Bluetooth और Wifi में क्या अंतर है?

Bluetooth और wifi दोनों बेहतर संचार प्रदान करते है जिनके बारे में हर internet user और mobile user जानता है। ये दोनों ऐसे उपकरण है जिनके जरिए हम बहुत कम समय में बड़ी फाइलें भी आदान-प्रदान कर सकते है। Digital world में device को जोड़ने के लिए ये दोनों सिस्टम जरुरी है लेकिन इन दोनों के बीच कई अंतर है जैसे bluetooth को मुख्य रुप से बिना केबलों के कनेक्ट के लिए बनाया है और वाई-फाई इंटरनेट के लिए fast स्पीड प्रदान करता है साथ ही इनमें और भी कई फर्क है जिनके बारे में मैं आपको इस post में बता रहा हु चलिए जानते है की bluetooth और wifi क्या है ये काम कैसे करते है इनका उपयोग कैसे करे ब्लूटूथ और वाई-फाई में क्या अंतर है।

Bluetooth Or WiFi Kya Hai Inme Kya Antar Hai

Bluetooth लगभग हर device में होता है ये एक ऐसा वायरलेस टेक्नोलॉजी मानक (standard) है जिसे कम दुरी पर data (30 फिट) अदला – बदली (exchange) के लिए उपयोग किया जाता है इसका इस्तेमाल ज्यादातर mobile device के बीच होता है। मतलब bluetooth एक device के data को दुसरे device में एक्सचेंज करने के लिए बेहतर उपकरण है जो 2 devices के बीच एक कार्ड के रुप में काम करता है।

वाई-फाई की बात करे तो ये ज्यादातर नेटवर्क सेट करना, फाइलों को ट्रांसफ़र करने और स्थानातरित (moved) करने का काम करता है जो एक वायरलेस मानक भी है। ये devices के बीच संवाद के बजाए वायरलेस से जुड़े devices को इंटरनेट या ईथरनेट जैसे कॉर्पोरेट नेटवर्क से जोड़ता है इसकी दुरी रेंज bluetooth से ज्यादा है।

अगर आप इनके बारे में ज्यादा नहीं जानते है तो ये post आपके लिए helpful साबित हो सकती है क्युकी इस post में मैं आपको यही बता रहा हु की bluetooth और wifi क्या है और इन दोनों में क्या फर्क है ये काम कैसे करते है।

Bluetooth और WiFi क्या है ये क्या काम करते है इनमे क्या अंतर है

अगर आपने कोई नया device खरीदा है जैसे कंप्यूटर, स्मार्टफोन, आदि तो आपको जानना चाहिए की हमारे device में bluetooth और wifi क्या काम करते है और हम इनका उपयोग कैसे कर सकते है।

Bluetooth क्या है ये क्या काम करता है।

Bluetooth तार रहित संचार के लिए एक प्रोटोकॉल है। कंप्यूटर, लैपटॉप स्मार्टफोन, डिजिटल कैमरा, आदि सभी device ब्लूटूथ के जरिए आपसे में कनेक्ट हो कर अपना data आदान-प्रदान कर सकते है। 2 उपरण एक दुसरे से कनेक्ट होने के लिए रेडियो तरंगों का इस्तेमाल करते है। इसे devices को कनेक्ट करने वाले वायरलेस की संख्या कम करने के लिए बनाया गया था। 2 उपकरणों में ब्लूटूथ को 30 फिट दुरी तक उपयोग कर सकते है।

अगर आपके 2 या इससे ज्यादा device के बीच की दुरी 30 फिट या इससे कम है तो आप इनके बीच data को अदला बदली (exchange) करने के लिए bluetooth का इस्तेमाल कर सकते है हम इसे कई चीजों में जैसे प्रिंटर को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए या deriving करते समय कॉल करने के लिए हैंड-फ्री ब्लूटूथ को अपने फोन से कनेक्ट कर बात कर सकते है।

Bluetooth किसने बनाया और कब lunch हुआ।

Bluetooth के अविष्कार का श्रेय (credit) Ericsson को दिया जाता है। ब्लूटूथ को साल 1994 में RS 232 के बेतार (तार रहित) संचार विकल्प के रुप में lunch किया गया था।

