घर में बरकत क्यों नहीं होती? (गरीबी की वजह)

आज हर कोई यह शिकायत करता है कि, घर में बरकत नहीं है, पैसे में बरकत नहीं है, घर में परेशानी है, पैसा होने के बाद भी जरूरतें पूरी नहीं होती। यदि आपके साथ भी ऐसा ही है तो आपको सबसे पहले इस परेशानी की वजह तलाश करनी होगी और फिर उस वजह को खत्म करना होगा जो हमारे घर की बरकत को खत्म करती हैं और परेशानियाँ पैदा करती हैं।

ghar me barkat kyu nahi hoti

आज इस आर्टिकल में हम आपको बहुत से ऐसे कामों के बारे में बताने वाले है जो आपके घर में बरकत को खत्म करते हैं जिन्हें करने से ग़रीबी आती है, ऐसे काम जो जिंदगी में परेशानियों की वजह बनते हैं।

आईये जानते हैं वे चीजें या काम कौन-कौनसे हैं जिन्हें करने से घर से बरकत चली जाती है, जो गरीबी लेकर आती हैं।

30 काम जिन्हें करने से घर में बरकत नहीं होती

अगर आप भी घर में तंगी, गरीबी और बे-बरकती से परेशान है तो आप इन चीजों और कामों को करने से परेहज करें जिनके बारे में हम आपको यहाँ बताने वाले हैं।

यदि आप ऐसे कामों से दूर रहेंगे तो आपके घर से गरीबी दूर हो जाएगी और बरकत लौट आएगी।

1. नहाने की जगह पेशाब करना

अगर आप भी जाने -अनजाने में नहाने की जगह पेशाब करते हैं तो यह भी हो सकती है आपके घर में गरीबी की वजह।

2. टूटी हुई कंगी से कंगा करना

टूटी हुई कंगी से कंगा करना भी असुभ माना जाता है।

3. टुटा हुआ सामान इस्तेमाल करना

जैसे, टूटे हुए बर्तन में खाना खाना आदि, ऐसी चीजें जिन्हें हम रोज इस्तेमाल करते हैं।

4. घर में कचरा रखना

बहुत से लोग अपने घरों में साफ सफाई नहीं रखते हैं उन्हें बता दें कि, बड़े-बूढ़ों के अनुभव से यह काम भी बे-बरकती की वजह बनती हैं।

5. रिश्तेदारों से बदसलूकी करना

कई लोगों की आदत होती हैं, अपने रिश्तेदारों का मजाक उड़ाने की।

6. बाएं पैर से पजामा पहनना

बाएं पैर से पजामा पहनना या चप्पल पहनना भी अशुभ माना जाता है।

7. मेहमान के आ जाने पर नाराज हो जाना

कुछ लोग मेहमान के आ जाने पर बुरा मुंह बना लेते हैं, बस उनके जाने का इन्तजार करते हैं।

8. आमद से ज्यादा खर्च करना

आमदनी से ज्यादा खर्च करने की आदत आपको एक दिन गरीब बना देती हैं।

9. दांत से रोटी काट के खाना

दांत से रोटी काट-काट के खाना भी अशुभ माना जाता है।

10. दांत से नाखून काटना

दांत से नाखून काटने से ना-बरकत तो होती ही है साथ ही, नाखून भी खराब होते हैं।

11. खड़े-खड़े पजामा पहनना

बुजुर्गों के अनुभव से खड़े-खड़े पजामा, पेंट पहनना भी अच्छा नहीं होता।

12. औरत का खड़े-खड़े बाल बांधना

बहुत सी औरत खड़े-खड़े बाल कंगी करती है या बांधती है, उनकी यह आदत भी गरीबी का सबब होती हैं।

13. सुबह सूरज निकलने तक सोते रहना (देर से जागना)

