Facebook Tips and Tricks in Hindi. फेसबुक सबसे ज्यादा Popular Social Networking Site है। सबसे ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। यहां हमने इंटरेस्टिंग और अमेजिंग फेसबुक टिप्स एंड ट्रिक्स की सूची तैयार की है, जिसमें हमने 10+ FB Tricks के बारे में बताया है। आप इन FB Tips को अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर अजमा कर देख सकते हैं। 10 Best Facebook Tricks in Hindi 2024.
Facebook का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता तो बहुत है लेकिन Facebook tip and trick के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। वास्तव में, फेसबुक ट्रिक्स के साथ फेसबुक का उपयोग करने का मजा ही कुछ और होता है।
अगर आप FB-newbie मे से एक हैं तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपके लिए ये पोस्ट बहुत ही मजेदार होने वाली है।
यहां कुछ Facebook Secret Tips भी बतायी गई है। आपको इस पोस्ट में बताई गई फेसबुक टिप्स और ट्रिक्स के बारे में पता होना चाहिए।
Table of Contents
- Facebook Tips and Tricks in Hindi जो आपको पता होनी चाहिए
- 1. अपना आखिरी नाम छिपाएं (Remove your Last Name)
- 2. अपनी पोस्ट को कट्टर बनाएं (Make your Post Fancier)
- 3. जन्मदिन की सूचना बंद करें (Disable Birthday Notifications)
- 4. अपना फेसबुक डाटा डाउनलोड करें (Download your Facebook Data)
- 5. आप जिनको फॉलो करते हो, उनके Entire Facebook Photo Albums Download करें
- 6. फेसबुक मैसेज से “Seen” Timestamps Disable करें।
- 7. ग्रुप कन्वर्शन म्यूट करें (Mute Conversions)
- 8. News Feed को Most Recent में बदले।
- 9. बाद में पढ़ने के लिए लिंक सहेजें (Save Links)
- 10. स्वचालित वीडियो बंद करें (Stop AutoPlay Videos)
Facebook Tips and Tricks in Hindi जो आपको पता होनी चाहिए
फेसबुक पर अपने दोस्तों के बीच अपने आप को स्मार्ट दिखाने के लिए इन फेसबुक टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल करें। Best facebook tip and trick in hindi, FB tricks 2024.
1. अपना आखिरी नाम छिपाएं (Remove your Last Name)
अगर आप फेसबुक पर थोड़ी अधिक गोपनीयता चाहते हैं तो यह ट्रिक आपकी मदद कर सकती है। आप अपनी Facebook Profile का Last Name Hide कर सकते हैं।
Technically, फेसबुक पर हर उपयोगकर्ता को अपना पहला और अंतिम नाम प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है। लेकिन अगर आप चाहो तो अपना आखिरी नाम छुपा सकते हो।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी Proxy settings बदलनी होगी। इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।
स्टेप 1:
- सबसे पहले आप अपने PC में Chrome ब्राउज़र Open करें।
- उसके बाद ऊपर right corner में ellipsis icon (three vertical dots) पर क्लिक करें।
- अब Drop Down Menu में Settings पर क्लिक करें।
स्टेप 2:
- नीचे तक Scroll Down कर Advanced पर क्लिक करें।
- अब System section में जाकर Open proxy settings को खोलें।
स्टेप 3:
अगर आप Windows User है तो अब एक Popup Windows Open होगी।
- Connection Tab पर जाएं और LAN Settings पर क्लिक करें।
स्टेप 4:
अब एक Local Area Network (LAN) Settings box popup open होगा।
- Proxy server section में Use a proxy server for your LAN के option वाले box को चेक करें।
- Address में 36.65.151.31 और Port box में 8080 Enter कर OK पर क्लिक करें।
