आज मैं आपको free Website और blog कैसे बनाए के बारे में विस्तार से बताऊँगा। Website और ब्लॉग बनाना बहुत आसान है लेकिन जिन लोगों को यह पता नहीं होता है कि free website कैसे बनाये? उन्हें यह काम बहुत मुश्किल लगता है। यदि आप भी free blog कैसे बनाये? के बारे में जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अगले 5 मिनट में अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाकर तैयार कर सकते हैं वो भी फ्री में।
दरअसल, Google हमें free website बनाने की service प्रदान करता है जिसकी मदद से आप आसानी से बिना पैसा खर्च किए फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। इसके लिए गूगल ने Blogspot नाम का एक platform बनाया हुआ है।
लेकिन free website/blog बनाने से पहले आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी कि वेबसाइट या ब्लॉग क्या होता है और website और blog में क्या अंतर होता है।
Website क्या है और Blog क्या है?
एक वेबसाइट एक कंपनी के समान होती है जो सिर्फ एक ही टॉपिक पर काम करते हैं जैसे कि facebook दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है जिसका काम पूरी दुनिया में लोगों को अपने दोस्तों से जोड़ना है।
जबकि ब्लॉग वेबसाइट का ही एक छोटा भाग होता है जिस पर एक से ज्यादा टॉपिक पर जानकारी शेयर की जाती है। ब्लॉग के लिए किसी कंपनी का होना जरूरी नहीं है। उदाहरण के लिए हमारी यह वेबसाइट भी एक ब्लॉग ही है।
Website या Blog क्यों बनानी चाहिए?
अगर आप चाहते हो कि दुनिया में आपकी एक पहचान बने तो इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट होना जरूरी है जिस पर आप अपने विचार पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं।
Website बनाने के कई फायदे हैं:-
- वेबसाइट के माध्यम से आप अपने online business को promote कर सकते हो
- आप दुनिया में नाम कमा सकते हो
- आप अपनी knowledge पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हो
- आप website से पैसे कमा सकते हो
जब आप वेबसाइट बनाकर उसपर अपने विचार शेयर करोगे तो आपके विचारों को कोई भी पढ़ सकता है। (जैसे अभी आप हमारी वेबसाइट का आर्टिकल पढ़ रहे हो)
बिल्कुल आप भी हमारी तरह अपनी एक वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ अपनी नालिज दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं।
Website बनाने के लिए क्या- क्या चाहिए?
Website बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए आपके पास सिर्फ 2 चीजें होनी चाहिए।
- Gmail Account
- Computer/Laptop
Gmail account क्या होता है और कैसे बनाए के बारे में जानने के लिए Gmail Account कैसे बनाए? वाले आर्टिकल के स्टेप्स फॉलो करके पहले अपनी एक आईडी बना लें।
अगर आपके पास कंप्युटर या laptop नहीं है तो कोई बात नहीं, आप अपने mobile से भी blog और वेबसाइट बना सकते हो, बस आपके मोबाईल में इंटरनेट होना चाहिए।
इसके अलावा, यदि आप details में जानना चाहते हैं कि वेबसाइट बनाने के लिए किन- किन चीजों की जरूरत पड़ती है तो ये नीचे वाले आर्टिकल को पढ़ लें
Free Website कैसे बनाये?
सबसे पहली बात, आप free blog बना सकते हो website नहीं। एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको इनवेस्टमेंट करना होता है। हाँ यदि आपको coding आदि है तो आप कुछ पैसे बचा सकते हैं अगर नहीं तो आपको एक web developer की मदद लेनी होगी।
इसके अलावा, आपको website का नाम जिसे domain कहा जाता है, खरीदना होगा और साथ ही hosting भी buy करनी होगी।
अगर आपके कुछ पैसे invest कर सकते हैं तो आप आज ही अपनी website बना सकते हैं उसके लिए आप हमारा ये वाला आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।
लेकिन अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो आप Blogger.com पर अपना free blog बना सकते हैं। फ्री ब्लॉग बनाने के लिए नीचे वाले सभी steps ध्यान से फॉलो करें।
Free Blog कैसे बनाए?
