एंड्राइड मोबाइल के लिए 10 बेस्ट इंटरनेट ब्राउजर

आपने अपने एंड्रॉयड फोन में बहुत सारे इंटरनेट ब्राउजर्स का उपयोग किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Android Phone के लिए Top 10 Internet Browser कौन-कौन से हैं? अगर नहीं तो इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है। इस पोस्ट में हम आपको Android Mobile के लिए 10 Best Internet Browsers के बारे में विस्तार से बताएंगे। चलिए जानते हैं, मोबाइल फोन के लिए 10 सबसे बढ़िया इंटरनेट ब्राउजर – 10 Best Internet Browser for Android in Hindi.

Best Internet Browser for Android Phone

Android Mobile में डिफ़ॉल्ट रूप से गूगल अकाउंट के साथ क्रोम ब्राउज़र मिलता है। लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ नहीं है, बहुत से लोग इसे पसंद नहीं करते हैं और दूसरे इंटरनेट ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर इंटरनेट ब्राउजर्स का खजाना है। जहां से आप अपना पसंदीदा इंटरनेट ब्राउजर डाउनलोड कर सकते हैं और अपने एंड्रॉयड फोन में उपयोग कर सकते हैं।

लेकिन एंड्राइड ब्राउज़र होने के बावजूद इनमें से सिर्फ कुछ ही ब्राउज़र बढ़िया है। जिनके बारे में हम आपको यहां पर बताने वाले हैं।

आइए जानते हैं, Android Phone के लिए सबसे अच्छा इंटरनेट ब्राउजर कौनसा है?

Android Phone के लिए Top 10 Internet Browsers

मोबाइल फोन के लिए सबसे अच्छा इंटरनेट ब्राउजर, स्मार्टफोन के लिए सबसे बढ़िया इंटरनेट ब्राउजर कौन सा है। Mobile phone ke liye sabse achha internet browser konsa hai, Smartphone users ke liye top 10 best internet browsers in hindi.

1. Google Chrome

चाहे मोबाइल हो या लैपटॉप, डिवाइस के लिए अधिकतर उपयोगकर्ता गूगल क्रोम ब्राउज़र को ही पसंद करता है। लोग बाकी इंटरनेट ब्राउज़र्स की तुलना में क्रोम ब्राउजर पर ज्यादा ट्रस्ट करते हैं।

Android phone पर अब तक क्रोम ब्राउज़र को 1.4 बिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है। उसके बावजूद भी इसे 4.3 rating मिली हुई है। जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि यह ब्राउज़र कितना बेहतर है।

अधिकांश उपयोगकर्ताओं के लिए क्रोम ब्राउज़र सबसे अच्छा एंड्रॉयड ब्राउज़र है। लेकिन इसकी एक सबसे बड़ी कमी है आप इस पर एक्सटेंशन नहीं जोड़ सकते हैं।

2. Mozilla Firefox

Mozilla Firefox प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए सबसे बेस्ट ब्राउज़र है।अधिकतर यूजर्स प्राइवेसी के लिए गूगल क्रोम और ओपेरा ब्राउजर पर छोड़कर मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर का उपयोग करते हैं।

यदि आप उस व्यक्ति की तरह हैं जो यह तय करना चाहता है कि आपके ब्राउज़र में tabs कैसे प्रदर्शित करते हैं, हर चीज का रंग कैसा होना चाहिए और आपको अधिक सुविधा चाहिए तो फायरफॉक्स ब्राउजर आपके लिए ही है।

3. Opera Browser

Opera browser का data saver feature इसे बागी ब्राउज़र से अलग करता है। अगर आप अपने internet data की बचत करना चाहते हैं तो यह ब्राउज़र आपके लिए ही है।

ओपेरा ब्राउजर सबसे तेज इंटरनेट ब्राउज़रों में से एक है। यह निशुल्क वीपीएन प्रदान करता है लेकिन इसकी एक समस्या है, इसका इंटरफेस बागी ब्राउज़र की तुलना में हार्ड है।

4. Microsoft Edge

यह माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिशियल इंटरनेट ब्राउज़र है। यह विंडोज कंप्यूटर के लिए बेस्ट ब्राउजर है, इसका मोबाइल संस्करण भी बेहतर सर्विस प्रदान करता है।

यह ब्राउजर भी एड ब्लॉकर, ट्रांसलेशन सर्विस, पासवर्ड मैनेजर और न्यूज़ गार्ड जैसी सर्विस प्रदान करता है। इसको भी गूगल प्ले स्टोर पर क्रोम ब्राउज़र की तरह 4.3 रेटिंग मिली हुई है।

5. DuckDuckGo

DuckDuckGo प्राइवेसी के मामले में सबसे बेहतरीन सर्च इंजन है। लेकिन इसके पास अपने प्रतिद्वंद्वियों की तरह सभी प्रकार की सेवाएं और प्रोडक्ट नहीं है। लेकिन इसका Android Browser लाजवाब है।

इसके एंड्राइड ब्राउज़र को उपयोगकर्ताओं ने गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा रेटिंग दी है। लगभग 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किए जाने के बाद भी इसकी रेटिंग 4.7 है जो कि बहुत ज्यादा है।

बहुत से उपयोगकर्ताओं का मानना है कि DuckDuckGo गूगल से भी बेहतर है। यह सभी प्रकार के विज्ञापनों को खत्म कर देता है। यदि आप अपने वाईफाई नेटवर्क पर सिर्फ देना चाहते हैं तो यह ब्राउज़र आपके लिए ही है।

6. CM Browser

CM Browser बहुत ही Fast & Secure Browser है। यह आपके द्वारा की गई एक्टिविटीज को ट्रैक नहीं करता है। यह ब्राउज़र ऑफलाइन होने के बाद सभी data डाटा को automatically delete कर देता है।

अगर आप इंटरनेट सिक्योरिटी को लेकर चिंतित है तो आपको इस ब्राउज़र का उपयोग करना चाहिए। शिक्षित होने के साथ-साथ इस ब्राउज़र की स्पीड बहुत अच्छी है।

7. Dolphin Web Browser

डॉल्फिन ब्राउजर में एंड्राइड डिवाइस अपाचे सफलता पाई है। इसमें सुविधाओं का एक अच्छा सेट मिलता है। जिसमें थिमिंग, फ्लैश सपोर्ट, एड-ब्लॉक और कई अन्य फीचर मिलते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि यह ब्राउज़र Add on Extension वे सपोर्ट करता है। हां यह एक विकल्प के रूप में बहुत आकर्षक नहीं है लेकिन यह एक बहुत ही अच्छा इंटरनेट ब्राउजर है।

8. Brave Browser

Brave Browser नए और Best Internet Browsers में से एक है। जिसे मुख्यतः सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है। यह एक एड ब्लॉक कर ब्राउज़र है, इसमें कई तरह की विशेषताएं हैं।

यह ads एवं सभी प्रकार की कुकीज को ब्लॉक कर सकता है, मैलवेयर स्क्रिप्ट को ब्लॉक कर सकता है। यह ब्राउज़र हर एक वेबसाइट को HTTPS के साथ ओपन करता है।

ब्रेव ब्राउजर उपयोग करने के क्या-क्या फायदे हैं उसकी जानकारी यहां है,

यह ब्राउज़र न्यूज़ द्वारा सर्च की गई क्वारी को ट्रक नहीं करता है, अगर आप चाहते हो कि आपकी ब्राउज़र एक्टिविटी को कोई ना देखे तो आप इस ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।

9. UC Browser

UC Browser मोबाइल उपयोगकर्ताओं द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला इंटरनेट ब्राउजर है। यह बाकी सभी इंटरनेट ब्राउज़र की तुलना में अधिक सुविधाएं प्रदान करता है। साथ ही फास्ट डाउनलोडिंग सेवा भी देता है।

लेकिन इसकी एक सबसे बड़ी कमी है, पिछले कुछ समय से यूसी ब्राउजर एडल्ट कंटेंट को बढ़ावा दे रहा है जो कि 18 से कम उम्र के बच्चों के लिए खतरनाक है।

इसीलिए फीचर्स के हिसाब से यूसी ब्राउजर बेस्ट है लेकिन एडल्ट कंटेंट की वजह से ही एक बहुत ही बेकार ब्राउज़र, अगर आप 18+ के है तो ही इसका उपयोग करें।

10. Samsung Internet Browser

इस ब्राउज़र को इस लिस्ट में देखकर आपको अजीब लग सकता है, लेकिन इससे भी ज्यादा अजीब आपको तब लगेगा जब आप जानोगे कि इस ब्राउज़र को 1 बिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किए जाने के बावजूद इसे 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।

जी हां, इस ब्राउज़र को 10 हजार लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है उसके बावजूद इसे 4.4 रेटिंग प्राप्त है। यह ब्राउज़र सैमसंग मोबाइल मालिकों के लिए सर्वश्रेष्ठ हो सकता है।

निष्कर्ष,

यहां एक सवाल उठता है कि हमने Android Phone के लिए Best Internet Browsers की इस लिस्ट को कैसे बनाया? तो मैं आपको बता देना चाहता हूं इस लिस्ट को बनाने के लिए हमने एंड्राइड ब्राउजर एप्स क्रिएटिंग और डाउनलोडिंग को ध्यान में रखा।

डाउनलोड किए गए नंबर्स और रेटिंग के हिसाब से हमें इस लिस्ट में शामिल किया है। हो सकता है आपने इनमें से कई ब्राउज़रो का उपयोग पहले से कर लिया होगा, लेकिन जिसका नहीं किया है उसका उपयोग जरूर करके देखें।

यह भी पढ़ें,

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Ad

I need help with ...