Google Chrome Browser Ke Liye 5 Facebook Extensions 2024

अगर आप फेसबुक उपभोगकर्ता और chrome इस्तेमाल करने वाले internet यूजर है तो यहाँ मैं फेसबुक के लिए chrome की 5 extensions के बारे में बता रहा हु जिनसे आप फेसबुक पर 10 मिनट के काम को सिर्फ 1 मिनट में आसानी से पूरा कर सकते है. इसके साथ अपने फेसबुक अनुभव को बढ़ा सकते है और फेसबुक पर अपने कई काम आसान बना सकते है. इन extensions को आप chrome में इस्तेमाल कर सकते है तो अगर आप फेसबुक यूजर है तो आइए, google chrome की 5 फेसबुक extensions के बारे में जानते है।

10 Chrome Extensions

Chrome के लिए हजारो extensions है जिनका फायदा सभी chrome उपभोगकर्ता को है, मैं पिछली post में bloggers के लिए chrome की 10 उपयोगी extensions के बारे में बता चूका हु जिनसे blogger अपनी blogging आसान बना सकते है. अगर आप blogging करते है तो उन एक्सटेंशन के बारे में जरुर पढ़ें!

दरअसल, बहुत से नए फेसबुक users को फेसबुक के पुरे features के बारे में पता नहीं है यानि वो फेसबुक का पूरा फायदा नहीं ले पाते है. उन्हीं के लिए मैंने 5 facebook extensions खोजें है जिनसे वो फेसबुक पर अपने कई काम आसान बना सकते है चलिए जानते हैं।

Chrome Users के लिए 5 Helpful Facebook Extensions.

ये सभी extensions आपके लिए useful है पर आप इन extensions को सिर्फ chrome browser में ही उपयोग कर पाएंगे!

Facebook के लिए 10 Chrome Extensions.

1. Photo Zoom For Facebook:

इसके नाम से साफ पता चलता है की इस एक्सटेंशन से आप किसी भी फोटो, इमेज को बड़ा छोटा करके देख सकते है यानि ये फोटो देखना आसान बना सकता है. तो अगर आप चाहे तो इसे chrome में add करके किसी फोटो या किसी पार्ट को इससे आसानी से ज़ूम इन और ज़ूम आउट करके देख सकते है।

2. Invite All Friends Facebook 2024:

ये एक ऐसी extensions है जिससे आप एक click में अपने सभी friends को आपके द्वारा की गई किसी post में या आपके फेसबुक page को लाइक करने के लिए invite कर सकते है, इससे बहुत कम समय में ज्यादा लोग आपके साथ जुड़ेंगे और आप इसकी मदद से फेसबुक पर ज्यादा popular हो सकते है।

3. Share To Facebook:

ये extensions आपके chrome browser में सभी displayed वेब page पर फेसबुक पर एक शेयर बटन add करता है. Displayed में से अगर आप किसी भी वेब page को आपनी प्रोफाइल, ग्रुप, मैसेंजर, या फ्रेंड की timeline पर शेयर करना चाहते है तो इस बटन पर click करके ऐसा कर सकते है।

4. Toolkit For Facebook:

आप यकीन नहीं करेंगे पर ये extensions आपके 10 मिनट के काम को 1 मिनट में निपटा सकता है क्योकि इससे आप एक बारे में सभी friend request को accept कर सकते है और एक ही बार में सभी friend request को reject भी कर सकते है और भी कई काम 1 click में इससे कर सकते है।

5. Color & Theme Changer For Facebook:

अगर आप काफी समय से फेसबुक के नील कलर से ऊब गए है तो ये extensions आप ही के लिए है. इससे आप फेसबुक का कलर change कर सकते है. साथ ही इससे आप फेसबुक पर header, fonts, text, chat box और बटन कलर बदल सकते है।

6. Beautiful Facebook Style:

ये आपके फेसबुक page पर एक drop down menu add करेगा. जिनमे अलग अलग तरह की थंबनेल रहती है जो आपको फेसबुक दिखाई देंगी. इन स्टाइलो में full, normal, गुलाबी और बैंगनी उपलब्ध है आप इनका उपयोग करके अपने social नेटवर्किंग अनुभव को बढ़ा सकते है।

निष्कर्ष,

यहाँ मैंने फेसबुक के लिए, यानि फेसबुक users के लिए 5 – 6 chrome extensions बताये है जिनसे आप फेसबुक पर बहुत बदलाव कर सकते है और अपने कई काम आसान बना सकते है. तो अगर आपको इन फेसबुक extensions में से अपने लिए एक भी helpful लगे तो मुझे कमेंट में बताए।

अगर आप फेसबुक के नए यूजर है यानि आपने फेसबुक पर कुछ दिन पहले ही account बनाया है तो आपको ये Facebook पर क्या क्या Share नहीं करना चाहिए? post पढनी चाहिए. इससे आप फेसबुक पर सेफ रहेंगे!

साथ ही अगर आपको इस post की जानकारी अच्छी लगे तो इसे social मीडिया पर अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी इन फेसबुक extensions के बारे में पता चल सके।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...