Google Pay में एक से ज्यादा UPI ID कैसे बनाए?

पिछले कुछ वर्षों में भारतीयों के बीच ऑनलाइन भुगतान का उपयोग काफी बढ़ा है। UPI ऑनलाइन भुगतान का एक अनिवार्य माध्यम है। Phonpe, Google Pay इत्यादि का बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि आप Google Pay में Additional या Multiple UPI ID कैसे जोड़ सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Google Pay Multiple UPI ID

Digital India के तहत UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) ने 2016 में लॉन्च होने के बाद से भारत में डिजिटल भुगतान में भारी वृद्धि देखी है।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा साझा किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल 6579 करोड़ से ज्यादा लेनदेन हुए। जबकि अगस्त 2024 में यह आंकड़ा 10 लाख करोड़ रुपये था और जुलाई महीने में यह आंकड़ा करीब 11 लाख करोड़ रुपये हो गया।

आमतौर पर, भारत में ग्राहकों के पास एक ही UPI आईडी होती है, जो अधिक तेज़ी से लेन-देन की सुविधा के लिए कई बैंक खातों से जुड़ी होती है। मजेदार बात यह है कि भारत में यूजर्स अपने बैंक अकाउंट के लिए अधिकतम चार यूपीआई आईडी जोड़ सकते हैं।

इन सभी यूपीआई आईडी को एक ही बैंक खाते से जोड़ा जा सकता है। यह भुगतान में देरी या विफलता को कम करने में मदद करता है। यह सर्वर के माध्यम से उपयोगकर्ता लेनदेन को रूट करके भुगतान सफलता दर में सुधार करने में भी मदद करता है।

Google Pay में Additional / Multiple UPI ID कैसे बनाए?

Google का UPI-based payment platform यानी Google Pay उपयोगकर्ताओं को SBI, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक जैसे भुगतान सेवा बैंकों के माध्यम से अपनी UPI आईडी बनाने में सक्षम बनाता है। इसलिए, यदि आप Google पे में एक और UPI ID बनाना चाहते हैं, तो आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं।

Google Pay में अतिरिक्त UPI आईडी कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले अपने फोन में गूगल पे एप को ओपन करें।
  • इसके बाद अपने गूगल पे अकाउंट में साइन इन करें।
  • फिर ऐप के ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें।
  • उसके बाद उस बैंक खाते का चयन करें जिसके लिए आप एक नई UPI ID जोड़ना चाहते हैं।
  • अब ड्रॉप डाउन मेन्यू से Manage UPI ID पर टैप करें।
  • फिर आप जो भी ID बनाना चाहते हैं उसके आगे प्लस आइकन चुनें।
  • उसके बाद उस UPI ID से भुगतान करने के लिए खाते का चयन करें।

इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से google pay app में additional upi id create कर सकते हैं। जो कुछ इस प्रकार से होगी 1234567890@ybl, आप numbers की जगह पर words भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Pay में UPI आईडी कैसे खोजें?

हो सकता है, आपने पहले से multiple upi id create की हुई हो और आपको याद नहीं है तो आप google pay में upi ids सर्च कर सकते हो, इसके लिए निम्न steps फॉलो करें।

  • सबसे पहले गूगल पे एप को ओपन करें।
  • फिर ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें।
  • फिर अपना बैंक खाता चुनें।
  • इसके बाद आप जिस बैंक अकाउंट की UPI ID देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • बता दें कि मैनेज यूपीआई आईडी के तहत आपको यूपीआई आईडी मिलेगी।

ये भी पढे,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद!

Avatar for Editorial Staff

About Editorial Staff

We share article with new information related to technology and internet on this site. You can follow us on Facebook, Twitter and Instagram.

Reader Interactions

Comments (3)

  1. Avatar for Ajeet SinghAjeet Singh

    SMI forum ka kya hua sir

  2. Avatar for Madhav NetamMadhav Netam

    Kya Ham Google Adsense Account Ko Ek Se Jyada Account Bana Sakte Hai, Isse Hame Koi Dikkat To Nhi Aayega

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      Nahi, problem hogi, aapko block kar diya jayega.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...