अपने स्मार्टफोन के बारे में बहुत सारी अफवाहें सुनी होगी। मोबाइल की बैटरी का फटना, कैमरा, ईयर फोन को लेकर बहुत सारी ऐसी अफवाहें फैली हुई है जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आज यहां हम आपको मोबाइल से संबंधित झूठी अफवाह के बारे में बता रहे हैं। चलिए जानते हैं, मोबाइल फोन के बारे में 7 झूठी अफवाहें – False Rumor about Mobile Smartphone in Hindi.
अगर आप कोई smartphone खरीदते है तो आपको किसी न किसी ने जरुर बताया होगा कि आपको फोन की किस तरह से care करनी चाहिए।
लेकिन उसमे से 20% बाते ही सच होती है। क्युँकि Mobile के बारे में आधी से ज्यादा बातें अफवाह होती हैं, जिन्हें अधिकतर लोग सच मानते हैं।
आज हम आपको इन्हीं के बारे मे बतायेगे जिससे की आप इस प्रकार की अफवाह के झांसे मे ना आ सकें।
Mobile से सम्बंधित झूठ अपवाह
हो सकता है आप भी इनमें से कई सारी बातों को सच मानते हैं। लेकिन वाकई में ऐसा नहीं है। हम आपको झूठी बातों के साथ-साथ उनका सच भी बता रहे हैं।
1. Mobile Charger से संबंधित अफवाह
कई बार आपने सुना होगा की आपका मोबाइल जिस कम्पनी का है उसी कम्पनी का चार्जर इस्तेमाल करे नही तो आपका फोन खराब हो सकता हैं।
लेकिन अगर आप अपने मोबाइल को किसी दूसरी अच्छी कंपनी चार्जर से चार्ज करोगे तो कोई खतरा नहीं होगा। बस आपको देखना यह होगा कि आपके फोन को उतनी ही power मिलनी चाहिए जितनी उसे ओरिजिनल चार्जर से मिलती है।
2. Battery से संबंधित अफवाह
आपने देखा होगा की अगर किसी फोन की बैटरी खराब हो जाये तो लोग उसी कम्पनी की बैटरी खरीदते है ताकि वो उनके मोबाइल मे अच्छी चले, यह सही है।
लेकिन अगर आप किसी दूसरी अच्छी कम्पनी की बैटरी भी इस्तेमाल करोगे तो भी आपका फोन समान रुप से काम करेगा। बस आपको नकली बैटरी नहीं लेनी है।
3. Camera सम्बंधित अफवाह
आज के समय मे सबसे ज्यादा इसी के बारे मे अफवाह फैल रही है की जिसके मोबाइल मे जितना ज्यादा mega pixel camera होगा उसकी photo quality उतनी ही अच्छी होगी, ये बात बिल्कुल गलत है।
क्युँकि photo quality सिर्फ मेगापिक्सल पर नहीं बल्कि आपके mobile camera के lens पर निर्भर करता है की आपके फोन मे कितना अच्छा lens उपयोग किया गया है।
अगर ये बात सच होती तो 40 mega pixel वाले smartphone का कैमरा iPhone के 7 mega pixel camera से अधिक अच्छा होता है।
4. Battery चार्जिंग सम्बंधित अफवाह
मैने कई बार लोगो से सुना है व आपने भी सुना होगा की लोग हम अगर अपने फोन को ज्यादा चार्ज करेगें तो हमारे फोन की बैटरी खराब हो जायेगी पर ये बात नये फोन के बारे मे झूठ है।
पहले के फोन को ज्यादा चार्ज करने पर उनकी बैटरी खराब हो जाती थी पर अब new mobiles में ऐसा feature दिया हुआ होता है जिससे मोबाइल की बैटरी 100% charge होने पर चार्जिंग automatically बंद हो जाती है।
5. India के smartphone सम्बंधित अफवाह
मैने कई लोगो से सुना है की India Brand के smartphone अच्छे नही होते ये बात बिल्कुल गलत है क्योंकि अगर आप कम पैसो मे Indian Brand के फोन खरीदोगे तो उसमे आपको कुछ समय मे कोई न कोई समस्या होगी ही ये हर कम्पनी के सस्ते मोबाइल मे होता है।
अगर वही आप oppo और vivo मे जितना पैसा खर्च करते है उतना पैसा India brand के मोबाइल मे खर्च करोगे तो आपको बहुत अच्छा व कई सारे feature वाला smartphone मिल जायेगा क्युँकि भारत कई वर्षों से मोबाइल बना रहा है व इसे मोबाइल से सम्बंधित अन्य कम्पनी से काफी ज्यादा experience हैं।
6. Ear phone सम्बंधित अफवाह
ज्यादा देर तक earphone इस्तेमाल करना हानिकारक होता है ये बात बिल्कुल सच है पर आज के समय मे जो smartphone बनते है उसे लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाया जाता है।
उसमे पहले से ये feature होता है की आप आवाज बढाओगे तो फोन आपको alert कर देगा की आपके स्वास्थ्य पर कितनी आवाज मे बुरा प्रभाव पडेगा।
अगर आप सस्ता air phone इस्तेमाल करते है तो वो आपकी स्वास्थ्य पर बुरा असर करता है। वही अगर आप किसी अच्छी कम्पनी का air phone इस्तेमाल करोगे तो वो आपके स्वास्थ्य पर ज्यादा बुरा असर नही करता व उससे आपके कान 90% तक सुरक्षित रहते हैं।
7. Mobile इस्तेमाल सम्बंधित अफवाह
ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल से कई स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएं होती ही है पर कई लोग कहते है की ज्यादा देर मोबाइल इस्तेमाल से आपका मोबाइल खराब हो जाता है तो ये बात गलत है।
अब company लोगों की रुचि देख कर इस प्रकार से मोबाइल बनाती है जिससे ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी phone को नुकसान नही पहुँचता व new smartphone मे लगभग 90% मोबाइल मे cooling system पहले से लगा होता है जिससे मोबाइल heat नहीं होता है।
निष्कर्ष,
ये सभी गलतफहमी लोगों ने व company ने फैला कर रखी है इससे कम्पनी को बहुत ज्यादा फायदा होता है पर आपको इन गलतफहमी के बारे मे जानकारी होनी बहुत जरुरी है इसी के लिए आज का हमारा ये आर्टिकल लिखा गया था।
इस आर्टिकल को लिखने का मकसद सिर्फ इतना था कि आप मोबाइल से संबंधित है जी झूठी अफवाहों से बच सके। हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी।
यह भी पढ़ें,
अगर हां तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
मुनेन्द्र कुमार
Sir aap mujhe bataiye ki agar megapixel SE photo quality par koi farq Nahi padta to megapixel bevajah Diya jata है क्या
जुमेदीन खान
सिर्फ MP से नहीं Lens भी अच्छा होना चाहिए, कई कंपनी सिर्फ Camera ज्यादा MP का दे देती है लेकिन उनके लेंस अच्छे नहीं होते है और लोग उनके बहकावे में आ जाते है
dharmesh rajput
aapne bahut hi achii jankari di hai.