Newbie blogger को Google AdSense Account Approve कराने में सबसे ज्यादा problem होती है। जब भी वे अपनी website aur blog के लिए adsense के लिए apply करते है तो adsense reject हो जाता है। अगर आपके साथ भी यही दिक्कत है तो इस आर्टिकल में बतायी Google Adsense Account Approve करने की 7 Tips follow करके adsense apply करे आपको easily google adsense approval मिल जाएगा।
अगर हम थोड़ा care करे तो adsense account approved कराना बहुत आसान है बस आपको google adsense approve कराने की कुछ important tips को फॉलो करना होगा उसके बाद बहुत जल्द आपका adsense accoun approve हो जाएगा।
आज मैं आपको adsense approved कराने की जो tips and tricks बता रहा हु, उनसे मैं खुद अपनी कई website पर adsense approve करा चुका हु।
आपको बहुत सारी tips or guideline follow करने की जरूरत नहीं है। मैं आपको सिर्फ 7 टिप्स बताऊँगा आप बस इन्हे फॉलो कर ले आपका adsense अकाउंट आसानी से अप्रूव हो जाएगा।
Google Adsense Account Approve कराने की 7 जरूरी Tips
“How to get approved google adsense account – best tips 2025” ये amazing tips real में work करती है। आप try करके देख सकते हैं। Google adsense approval trick in hindi. Adsense approve amazing tricks 2025. Adsense account approve कराने की best tips 2025, Adsense approval kaise le.
7 Best Adsense Approval Tips 2025
1. Website 1-2 Week Old होनी चाहिए
आपकी website ya blog 1-2 week पुरानी होनी चाहिए। बहुत से लोग domain and hosting buy करके blog बनाते है और 1-2 day में या तुरंत ही अड़सेंस के लिए apply कर देते हैं।
आप ऐसा बिल्कुल ना करें और website 15 से 20 दिन पुरानी होनी चाहिए, तभी google adsense के लिए apply करे, जल्दी approval मिल जाएगा।
2. आपकी Age 18+ होनी चाहिए
अगर आपकी उम्र 18 year से काम है तो कभी भी adsense account के लिए अप्लाइ नहीं करें, क्योंकि google 18+ से कम उम्र के लोगों का application accept नहीं करता है।
बहुत से लोगों का अड़सेंस अप्रूव हो जाता है लेकिन मैं कभी भी ये सलाह नहीं दूंगा क्योंकि इससे adsense rejected होने के चांस ज्यादा है।
3. Minimum 10-20 Articles होने चाहिए
आपकी वेबसाइट और ब्लॉग पर minimum 15-20 quality content वाले articles होने चाहिए, एक वेबसाईट की तुलना में ब्लॉग पर अड़सेंस अप्रूव कराने में ज्यादा प्रॉब्लम होती है।
अगर आपके ब्लॉग पर 10 से 20 articles नहीं है तो आप बिल्कुल भी google adsense के लिए apply ना करें।
4. Adsense Supported Content होना चाहिए
Google adsense guideline के अनुसार google pornography, adult, mature content वाली website पर adsense allow नहीं करता है।
इसलिए ऐसे टॉपिक पर कंटेन्ट लिखें जिसे अड़सेंस support करता हो, जिस कंटेन्ट पर गूगल ads allow नहीं करता है उस पर अड़सेंस के लिए अप्लाइ करना बेकार है।
5. Copyright Content नहीं होना चाहिए
Google copyright content पर adsesne ads allow नहीं करता है, अगर आपने कहीं से किसी का कंटेन्ट अपनी वेबसाईट पर copy paste किया है तो आपको अड़सेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा।
अपनी website पर खुद से कंटेन्ट लिखे और इतना बेहतर लिखे कि जिसे देखते ही गूगल आपके adsense account को approved कर दे।
6. जरूरी Pages बनाए
आपकी वेबसाईट पर about us, Contact Us, Privacy Policy आदि important page होने चाहिए, अगर आपकी website पर ये जरूरी pages नहीं है तो आपको google से approval नहीं मिल सकता।
इसलिए गूगल अड़सेंसे के लिए अप्लाइ करने से पहले अपनी site पर ये सभी जरूरी पेज बना ले ताकि अड़सेंस अप्रूव होने मे कोई दिक्कत ना हो।
7. Website पर Traffic हो
Website traffic सबसे जरूरी चीजों में से एक है जिसे कई लोग फॉलो नहीं करते है और 0 traffic के साथ adsense के लिए apply कर देते है, आखिर में उनका अड़सेंसे अकाउंट disapproved हो जाता है।
आप तभी अड़सेंस के लिए अप्लाइ करे जब आपकी वेबसाईट पर थोड़ा बहुत (300-500) ट्राफिक हो। ये जरूरी नहीं है लेकिन साइट पर traffic होगा तो अड़सेंसे अप्रूव होने में आसानी होगी।
आप कभी paid traffic ना खरीदे, क्योंकि गूगल ये allow नहीं करता है और अगर गूगल को इसका पता चल गया तो वो आपकी वेबसाईट को life time के लिए adsense से banned कर दिया जाएगा।
निष्कर्ष,
अगर आप इन 7 adsense approval tips को step by step follow कर लेते हो तो I’m sure आपका adsense account 100% अप्रूव हो जाएगा वो भी बिना किसी problem के जल्दी अप्रूव होगा।
जिन लोगों को adsense apply करने के बाद काफी समय तक google response नहीं देता है, actually वो गूगल अड़सेंसे quidline फॉलो नहीं करते है, आप ऐसी गलती कभी ना करे और थोड़ा समय निकाल कर एक बार google adsense guideline पढ़ लें।
- Google Adsense Se $100 Per Day Kamane Ki Hindi Jankarie
- Adsense Account Ko Approved Karane Ke 20 Tarike Janiye
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया facebook, twitter पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Pragh Bhogey
hello sir mera sawal ads ko lekar hai kya hum apane post me footer me sticky add laga sakate hai kya isase adsense disable to nahi hoga
Jumedeen Khan
sticky ads google allow nahi karta hai, aap skip able ad laga sakte ho apne risk par.
Pooja
Sir maine jab Apply Kiya Toh Google Ne 3 Din Bad Mein Ye Notice Bheja Hai
Your Site Iss Down Or Unavailable
Sir Ab Mujhe Kya Karna Chahiye
Jumedeen Khan
Jab google ne aapki site ka review kiya to aapki site down thi, next time apply karo aur dhyan rakho ki is bich aapki site proper live honi chahiye.