क्रिसमस डे पर कविता – Christmas Day Poem in Hindi

क्रिसमस ईसाईयों का सबसे बड़ा त्यौहार है। यह पर्व हर साल 25 दिसंबर को आता है। इस दिन ईसाई धर्म के संस्थापक यीशु मसीह के जन्मदिन का जश्न मनाया जाता है। ईसाई समुदाय के लोग बड़ी ख़ुशी और उत्साह के साथ क्रिसमस डे मनाते है। सभी एक-दुसरे को बधाई देते है। यहाँ हम क्रिसमस पर कविता शेयर कर रहे है। जिनसे आप अपने प्रियजनों को क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं। Christmas Day Poems in Hindi.

Christmas Day Poems in Hindi

ईसा मसीह के अच्छे कामों को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए ईसाई धर्म के लोग हर साल ख़ुशी और धूमधाम से उनके जन्मदिन पर क्रिसमस का त्यौहार मनाते है। यह त्यौहार लोगों को मिलजुल कर रहने का सन्देश देता है। एक दिन पहले से ही लोग अपने दोस्तों को क्रिसमस की बधाई देने लग जाते है।

इस पोस्ट में हम लेकर आये है क्रिसमस डे पर कविताओं का संग्रह। आपको इनमें से जो क्रिसमस कविता सबसे अच्छी लगे आप उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

क्रिसमस पर कविता – Christmas Poems in Hindi, Christmas Par Kavita in Hindi

हैप्पी एंड मैरी क्रिसमस २०१९ पोएम इन हिंदी, क्रिसमस डे के लिए कविता हिंदी में, बच्चों के लिए क्रिसमस पर कविता, क्रिसमस की कविता, क्रिसमस डे पर कविता।

Happy Christmas 2024 Poem in Hindi, Merry Christmas Poems in hindi for kids, Christmas par kavita in hindi, Christmas day poem in hindi, Best poem on christmas day 2024 in hindi, Christmas day par poem, Christmas ke liye kavita.

Christmas Day Poem in Hindi

ठंठी -ठंडी हवाओं में कोई मेरी क्रिसमस गाता है,
हर बार एक थैला भरकर वो गिफ्ट लेकर आता है,
माँ हमसे कहती है वो बच्चों को प्यार करता है,
हरे-भरे क्रिसमस ट्री को वो सुंदर सजा कर देता है,
25 दिसम्बर को वो आता है सांता सांता कहलाता जो।

सांता क्लॉस क्रिसमस हिंदी कविता

जीसस था वो सबसे प्यारा सदाचार था उसको प्यारा,
शांति का पाठ पढ़ाता था वो सबके मन को भाता था वो,
मनाने उसका जन्मदिन आये सांता क्लोज़।

बच्चों के लिए क्रिसमस पर कविता

सांता क्लोज़ आयेंगें ढेर सारे गिफ्ट लायेंगे,
चोकलेट, टॉफी, खेल खिलोने हमको देकर जायेंगें,
हम प्यारे-प्यारे बच्चे मिलकर क्रिसमस ट्री सजायेंगे,
जिसे देखकर मम्मी-पापा, चाचा-चाची सब खुश हो जायेंगे।

Merry Christmas Poem

दिसंबर 25 है आने वाला कई खुशियाँ है लाने वाला,
आओ हम सब बच्चे मिलकर इस बार कुछ अलग करें,
हमको तो मिल जाते है हर साल नये-नये उपहार,
चलो इस बार हम ही सांता बनकर उन बच्चों के पास जाते है,
जो हर रात एक नयी सुबह की आस लिये बिना छत के ही सो जाते है।

क्रिसमस आया खुशियाँ लाया

देखो क्रिसमस आया है ढ़ेरो खुशियाँ लाया है,
चारों तरफ सितारों की चमक है,
संग सांता क्लोज़ की दमक है,
चाकलेट केंडी की है छाई बहार,
खिलौनों और कपड़ों से सजें है बाजार,
चर्च में कैरल सब गा रहे है,
जीसस का सब जन्मदिन मना रहे है,
इस बार मुझे भी कुछ कहना है,
तुम्हारे संग प्यार को निभाना है,
खुश रहो तूम यूँ ही हमेशा,
आपको क्रिसमस की बहुत सारी बधाईयाँ।

