ईद मुबारक शायरी – Eid Mubarak Shayari 2024

Eid Mubarak Shayari: ईद या ईद-उल-फितर (Eid-al-Fitr) मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार है। दुनिया भर में मुसलमान इसे प्यारे और ख़ुशी के साथ मनाते हैं। यह रमजान के अंत का प्रतीक है। इस दिन एक-दुसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनायें देते हैं। यहाँ हम ईद मुबारक शायरी लिख रहे हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों को ईद की मुबारकबाद दने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Eid Mubarak Shayari In Hindi

रमजान के रोजे खत्म होने के बाद जो ईद आती है उसे ईद उल फितर कहते हैं। Eid-ul-Fitr मुस्लिम समाज के लोगों का सबसे बड़ा त्यौहार है जिसे मीठी ईद भी कहा जाता है। यह रमजान के रोजे पूरे होने पर मनाया जाता है। रमजान का महिना मुसलमानों के लिए बहुत ही पवित्र माना जाता है।

ईद का त्यौहार भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह नफरत भुलाने और प्यार करने का सन्देश देता है। 2024 में मीठी ईद 21 से 22 अप्रैल को मनाई जाएगी। हालांकि रमजान की आखिरी रात के चांद को देखकर यह तय किया जाएगा कि ईद 21 अप्रैल को है या 22 अप्रैल को।

इस पोस्ट में हम Eid Mubarak Shayari उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों, परिवार जनों या अन्य किसी प्रियजनों को भेजकर ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।

ईद मुबारक शायरी – Eid Mubarak Shayari 2024

ईद मुबारक शायरी, Eid mubarak shayari, Eid mubarak status, Eid mubarak wishes, Eid Mubarak Messages in hindi, Eid mubarak badhai sandesh, Eid mubarak sher o shayari.

Eid Mubarak Shayari

आओगे जब घर हमारे दीप जला लेंगे,
मिलोगे जब हमसे ईद मना लेंगे,
ना दोस्ती की कोई मस्जिद है ना मंदिर,
जहाँ मांगो दुआ तुम हम वहीँ सर झुका लेंगे।

ईद का दिन है और हम तुमसे दूर बैठे हैं,
सितारों तुम क्यों खामोश हो, हम तो मजबूर बैठे हैं।

सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें मुबारक हो ईद।

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम ना हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम ना हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो।

आगाज ईद है, अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे उन सब के लिए,
अल्लाह की तरफ से ईनाम ईद है।

अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मौके पर तमाम खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें।

Eid Mubarak Status

ए चाँद, तू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।

ईद आए तुम ना आए,
क्या मजा है इस ईद का,
ईद ही तो नाम है,
एक दुसरे की दीद का।

यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
चलो अब वक्त आया है इबादत का सिला पाएं,
मुबारक हो चाँद तुमको, चलो ईद का जश्न मनाएं।

दीपक में अगर नूर ना होता,
तनहा दिल यूँ मजबूर ना होता,
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।

रमजान में ना मिले सके,
ईद में नजरें ही मिला लो,
हाथ मिलाने से क्या होगा,
सीधा गले ही लगा लो।

कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करें तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।

चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है दुआ हमारी।

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक।

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारें मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आप सबको हमारी तरफ से ईद मुबारक।

चुपके से चाँद की रौशनी छु जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से चाहते हो वो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको।

कायम रहे खुदा पे वो ईमान मुबारक,
ईमान मुकम्मल हो ये अरमान मुबारक,
दिल-जिस्म-रूह पाक रहे दौर-ए-ईबादत,
अल्लाह के बंदो को हो ईद मुबारक।

कुछ अच्छा करना चाहता हूँ,
दूसरों का भला करना चाहता हूँ,
इस ईद पर आपसे मिलकर,
ईद मुबारक कहना चाहता हूँ।

अंतिम शब्द,

ये थी ईद मुबारक कहने के लिए शायरी। ईद के मौके पर जो आपके पास है उन्हें तो आप गले लगाकर ईद मुबारक कह दोगे लेकिन जो दूर हैं उन्हें ईद की मुबारक बाद कैसे दोगे। उन्हें ईद मुबारक शायरी भेजकर ‘ईद मुबारक हो’ कह सकते हैं इसीलिए तो हमने ईद मुबारक शायरी  प्रस्तुत की हैं।

यदि आपका कोई अपना आपसे दूर है, आप उसे गले लगाके ईद मुबारक नहीं कहे पा रहे हैं तो उसे Best Eid Mubarak Shayari भेजें और तहे दिल से ईद मुबारक हो कहें।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको ईद मुबारक शायरी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।