ब्लॉग पर SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें – 10 सर्वश्रेष्ठ टिप्स 2025

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपके ब्लॉग पर SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखूंगा। क्या आर्टिकल में बटै गई एसईओ टिप्स को फॉलो करके आप ब्लॉग (ब्लॉगर पर हो या वर्डप्रेस) पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट लिख सकते हैं।

SEO Friendly Article Kaise Likhe

जब आप कोई पोस्ट लिखते हैं तो उसका एसईओ करना जरूरी है ताकि आपकी पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट में टॉप रैंक कर सके। इससे आपको ज्यादा विजिटर मिलते हैं या आपकी साइट की इनकम भी बढ़ती है अगर आप अपने ब्लॉग पर सभी नए और पुराने पोस्ट को एसईओ करना चाहते हैं तो भी हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है।

अगर आप अपनी साइट को गूगल पर टॉप पोजीशन पर देखना चाहते हैं तो एसएमआई की एसईओ कैटेगरी वाली पोस्ट जारी रखें, पढ़ें, अभी भी आपको इस ब्लॉग पर सारी एसईओ पोस्ट मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं अपने ब्लॉग पर SEO फ्रेंडली पोस्ट कैसे लिखें?

ब्लॉग पर एसईओ फ्रेंडली पोस्ट कैसे लिखें – 10 बढ़िया टिप्स हिंदी में

वेबसाइट पर SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखे की हिंदी जानकारी। पोस्ट कंटेंट को बुरा लगे SEO फ्रेंडली कैसे बनाये, SEO रेडी आर्टिकल कैसे लिखे।

1. पोस्ट का शीर्षक

आपकी पोस्ट को एसईओ करने के लिए आपके पोस्ट का शीर्षक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होता है अगर आप अपने ब्लॉग का शीर्षक एसईओ करना सीख जाते हैं तो आप अपनी पोस्ट का 40% एसईओ पूरा कर लेते हैं पोस्ट के शीर्षक में 1-2 कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए या शीर्षक में कुछ विशेष शब्द भी जोड़ना चाहिए जैसे सबसे अधिक, लोकप्रिय, शीर्ष 10, नवीनतम वगैरह।

किसी भी पोस्ट पर 20% तक शब्द का उपयोग करने पर अधिक क्लिक मिल जाते हैं, आपकी पोस्ट का शीर्षक जितना बेहतर होगा, आपकी पोस्ट का एसईओ भी उतना ही बेहतर होगा, इसलिए सबसे पहले आपको अपनी पोस्ट के शीर्षक पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और आकर्षक शीर्षक चुनना चाहिए।

2. पोस्ट विवरण

जब आप सर्च इंजन में पोस्ट सर्च करते हैं तो उसमें टाइटल के लिए सिर्फ आला पोस्ट लिंक और कुछ लाइन में वर्ड शो होते हैं वो पोस्ट का डिस्क्रिप्शन होता है जो कि एसईओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

आप अपनी पोस्ट को बेहतर एसईओ करना चाहते हैं तो आपको डिस्क्रिप्शन भी उतना ही अच्छा लिखना होगा जब सर्च इंजन पर 40% लॉग डिस्क्रिप्शन देख के हाई पोस्ट ओपन करते हैं बेहतर एसईओ के लिए आप पोस्ट मेटा डिस्क्रिप्शन के साथ 150-160 वर्ड की पोस्ट के बारे में लिखें।

3. छवि पोस्ट करें

जब आप कोई पोस्ट लिखते हैं तो उसमें आपको इमेज ऐड करने का ऑप्शन मिलता है, सभी ब्लॉगर अपनी पोस्ट में इमेज का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन लोग अपनी पोस्ट इमेज को एसईओ नहीं करते जिससे उन्हें अच्छी रैंक नहीं मिल पाती है।

अगर आप ब्लॉग में कोई इमेज पोस्ट करते हैं तो वो इमेज कॉपीराइट नहीं होनी चाहिए या अच्छी तरह से डिजाइन का उपयोग करें, आकार बदलें या इसके खराब उपयोग के लिए पोस्ट में जोड़ें।

4. छवि Alt टैग

किसी भी पोस्ट के इमेज के लिए SEO के लिए टाइटल टैग या ऑल्ट टैग बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, गूगल पर आपकी इमेज को अच्छे से ट्रैक कर पाते हैं या आपको बेहतर रिजल्ट भी मिलता है जब आप पोस्ट में फोटो ऐड करते हैं तो उसमें एडिट के ऑप्शन में आपको टाइटल टैग या ऑल्ट टैग का इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है।

इसमे आप हमारे पोस्ट से संबंधित ऑल्ट टैग का उपयोग करें या हमें मेन कीवर्ड के साथ कुछ और जरूरी कीवर्ड भी जोड़ें, इसमें आपकी पोस्ट की इमेज भी एसईओ रेडी बन जाती है या पूरी पोस्ट को रैंक करने में मदद मिलती है।

