भारत में अगर लोग किसी खेल के Die Heart Fan हैं तो वो है क्रिकेट। देश के बच्चे हों, युवा हों या फिर बुजुर्ग हों हर कोई क्रिकेट का दीवाना हैं। जब सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली जैसे सभी Cricketer को खेलते हुए लोग देखते हैं तो हर व्यक्ति पूरे जोश में नज़र आता है। इतना ही समय के साथ भारतीय महीला क्रिकेट टीम ने भी अब लोगों के दिलों में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है।
महिला क्रिकेटर मिताली राज, अंजुम चोपड़ा जैसे कई खिलाड़ियों ने देश के हर युवा में एक नया जोश भरा है।
इन खिलाड़ियों को देखकर हर कोई नाम, पैसा, शोहरत कमाने के सपने देखता है और खासकर युवा पीढ़ी की क्रिकेट में खास दिलचस्पी देखने को मिलती है। जब कोई बच्चा अपने गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलता है तो उनके परेंट्स का भी मन करता है कि हमारा बच्चा बड़ा होकर एक अच्छा स्पोर्टमैन बने और उनका नाम रौशन करे।
वहीं क्रिकेट देखते देखते कई युवाओं का ये सपना बन जाता है कि उनको भी एक famous cricketer बनना है और टीम इंडिया में शामिल होना। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि आप अपने अंदर के क्रिकेटर को पहचान नहीं पाते या फिर क्रिकेट के बार में पूरी जानकारी नहीं होने के चलते आप कहीं न कहीं अपने सपने से भटक जाते है।
लेकिन आपको चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम इस पोस्ट के जरिए आपको Cricketer के बारें में पूरी डिटेल के साथ बता रहे हैं। आपको इस पोस्ट में Cricketer कैसे बनें, Cricketer बनने के लिए क्या करना होगा, क्रिकेटर बनने की उम्र क्या होती है और Team India में शामिल कैसे हों, इसके अलावा एक क्रिकेटर बनने से लेकर इंडियन टीम में सेलेक्ट होने तक की guide मिलेगी।
आईये जानते हैं, Cricketer kaise bane, How to join Indian Cricket team? Cricket me apna career kaise banaye, Cricketer banne ke liye kya kare etc.
Table of Contents
- Cricketer कैसे बने? क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें?
- Cricketer बनने की सही Age क्या है?
- Cricketer बनने की शुरुआत कैसे करें?
- Cricket में अपना Career कैसे बनाये?
- लगातार हिस्सा लें
- सही कोच का चुनाव करें
- लगातार प्रैक्टिस करें
- क्रिकेट क्लब ज्वाइन करें
- सट्टेबाजी से बचें
- Exercise
- नेशनल क्रिकेट टीम में सेलेक्शन कैसे होता है?
- Conclusion
Cricketer कैसे बने? क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें?