WiFi क्या है ये क्या काम करता है।

वाई-फाई हाई-फाई शब्द का सही उच्चारण है। WiFi रेडियो तरंगों के जरिए नेटवर्क या इंटरनेट तक जाने का एक उपकरण है ये वाई-फाई एक्सेस पॉइंट के समीप mobile phones को wireless इंटरनेट प्रदान करने का काम करता है। वाई-फाई की सबसे अच्छी बात, इसकी speed बाकि सेवा प्रदाताओं द्वारा दी गई स्पीड से कई गुना फास्ट होती है। जिससे हम अपने काम 10 मिनट के बजाए 5 मिनट में पूरा कर सकते है।

वाई-फाई हर कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन में मिल जाती है क्युकी एक वायरलेस (तार रहित) नेटवर्क बनाने के लिए एक राउटर (नेटवर्किंग उपकरण) की आवश्यकता जरुर होती है उस नेटवर्किंग उपकरण की जगह वाई-फाई काम करता है जो कई नेटवर्क को कनेक्ट करने में सक्षम है।

WiFi किसने बनाया और कब lunch हुआ।

WiFi के अविष्कार का श्रेय Victor Haze को जाता है जिसे वाई-फाई का पिता कहा जाता है। सीधे तौर पर इसे लगभग 1997 में शुरु किया था इसके विकास के लिए एक समिति 1990 में स्थापित की गई थी हालाँकि वाई-फाई 80 दशक के मध्य से शोध किया गया था।

Bluetooth और WiFi में क्या फर्क है।

यहाँ मैं आपको bluetooth और wifi के feature के बारे में बता रहा हु जिनसे आपको साफ पता चल जायेगा की ब्लूटूथ और वाई-फाई में क्या और कितना अंतर है तो आइए शुरु करते है।

  1. Bluetooth: कंप्यूटर से बाहरी उपकरणों को जोड़ने के लिए ज्यादातर ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया जाता है साथ ही कंप्यूटर के कीबोर्ड, mouse और हेडसेट आदि को ब्लूटूथ का उपयोग करके CPU से connect कर सकते है।
  2. WiFi: वाई-फाई का इस्तेमाल कंप्यूटरों को रूटर्स और इंटरनेट गेटव से जोड़ने (connect) में ज्यादा किया जाता है इसके अलावा गेमिंग कंसोल, कैमरे और पीडीए आदि बहुत सारे इलेक्ट्रोनिक उपकरण भी एक दुसरे से जुड़ने या इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए ज्यादातर वाई-फाई का उपयोग किया जाता है।
  3. Bluetooth: ब्लूटूथ 2. 4 GHz रेडियो-आवृत्ति पट्ट पर्युक्त करता है।
  4. WiFi: वाई-फाई की बात की जाए तो 2. 4 GHz और 5 GHz आवृत्ति पट्ट पर्युक्त करता है।
  5. Bluetooth: ब्लूटूथ सिर्फ बेतार (तार रहित) स्थानीय जगह पर्युक्त करता है।
  6. WiFi: वाई-फाई की बात करे तो ये सिर्फ बेतार विस्त्रत डिटेल्स पर्युक्त करता है।
  7. Bluetooth: ब्लूटूथ पर 2 device को एक दुसरे से जोड़ना (connect) आसान है क्युकी इसमें सिर्फ एक आसान कुंजी को मिलाना पड़ता है।

साथ ही bluetooth वायरलेस कनेक्शन की दुरी ज्यादा से ज्यादा 30 मीटर है जिसे वाई-फाई में 100 मीटर तक बढाया (increase) जा सकता है। WiFi में आवृत्ति वाई-फाई प्रोटोकॉल संस्करण (edition) पर निर्भर (depend) करती है और संचार system में एंटीना को connect करती है जबकि ब्लूटूथ में इसकी कोई जरुरत नहीं है।

तो दोस्तों इन बातों से आपको bluetooth और wifi के बीच कई अंतर पता चलें होंगे और अगर आपके पास इनके अलावा ब्लूटूथ और वाई-फाई के बीच कोई और और फर्क पता हो तो comment में उसके बारे में जरुर लिखें।

आपको इस article में bluetooth और wifi के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी अगर हाँ तो इस जानकारी को social नेटवर्क साइट्स जहा आप चाहे share जरुर करे ताकि आपकी वजह से कोई और भी इनके बारे में जान सके।

आप चाहे तो हमसे फेसबुक या ट्विटर पर जुड़ सकते है।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Comments (2)

  1. Avatar for nandkumar srinivas inamdarnandkumar srinivas inamdar

    WiFi और TV. एकदुजे से कैसे कनेक्ट करे ?

  2. Avatar for AnkitAnkit

    Nice information, thanks for your website, it ready make us knowledgeable.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...