एक बार proxy settings update हो जाने के बाद, आप फेसबुक पर जाकर last name hide कर सकते हैं। इसके लिए ये steps follow करें।
- Facebook mobile version open करें।
- अब Settings >> Languages Settings पर जाएं।
- या Bottom में Language button पर क्लिक करके Indonesian भाषा चुनें और सेटिंग सहेजें।
- अब अपनी भाषा के लिए Chrome Translate to English का उपयोग करें।
- अब Settings >> Personal Information >>Name settings में जाएं।
- यहां पर से अपना Last Name हटाए और Changes को Confirm करें।
- अब फिर से Language Settings में जाए और अपनी भाषा (English या हिंदी) चुनें।
इस तरीके से आप आसानी से फेसबुक प्रोफाइल पर से अपना लास्ट नेम हाइड कर सकते हो।
2. अपनी पोस्ट को कट्टर बनाएं (Make your Post Fancier)
Cool Fancy Tax Generator नाम का एक टूल है, जिससे आप अपने फेसबुक fancy-pants बना सकते हो। इसका उपयोग Titles लिखने के लिए, Short Blurbs या शब्दों को खड़ा करने के लिए कर सकते हैं।
- इसके लिए आप इस tool पर जाएं और अपने Text को Box में Type करें।
- उसके बाद आपको जो डिजाइन चाहिए उसके सामने Copy पर क्लिक करें।
- Text कॉपी करने के बाद आप उसे फेसबुक Status box में Paste कर Publish कर सकते हो।
3. जन्मदिन की सूचना बंद करें (Disable Birthday Notifications)
अगर आपकी Friend list full है तो हर रोज आपको दोस्तों के जन्मदिन की सूचना मिलती होंगी और शायद आप इससे परेशान हो रहे हो तो इसका भी सॉल्यूशन है।
इसे बंद करने के लिए:-
- Settings >> Notifications पर जाएं।
- On Facebook पर क्लिक करें।
- अब Settings List में Birthday सर्च करें।
- यहां से आप Birthdays को Turn Off कर सकते हैं।
4. अपना फेसबुक डाटा डाउनलोड करें (Download your Facebook Data)
जी हां आप अपने Facebook Data की एक Copy Download कर सकते हो। जिसमें निम्न डाटा शामिल होगा।
- आपके द्वारा बनाए गए और शेयर किए गए पोस्ट और फोटो।
- आपके द्वारा भेजे और प्राप्त किए गए संदेश।
- सभी टिप्पणियां जो आप पोस्ट करते हैं।
- वो सब जो आपने कभी पसंद किया है।
- आप के अनुयायियों की सूची और जो आप अनुसरण कर रहे हैं।
- आपके द्वारा किए गए और प्राप्त किए Pokes भी शामिल है।
अगर आप इन में से किसी एक, कुछ या सभी कैटेगरी की जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए यह तरीका फॉलो करें।
- सबसे पहले Facebook Settings पर जाएं।
- उसके बाद Your Facebook Information पर जाएं।
- अब Download your Information पर क्लिक करें।
- अब आपको जिस चीज का Data चाहिए उनको Select करें।
- अब Date, Format और Quality Select कर Create File पर क्लिक करें।
5. आप जिनको फॉलो करते हो, उनके Entire Facebook Photo Albums Download करें
जी हां, आप जिन लोगों को फॉलो करते हो उनके सभी फेसबुक फोटो एल्बम को डाउनलोड कर सकते हो। आप एक एक करके भी उनकी फोटो डाउनलोड कर सकते हो।
लेकिन इसमें बहुत समय लगता है। इसीलिए आप Chrome Extension DownAlbum का इस्तेमाल करें।
इससे आप आपके द्वारा फॉलो किए गए लोगों के सभी फोटो को एक साथ डाउनलोड कर सकते हो।
6. फेसबुक मैसेज से “Seen” Timestamps Disable करें।
फेसबुक पर हम यह पता कर सकते हैं कि हमारे द्वारा भेजे गए मैसेज को सामने वाले ने देखा है या नहीं। इसके लिए फेसबुक Seen” Timestamps show करता है।
कभी-कभी आप नहीं चाहते हैं कि, जिस व्यक्ति का मैसेज आप पढ़ें तो उसे उसका पता ना चले। इसके लिए आप Seen ऑप्शन को छुपा सकते हैं।
