दोस्तों, अगर आप भी सीडीओ कैसे बनते हैं? के बारे में जानना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि इस पोस्ट में CDO officer के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा कर रहे हैं। आज बहुत से विद्यार्थियों का CDO यानी Chief development officer (मुख्य विकास अधिकारी) बनने का सपना होता है। यह एक वरिष्ठतम और सीनियर पद होता है जिसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है साथ ही, यह पोस्ट हासिल करने के लिए इसके बारे में पूरी जानकारी होना भी जरूरी है इसलिए इस आर्टिकल में हम CDO अधिकारी कैसे बने? इसके लिए योग्यता, तैयारी कैसे करे आदि के बारे में डिटेल्स में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको मुख्य विकास अधिकारी के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।
सीडीओ जिले के Senior officer की श्रेणी में आता है। हरके जिले में कई खंड होते है और प्रत्येक जिले में block डेवलपमेंट के लिए एक विकास अधिकारी की नियुक्ति की जाती है। सरकार द्वारा जिलों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विभाजित किया गया है। एक सीडीओ अधिकारी को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आधार पर नियुक्त किया जाता है।
किसी जिले के block के विकास के लिए कई तरह के सरकारी अधिकारी का चयन किया जाता है। जिनका काम सरकारी विकास संबंधित योजनाओं को जिले के block में पात्रों तक पहुँचाने और विकास कार्यों की देख-भाल करना होता है।
यदि आप भी सीडीओ अधिकारी बनने की चाहत रखते हैं तो आपको इसके बारे में डिटेल्स के साथ जानकारी प्राप्त करनी होगी और दिल से मेहनत करनी होगी तभी आप एक CDO officer बन सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम CDO kaise bane, eligibility, age limit, selection process, cdo officer salary etc. के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Table of Contents
- सीडीओ ऑफिसर क्या होता है? What is CDO Officer in Hindi
- सीडीओ ऑफिसर कैसे बने ? (How to Become CDO Officer in Hindi)
- सीडीओ के लिए योग्यता (Eligibility for CDO in Hindi, Minimum Qualification to Become CDO Officer
- सीडीओ ऑफिसर बनने के लिए क्या करे? (What to Do Become CDO Officer in Hindi)
- सीडीओ ऑफिसर की तैयारी कैसे करे? How to Prepare for CDO Officer in Hindi
- सीडीओ ऑफिसर का वेतन (SDO Officer Salary in Hindi)
- निष्कर्ष,
सीडीओ ऑफिसर क्या होता है? What is CDO Officer in Hindi
किसी भी जिले के ब्लॉक के लिए CDO Officer बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि यह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जिलों में उपलब्ध कराना इन की जिम्मेदारी होती है। जिलों के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में एक अलग-अलग सीडीओ अधिकारी होता है। लेकिन देश के जिलों को ग्रामीण और शहरी फिल्ड में विभाजित कर दिया गया है। इसलिए सरकार शहर व ग्रामीण विकास कार्यों के लिए सरकारी ऑफिसरों की नियुक्ति करती है।
सीडीओ की फुल फॉर्म क्या है? CDO full form in Hindi /English
- CDO Full Form – Chief Development Officer
- CDO Full Form in Hindi – मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी किसी भी विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा करता है, इससे संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग करता है तथा विकास कार्यों का समय-समय पर निरक्षण करता है। तथा सीडीओ अपने सीनियर अधिकारियों और सरकार को रिपोर्ट फाइल भेजता है जो सीडीओ कार्यों से संबधी कोई भी लापरवाही, भ्रष्टाचार आदि से संबधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही कर सकता है।
सीडीओ ऑफिसर कैसे बने ? (How to Become CDO Officer in Hindi)
CDO बनने के लिए लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है जिसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। सीडीओ के लिए परीक्षा तीन चरणों होती है लेकिन ध्यान रहे इसकी तैयारी आपको बहुत मेहनत के साथ करनी होगी ताकि आप इसमें सफलता हासिल कर सके।
इस के लिए आयोजित होने वाली राज्य सरकार द्वारा लोक सेवा आयोग परीक्षा को क्लियर करना होता है जो दो चरणों में होती है प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यदि अभ्यर्थी इन तीनों स्टेप की परीक्षाओं को पास कर लेता है तो वह सीडीओ पद के लिए चयनित कर लिया जाता है।
