इंस्टाग्राम अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कैसे करें

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Instagram 2 step verification enable/activate कैसे करें? Instagram account me two step verification इनेबल करने से क्या फायदा होता है और two-step verification को disable, deactivate कैसे करते हैं? तो चलो जानते है की Instagram Account Me Two-step Authentication Enable Kaise Kare – Step by Step Guide in Hindi.

Instagram 2 Step Verification

अपने पहले की पोस्ट में मैंने आपको सोशल मीडिया facebook और twitter अकाउंट में 2 step verification (2 factor authentication) को कैसे इनेबल करते है ये बताया था।

साथ में यह जानकारी भी दी थी की 2 step verification क्या होता है? इसे enable/activate करने के फायदे और नुकसान क्या है? अगर आप facebook और twitter पर भी  2 step verification  करना चाहते है तो नीचे दी गई पोस्ट पढ़ सकते है।

इस पोस्ट में हम इन्स्ताग्राम में two step verification enable/activate, disable/deactivate करने के बारे में जानेंगे और ये भी जानेंगे की two step verification enable क्यों करना चाहिए इसके क्या फायदे है?

Instagram Account Me Two Step Verification (2 Factor Authentication) Enable Kyu Kare?

किसी भी अकाउंट में 2 step verification enable करने से वो अकाउंट सुरक्षित हो जाता है। इसे enable करने से अकाउंट को सुरक्षा की एक और extra layer मिल जाती है।

जब आप इसे instagram account या फिर किसी और अकाउंट में इनेबल करते है तो जब भी आप लॉग इन करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा।

इस कोड को डालने पर ही आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते है यानी 2 step verification को इनेबल करने के बाद लॉग इन करने के लिए आपको पासवर्ड और कोड दोनों की जरूरत होगी, तभी लॉग इन हो सकता है।

अब अगर किसी व्यक्ति को आपका पासवर्ड पता चल भी जाए तो भी वो आपके अकाउंट को open नही कर सकता है क्यों की लॉग इन करते समय स्क्रीन पर कोड पूछा  जाएगा जो सिर्फ आपके mobile number पर ही आएगा।

इस प्रकार आपके अकाउंट को डबल सुरक्षा मिल जाती है, एक तो पासवर्ड की और दूसरी कोड की और कोई भी हैकर आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पायेगा।

Instagram Account में 2 Step Verification Enable कैसे करें?

चलिए अब आपको बताते है की Instagram में 2 step verification को कैसे enable करते है ताकि कोई भी आपके इन्स्ताग्राम अकाउंट को एक्सेस न कर पाए और आपका दाता लीक न हो।

इसके लिए आप नीचे बताई step by step with screenshot guideline follow करे।

Step 1:

  1. सब से पहले Instagram.com पर जाए।
  2. अपने अकाउंट को ओपन करे।

Step 2:

  1. नीचे बताये अनुसार setting option पर क्लिक करे।

Go to Instagram Settings

Step 3:

  1. setting में दिए privacy and security option पर क्लिक करे।

Instagram Privacy and Security

Step 4:

अब स्क्रॉल डाउन कीजिये और Two-factor Authentication सेक्शन में जाये। 2 step verification का advanced फॉर्म Two-factor authentication है।

  1. अब 2 factor authentication option में Enable  Two-Factor Authentication पर क्लिक करे।

Instagram Two-Factor Authentication

Step 5:

अगले स्टेप में आपके सामने जो विंडो ओपन होगी उसमे require Security Code लिखा होगा। आपको उसके आगे दिए check box में   click करना होगा। click करने पर check box में right का निशान आ जाएगा।

  1. Require Security Code पर tick करे।

Instagram Two-Factor Authentication security code

Step 6:

जैसे ही आप check box में राईट का निशान आएगा तुरंत एक pop up windows ओपन होगी जिसमे दो option होंगे। turn on और dismiss का ,आपको turn on पर क्लिक करना है।

  1. Turn on पर क्लिक करें।

Instagram Turning on two-factor authentication

Step 7:

अब आप से आपका मोबाइल नंबर पुछा  जाएगा।

  1. अपना mobile number add करें।
  2. Next button पर क्लिक कर दे।

Instagram Add Mobile Number

Step 8:

मोबाइल  नंबर डालने के बाद उस नंबर पर एक कोड आएगा।

  1. Confirmation code लिखे।
  2. Done button पर क्लिक कर दे।

Instagram Two-Factor Authentication confirmation

Step 9:

Done पर क्लिक करते ही Two-factor authentification enable हो जाएगा। Last window में आपके सामने कुछ कोड लिखे आएंगे। इन कोड्स को आप कहीं safe जगह लिख कर रख ले और फिर Go to feed पर क्लिक कर दे।

  1. backup code कॉपी कर सेव कर ले।
  2. Go to feed button पर क्लिक करे।

Instagram 2 Step Verification backup codes

अगर कभी आपके मोबाइल पर किसी कारण से security code नही आता है तो आप इन codes की मदद से अपना अकाउंट ओपन कर सकते है।

इस प्रकार इन steps को follow कर के आप Instagram account में Two-factor authentication को enable कर सकते है।

Instagram Account Me 2 Step Verification disable Kaise Kare

अगर आप 2 step verification को वापस से disable करना चाहते है तो नीचे बताये अनुसार steps को follow करे।

Step 1:

आपको वापस से Setting option >> Private and security >> Two- factor Authentication पर जाना होगा।

Step 2:

  1. Disable two-factor authentication पर क्लिक करे।

Disable Instagram Two-Factor Authentication

Step 3:

  1. check box में click करे जिस से right का निशान हट जाएगा।

Disable Instagram Two-Factor Authentication 2

Step 4:

right का निशान remove होते ही जो विंडो ओपन होगी उसमे दो आप्शन होंगे। पहला turn off और दूसरा Dismiss का |आपको turn off पर क्लिक करना है।

  1. Turn Off पर क्लिक करे।

Disable Instagram Two-Factor Authentication 3

बस हो गया आपके Instagram account में 2 step verification disable और फिर से अगर इनेबल करना है तो ऊपर बताये steps को follow करे।

अगर आपको google aocount, gmail, whatsapp में 2 step verification enable करना है तो ये भी पढ़े,

इस पोस्ट में बताये step फॉलो करके आप अपने अकाउंट को जरुर secure करे। इस पोस्ट से related कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट कर के पूछे लें।

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यह जानकरी आपने दोस्तों से social media पर share जरुर करे।

Avatar for PRABHA

About PRABHA

नमस्ते ,मेरा नाम प्रभा है| मुझे लिखना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए मैने SMI पर अपना लेख आप सभी से शेयर किया है अगर पसंद आए तो इसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे।

Reader Interactions

Comments (2)

  1. Avatar for thakur aman singhthakur aman singh

    thanks prabha jee apane mujhe bahut he achchi information di hai apne instagram ko secure krne ke

  2. Avatar for Ravi SharmaRavi Sharma

    Acchi Security Tips Di Hai Apne Instagram Account Ko Secure Krne Ke Liye .
    Thanks Prabha Ji

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...