दुनियाभर में मशहूर है ये 5 मोबाइल गेम्स

आज के समय में smartphone बहुत पावरफुल हो गए है। जो कार्य पहले कंप्यूटर के माध्यम से किये जाते थे, आज वो सभी काम स्मार्टफ़ोन से होने लगे है। सबसे खास बात ये है कि अब Mobile phone में HD Gaming भी कर सकते है। बाज़ार में ऐसे कई आधुनिक तकनीकी से लैस स्मार्टफ़ोन कम कीमतों पर उपलध है, जिनमे आप अपने पसंदीदा HD Game गेम खेल सकते है। यहाँ हम आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्रशिद्ध मोबाइल गेम्स के बारे में बतायेंगे, Top 5 Famous Mobile Games in the World.

Famous mobile games in the world

हम यहाँ पर उन mobile games और android games की बात करने वाले है जिन्होंने दुनियाभर में तहलका मचा रखा है। लोग दिन-प्रतिदिन इनके दीवाने होते जा रहे है।

ये इतने फेमस गेम है की आप इन्हें एक बार जरुर खेलना चाहोगे, क्युकी all world में इनके लाखो, करोड़ो लोग दीवाने है।  PUBG के बारे में तो आप जानते ही होंगे।

लेकिन क्या आप इसके अलावा और 4 famous android games के बारे में जानते है जो दुनियाभर में मशहूर है। आईये जानते है, World famous mobile games in Hindi

दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले 5 मोबाइल गेम्स

हो सकता है आपने इनमे से कुछ games के बारे में पहले से ही जानते होने लेकिन जिन गेम्स के बारे में आपको पहली बार पता चल रहा है, आप वो गेम जरुर खेल कर देखें।

1. NOVA

Nova - Famous mobile games in the world

यह एक बहुत ही फेमस और बेहतरीन graphics वाला action और storyline based game है, जिसे एंड्राइड स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड मिले हैं।

इस गेम की APK फाइल करीब 35MB की है जबकि इसके बाद अतिरिक्त डेटा डाउनलोड करना होता है। इसको एंड्राइड स्टोर पर करीब 4.5 की रेटिंग मिली है।

2. PUBG

PUBG - Famous mobile games in the world

PUBG यानि Player Unknown’s Battlegrounds Game की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और जब से पबजी को मोबाइल वर्जन के साथ उतारा गया है तब से इसे कई गुना अधिक खेला जा रहा है।

100 लोगों के बीच मैदान में उतरना और फिर उनके बीच सवाईव करना इस गेम को दिलचस्प बनाता है। Android store पर इसके 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं, जबकि इसकी rating 4.3 की है।

3. Ludo King

Ludo King

Ludo king एक classic board game है जो दुनिया के पोपुलर board games में #1 पर आता है। लोग इसके इतने दीवाने है कि पूरा दिन इसे खेलते है।

इसमें आप अपने साथी को हरा कर इनाम जीत सकते है। इसे अब तक गूगल प्ले स्टोर से 100+ million से ज्यादा लोग download & install कर चुके है और इसे प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली है।

4. Pokemon Go

Pokemon Go

पिछले करीब 2 सालो से ये गेम मोबाइल यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है। ये subway surfs की तरह एक running game है, जिसमें घर और बाहर पॉकेमॉन ढूंढना और उन्हें पकड़ना होता है।

एंड्राइड स्टोर पर इस गेम को 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 4.1 की रेटिंग दी गयी है।  अब इस गेम की पॉपुलैरिटी थोड़ी कम हो गयी है लेकिन अभी भी ये टॉप में बना हुआ है।

5. Asphalt 9

Asphalt 9

अगर आप racing games के शौक़ीन हैं तो आपने जरूर इस गेम के बारे में सुना होगा। आपको बता दे कि इससे पहले इसके एस्फाल्ट 7 और एस्फाल्ट 8 वर्जन आ चुके हैं। जबकि इन सब में एस्फाल्ट 9 सबसे बेहतरीन ग्राफिक्स वाला रेसिंग गेम है।

फिलहाल इसके एंड्राइड स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। इसके पिछले वर्जन के मुकाबले ये तेजी से लोगों की पसंद बनता जा रहा है, इसे 4.6 की रेटिंग दी गयी है।

अगर आप ऐसे ही और बेहतरीन मोबाइल गेम्स (mobile games) के बारे में जानना चाहते है तो ये आर्टिकल पढ़े,

इस आर्टिकल में हमे 10 best android games के बारे में बताया है। आपका favorite game कौनसा है, उसके बारे में comment करके जरुर बताये।

अगर आपको ये गेमिंग पोस्ट अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के सैट शेयर जरुर करे।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Reader Interactions

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...