BlogSpot पर free blog बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको बस इस पोस्ट में बताएं अनुसार स्टेप फॉलो करने होंगे और थोड़ी ही देर में आप अपनी खुद की ब्लॉग बना लेंगे।
आप Blogspot पर अपना free blog बना सकते हैं जो कि google की ही एक सर्विस है। ब्लॉगस्पॉट पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको सिर्फ नीचे दिये गये स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना है।
Step 1:
सबसे पहले blogger.com वेबसाइट पर जाएं और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें।
Step 2:
लॉगिन करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा जिसमें आपको sidebar में New Blog वाले option पर क्लिक करना है।
Step 3:
अब आपके सामने एक Popup window खुलेगी जिसमें आपको अपने New Blog का नाम, पता और थीम चुननी होगी उसके बाद आपको create blog के बटन पर क्लिक करना है।
- Title: यहाँ आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना है जैसे हमारे website का नाम Supprt Me India है। ऐसे ही आप भी अपने ब्लॉग का कोई अच्छा सा नाम रख सकते हैं।
- Address: यहाँ आपको अपने ब्लॉग का URL सेट करना है। इसको ब्लॉग अड्रेस भी कहा जाता है।
- Theme: थीम अलग- अलग डिजाइन की होती है, आपको अपने ब्लॉग के लिए थीम अच्छी लगे आप उसे चुन सकते हैं। आप इसे बाद में चेंज भी कर सकते हैं।
- सभी details भरने के बाद create blog पर क्लिक करें।
Step 4:
Create Blog पर क्लिक करते ही आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा और आपके सामने आपके ब्लॉग का dashboard खुल जाएगा। जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए new post पर क्लिक करके आर्टिकल लिख सकते हैं और लोगों के साथ अपने विचार शेयर कर सकते हैं।
New post लिखने के लिए आप पेंसिल के आइकान पर क्लिक करें और इसके अलावा आप अपने ब्लॉग को publish करने से पहले view blog के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आर्टिकल को देख भी सकते है कि आपका आर्टिकल कैसा लग रहा है।
लोकप्रिय पोस्ट लिखने की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ें,
Blog Post कैसे लिखते हैं इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारा नीचे वाला आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
इस तरह आप google के free platform पर अपना free blog बना सकते हैं और पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं।
अगर आप ब्लॉग की थीम (जिसे template भी कहते हैं) कैसे चेंज करें के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें?।
निष्कर्ष,
इस तरह आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं बहुत ही आसानी से वो भी फ्री में। हमें उम्मीद है कि आपको free blog kaise banaye की जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आप free website या blog कैसे बनाए? के बारे में कोई और सवाल है तो आप कमेन्ट के जरिए हमसे पुछ सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी website की blogger वाली category की पोस्ट पढ़ें जहां आपको ब्लॉग से संबंधित बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी।
मुझे उम्मीद है free blog kaise banaye की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, अगर हां तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Mohammad
Sir blogger par shopping website bana sakte hai?
Blog mai buy now or add to cart ka button kaise lagaate hai?
Jumedeen Khan
haa, aap shopping wali theme use kar sakte ho.
Binal
Course khase krna pdta hi
Siddhartha
effective and useful information
i have started a blog it’s name ‘OUR RESOURCES’
How i can grab traffic on my blog
Juhi
Sir m ak writer ki trh blogs bnana chahti hu pr Kya krna h kaise krna h mujhe kuch nhi PTA , mujhe aapki guidance ki jrurt pdegi sir , Kya aap Meri help krenge
Jumedeen Khan
आप ब्लॉग बनाओ और अपनी पसंद की हिसाब से theme चुनो.
Omprakash atediya
Jishki maahti jinda he ushki hashti jinda he
Vivek Kumar
भाई आप बहुत बढ़िया जानकारी दिये हैं, मैं आपसे बात करना चाहता हूँ
shreya
Very helpful information.
Thanks.
Kishan Kumar
Nice and effective information.
pushkar sharma
hello sir
main aapko lagbhag 1 sal se follow kar raha hun
aapse bahut kuch sikhne ko mila
aapse inspire hokar maine bhi ek blog chalu kiya hai hai
please dekhkar bataye kya sudhar karu
thank yo so much sir
Nikhil
Blog ki sabhi details aapne is post me cover ki hai… dhnyavad aise hi post likhte rahe,taki hame aur jankari hasil ho…