इसके लिए आप क्रोम ब्राउजर में Unseen for Facebook extension Download & Install करें।
एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के बाद इसे चालू करें। इसे चालू करने के बाद सीन का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा।
7. ग्रुप कन्वर्शन म्यूट करें (Mute Conversions)
अगर आपने बहुत सारे Facebook Group Chat Join किये हुए हैं और आप Group Conversions से परेशान हैं तो आपको उन्हें leave करने की जरूरत नहीं है, आप उन्हें Mute कर सकते हैं।
इसके लिए:-
- Group chat message में Top Navigation में Settings gear icon पर क्लिक करें।
- उसके बाद Drop Down Menu में Mute Conversion पर क्लिक करें।
- अब एक Popup विंडो ओपन होगी, उसमें Time select कर OK कर दे।
8. News Feed को Most Recent में बदले।
जब हम फेसबुक Front Page को ओपन करते हैं तो हमें सिर्फ Top Stories वाले Status, Posts ही दिखाई देते हैं। लेकिन अगर आप चाहो तो इस न्यूज़ फ़ीड को बदलकर मोस्ट रीसेंट देख सकते हैं।
- इसके लिए आप Computer में फेसबुक को ओपन करें।
- अब Left side Sidebar में Top पर News Feed के सामने Three dots मेनू पर क्लिक करें।
- एक छोटी सी पॉप अप विंडो ओपन होगी, उसमें “Most Recent” Select करें।
9. बाद में पढ़ने के लिए लिंक सहेजें (Save Links)
अगर आप फेसबुक पर कुछ ऐसा देखते हैं अब पढ़ना चाहते हैं मगर आपके पास समय नहीं है तो आप उसे Save कर सकते हैं और जब आपको समय मिले तब पढ़ सकते हैं।
लिंक सेव करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें,
- जिस पोस्ट/लिंक को आप सहजना चाहते हैं, उसके ऊपर दाएं कोने में three points icon पर क्लिक करें।
- उसके बाद Save Links पर क्लिक करें।
अगर लिंक होगा तो Save Link, अगर पोस्ट होगा तो Save Post और अगर वीडियो होगा तो Save Video का ऑप्शन मिलेगा।
अपने Saved Content को देखने के लिए Explore section में Saved पर क्लिक करें।
या फिर आप Direct Facebook Saved Link https://www.facebook.com/saved Open करके Saved कंटेंट देख सकते हैं।
10. स्वचालित वीडियो बंद करें (Stop AutoPlay Videos)
कई बार ऐसा होता है कि हमारे फेसबुक ओपन करते ही Automatically Video Play हो जाता है। इससे ना सिर्फ हमको परेशानी होती है बल्कि हमारा Internet Data भी खत्म हो जाता है।
आप चाहे तो फेसबुक पर ऑटोप्ले वीडियो को बंद कर सकते हैं। इसके लिए आप निम्न स्टेप फॉलो करे।
- फेसबुक सेटिंग में जाए।
- अब Videos ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- उसके बाद Auto Play settings को Turn Off कर दें।
इस सेटिंग को बंद करने के बाद आपके वीडियो पर क्लिक करने के बाद ही वीडियो प्ले होगा।
निष्कर्ष,
ये Facebook Tips and Tricks in Hindi बड़े काम की है। हो सकता है इनमें से कुछ के बारे में आपको पहले से ही पता हो तो आप उन ट्रिक को आजमाएं जिनका आपको पता नहीं था।
उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आएगी। हम समय-समय पर इसमें और अधिक फेसबुक टिप्स एंड ट्रिक्स शामिल करते रहेंगे। तब तक के लिए आप इन्हें ट्राई करके देखें।
ये भी पढ़ें,
- Facebook Messenger में Dark Mode Enable कैसे करें?
- Facebook की क्या-क्या Limitations है? Facebook Limits List in Hindi
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Yadav Pravin Kumar
Dusre ke photo album ko kaise download kar skate hai