फ्रैंचाइज़ी क्या है और Franchise Business कैसे शुरू करें?

यदि आप खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको Franchise business के बारे में बताएंगे। फ्रैंचाइज़ी क्या है, इसके प्रकार, फ्रैंचाइज़ी कैसे लें और कैसे खोले, इसके फायदे, इसके नियम और शर्तें आदि। अगर आपको जॉब करना पसंद नहीं है और आप अपना व्यापार करना चाहते हैं तो फ्रैंचाइज़ी आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। आईये जानते हैं, फ्रैंचाइज़ी क्या है?

Franchise business

दरअसल, किसी कंपनी के ब्रांड का नाम इस्तेमाल करके अपने शहर में उसकी शाखा शुरु करना फ्रैंचाइज़ी कहलाता है। फ्रैंचाइज़ी के माध्यम से आप किसी दूसरी कंपनी के ब्रांड का नाम उपयोग करके अपने राज्य में या जिस स्थान पर आप अपना बिज़नस शुरू करना चाहते हैं उस कंपनी की ब्रांच खोल सकते हैं और कम समय में किसी दूसरी कंपनी के नाम के साथ अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

यदि आप किसी कंपनी के ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करके काम करते हैं तो इसके लिए आपको उस कंपनी से contract करना होगा और fee भी देनी होगी।

अगर कोई कंपनी आपके द्वारा फ्रैंचाइज़ी खोलने और आपको अपने ब्रांड के नाम से फ्रैंचाइज़ी देने के लिए तैयार हो जाती है तो आप उसके ब्रांड नाम, बिज़नस करने का तरीका, उसके द्वारा तय किए गए मूल्य और तकनीकी आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्रैंचाइज़ी बिज़नस क्या है? What is Franchise in Hindi

किसी कंपनी के ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करके उसकी ब्रांच को अपने बिज़नस स्थान पर शुरू करने की प्रक्रिया को franchise कहते हैं। आज franchise business काफी लोकप्रिय हो रहा है।

Franchise Business करने के फायदे

आप किसी बड़ी कंपनी के साथ बहुत कम समय में अपने बिज़नस को सफल बना सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यदि आप अलग से अपना खुद का बिज़नस शुरू करते हैं तो कम से कम 6 महीने तक आपको अपना बिज़नस जमाने में लग जाएंगे, ग्राहक जोड़ने होंगे, लेकिन अगर आप किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो आपको प्रसार और मार्केटिंग की जरूरत नहीं होती है।

ऐसे बिज़नस में आपको अपने व्यापार का प्रसार करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। आप जिस कंपनी के साथ फ्रैंचाइज़ी बिज़नस कर रहे है, आपका प्रसार करने का काम उस कंपनी का होता है जिसका आप ब्रांड नाम इस्तेमाल कर रहे है और उसके उत्पाद बेच रहे हैं।

यदि उस कंपनी को अधिक उत्पाद बेचने हैं तो वो खुद आपके लिए कस्टमर लाएगी, इससे आपको भी फायदा होगा और उनको भी। इसके अलावा, आपको किसी भी प्रोडक्ट को लेकर उसके मूल्य से संबंधित कोई समस्या नहीं होती है।

फ्रैंचाइज़ी बिज़नस शुरू करते समय ध्यान में रखने योग्य बातें

आप जिस कंपनी के साथ franchise business स्टार्ट करना चाहते हैं, पहले उस कंपनी के बारे में ठीक से पता कर लें कि, वो कंपनी कितनी लोकप्रिय है, बाजार में उस company के प्रोडक्ट की मांग कितनी है, उस कंपनी के काम करने का तरीका क्या है, वह कंपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए कितना चार्ज लेती है या उसके साथ बिज़नस करने के नियम और शर्तें क्या क्या है।

यह भी तय कर लें की आप उसके साथ बिज़नस करने के लिए योग्य है या नहीं। यदि आप फ्रैंचाइज़ी का व्यापार करना चाहते हैं तो आपको यह बातें अवश्य ध्यान में रखनी चाहिए। हालांकि, यह भी जान लें कि, इस बिज़नस में आपको फ्रैंचाइज़ी देने वाली कंपनी के अंडर काम करना होगा।

हमारे देश भारत में ऐसी कई सारी कंपनियां हैं जो फ्रैंचाइज़ी देती है, जैसे, food and beverage बनाने वाली कम्पनी, education field company, beauty care related कंपनियां आदि के अलावा और भी कई सारी ऐसी कंपनी है जो franchise business की सुविधा देती है।

फ्रैंचाइज़ी बिज़नस के नियम और शर्तें

यदि आप किसी कंपनी से फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो वो कंपनी आपसे शुल्क लेती है, साथ ही उस जगह का मुल्यांकन भी करती है जहाँ आप अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं, इसलिए आपको पहले से ही एक best business place तय कर लेना चाहिए ताकि कोई भी कंपनी आपको अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए तैयार हो जाए।

आपको अपने बिज़नस का एग्रीमेंट बनवाना पड़ता है। फ्रैंचाइज़ी बिज़नस में आपको शुल्क के अलावा आप जिस प्रोडक्ट को बेचते हैं उसकी बचत का कुछ प्रतिशत प्रोडक्ट ब्रांड कंपनी को देना पड़ता है।

इसके अलावा, आप जिस कंपनी के फ्रैंचाइज़ी ब्रांड का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसके व्यापार करने के नियम और शर्तें पूरी करनी होंगी, तभी आप फ्रैंचाइज़ी बिज़नस कर सकते हैं।

Franchise Business कैसे शुरू करें?

फ्रैंचाइज़ी बिज़नस शुरू करने से पहले आपको उस स्थान का चयन करना होगा जहाँ आप अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं। घनी आबादी वाली जगहों पर यह बिज़नस काफी अच्छा चल सकता है और आप कमा सकते हैं लाखों।

मगर यह भी ध्यान रखें कि, आपको उसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेनी चाहिए जिस प्रकार के बिज़नस में आपकी रूचि है।

निष्कर्ष,

तो, दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको Franchise business के बारे में बताया। फ्रैंचाइज़ी क्या होता है, कैसे लें, फ्रैंचाइज़ी बिज़नस कैसे start करें, इसके फायदे  आदि।

हम उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको फ्रैंचाइज़ी के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा। यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

यदि आपको फ्रैंचाइज़ी बिज़नस के बारे में जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...

Ad