 क्रिसमस सांता पर कविता

सांता आओ सांता आओ,
शांति और खुशहाली लाओ,
चाकलेट टॉफियाँ हुयी पुरानी,
देश प्रेम का सन्देश लाओ,
आंतकवाद बढ़ा है देश में,
उसको आओ दूर भगाओ,
न्यारी प्यारी दुनिया सारी,
आंतकवाद से बिगड़ रही है,
सबको प्यार का पाठ पढ़ाओ,
सांता आओ सांता आओ,
शांति और खुशहाली लाओ।

ईसा मसीह का जन्मदिन कविता

सोनू , मोनू छोड़ो असमंजस,
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस,
लो आई मस्ती की बहार,
माँगो क्या चाहिये उपहार,
सांता क्लोज़ उनको ही देंगे,
जिनका होगा सद्व्यवहार,
किस उधेड़-बुन में फंस गये आप,
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस,
ईसा मसीह का जन्मदिन,
क्रिसमस ट्री सजाने का दिन,
सभी मिल गाओ ताक-धिना-धिन,
तोहफों का लो हँस-हँसकर आनंद,
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस।

क्रिसमस डे Wishes

टिम-टिम करते तारे,
आसमान में छा गये सारे,
कहते है वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से।

मैरी क्रिसमस संदेश

आया है भाई क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मनाये जम कर इस बार,
देते है आपको ढ़ेर सारी बधाई,
खत्म करो आज ही सारी लड़ाई।

Happy Christmas and New Year Poem in Hindi

गीत की घंटी बज रही है,
साल खत्म हो रहा है,
पर उससे पहले 25 दिसंबर,
क्रिसमस आ रहा है,
क्रिसमस ट्री लायेंगे उसे सजायेंगे,
ऊँची डाली पर तारा लगायेंगे,
अच्छे बच्चे बनेंगे सांता याद करेंगे,
तौफें लायेंगे हाथ मिलायेंगे,
क्रिसमस आ रहा है,
समस प्यार का उत्सव है,
चादू कर देता है मन को छू लेता है,
प्यार से भर देता है।

Christmas Poem in Hindi for Kids

क्रिसमस आया पास में बच्चे करे पुकार,
सांता लेकर आयेंगे झोला भर उपहार,
झोले में उपहार है और सर पर टोपी लाल,
गोलू-मोलू गुड्डू जैसा सांता लगे कमाल,
घंटी लेकर सांता आता हो-हो करके खूब हँसाता,
सबको आता खूब मजा गाते गाना बार-बार,
खुशियाँ लेकर आता है क्रिसमस का प्यारा त्यौहार।

Christmas Hindi Kavita 2024

सांता के साथ नाचे कूदे आओ सारे करे कमाल,
क्रिसमस के अगले हफ्ते आ जायेगा नया साल।

Merry Christmas 2024

रहे ना कोई बच्चा रोता
रहे ना कोई बड़ा उदास
सबका क्रिसमस Merry हो
आओ करे ऐसा प्रयास।

ये थी क्रिसमस डे के लिए कवितायेँ, हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा यहाँ प्रस्तुत की गयी Christmas Poem in Hindi पसंद आएंगी।

यदि आपको क्रिसमस पर भाषण या निबंध चाहिए यह आर्टिकल पढ़ें।

अगर आपको क्रिसमस पर कविता अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Comments (1)

  1. Avatar for DaminiDamini

    Sir , मैने आपकी क्रिसमस की कविता पढ़ी बहुत अच्छी है साथ ही मुझे भी लिखने का शोक हैं
    पर में आप लोगो की तरह ब्लॉग बनाने में असहाय हूं
    मेरे लिए कोई सॉल्यूशन हो तो प्लीज़ आप मुझे शेयर कीजिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...