support options इसके community options तक ही सीमित है और Paid support बहुत महंगा है।
Price – मूल्य:
Joomla free है लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको domain और hosting की जरुरत होगी। अगर आप Hostgator hosting use करते है तो आपको Rs 99/month payment करनी होगी।
7. Weebly
Weebly एक hosted platform है जो आपको drag and drop का उपयोग करके वेबसाइट बनाना allow करता है। ये बहुत सी ready-to-use themes के साथ आता है। आप इसके web-based interface का उपयोग आर themes को customize कर सकते है।
Pros – अच्छी चीज़े:
- बिना technical skills के drop and drag tool से website build कर सकते हो।
- Quick and easy setup है और weebly आपकी साईट को आपके लिए होस्ट करता है।
- Weebly services खरीदने से पहले आपको मुफ्त में आजमाने देता है।
Cons – बुरी चीज़े:
- Build-in features limited है और आप इसमें new service नहीं जोड़ सकते।
- Third party platforms के साथ limited integration.
- Weebly से दुसरे platform पर sites export, transfer करना मुश्किल है।
Price – मूल्य:
Weebly के paid plans$8.00/month से शुरू होते है और इसमें बहुत कम service शामिल होती है। सभी available services को unlock करने के लिए आपको $49.00/month का plan लेना होगा।
8. Medium
Medium को 2012 में launch किया गया था ये limited social networking services के साथ आसानी से use होने वाला ब्लॉग्गिंग platform है। इसे मुख्य रूप से medium community writers, bloggers, journalists and experts के लिए बनाया गया है।
Pros – अच्छी चीज़े:
- Medium का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, जिसमे setup की आवश्कता नहीं है।
- ये आपको online community तक पहुचने की अनुमति देता है।
- आप एक वेबसाइट create करने की बजाये सिर्फ blog write करने पर focus कर सकते है।
Cons – बुरी चीज़े:
- डिजाईन brand बनाने और बनवाने के लिए सुविधाएँ बहुत सीमित है।
- पैसा कमाने के लिए आप इस पर विज्ञापन नहीं चला सकते।
- Medium आपके audience का मालिक है इसका मतलब है आपके ब्लॉग को खोने पर अपने ऑडियंस को खोना।
Price – मूल्य:
Medium का उपयोग करना बिलकुल free है।
9. Ghost
Ghost एक minimalist blogging platform है जिसमे ब्लॉग पोस्ट लिखने में ध्यान केंद्रित किया जाता है। ये एक hosted platform और software के रूप में available है जिसे आप स्वयं स्थापित और host कर सकते है।
Pros – अच्छी चीज़े:
- Blogging and writing पर focus करने के लिए best है।
- इसका user interface clean, clutter-free and intuitive है।
- Javascript में writed है इसीलिए super fast है।
- Hosted version के लिए कोई setup जरुरी नहीं है।
Cons – बुरी चीज़े:
- Apps के साथ customize करना आसान नही है।
- Interface के options limited है।
- Site appearance change करने के लिए enough themes नहीं है।
Price – मूल्य:
Self-hosted version के लिए एक custom domain और hosting की जरुरत है और $19.month plan में 25000 page views की लिमिट है।
10. Squarespace
Squarspace एक website building service है जो आपको आसान drag and drop tool का उपयोग करके beautiful website बनाने देता है। ये उन छोटे business owners focused है जो online presence बनाने के लिए एक आसान तरीका search कर रहे है।
Pros – अच्छी चीज़े:
- ये beginner के लिए बहुत ही simple and easy है।
- इसमें professionally designed templates है।
- ये SSL/HTTP और eCommerce store के साथ domain provide करता है।
Cons – बुरी चीज़े:
- ये अपने proprietary platform build service ताकि limited है।
- Personal plan में 20 pages, एक blog और 2 contributors की limits है।
- इसका integration कुछ services and tools तक सीमित है।
Price – मूल्य:
अगर आप शुरुआत में एक वर्ष के लिए भुगतान करते है तो उनकी व्यक्तिगत योजना के लिए आपको निर्धारित $16/month pay करना होगा। Business plan के लिए $26/m payment करना होगा।
Our Suggestion: हमारे सुझाव
ऊपर दी गयी लिस्ट में सभी ब्लॉग्गिंग platform के बारे में जानने के बाद आपको पता च गया होगा की इन सबमे कुन्सा best है अगर नहीं भी पता चला है तो आप जरुर हमे recommendation के बारे में जानना चाहते होंगे।
हम मानते है की उपरोक्त सभी ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म्स में से वर्डप्रेस सबसे best blogging platform है। ये powerful, use करने में आसान, full control देने वाला और मनपसंद hosting server पर चलने वाला free software platform है।
- Blog Banane Ke Liye Best Platform Kaunsa Hai Aur Q?
- BlogSpot Ya WordPress Konsa Blogging Platform Jyada Better Hai
आप क्या सोचते है और आपके हिसाब से best ब्लॉग्गिंग platform कोनसा है उसके बारे में हमे comment करके बताये और साथ ही इस article को शेयर करना न भूलें।
Narendra
Sir ye app playstore se milega ya google se download krna pdega
Shahzad
Sir blogger vs wordpress with free hosting, kon sahi hai
जुमेदीन खान
blogger.
Naresh
Me blogspot pr hu
Krishna Raj
Hello sir आप ka blog wordpress.org pe hai ya wordpress.com par please hame bataye
जुमेदीन खान
org par
Glory Pachnanda
muje ye article behad pasand and yeh mere liye bahut useful ha kynki me b as a blogger kaam karti hn. muje aapka article pad kar bahut acha laga.
Arvind bhole
Best information sir thanks for sharing this post.
Vijay chandora
Nyc bro
Bahut achhe
Bhai meri website visiter nahi aa rhe please dekho bhai
Jumedeen khan
read our SEO articles.
Adarsh Beck
Sir WordPress org ya com per banana chahiye
Jumedeen khan
Maine already dono ko pros and cons ke sath define kiya hua hai.
sonu sharma
WordPress hi best way hai Website banane ke liye lekin jiske pass paise nahi wo BlogSpot use kar sakte hai unke liye ye Best way hai
Ravi kumar
Aapne sabhi best platform ke baare me bata diya hai lagbhag.
Thanks
Himanshu
Very nice post sir. Isse Sahi blogging platform ko select Karne me kaphi help milegi.
Mahi siyag
Badiya sirji, keep doing