अगर आप अपने दोस्त के यहाँ या किसी और के mobile या फिर computer में अपना फेसबुक login भूल आए है और घर बैठे सोच रहे है की अपने login फेसबुक को घर बैठे लॉगआउट कैसे किया जाए तो ये post आप ही के लिए है क्युकी इस post में मैं आपको यही बताने वाला हु की कही पर भी किसी के भी computer या mobile पर facebook login भूलने पर उसे घर बैठे logout कैसे किया जाए।
अगर आपने किसी साइबर कैफ या किसी दोस्त के mobile में या computer या office में facebook इस्तेमाल किया है और login भूल आए है तो मैं आपको बता दू की आपकी ये भूल आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन सकती है मगर उसी मुसीबत से आपको बचाने के लिए आज इस post में मैं आपको एक ऐसा तरीका बता रहा हु जिससे आप घर बैठे login facebook को logout कर सकते हों।
आप अपना facebook किसी के computer, phone, कैफ, या office में logout करना भूल गए है तो इससे आपके लिए बहुत बड़ी problem हो सकती है क्युकी कोई भी आपके facebook का गलत इस्तेमाल कर सकता है जिससे आप के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।
चलो अगर आप कही facebook login भूल आए हो तो कोई बात नहीं हम आपको इस post में एक ऐसा तरीका बता रह है जिसे follow करके आप अपने login facebook को घर बैठे कही से भी logout कर सकते हों आइए वो तरीका जानते हैं। Login Facebook को Logout करने का तरीका?
फेसबुक लॉगआउट कैसे करें
अपने login facebook को logout करना आसान है आपको बस इस post में बताया गया एक तरीका follow करना होगा जिसे follow करके आप अपने login facebook को घर बैठे लॉगआउट कर सकते हो तो आइए start करें।
Step 1:
- सबसे पहले अपने facebook account को open करे और mean menu में जाए।
- Mean menu में settings में security option पर क्लिक कीजिए।
- Security पर क्लिक करने के बाद कुछ और option आयेंगे उसमे आपको Where You’are Logged In के सामने Edit के option पर क्लिक करना हैं।
- अब कुछ और option आयेंगे यहाँ आपको Current Session option मिलेगा साथ ही यहाँ location और device type के option भी मिल जायेंगे।
- इसी page में आपको निचे desktop और facebook for android के option भी मिलेंगे।
- आपको इन सभी option के सामने End Activity का button दिख रहा होगा (यदि आप गलती से कही पर facebook से logout होना भूल गए हो तो End Activity पर क्लिक कीजिए।
- अगर आप सभी devices से facebook लॉगआउट करना चाहते है तो ऊपर current session के सामने End All Activity option पर क्लिक कीजिए।
जैसे ही आप End All Activity option पर क्लिक करोगे उसके तुरन्त बाद आपका facebook account सभी devices से लॉगआउट हो जायेगा।
इस तरह से आप भी अपने login facebook को घर बैठे कही पर भी logout कर सकते हो उम्मीद है आपको logout करने में कोई problem नहीं हो तो comment में बताए।
- ये भी पढ़े Mobile Phone को CCTV Camera कैसे बनाए?
अगर आप new internet user और आपने अभी तक facebook पर अपना account नहीं बनाया है तो आप हमारी ये Facebook पर Account कैसे बनाए? post पढ़कर facebook पर अपना account बना लीजिए।
साथ ही अगर आपको login facebook को logout कैसे करे की जानकारी अच्छी लगे तो social media पर अपने सभी फ्रेंड्स के साथ शेयर जरुर करें।
Ganpat Dhandhal
Nice
Super mast
rajat singh tomar
sir ye aapne bahut he achca idea diya hai me aksar ese bhool jata hu but ab no tension kyonki aapki remotly logout sikha diya hai aapne