अगर आप भी एक अच्छे क्रिकेटर बनना चाहते है और देश दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा।
आपको या आपके बच्चे को क्रिकेटर बनना है तो उसे कम उम्र से ही क्रिकेट के लिए अच्छी कोचिंग दिलवाएं। एक अच्छे और अनुभवी कोच की निगरानी में Cricket सीखना आपको कई फायदे दे सकता है। जिसमें आपको क्रिकेट खेलने के कुछ नए पैंतरे या फिर तकनिक की भी ट्रेनिंग दी जाती हो।
क्रिकेटर बनने के लिए खेल में खास रुचि के साथ साथ आपकी परफोर्मेंस अच्छी होनी बेहद जरूरी होनी चाहिए। क्योंकि क्रिकेटर बनना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन बिल्कुल नहीं। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ आप भी एक अच्छा Cricketer बन सकते है। अगर आपको सही उम्र में मार्गदर्शन मिल जाता है तो आप इस क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते है और एक अच्छे क्रिकेटर बन सकते है।
अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो आप अपने लिए किसी इस्पोंसर की मदद भी ले सकते हैं जो आपकी ट्रेनिंग वगैरह का खर्च उठा सकें। दोस्तों Cricket की ट्रेनिंग के लिए जितना समय की जरूरत होती है उतनी ही पैसे की जरुरत होती है।
क्रिकेट को अगर आप अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं तो आपको अपनी पढ़ाई बिलकुल नहीं छोड़नी चाहिए, क्योंकि पढ़ाई-लिखाई और खेल के बिच ठीक तालमेल होना आपको अपने सपने की ओर ले जाने में बहुत helpful साबित होता है।
क्रिकेटर बनने के लिए आपके अंदर धैर्य होना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि कोचिंग लेते समय आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी ऐसे में कभी हार तो कभी जीत का सामना करने के लिए व्यक्ति में धैर्य का होना बहुत जरूरी होता है तभी आप आगे बढ़ सकते है।
Cricketer बनने के लिए आपकी Physical strength का होना बहुत जरूरी है क्योंकि फिजिकल फिटनेस पर आप जितना ध्यान देंगे कोचिंग के दौरान आपको उतनी ही मदद मिलेगी।
कोचिंग के साथ साथ आपको अपने खान-पान का भी पूरा ख्याल रखना होगा ताकि आपका Stamina ठीक रहें और आप खेल में अपना अच्छा प्रदर्शन दे सकें। इसके आलावा आपके अंदर क्रिकेट को लेकर जूनून होना चाहिए ताकि आप पूरी लगन के साथ क्रिकेट खेल सके।
Cricketer बनने की सही Age क्या है?
जैसा की बचपन से हम सुनते आए हैं कि खेलने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती लेकिन जब बात अपने सपने, करियर बनाने की होती है तो आपको अपना सही समय खुद चुनना पड़ता है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो बचपन से ही अपने Interests को लेकर क्लियर रहते हैं और बढ़े होकर अपना खुद का फैसला लेकर करियर का सेलेक्शन करते है।
ऐसे में अगर आपका क्रिकेटर बनने की रूचि बचपन से ही है तो आप इसमें सफल होने के लिए दिन-रात एक कर देंगे। ऐसे में आपको क्रिकेट की प्रेक्टिस 7 से 8 साल की उम्र से शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि क्रिकेट को समझने और सीखने में काफी लंबा समय लग जाता है। अगर क्रिकेट में आपके पास सही ट्रेनिंग या अच्छे स्किल्स हैं तो आप एक अच्छे Cricketer बन सकते हैं।
Cricketer बनने की शुरुआत कैसे करें?
अगर आप अभी स्टूडेंट हैं और आपकी age 18 साल से कम की है तो आप के लिए ये टाइम भी अपना करियर बनाने के लिए बिलकुल सही है। लेकिन अगर आपकी उम्र 22 साल से ऊपर बीत चुकी है तो आपके लिए Cricket की शुरूआत करना मुश्किल है। क्योंकि क्रिकेट के लिए आपके अच्छे स्किल्स का होना जरूरी होता है। जो कई सालों की मेहनत के बाद नज़र आते हैं।
इसके अलावा क्रिकेट की कोचिंग ऐसे कोच से ही लें जो पहले से कई खिलाड़ियों को कोचिंग दे चुका हो। कोच के बारे में जानकारी जरूर लें कि कोच ने किन-किन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी है। कोच का पुराना प्रदर्शन कैसा रह चुका है।
Cricket में अपना Career कैसे बनाये?
