सीबीआई भारतीय पुलिस में एक बहुत बड़ी पोस्ट है। CBI भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेंसी है जो भारत की सुरक्षा से संबंधित मामलों को सुलझाती है। इस जाँच एजेंसी को बहुत लोकप्रिय माना जाता है। बहुत से युवा CBI officer बनने का सपना देखते हैं लेकिन उन्हें सीबीआई अधिकारी कैसे बने? इसकी भर्ती प्रोसेस और एग्जाम आदि के बारे में ठीक से पता नहीं होता है। इसलिए जो विद्यार्थी सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते हैं उनके लिए हम इस आर्टिकल में CBI kaise bane? CBI Officer कैसे बनते हैं के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए सीबीआई एक अच्छा चयन है क्योंकि यह भारतीय पुलिस में एक बहुत बड़ा पद है। इसे हासिल करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अगर आप सीबीआई अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपके अंदर अपने देश की रक्षा करने की चाहत और मेहनत करने का जज्बा होना चाहिए।
अगर आप CBI में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको इसके बारें में पूरी जानकारी होनी चाहिए और इस आर्टिकल में आपको CBI officer के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
जैसे:- CBI kya hota hai, CBI kaise bane, CBI Officer kaise bante hai? full form of cbi, सीबीआई की भर्ती प्रक्रिया, सीबीआई के लिए योग्यता, CBI exam pattern और सीबीआई की तैयारी कैसे करें आदि।
आईये जानते हैं सीबीआई क्या है? और सीबीआई ऑफिसर कैसे बने? के बारें में विस्तार से।
Table of Contents
- सीबीआई क्या है (What Is CBI Officer)
- सीबीआई में पदों की रैंकिंग (Rank In CBI In Hindi)
- सीबीआई ऑफिसर कैसे बने? (How to Become a CBI Officer in Hindi)
- सीबीआई सब इंस्पेक्टर परीक्षा पैटर्न (CBI Sub Inspector Exam Pattern)
- Interview (साक्षात्कार)
- Physical Standards for CBI
- सीबीआई ऑफिसर सैलरी (CBI Officer Salary)
- निष्कर्ष,
सीबीआई क्या है (What Is CBI Officer)
CBI भारत की प्रमुख जांच एजेंसी है। यह भारत में सुरक्षा का काम करती है। सीबीआई आर्थिक अपराधों, भ्रष्टाचार अपराध, विशेष अपराधों और अन्य उच्च प्रोफ़ाइल अपराधों जैसे राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़े मामलों और विभिन्न अपराधों की जांच के लिए जाना जाता है।
आज जितनी तेजी से जनसंख्या बढ रही है उतनी ही तेजी से अपराधों, दुर्घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है। हम प्रतिदिन न्यूज़पेपर, टीवी चैनल पर लूटपाट, हत्या, भ्रष्टाचार, रोड एक्सीडेंट के बारे में पढ़ते-सुनते हैं। पिछले कुछ सालों में अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और ये दुनिया भर में है। ऐसे अपराधों को खत्म करने के लिए देश की सरकार खूब प्रयास कर रही है और इनसे सुरक्षा के लिए कई तरह के विभाग, संस्था बनाये गए हैं। उन्हीं में से, CBI भारत में एक प्रमुख डिपार्टमेंट हैं।
सीबीआई की फुल फॉर्म क्या है? (Full Form of CBI in Hindi and English)
- Full form of CBI = Central Bureau of Investigation
- CBI full form in hindi = केंद्रीय जांच ब्यूरो
सीबीआई एजेंसी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर काम करती है। इसके सभी कार्य जाँच पड़ताल से संबंधित होते हैं। लेकिन जब सीबीआई कोई जाँच करती है तो इस पर किसी के आदेश का पालन करने का दबाव नहीं होता है यानि सीबीआई अधिकारी अपने हिसाब से भी काम कर सकता है।
जब भी किसी राज्य में कोई अपराध होता है तो उस राज्य की सरकार उस अपराध की जाँच के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजती है, केंद्र सरकार उस मामले की जाँच करने के लिए सीबीआई को आदेश देती है। हालांकि, केंद्र सरकार केवल केंद्र शासित प्रदेशों में ही सीबीआई को जाँच का आदेश दे सकती है।
सीबीआई की स्थापना कब हुई (When was CBI established?)
आपको बता दें, सीबीआई की स्थापना 1941 में की गई थी लेकिन इसका नाम 1963 में Central Bureau of Investigation रखा गया। सीबीआई का मुख्यालय नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम के पास, सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित है।
1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई का नया निदेशक बनाया गया है
सीबीआई में पदों की रैंकिंग (Rank In CBI In Hindi)
किसी भी राज्य या केंद्र पुलिस सेवा की तरह सीबीआई में भी कांस्टेबल से लेकर डायरेक्ट ऑफ़ सीबीआई तक की रैंकिंग होती है। आइये जानते हैं।
- Constable
- Head Constable
- Sub Inspector
- Assistant Sub Inspector
- Inspector
- Additional Superintendent Of Police
- Superintendent Of Police
- Senior Superintendent Of Police
- Deputy Inspector General Of Police
- Additional Director
- Joint Director
- Special Director
- Director Etc.
