भविष्य में ब्लॉगिंग कैसी होगी? Future of Blogger 2025

Blogging industry एक अलग दुनिया है जिसमे हर तरह के blogger है। मैं 2015 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे 2015 और अब 2025 की ब्लॉगिंग में बहुत कुछ बदलाव नजर आता है। इसीलिए मेरे मन में ये ख्याल आया की क्यू ना आप सबको बताया जाए कि भविष्य में ब्लॉगिंग कैसी होगी? Blogger का future कैसा होगा। Future of Blogging in Hindi.

Future of Blogging in Hindi

सबकुछ तेजी से बदल रहा है, ब्लॉगिंग भी पहले से काफी हद तक बदल चुकी है। अब लोग text content से ज्यादा video content को पसंद करते है। पढ़ने से ज्यादा सुनकर या देखकर जानकारी लेना चाहते है।

आने वाले समय में ब्लॉगिंग में बहुत कुछ बदल जाएगा। जहा तक मेरा अनुमान है और जो चीजें मुझे बदलती हुई दिखाई दे रही है उनके बारे में मैं यह बता रहा हूँ।

What is Future of Blogging in Hindi – Blogger का Future क्या होगा?

यहाँ पर बताई गयी चीजें आने वाले समय में ब्लॉगर के लिए जरूरी हो जाएंगी।

1. Smart Explain Speaker

ब्लॉगिंग में success होने के लिए content लिखने में expert बनना जरूरी है लेकिन future में इसके साथ एक ब्लॉगर को बोलकर समझाने में भी एक्सपर्ट बनना होगा।

2. Add Video in Blog Post

Blogging content writing से है लेकिन अब लोग video को ज्यादा पसंद करते है। आने वाले time में लोग उसी ब्लॉग पर विज़िट करना पसंद करेंगे जिसकी posts में video भी embed होगा।

3. Add MP3 Content

अगर आप किसी वजह से विडिओ नहीं बना सकते है तो आप अपने readers के लिए अपनी information को mp3 music के साथ explain करके समझा सकते हो।

4. 1,000+ Words Average Blog Post Length

ब्लॉगर बहुत ज्यादा हो गए है और आने वाले समय में और भी ज्यादा होंगे। एक से बढ़कर एक एक्सपर्ट है और भविष्य में वही चलेगा जो better explained content लिखेगा।

जहां अभी 500-700 शब्दों की पोस्ट होनी चाहिए वही भविष्य में minimum 1000+ words की आर्टिकल नॉर्मल हो जाएगी। यहाँ ऐसे भी ब्लॉगर या गए है जो 5 हजार शब्दों की unique post लिखते हैं।

5. Content Quality Ranking Factor

Bloggers बहुत ज्यादा जाए तो चलेगा लेकिन SEO expert ज्यादा होने पर top position में कंटेन्ट दिखाने के लिए content quality top ranking factor होगा।

जो जितना अच्छा लिखेगा उतना ही बेहतर ब्लॉग रैंक कारेंगा। आप कितने भी शब्दों की पोस्ट लो बेकार है, quality content लिखोगे तो ही रैंक मिलेगी।

6. Quality Content Challenge बन जाएगा

जैसा कि मैंने point 3 में बताया है कि quality कंटेन्ट ही रैंक होगा, लेकिन ब्लॉगिंग की दुनिया में बहुत ज्यादा expert blogger आ जाएंगे फिर क्वालिटी कंटेन्ट लिखना एक चैलेंज बन जाएगा।

आप जितना बेहतर करोगे, कोई और उससे बेहतर करेगा तो आपको फिर से अपनी पोस्ट के कंटेन्ट को उससे बेहतर बनाना पड़ेगा।

7. Incredibly Crowded

ब्लॉगर बहुत ज्यादा हो जाएंगे और रीडर्स काम होते जाएंगे। जिस किसी को ब्लॉग, वेबसाईट बनाने की नालिज मिलती है वो अपनी खुद की साइट बना लेता है।

8. Big Picture and Infographics

उन लोगों के लिए (जो नहीं जानते है कि कंटेन्ट वैल्यू क्या है) एक big attractive image या infographic काफी होती है product buy करने के लिए। भविष्य में यही होगा, अट्रैक्शन के लिए big size images का इस्तेमाल करके readers को attract किया जाएगा।

9. Blogging Business बन जाएगी

हम सभी का ब्लॉगिंग करने का एक कारण पैसा कमाना भी होता है। भविष्य में ऐसे ब्लॉग ज्यादा होंगे जो सिर्फ business के लिए बनाए गए होंगे।

ऐसे ब्लॉग्स पर एक से ज्यादा writer content लिखेंगे, जिससे single author ब्लॉग का traffic कम हो जाएगा। ब्लॉगिंग पूरी तरह से बिजनस में बदल जाएगी।

10. Advertising Import होगी

आप एक क्वालिटी पोस्ट लिख कर उसे सोशल मीडिया पर promote कर देंगे तो उससे 80% से ज्यादा फायदा होगा।

आने वाले समय में यही होगा। आप पैसा खर्च करके blogging, youtube channel को प्रमोट करके लोग कम समय में अपने work को brand बनाने लग जाएंगे।

Bloggers का क्या होगा?

