यूट्यूब चैनल की सभी विडियो को एक साथ डाउनलोड कैसे करें

YouTube Channel Download कैसे करें? इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि YouTube Multi Downloader कि मदद से YouTube Channel के All Videos को Once Click से Online Free में डाउनलोड कैसे करें? इस पोस्ट में बताये तरीके से आप किसी  भी चैनल के सभी वीडियो को एक साथ Online Tools से Free में डाउनलोड कर सकते हो। How to Download YouTube Channel’s All Videos Online Free at Once in Hindi.

Download YouTube Channel All Videos at Once

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने Favorite YouTube Channel के All Videos को डाउनलोड करना चाहते हैं। इस तरीके से आप किसी भी यूट्यूब चैनल के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो।

दुर्भाग्य से, अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 3 strike आ गई है और आपका चैनल अगले कुछ दिनों में Delete होने वाला है तो आप इस Trick से अपने YouTube Channel All Videos को एक साथ एक क्लिक से Download कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कैसे हम किसी भी यूट्यूब चैनल के सभी वीडियो को एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

YouTube Channel के All Videos को One Click से Download कैसे करें?

वैसे तो आपको यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के बहुत सारे Tools मिलेंगे। लेकिन हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जो सबसे बेहतर और आसान है।

स्टेप 1:

सबसे पहले आप ब्राउज़र में उस यूट्यूब चैनल को खोलें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। उसके बाद Browser Address Bar से YouTube Channel URL Link Copy कर लें।

Copy YouTube Channel URL

आप Ctrl+A से Channel URL को Highlight कर Ctrl+C से या URL पर Right Click कर चैनल लिंक को copy कर सकते हैं।

स्टेप 2:

अब एक New TAB में https://youtubemultidownloader.net/channel.html link खोलें।

  1. YouTube Channel Downloader को open करें।
  2. यहाँ पर उस channel का link add करें।
  3. Video quality select करें। (quality जितनी high choose करोगे videos का size उतना ज्यादा होगा)
  4. अब Ctrl+A key button press कर Code कॉपी कर लें।
  5. यहाँ से आप चाहे तो manually अपने हिसाब से favorite video download कर सकते हैं।

Downlod YouTube Channel Videos

स्टेप 3:

अब  आप अपने Computer PC में IDM software यानि Internet Download Manager Download & Install कर Open करें।

  1. IDM Open करें।
  2. Top left में Tasks पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद “Add batch download from clipboard select” करें।

Internet Download Manager

स्टेप 4:

अब Batch download from clipboard popup open होगी और यूट्यूब चैनल के सारे Videos की List आपके सामने होगी। अब आपको जो भी वीडियो डाउनलोड करने हैं आप उन्हें Select कर सकते हैं।

  1. All videos download करने है तो Check All पर क्लिक करें।
  2. All files to directory पर क्लिक कर Videos Save करने के लिए Location Set करें।
  3. सभी steps follow करने के बाद OK पर क्लिक करें।

Batch download from clipboard

अब एक small popup और open होगी उसमे भी OK पर क्लिक करना है।

स्टेप 5:

अब जो Windows Open होगी उसमे आप youtube channel के all videos को One click से डाउनलोड कर सकते हो।

  1. Downloading शुरू करने के लिए Start Queue पर क्लिक करें।
  2. अब विडियो डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।

Download YouTube Videos with IDM

एक साथ एक बार में 4-5 videos पर downloading start होगी। एक Video download complete होने के बाद Automatically दूसरी विडियो डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।

अब आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है, आप Relax कर सकते है। सभी videos को download होने में कितना Time लगेगा, ये channel videos size और आपके इन्टरनेट connection की speed पर depend करेगा।

By the way, अगर बीच में आपका इन्टरनेट कनेक्शन disconnect हो जाये तो आप Unfinished folder से सिर्फ बाकि विडियो को डाउनलोड कर सकते हो।

निष्कर्ष,

इस तरह से आप अपने यूट्यूब चैनल या किसी भी यूट्यूब चैनल के सभी वीडियो को एक साथ एक बार में एक क्लिक से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

ये जानकारी YouTubers और Viewers दोनों के लिए उपयोगी है। मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आएगी और आपको इससे बहुत मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें,

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Reader Interactions

Comments (5)

  1. Avatar for VikramVikram

    Bhai apni earning kab bataayenge?

    Mai bahut hi dukhi hu kyunki meri earning 300$ ghat kar 60$ par aa gaya hai..

    Motivation khoj raha hu..

    Even mai apni blog delete karne ki soch raha hu.

    • Avatar for जुमेदीन खानजुमेदीन खान

      दुखी होने से कुछ नहीं होगा, खुश रहो और अपनी कमियों को सुधार कर फिर से आगे बढ़ो

  2. Avatar for Rohit KumarRohit Kumar

    Bahut Achha Jankari Di Hai Bhai Iski Mujhhe Bahut Jarurt Thi
    Thanks Bhai.

  3. Avatar for शुभमशुभम

    बहुत ज्ञानवर्धक पोस्ट

  4. Avatar for Sahil GuptaSahil Gupta

    Bahut hi badhiya jankari Di hai aapne

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...