दुनिया भर में सभी पिताओं को सम्मानित करने और उनके बलिदान के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए फादर्स डे यानि पिता दिवस मनाया जाता है ताकि समाज में पिताओं के प्रयासों और योगदान को याद किया जा सके। इस आर्टिकल में हम “पिता दिवस पर शायरी” लेकर आये है जिन्हें पिता के सम्मान में लिखा गया है। Fathers Day Shayari पढ़ने से आपके दिल में अपने बाप के लिए प्यार बढ़ेगा।
Father’s Day: यह एक ऐसा दिन है जो पितृत्व, पितृ बंधन और पिता के अंतहीन प्रयासों, योगदानों की याद दिलाता है। Pita diwas दुनिया के विभिन्न देशों में अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है।
2024 में पिता दिवस कब है? इस साल फादर्स डे रविवार, 19 जून 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन सभी अपने पिता के प्रति अपना प्यार व्यक्त करते हैं।
आप अपने पिता से कितना प्यार करते हैं, यह बताने के लिए शब्द या शायरी की तलाश कर रहे हैं तो यह Fathers Day Shayari in Hindi पोस्ट आप ही के लिए है।
फादर्स डे पर शायरी – Fathers Day Shayari in Hindi
पिता दिवस पर शायरी, बाप पर शायरी, पिताजी की शायरी, फादर्स डे शायरी इन हिंदी, पापा के लिए शायरी, पिता का प्यार शायरी, पापा के लिए शायरी।
Happy fathers day shayari in hindi, Shayari on father in hindi, Shayari on father’s day 2024 in hindi, Pita diwas par shayari, Baap shayari, Baap par shayari in hindi Papa shayari, Dad loving shayari in hindi, Fathers day shayari wishes in hindi for father.
Fathers Day Shayari
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
Mere Papa मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
Shayari on Father and Son In Hindi
मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
Pita Diwas par Shayari
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं तो फिर राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।
Pita par Shayari in Hindi
बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘Pita’ ही पहली पहचान है।
पिता के बिना जीवन बेकार है
उसके आदर्श है उसके संस्कार हैं,
बिन पिता के तो जीवन ये बेकार है।
पापा के लिए उपहार
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।
Pitaji आपका तहे दिल से शुक्रिया (Baap Shayari)
क्या कहूं उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है।
Heart Touching Fathers Day Shayari in Hindi
कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।
वो किस्मत वाले होते हैं जिनके पास Baap होता है
पिता जमीर है,
पिता जागीर है,
जिसके पास ये है,
वह सबसे अमीर है।
Mere Pita Mere Khuda Hai
वो जमीन मेरी वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है।
Papa ka Pyar
पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।
पिता का साथ
वो नसीब वाले होते हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
जिद पूरी हो जाती है सब अगर पिता का साथ होता है।
खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता (father) का हाथ होता है।
बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
जब मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक कर भी काम पर जा रहा था,
वो थे पापा। I Love You Dad.
Shayari on father and Daughter in Hindi
हर बेटी की सबसे बड़ी wish होती है कि उसके पापा मुस्कुराते रहें। I Love my Papa.
My Father Shayari in Hindi
पूरी करते हर मेरी इच्छा,
उसके जैसा नहीं कोई अच्छा,
मुझे दुलारते मेरे पापा,
मेरे प्यारे प्यारे पापा।
Fathers day sms in Hindi
मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है, पापा आप मेरा वो गुरूर है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।
Miss You Dad Shayari in Hindi
सारी खुशी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार,
मेरे होठों को हंसी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार।
पापा को सलाम शायरी
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे पैदा जिंदगी,
आये जो बच्चों के काम।
Father’s Day Shayari in English
I am lucky that i was given the best father in the world.
Dad Status for Whatsapp
ये दुनिया पैसों से चलती है पर कोई सिर्फ मेरे लिए पैसे कमाए जा रहा था,
वो थे पापा।
Miss u Papa Shayari in Hindi
जब मम्मी डांट रही थी तो कोई चुपके से हंस रहा था,
वो थे पापा।
Sad Emotional Shayari on Father in Hindi font
बिता देता है एक उम्र,
औलाद की हर आरजू पूरी करने में,
उसी पिता के कई सपने बुढ़ापे में लावारिस हो जाते हैं।
Fathers Day Status on Papa ka pyaar
खुशियां मिलती अपार,
सुकून मिलता अपार,
जब मिल जाता है बस पापा का प्यार।
पिता के रूप में फरिश्ता (Papa shayari)
मुझे रख दिया छांव में,
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता,
पिता के रूप में।
Fathers Day Shayari wishes in Hindi
पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,
अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।
मैं इन चंद लाइनों में “पिता” जैसे विरले शब्द का बखान नहीं कर सकता क्योंकि मेरे पास वो क्षमता नहीं है पर इतने सारे रोल अदा करने वाला इंसान आम तो नहीं हो सकता, पर फिर भी वो अपने आपको खास नहीं समझता और यही इस इंसान की महानता हैं।
अंत में आपसे दो शब्द और कहना चाहूँगा की, पेड़ बुढ़ा ही सही आँगन में रहने दो, फल न सही छाँव तो अवश्य देगा। ठीक उसी प्रकार माता-पिता बूढ़े ही सही घर में रहने दो दौलत तो नहीं कमा सकते लेकिन आपके बच्चों को अच्छे संस्कार अवश्य देंगे।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको “fathers day shayari in hindi” पसंद है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।
Harshita
Sir apko content writer ki jrurt hai to mko krna hai mne phle Kiya b Kiya hai plz reply me
Jumedeen Khan
आप मुझे admin@supportmeindia.com पर कांटेक्ट कर सकते है