CUIMS: Student Login, Chandigarh University Portal

Cuims Login: CUIMS प्रशासनिक गतिविधियों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है। इस वेबसाइट पर student और कर्मचारी अपनी classes, attendance, fees, विश्वविद्यालय की नई अपडेट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को Chandigarh University Student Portal पर अपनी unique ID के माध्यम से login करना होगा।

Cuims एक ऐसी प्रणाली है जो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों और कर्मचारियों को संगठित और सूचित रहने में मदद करता है। यदि आप चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्र हैं तो इस आर्टिकल में आपको CUIMS portal के बारे में सभी आवश्यक जानकारी मिल जाएगी।

CUIMS – Chandigarh University

Cuims Chandigarh University की एक ऑनलाइन प्रणाली है जो यूनिवर्सिटी के कामों को आसान बनाती है। इस पोर्टल पर छात्र अपने कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, CUIMS portal चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के लिए रिकॉर्ड मैनेज करने और आवेदनों को संभालने के लिए एक उपयोगी टूल है।

Cuims portal की ऑनलाइन सेवाओं और सुविधाओं ने यूनिवर्सिटी के कागजी काम को कम किया है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र आसानी से अपने कोर्स के लिए registration और course fee का भुगतान कर सकते हैं। छात्र यहाँ से university updates, exam and results आदि के बारे में नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही, इस पोर्टल पर छात्र अपनी academic journey जैसे attendance और grades आदि का record भी चेक कर सकते हैं। अगर आप भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और इस पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Cuims full Form

CUIMS का full form “Chandigarh University Information Management System” होता है। यह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की एक online प्रणाली है, जिसके द्वारा Chandigarh University के student और staff के लोग यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन कर सकते हैं।

CUIMS Login

यदि आप Chandigarh University की CUIMS website पर login करना चाहते हैं तो आपको यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले CUIMS website पर जाएं और “Student Login” विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपनी User ID और password type करें।
  • अपनी student ID और Cuims password के जरिए लॉगिन करने के बाद आपके सामने student dashboard खुल जाएगा।
Cuims student login

Chandigarh University Student Portal के Dashboard में आप अपनी academic information, courses और यूनिवर्सिटी के बारे में सभी ताजा अपडेट प्राप्त कर सकते है।

यदि आप यूनिवर्सिटी के कर्मचारी हो तो आप staff portal पर अपने employee code और Cuims password की मदद से login कर सकते हो।

इसके अलावा student अपनी registered email ID और mobile number या CUCET password के जरिए लॉगिन करके CUCET Application Form तक पहुँच सकते हैं।

CUIMS Important Dates 2025

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का CUIMS अपने अधिकांश courses के लिए मुख्य परीक्षा CUCET का आयोजन करता है। आप CUIMS website पर CUCET 2025 exam के सभी सेमेस्टर की dates के बारे में जान सकते हो। इस परीक्षा का अलग सेमेस्टर 5 अगस्त को शुरू होगा और 20 दिसंबर 2025 को समाप्त होगा। मतलब, इस पोर्टल पर छात्र अपने परीक्षा की तारीख और परिणाम भी चेक कर सकते हैं।

Features of CUIMS – Chandigarh University Student Portal

  • इस पोर्टल पर छात्र अपने कोर्स, अटेन्डन्स और exam dates और results आदि के बारे में विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से यूनिवर्सिटी के शिक्षक अपनी कक्षाओं का संचालन कर सकते हैं, छात्रों से chat कर सकते हैं और study materials साझा कर सकते हैं।
  • Cuims पर छात्र courses के लिए online apply कर सकते हैं, अपने application का status चेक कर सकते हैं और fee भी भर सकते हैं।
  • इसके अलावा, छात्र अपना grades और results भी चेक कर सकते हैं।
  • साथ ही, इस पोर्टल पर छात्रों के लिए digital library उपलब्ध हैं जहाँ से स्टूडेंट e-books प्राप्त कर सकते हैं।
  • सबसे अच्छी सुविधा यह है कि, CUIMS के माध्यम से छात्र अपने सुझाव और समस्याओं की रिपोर्ट कर सकते हैं।

Chandigarh University Scholarships 2025

इस पोर्टल पर आप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा दी जाने वाली scholarships के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Chandigarh University के द्वारा कई छात्रवृत्तियाँ शुरू की गई है, जिनके तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

Kalpana Chawla Scholarship

यह छात्रवृति योजना हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा 2013 में शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत उन लड़कियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभार्थी को प्रति वर्ष 15000 हजार रुपये दिये जाते हैं। यदि आप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।

इसके अलावा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के द्वारा कई स्कॉलरशिप शुरू की गई है:

  • Sports Scholarships
  • Social Welfare Scholarships
  • Shaheed Captain Vikram Batra Scholarship
  • Financial Aid Scheme
  • Defence Personnel Scholarship
  • Oasis Scholarship
  • UP Scholarship

आप CUIMS वेबसाइट पर इन छात्रवृत्तियों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी शैक्षणिक प्रोफाइल से संबंधित स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।

CUMIS Courses Fees & Eligibility 2025

CUIMS पर आप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले top courses के बारे में जान सकते हैं।

  • B.Tech
  • B.Sc
  • BCA
  • B.Com
  • B.Arch
  • B.Pharma
  • BBA
  • MCA
  • MBA
  • M.Tech
  • LLB

B.Tech: यह कोर्स 4 साल में कम्प्लीट होता है और इसकी fees लगभग 40000 हजार रुपये हैं। यह कोर्स वे छात्र कर सकते हैं जो भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान में 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो।

आप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के Cuims पोर्टल पर इन सभी कोर्सस के लिए fees, qualifications और eligibility criteria के बारे में details में जान सकते हैं।

Student Portal CUIMS login

इस पोस्ट के स्टेप्स फॉलो करके आप CUIMS portal पर login कर सकते हैं।

CUIMS full Form

Chandigarh University Information Management System

Chandigarh University Official website

CUIMS – uims.cuchd.in/