एक Cricketer बनने के लिए आपको कई बातों का पूरा ख्याल रखना होगा। क्रिकेट में अच्छे परफोर्मेंस के साथ साथ लगातार प्रेक्टिस की बहुत जरुरत पड़ती है। चलिए आपको बताते हैं कि क्रिकेटर बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए।
लगातार हिस्सा लें
Cricket के लिए डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल के सिलेक्शन साल में होते रहते हैं। जब भी ऐसा कुछ हो तो आप इसमें हिस्सा जरूर लें। इस दौरान अगर आपका परफोर्मेंस अच्छा रहा तो आपको आगे भी कई मौके मिलते जाएंगे।
सही कोच का चुनाव करें
आप अगर एक बढ़िया क्रिकेटर बनना चाहते हो तो आपको एक ऐसा कोच चुनना होगा जो आपके स्किल्स को और भी निखार सके। कोच की सही कोचिंग और अच्छी गाइड लाइन से आप एक बेहतर Cricketer बन सकते हैं।
लगातार प्रैक्टिस करें
अगर आप किसी भी काम में सफल होना चाहते हैं तो आपको उसकी अच्छी प्रैक्टिस करनी पड़ती है। जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करोगे उतना ज्यादा आपके अंदर सुधार आएगा। क्योंकि प्रैक्टिस करने से ही आप अपनी कमियों को पहचान सकेंगे और सुधार सकेंगे।
क्रिकेट क्लब ज्वाइन करें
आपको प्रैक्टिस के अलावा Cricket क्लब भी जरूर ज्वाइन करना चाहिए। यहां आपको पूरी तरह से क्रिकेट की कोचिंग मिलती ही है साथ ही क्रिकेट खेलने के सही तरीके और तकनीक भी सिखने को मिलती है।
सट्टेबाजी से बचें
दुनिया में बहुत सारी cricket betting site है, जिन्हे सट्टा माफिया चलाते है और क्रिकेटर को पैसा दे कर मैच बदलने की कोशिश करते है। आपको इस तरह के ग्रुप से बचना है और ईमानदारी के साथ अपनी टीम के लिए क्रिकेट खेलने की भावना रखनी है। ये केवल बड़े मैचो में ही नहीं बल्कि गली क्रिकेट में भी होता है।
Exercise
क्रिकेट खेलने के लिए आपका फिट होना बेहद जरुरी होती है। साथ ही, आपको अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखना होगा। अगर आपका वजन ज्यादा है तो आप exercise करके वजन को कम करें ताकि आपको आगे चल कर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
नेशनल क्रिकेट टीम में सेलेक्शन कैसे होता है?
आपको Indian national cricket team तक पहुचनें से पहले कई कठोर पड़ावों से गुजरना होता है क्योंकि टीम में सेलेक्शन के लिए कई सेलेक्शन एग्जाम और कई ट्राएल होते हैं जिन्हें पार करते हुए आपको आगे बढ़ना होता है। सेलक्शन के लिए सबसे पहले स्टूडेंस को DDCA से जुड़े क्रिकेट क्लबों द्वारा बनाए गए घरेलु टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता है। ये आपके लिए पहला स्टेप होता है जहां से आपको इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम तक जाने का सफर शुरू होता है।
लेकिन आपको इस टूर्नामेंट से पहले अंडर 15 टीम में सेलेक्ट होना होगा। अगर आपका सेलेक्शन अंडर 15 में नहीं भी होता है तो आपके पास इसके बाद और भी मौके होते हैं जैसे अंडर 16 – 17 एवं 18। तब जाकर आपको नेशन टीम जैसे रणजी, इंडिया अंडर 19 एवं नेशनल टीम में पहुंचने का मौका मिलता है।
क्रिकेट में करियर के विकल्प for Cricketer
- Batsman – बैट्समैन के रूप में
- Fast Bowler- फ़ास्ट बॉलर के रूप में
- Spin Bowler – स्पिनर के रूप में
- Wicket keeper विकेटकीपर एवं बल्लेबाज़ के रूप में
Conclusion
इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको क्रिकेटर कैसे बने और क्रिकेट में अपना करियर कैसे बनाएं के बारे में बताया। जिसे पढ़कर आपको एक Cricketer बनने की अच्छी guide मिली होगी। साथ ही, हमने आपको यह भी बताया कि, नेशनल क्रिकेट टीम में सिलेक्शन कैसे होता है।
हमें उम्मीद है कि, यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के बाद आपको क्रिकेटर के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी। इसके अलावा, अगर अभी भी आपके मन में क्रिकेट को लेकर कोई सवाल है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको Cricketer कैसे बने? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि कोई और cricket lover यह पोस्ट पढ़े सके।
Add a Comment