सुबह जल्दी उठने के बहुत अच्छे-अच्छे फायदे होते हैं।

14. पेड़ के नीचे पेशाब करना

पेड़ के नीचे पेशाब करना भी गलत माना जाता है, इससे भी घर में गरीबी आती है।

15. टॉयलेट के अंदर बातें करना

आज के जमाने के लोग बहुत ज्यादा बिजी रहते हैं इसलिए वे टॉयलेट के अंदर भी मोबाइल आदि के जरिए बातें करते हैं।

16. उल्टा सोना

बहुत से लोगों को उल्टा लेटने से अच्छी नींद आती है जबकि उन्हें पता होना चाहिए कि, उनकी यह आदत बहुत बुरी है।

17. कब्रिस्तान में हँसना

कब्रिस्तान या श्मशान घाट में हँसना भी अशुभ माना जाता है।

18. पीने का पानी रात में खुला छोड़ना

पीने का पानी रात में खुला नहीं छोड़ना चाहिए।

19. बुरे ख्याल करना

किसी का बुरा सोचना, या मन में गलत ख्यालों का लाना भी अच्छा नहीं होता।

20. हाथ धोये बैगेर खाना खाना

बिना हाथ धोये खाना खाने से भी घर में बरकत खत्म हो जाती है।

21. अपनी औलाद को हर वक्त कोसना

हर वक्त अपनी औलाद को लड़ते-डांटते रहना भी अच्छा नहीं होता। इससे ईश्वर नाराज हो जाते हैं।

22. दरवाजे पर बैठना

कुछ लोगों की दरवाजे पर बैठने की आदत होती या उन्हें अच्छा लगता है जबकि ऐसा कहा जाता है कि, दरवाजे की तरफ सर करके सोना भी नहीं चाहिए।

23. लहसुन और प्याज के छिलके जलाना

कुछ औरतें प्याज, लहसुन आदि के छिलके निकाल कर फेंकने के बजाय चूल्हे में ही जला देती है जिससे अन्न की बरकत चली जाती है।

24. मोमबत्ती या चिराग को फूंक मारकर बुझाना

आपने अपने माँ-बाप या अन्य किसी बुजुर्ग से यह सुना होगा कि, मोमबत्ती, अगरबत्ती आदि जैसी चीजों को फूंक से नहीं बुझाना चाहिए।

25. झूठी कसम खाना

झूठे वादे करने से भी इंसान के जीवन में परेशानियाँ आ जाती हैं।

26. उल्टा चप्पल देखकर उसे सीधा न करना

यदि आपको उल्टा चप्पल दिखाई दें तो उसे तुरंत सीधा कर दें क्योंकि यह चप्पल भी आपके जीवन में बहुत बदलाव कर सकती है।

27. घर में मकड़ी के जाल का होना

घर मकड़ी का जाल का होना उजाड़ की निशानी बताई जाती है, इसलिए घर में मकड़ी का जाल नहीं रखना चाहिए।

28. रात के वक्त झाड़ू लगाना

रात के वक्त झाड़ू लगाना भी अनुउचित माना जाता है। ऐसा करने से भी घर में बरकत नहीं होती।

29. दान नहीं देना

दान नहीं करने से भी घर की बरकती चलती जाती और गरीबी आ जाती है।

निष्कर्ष,

ये वो चीजें या काम है जिन्हें करने से घर में बरकत नहीं होती, जो गरीबी लेकर आते हैं। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो बुजुर्गों ने अपने तजुर्बे से बयान की हैं और इन कामों को करने से मना किया है।

यदि आप भी चाहते हैं कि, आपके घर में बरकत हो तो ऐसे कामों से परहेज करें, इन कामों से निजात पाने की हर मुमकिन कोशिश करें तभी आपके घर से गरीबी और परेशानी दूर हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Comments (2)

  1. Avatar for Rekha KumariRekha Kumari

    sahi kaha aapne

  2. Avatar for Wasim AkramWasim Akram

    In baaton ka pata hotel huye bhi ye galtiyan hum lagatar Kate rather han.
    Bahut bahut shukriya inhe yaar dilane ke lie.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...