अगर आप भी Chief Development Officer बनना चाहते तो आपके पास कुछ योग्यता होनी ज़रूरी होती है। जिनके बारे में हम आपको निचे बताने जा रहे है। तो आइये जानते है।
सीडीओ के लिए योग्यता (Eligibility for CDO in Hindi, Minimum Qualification to Become CDO Officer
- आपको 12वीं अच्छे Marks से पास करना होता है।
- अभ्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना जरुरी होता है।
- आपको ग्रेजुएशन की डिग्री कम से कम 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
- सीडीओ उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- जबकि ओबीसी उम्मीदवार के लिए 3 साल की छूट होती है और एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए 5 साल की छूट दी जाती है।
सीडीओ ऑफिसर बनने के लिए क्या करे? (What to Do Become CDO Officer in Hindi)
आपको मुख्य विकास अधिकारी बनने के लिए इन दो चरणों को पास करना होता है तभी आप Chief Development Officer का पद हासिल कर सकते है। जो निम्न प्रकार है।
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
Preliminary Exam: इसमें आपको प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होती है यह Objective Type Papers होता है। इसमें आप से सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, भारतीय संस्कृति, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित रीजनिंग इत्यादि विषय के प्रश्न आते है।
Mains Exam: आपको दुसरे चरण में सीडीओ परीक्षा का मुख्य पेपर देना होता है आप मुख्य परीक्षा में तभी शामिल हो सकते है जब आप प्रारंभिक परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास होते है इस परीक्षा में आपसे हिंदी अंग्रेजी सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है तथा निबंध से रिलेटेड प्रश्न आते है।
Interview: अब आप से प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा क्लियर होने होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसमें आपसे सीडीओ से संबंधित मानसिक योग्यता कुछ प्रश्न पूछे जाते है तथा आपकी क्षमता को देखा जाता है यदि आप इंटरव्यू में पास हो जाते है तो आपको CDO Officer के रूप चुन लिया जाता है।
सीडीओ ऑफिसर की तैयारी कैसे करे? How to Prepare for CDO Officer in Hindi
अगर आप सीडीओ बनना चाहते है तो इसके लिए आपको CDO Officer Exam Pass करना होगा जिसे आपको पास करने के लिए दिल से मेहनत करनी होती है। यहां हम परीक्षा की तैयारी कैसे करे? के कुछ टिप्स बता रहे है जो इस तरह है।
- सबसे पहले पुराने पेपर और सिलेबस देखें और थोड़ा रिसर्च करें।
- तैयारी करने के लिए एक प्राथमिक और टाइम टेबल सेट करें।
- पॉइंट्स बनाकर पढ़ें और ग्रुप स्टडी करें।
- मुख्य बिंदुओं को हाईलाइट करने की आदत बनाए व नोट्स बनाते रहें।
- Newspaper पढ़ें, इससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा।
यदि आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ टिप्स के अनुसार तैयारी करते हो तो आपको CDO Exam की तैयारी करने में थोड़ी आसानी हो सकती है और सफलता हासिल कर सकते हैं।
सीडीओ ऑफिसर का वेतन (SDO Officer Salary in Hindi)
चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (Chief Development Officer) को ग्रेड पे के साथ अच्छा वेतन प्रदान किया जाता है। एक सीडीओ ऑफिसर की सैलरी औसतन Per Month 30,000 से लेकर 65,000 तक हो सकती है। इसके अलावा एक सीडीओ ऑफिसर को बहुत सारी सुविधा मिलती है जैसे कि सरकारी आवास, मुफ़्त टेलीफोन सुविधा, फ्री बिजली, फ्री मेडिकल सुविधा इत्यादि।
यदि आप भी एक CDO Officer के रूप में चयन कर लिए जाते है तो आपका भविष्य सुनहरा बन सकता है क्योंकि आपको भी ऐसी ही सुविधाएँ मिलने वाली है।
निष्कर्ष,
तो दोस्तों, हमने इस आर्टिकल में आपको CDM Officer के बारे में बताया। जैसे सीडीओ क्या होता है, सीडीओ अधिकारी कैसे बनते है? CDO Officer कैसे बने? इसके लिए योग्यता, परीक्षा की तैयारी कैसे करें, एग्जाम टिप्स आदि। साथ ही, हमने आपको सीडीओ ऑफिसर की सैलरी के बारे में भी बताया।
हम उम्मीद करते हैं, यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के बाद आपको विकास अधिकारी (CDO) के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी। इसके अलवा, यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
यदि आपको CDO officer kaise bane? की जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में सही जानकारी मिल सके। धन्यवाद!
Add a Comment