5. आंतरिक लिंक

ब्लॉग पोस्ट में विज़िटर को एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट पर ट्रांसफर करने के लिए पोस्ट करें, अपने ब्लॉग की दूसरी पोस्ट में लिंक जोड़ें और इंटरनल लिंकिंग का उपयोग करें।

इसे कोई भी विजिटर आपकी एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट पर जा सकता है या जिसकी आपकी साइट का बाउंस रेट और ट्रैफिक बेहतर होता है या एसईओ के लिए भी इंटरनल लिंक का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण होता है ये आपकी पोस्ट को रैंक करने में बहुत मदद करता है जब आप अपनी पोस्ट लिखते हैं तो हमें उससे संबंधित दूसरी पोस्ट का लिंक दें भी जरूर जोड़ना चाहिए।

6. कीवर्ड पोस्ट करें

पोस्ट को सर्च रिजल्ट में टॉप पर लाने के लिए कीवर्ड का उपयोग करना जरूरी है। कोई भी विजिटर सर्च इंजन में वर्ड ज्यादा सर्च करता है सर्च इंजन में वर्ड को ट्रैक कर लेता है वो कीवर्ड होते हैं।

आप Google कीवर्ड प्लानर या अन्य किसी भी टूल से अपने लिए बेहतर कीवर्ड सर्च कर सकते हैं, ये आपकी पोस्ट के एसईओ के लिए बहुत जरूरी होते हैं जब आप पोस्ट लिखते हैं तो पहले और आखिरी पैराग्राफ में ज्यादा कीवर्ड का उपयोग करें सर्च इंजन से हाई ट्रैफिक के लिए कीवर्ड का बहुत बड़ा रोल होता है।

7. पोस्ट शीर्षक

जब आप पोस्ट लिखते हैं तो उसके पैराग्राफ को समझने के लिए शीर्षक और हेडलाइन का उपयोग करते हैं और हेडिंग का उपयोग करते हैं। इस विज़िटर आपकी पोस्ट को अच्छे से समझते हैं।

ब्लॉग पोस्ट एडिटर में H1 – H6 टोटल 6 हेडिंग होती है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं ये एसईओ के लिए बहुत जरूरी है अगर आप हेडिंग का इस्तेमाल नहीं करते तो पोस्ट रैंक होना बहुत मुश्किल हो जाता है आपकी पोस्ट की रैंकिंग या विजिटर के लिए हेडिंग का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है।

हेडिंग के अलावा आप पोस्ट में हाइलाइट शब्द, बोल्ड, इटैलिक आदि का भी उपयोग कर सकते हैं, इसका कंटेंट आकर्षक बनता है।

8. पोस्ट शेयरिंग

पोस्ट लिखने के लिए सभी लोग अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, क्योंकि उनके दोस्तों को पोस्ट के बारे में पता चल सके और उन्हें बेहतर परिणाम मिल सके, जब आप अपनी पोस्ट को सोशल अकाउंट पर फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ आदि पर शेयर करें तो इसे ऑफ पेज एसईओ होता है।

ये आपके विजिटर बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है या सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सकते हैं, आप अपने ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी या पेज अथॉरिटी भी बढ़ा सकते हैं जो 1st रैंक के लिए महत्वपूर्ण होती है।

9. पोस्ट यूआरएल

जब आप किसी पोस्ट का टाइटल लिखते हैं तो उसका यूआरएल पर्मलिंक ऑटोमैटिक जेनरेट हो जाता है पर वो एसईओ के लिए उतना बैटर नहीं होता इसके लिए आपको अपनी पोस्ट का यूआरएल मैन्युअल रूप से जेनरेट करना होगा।

आप अपने यूआरएल में कीवर्ड का उपयोग करें, अपने पोस्ट को बहुत अच्छे तरीके से एसईओ कर सकते हैं, जब आप पोस्ट का यूआरएल जनरेट करते हैं तो हमें 1-2 कीवर्ड का उपयोग करें, हाय उपयोग करें या एसईओ के लिए बेहतर यूआरएल लिखें या पोस्ट यूआरएल आपके पोस्ट शीर्षक से संबंधित होना बेहतर है।

10. पोस्ट सामग्री की लंबाई

आपकी पोस्ट के एसईओ के लिए आप कितने वर्ड की पोस्ट लिखते हो ये बहुत महत्वपूर्ण होता है अगर आपकी पोस्ट में वर्ड लिखा हुआ है तो रैंक मिल्ने में काफी टाइम लग जाता है या फिर वो कभी रैंक नहीं हो पाती है।

