अगर आपने Voter ID Card (मतदाता पहचान पत्र) के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है या उसमें कोई अपडेट की है और अब आप उसका Status जानना चाहते हैं, तो आप भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर Voter ID Status Check कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको Voter ID Status चेक करने का आसान तरीका बता रहे हैं। How to Check Voter ID Card Status in Hindi.
जहां Election Commission ऑनलाइन वोटर आईडी बनवाने की सेवा प्रदान करता है, वहीं वोटर आईडी स्टेटस चेक करने की सर्विस भी देता है। आप निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट NVSP पर Voter ID Application Status देख सकते हैं।
अगर आपने अभी तक अपना वोटर आईडी कार्ड (Identity Card) नहीं बनवाया है तो आप निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। इसकी जानकारी यहां है,
Voter ID Card बनाने के लिए अप्लाई करने के बाद आप उसका स्टेटस इस वेबसाइट में बताएं स्टम्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड स्टेटस कैसे देखें? Check Voter ID Status
Voter ID के लिए सफलतापूर्वक Application Submit करने के बाद आपको एक Tracking Reference ID दी जाती है। इसे आप अपनी Application का ऑनलाइन Status ट्रैक कर सकते हैं।
स्टेप 1:
- इसके लिए सबसे पहले आप नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) वेबसाइट nvsp.in पर जाएं।
स्टेप 2:
- Track Application Status ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3:
- अपना Reference ID Number डालें।
- अब Track Status बटन पर click करें।
स्टेप 4:
इसके बाद जो page open होगा, उसमे आपके नए वोटर आईडी कार्ड के स्टेटस की जानकारी होगी।
- अब आपके Voter ID Card की Status आपके सामने होगी।
ये थे वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक करने के तरीके, इस तरह से आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक और ट्रैक कर सकते हैं।
अगर आप अपना नाम मतदाता सूची/ वोट लिस्ट में देखना चाहते हैं तो उसके लिए हमारी यह पोस्ट पढ़ें,
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Shreyansh Parsai
thankyou so much bhai ye jankari hamare leye bhut upyogi hai
Omprakash
Nya vote banwaya h or voter card ban gya h lekin voter list me name nhi to kya hum koi election lad skte h
Akash kumar
TAD we votar I’d card chek Karna hai