अगर सच कहूँ तो मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है, ना तो मैं ये कह सकता हु कि ब्लॉगर का भविष्य अच्छा होगा ना ही ये कह सकता हु की ब्लॉगर का future बेकार होगा। इसका जवाब सिर्फ समय ही दे सकता है।

हम सिर्फ भविष्य के लिए अनुमान लगा सकते है और मैं तीन बता सकता हु कि जो ब्लॉगर ऊपर बताए गए changes को handle कर लेंगे उनका blogging future भी bright होगा।

आपके पास 2 रास्ते होंगे,

  • ब्रांड बना कर काम करना।
  • टीम बना कर काम करना।

दोनों में से एक चुनना है अब ये आप बेहतर जानते हो कि आपको क्या चुनना है। कुछ भी हो आपकी साइट पर ट्राफिक होना चाहिए, कैसे लाना है आप जानो, जो इसमें सक्सेस होगा उसका फ्यूचर bright होगा।

At Last,

Blogging fantastic है उसके लिए जिसे लिखना पसंद है और उसके लिए जिसे पढ़ना पसंद है लेकिन एक marketer जो writer नहीं है उसके लिए बहुत मुश्किल है।

अगर आप राइटर है तो आप ब्लॉगिंग में हमेशा रहोगे और अगर आप marketer है तो आप profit low होने पर ब्लॉगिंग छोड़ दोगे।

अगर आपने future blogging के लिए plans नहीं बनाए है तो अभी बनाना शुरू कर दे और इस पोस्ट को शेयर भी कर दे।

 

Reader Interactions

Comments (16)

  1. Nice post bro….love from Goa

  2. shayad aapki baat sahi ho,kaskar readers wali,readers bahut kam honge agar honge to bhi backlink ke liye aayenge.aapki yah post baki post ki tarah hi laajawab hai.shukriya keep writing

  3. Sir post me mp3 audio ko kaise add kare procedure btae iske liye kus plugin ka use kare

    • wordpress me mp3 upload karne ka option hota hai, same image ki tarah upload kar sakte ho.

  4. That’s correct! Blogging के future में quality content ही king होगा.

    आज Google तेजी से evolve होते जा रहा है, ऐसे में यह बात 100% sure है कि future में Google quality content- Good content और poor content में बड़ी आसानी से अंतर कर लेगा.

    ऐसे में जिसकी website भले seo optimized दूसरी website से कम हो, लेकिन यदि उसमे अच्छा quality content है, तो वही website first rank करेगी.

    ऐसे में हमे अभी से अपने blog/website में unique content upload करना शुरू करना चाहिए. I’m 100% sure अगर हम अपने blog में अच्छी posts publish करेंगे, तो future चाहे जो भी हो, हमारा future bright ही रहेगा!

  5. Bhai me bhi Hindi blog start karne ko soch raha tha lekin ek confusion wo hai ki regional language me start karne se mujhe sara content proper hindi me likhna padega ki Hindi + English (Hinglish) chalega?

    Hinglish content ko Google ranking deta hai ache se?

    • Dono ki language ek hi hai, content achha hoga wohi rank karega.

  6. अभी बहुत से ब्लॉगर हैं। जो content लिखने के साथ video भी बनाते हैं । लोग उसे ज्यादा पसन्द भी करते हैं। आपने blogging में काफी हद तक सही भविष्य बताये हैं।

  7. जी हाँ आपने बिलकुल सही कहा है। इसी कारण ब्लॉगर को Video Contents कैसे बनाया जाता है इसकी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। क्योकि यह आगे ब्लॉगिंग में काम आने वाली है। Good Post ।

  8. mujhe to dar lag raha hai ki kahi blogging dhokha naa dede

  9. Apni kafi achi बातें बताई है, जैसे content types like MP3 में आपसे कहना चाहोगा कि ऐसा post हर blogger की help करेगा।
    Thanks for sharing

  10. Sach me bahut accha post he sir aage kya hoga woh toh waqt hi batayega

  11. हद तक सही अनुमान लगाया आपने,,अभी अक्सर हमलोग किसी भी कंटेंट को जानना चाहते हैं तो कोशिश करते है के वो Practly कैसे होता होगा जिसके चलते हम वीडियो ही देखना पसंद करते हैं,,और इसके लिए तो गूगल ने जान जिब लगा दी है के यूजर को क्या दिखाना है पहले और जिसके फलस्वरूप हमारी हर पोस्ट 1st रैंक होने के बावजूद user Youtube का कंटेंट देखना पसंद करते हैं और हमारी सब मेहनत पानी में चले जाता है।

    खैर फ्यूचर की अनुमान आपने Exactly सही बतायी है।

  12. Sir mera ek sawal ha aapne kahan blog me video add karen lakin isse to bhout zyada storage lagegi to kya hum youtube, dailymotion, vimeo par video upload kar apne blog par embed karenge to usse to koi issue nahi hoga Adsense par to koi issue nahi hoga sir.

    • Yes, aap youtube video embed kar sakte ho, isse aapka channel bhi growth karega.

  13. Bahut hi informative jankari, bahut sare bloggers is topic ko lekar confuse rahte honge.