लेकिन अगर आप कम से कम 700-1000 शब्द तक पोस्ट लिखते हैं तो आपकी पोस्ट अच्छे से एसईओ तैयार हो जाती है या पोस्ट रैंक होने में आसान होती है। अब आप कोई भी पोस्ट लिखें तो कम से कम 1000 वर्ड का उपयोग करें।

नोट:- पोस्ट को बड़ा करने के लिए फालतू वर्ड ऐड ना करें पोस्ट में जो महत्वपूर्ण है वो ही पैराग्राफ लिखे।

ये थी ब्लॉग पर SEO फ्रेंडली पोस्ट लिखने की जानकारी। पोस्ट मी सब कुछ शॉर्ट में बताया गया है, उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी।

अगर आपको मेरा ये आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Reader Interactions

Comments (28)

  1. आपके इस आर्टिकल से हमको बहुत मदद मिली है पोस्ट लिखने मे धन्यवाद्

  2. आपके इस आर्टिकल से हमको बहुत मदद मिली है पोस्ट लिखने मे धन्यवाद्

  3. maine abhi blog banaya hai apke post se mujhe bahut jaankari mili hai . thanks

  4. Bahut hi helpful information sir

    Kya SEO ke liye keywords research abhi bhi work krti hai.

  5. Full of information… maine hamesha hi iss trah ki jankari lene ke liye utsahit rahti hu, jo mujhe aur behtr banaye aur ismein wah sari batein thi jinki mujhe zaroorat hai so thank you so much

  6. Bhai 1-2 keywords ka use krne ko kha permalink me matlb kitne word ka hone chahiye or aise nhi ho skta ki Jo me title me use kiya wahi permalink me use kare…

    • Kar sakte ho lekin permalink short use karo aur usme se stop words ko remove kar do.

  7. Aap ne bhot hi achi jankari di hai
    Me hamesha se tension me rehta tha

  8. very interesting and useful post.. its a complete guide for beginner..
    thanks

  9. bahut acchi article hai aur ye beginners ke liye bahut helpful hai

  10. Mai Humesha Se Confused Hun Ki H2 Aur H3 Ka Use Kitni Baar Karna SEO Ke Liye Better Hota Hai?

    Waise aapko Ispar Ek Separate Article Zarur Likhni Chahiye…

    • Bro aapko content ke jarurat ke hisabse Heading use karni chahiye, H2 heading ka istemal hume long content ke liye karte hai, H3 ka usse thode kam content ke liye, for example, H2 heading ke liye aapko minimum 300 words ka content add karna hoga.

      For example, aap ek post likh rahe ho like “SEO Kya Hai Aur SEO Kaise Kare?” ab aap inme se “SEO Kya Hai?” aur “SEO Kaise Kare?” dono ke liye H2 add kar sakte ho.

    • Thank You Very Much Sir…

      Bahut Achhi Tarah Se Samjhaya Aapne, Ab Confusion Dur Ho Gayi…

  11. nice post sir. mai aapke saare post read karta hu aur maine bhi blogging start ki hai. lekin sir mere blog par ek bhi backlink nahi hai. to please aap bataiye ki jaldi backlink kaise banate hai,

  12. great thanks brother i am already follow all these 11 tips all tips are veru usefull for all thanks again

  13. Bahut achhi post hai, mujhe bahut pasand aayi.

  14. आपने बोहोत ही बढ़िया पोस्ट लिखी है. में नए Blogger को कहना चाहूंगा कि अगर आपको Blogging में सफल होना है तो सबसे पहले अपनी writing skill को improve करो. अगर आपको अपनी Writing skill improve करनी है तो आपको हररोज पढ़ने की आदत डालनी होंगी. पढ़ने से आपकी writing skill अपने आप improve हो जाएंगी.

  15. kabse me aise he post dhoondh raha tha thanks you apne bahut he badiya post likhi hai seo ke uper.

  16. Thanks bhai aapne bahut hi badhiya post share kiya hai.Is post se hum apne blog ke liye seo friendly
    post likh payenge.

  17. Such a very helpful article for beginners thanks for shearing.

  18. Thanks Useful article. Aap bahut achcha write karte ho.

  19. good job keep it up

  20. Nice post jdk bhai

  21. बहुत अच्छी जानकारी देने वाली पोस्ट है.इस पोस्ट को पढ़कर कुछ नया जानने को मिला,हमारी भी आगे से यही कोशिश रहेगी की इन सभी टॉपिक्स को अच्छे से फॉलो किया जाये.

  22. Very helpful article for bloggers. keep sharing bro.

  23. hi aapne blog likhne ka kaafi achchha tareeka btaya hai mujhe ye blog aur ye website kaafi pasnd aai

  24. Thanks You So Much Brother! Very Helpful Article!! 🙂

  25. Sir mai ye sabhi points follow karunga