सीबीआई ऑफिसर कैसे बने? (How to Become a CBI Officer in Hindi)
आज हमारे राष्ट्र के युवाओं के लिए सीबीआई ऑफिसर कैसे बने? सबसे आम सवाल है। बहुत सारे भारतीय युवा सीबीआई जॉब के इच्छुक है।
दरअसल, दो अलग-अलग एजेंसियां सीबीआई परीक्षा का आयोजन करवाती है जोकि, UPSC और SSC है। यदि आप सीबीआई group a ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होगी और अगर आप सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको एसएससी की CGL परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा केंद्रीय जांच ब्यूरो में पुलिस उप-निरीक्षकों के पद के लिए वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है।
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification for CBI)
सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण करना है।
आयु (Age for CBI)
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 20-30 वर्ष है।
सीबीआई सब इंस्पेक्टर परीक्षा पैटर्न (CBI Sub Inspector Exam Pattern)
सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको UPSC का सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होगी या सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको एसएससी का CGL एग्जाम देना होगा। यह एग्जाम 4 स्टेप में क्लियर होगा इन सभी स्टेप को पास करने के बाद ही आप सीबीआई ऑफिसर या सब-इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईये इस परीक्षा के स्टेप समझते हैं।
Step 1:
इस स्टेप में आपको 200 marks के 100 Objective question के जवाब देने होंगे जिनके जवाब देने के लिए आपके पास 2 घंटे का समय होगा।
Types of objective question:
- सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence And Reasoning) 50 अंक।
- सामान्य जागरूकता (General Awareness) 50 अंक।
- मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) 50 अंक।
- अंग्रेजी (English) 50 अंक।
Step 2:
इस चरण में 400 आँखों के 2 एग्जाम होंगे और दोनों एग्जाम के लिए 2 -2 घंटे का समय होगा। फर्स्ट वाले पेपर में 200 अंकों के Quantitative Eligibility के 100 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं और सेकंड पेपर में अंग्रेजी के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं।
Step 3:
इस स्टेप में पुरूष उम्मीदवार का personality test और descriptive written test लिया जाता है।
Step 4:
इस स्टेप में उम्मीदवार का कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (Computer proficiency test) और दस्तावेज Document verification
Interview (साक्षात्कार)
अंत में, उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जाता है जिसमें अभ्यर्थी के व्यक्तित्व और मानसिक क्षमता का आकलन किया जाता है। इसमें पास होने वाले कैंडिडेट की अंतिम सूची तैयार की जाती है। फिर क्या! बस उच्च रैंक पाने वाले उम्मीदवार को चुन लिया जाता है।
Physical Standards for CBI
सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए, न्यूनतम शारीरिक आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:
- Male Height – पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- Female Height – जबकि महिलाओं के लिए यह 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- पहाड़ी और आदिवासियों के लिए 5 सेंटीमीटर की छूट है।
- Chest for CBI – छाती विस्तार के बिना 76 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
Eye Sight
दूर की द्रष्टि – एक आँख में 6/6 तथा दूसरी आँख में 6/9
निकट की द्रष्टि – एक आँख में 0.6 तथा दूसरी आँख में 0.8
सीबीआई ऑफिसर सैलरी (CBI Officer Salary)
आप सीबीआई ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं तो आप यह भी जानना चाहेंगे की सीबीआई अधिकारी का वेतन कितना होता है। आईये जानते हैं।
दरअसल, सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर या सीबीआई ऑफिसर का वेतन पे स्केल के अनुसार 9300-34800 rs है जबकि 4200 रूपये का ग्रेड पे और अन्य भत्ते मिलते हैं। अभी के समय में आपको शुरूआत में =औसतन 40,000 रूपये सैलेरी दी जाएगी। हालांकि, अलग-अलग पोस्ट के अनुसार सैलेरी भिन्न हो सकती है।
निष्कर्ष,
ये थी सीबीआई अधिकारी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी। इस आर्टिकल में हमने आपको CBI officer kaise bane? के बारे में विस्तार से बताया। हमें उम्मीद है कि, अब आपको सीबीआई अधिकारी से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी।
अगर आपको सीबीआई से रिलेटेड कोई और जानकारी या आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट में बता सकते हैं। यदि आप आईपीएस ऑफिसर के बारे में जानना चाहते हैं निचे वाला आर्टिकल पढ़ें।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको सीबीआई ऑफिसर कैसे बनते है? की जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
priyanka
superb your post is very amazing
Naveen Poonia
Dear सर् मुझे आपकी Services चाहिए इसके लिए मैं आपको कई बार कमैंट्स ओर मेल कर चुका हूँ।
क्रप्या करके कोई जवाब दीजिये।
जमशेद खान
हम आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे।