बंद कंप्यूटर या लैपटॉप से अपना मोबाइल चार्ज कैसे करें

Band Computer Se Mobile Charge Kaise Kare? कंप्यूटर लैपटॉप से फोन चार्ज करने के बारे में तो आपने सुना होगा हम युएसबी केबल के द्वारा कंप्यूटर से फोन चार्ज कर सकते है पर क्या आपको पता है की बंद कंप्यूटर, लैपटॉप से भी अपना मोबाइल चार्ज कर सकते है यहां मैं आपको एक ऐसी ट्रिक्स बताने वाला हु जिससे आप बंद लैपटॉप और कंप्यूटर से भी अपना फोन चार्ज कर सकते है।

Charge Mobile with Off Computer Laptop

स्मार्टफोन उपभोगकर्ताओं के सामने मोबाइल से संबंधित कई समस्या होती है जैस की फोन की बैटरी डाउन हो जाना, ऐसी स्थिति में आपको फोन चार्जर ना मिले या आपका चार्जर खराब हो जाए तो आपकी समस्या और बढ़ जाती है।

यदि आपके पास चार्जर नहीं है और आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से भी अपना मोबाइल चार्ज कर सकते है शायद आपको इसके बारे में पहले से पता भी होगा।

लेकिन जब बिना वजह सिर्फ फोन चार्ज करने की बात होती है तो हमारे दिमाग में ख्याल आता है की बंद कंप्यूटर और लैपटॉप से फोन चार्ज होता तो कितना अच्छा होता।

इसलिए यहां मैं आपको बंद कंप्यूटर लैपटॉप से अपना मोबाइल चार्ज करने की एक ऐसी ट्रिक्स बता रहा हु जिससे आप 100% अपना फोन चार्ज कर सकते है।

ऑफ कंप्यूटर, लैपटॉप से मोबाइल चार्ज कैसे करते है

यहां जो मैं आपको ट्रिक बता रहा हु वो कंप्यूटर की ही एक सुविधा है लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है यहां बताए स्टेपों को फॉलो करके आप बंद कंप्यूटर से फोन चार्ज कर सकते है।

स्टेप 1:

  1. अपने कंप्यूटर, लैपटॉप को चालू करें और माय कंप्यूटर विकल्प पर जाए।
  2. अब फाइल मैनेजर में जाए और ऊपर बाएं साइड राईट आइकॉन या प्रॉपर्टीज पर क्लिक करें।

Click on Properties

स्टेप 2:

प्रॉपर्टीज पर क्लिक करने पर एक विंडो खुलेगी उस विंडो में डिवाइस मैनेजर पर क्लिक करें।

  1. Device Manager पर क्लिक करें।

Click on Device Manager

स्टेप 3:

अब एक और विंडो खुलेगी, इसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

  1. इस विंडो में यूनिवर्सल सीरियल बस कंट्रोलर्स पर क्लिक करें।
  2. उसके बाद यूएसबी रूट हब पर क्लिक करें।

Universal Serial Bus Controllers

स्टेप 4:

अब आगे जो विंडो खुलेगी उसमे यूएसबी रूट हब की प्रॉपर्टीज डिस्प्ले होंगी।

  1. पॉवर मैनेजमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  2. उसके बाद all the computer to turn off this device to save the power ऑप्शन को अनटिक करें।
  3. अब ओके बटन पर क्लिक करके सेटिंग सेव करें।

Allow The Computer to Turn Off this Device to Save the Power

बस अब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से यूएसबी केबल के द्वारा अपना मोबाइल चार्ज में लगा सकते है और अपने कंप्यूटर को बंद कर सकते है, आपको दिखाई देगा की आपका फोन बंद कंप्यूटर से चार्ज हो रहा है।

उम्मीद करता हु अब आपको मोबाइल चार्जिंग की समस्या नहीं होगी और चार्जर ना होने या खराब होने की दिक्कत नहीं होगी, अब आप लाइट नहीं होने पर भी अपने फोन को बंद कंप्यूटर से चार्ज कर सकते है।

इस ट्रिक्स से आप अपने फोन को बंद कंप्यूटर से चार्ज कर सकते है और अगर आपको फोन को बिना लाइट के चार्ज करने की कोई और ट्रिक्स पता है तो उसके बारे में कमेंट में बताएं।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Reader Interactions

Comments (17)

  1. Avatar for pankajpankaj

    is trick se pc jaldi discharge to nahi hoga

  2. Avatar for arti mauryaarti maurya

    wow sir aapne bahut achha tarika bataya hai. thank you so much

  3. Avatar for saimsaim

    बहुत बढ़िया जानकारी शेयर की जुमेदीन जी आपने…! आपकी हर post में कुछ नहीं सीखने को मिलता है मुझे!!

  4. Avatar for Bhupendra VishwkarmaBhupendra Vishwkarma

    Sir is trick se koi nuksan to nahi he

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      Nahi.

  5. Avatar for neeraj sharmaneeraj sharma

    very good and interesting trick bro. i will try

  6. Avatar for Shashi KumarShashi Kumar

    Very nice articel bro aap ne bahut achi jankari share ki hai. aap ki is articel ko read kar ke bahut acha laga

  7. Avatar for gautamgautam

    sir ji ek baat bato ki wordpress ka backup plugin ke threw le ya fir c-panel ke threw konsa better hai.

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      Cpanel se lena better hai.

  8. Avatar for sudesh kumarsudesh kumar

    good bro
    nice good information i have also computer tech blog.
    i read this article and i will like this.
    thanks

  9. Avatar for Neeraj ParmarNeeraj Parmar

    Very interesting trick brother ~

  10. Avatar for AdityaAditya

    Good article bro!! Me iss post ko english me share krna chahta hu.
    Kya main kr sakta hu??? Agar Apka aadesh ho to. Pictures me khud ke hi lgaunga
    Thanks.

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      No, Same to same mat likho aap apne tarike se likho mujhe koi problem nahi hai.

  11. Avatar for Suraj YadavSuraj Yadav

    Wah sir bahut achhi aur satik jankari diya apne. Mai apko hamesha follow krta hu. You are Great

  12. Avatar for Ravi KumarRavi Kumar

    Bro mai Photoscap software me hindi likhta hu Google input ki help se to ????????? aa raha hai aap hind kaise likh lete ho image par kon sa font se ya kaise maine kai bar try kiya kai font se nahi hua

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      Photoscape me text ke 2 option hai second wale me hindi likh sakte ho.

  13. Avatar for mukesh sainimukesh saini

    Aapka artical bahut accha hai . mujhe bahut accha laga . ab se mai laptop se bhi mobile charge kar sakunga . Dhnyawad sir.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...