हिंदी दिवस पर शायरी – Hindi Diwas Shayari in Hindi 2024

Hindi Diwas Shayari: भारतीय संविधान ने 14 सितंबर 1949 में हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया। इसलिए हम प्रत्येक वर्ष 14 September को Hindi Diwas के रूप में मनाते है। इस दिन स्कूलों, कॉलेजों में विद्यार्थी हिंदी दिवस पर शायरी, भाषण, कविता बोलकर हिन्दी भाषा के प्रति सम्मान व्यक्त करते है। यहाँ हम 30+ Hindi Diwas Shayari 2024 शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने स्कूल में सुनाकर लोगों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक कर सकते है और अपनी मातृभाषा का मान बढ़ा सकते हैं। Shayari on Hindi Diwas in Hindi Language.

Hindi Diwas Shayari in Hindi

सर्वेप्रथम हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 में मनाया गया था। तब से लेकर आजतक प्रति वर्ष हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह त्यौहार शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में बड़े उत्साह से मनाया जाता है।

बहुत से लोग है जो अपनी मातृभाषा हिंदी भाषा में बोलने से शर्मिंदा है। ऐसे लोगों को हिंदी दिवस यह समझाता है की हिंदी हमारी सबसे पुरानी और सबसे प्रभावशाली भाषाओं में से एक है और हमें अपनी मातृभाषा में बोलने में गर्व होना चाहिए।

इस पोस्ट में हम हिंदी दिवस पर शायरी साझा कर रहे है। यदि आप स्कूल छात्र है तो आप इन हिंदी भाषा पर शायरी को अपने स्कूल में हिंदी दिवस पर बोलकर सभी को अपनी मातृभाषा पर गर्व महसूस करा सकते हैं।

हिंदी दिवस की शायरी, हिंदी भाषा पर शायरी – Shayari on Hindi Diwas in Hindi 2024, Hindi Diwas Shayari in Hindi

हिंदी दिवस शायरी 2024, हिंदी दिवस पर शायरी, हिंदी दिवस की शायरी, हिंदी भाषा के सम्मान में शायरी, हिंदी भाषा का महत्व बताता शायरी संग्रह, हिंदी दिवस पर कविता, हिंदी दिवस सन्देश, हिंदी दिवस स्पेशल शायरी, हिंदी दिवस की शुभकामनाएं, बधाई शायरी, मैसेज विशेस इन हिंदी 2024, हिंदी भाषा पर शायरी।

Happy hindi diwas 2024 shayari collection in hindi language, Hindi Diwas sms & wishes in hindi, Hindi Diwas par shayari, Hindi diwas ki shayari hindi mein, Best shayari on hindi diwas in hindi, Hindi diwas ke liye shayari, sms, messsage, wishes, sandesh, quotes, kavita, slogans in hindi, Hindi divas shayari 2024, Shayari on hindi language, Hindi bhasha par shayari hindi mai.

Hindi diwas shayari

हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा,
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी,
हिन्दी की सुरीली,
हमें लगे है हर पल प्यारी।

Hindi diwas par shayari

एकता की जान है,
हिन्दी देश की शान है।

Hindi diwas ki shayari

हर कण में बसी है हिन्दी,
मेरी माँ की बोली भी बसी है इसमें,
मेरा मान है हिंदी,
मेरी शान है हिन्दी।

Hindi diwas ke liye shayari

निज भाषा उन्नति अहै,
सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के,
मिटत न हिय को सूल।

Hindi diwas par shayari hindi mai

हाथ में तुम्हारे देश की शान,
हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान।

Hindi diwas ke upar shayari

भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।

Hindi diwas par shayari 2024

हम सबकी यही अभिलाषा,
हिन्दी बने राष्ट्रभाषा।

Hindi diwas pe shayari

हिन्दी मेरा इमान है,
हिंदी मेरी पहचान है,
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिंदुस्तान है।

Hindi diwas ke bare mein shayari

हिन्दी से हिन्दुस्तान है,
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए अपना सब कुछ कुर्बान है।

Hindi diwas par shero shayari

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।

Hindi diwas par shayari image

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।

Hindi diwas par best shayari

आज स्याही से लिख दो तुम पहचान अपनी,
हिंदी हो तुम,
हिंदी से सीखो करना प्यार।

Shayari on hindi diwas

बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,
मिट जाएगा वजूद हमारा,
अगर हिंदी मिट जाएगी।

Shayari on hindi language

वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषों के शीर्ष पर बैठी मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

Hindi language par shayari

हिंदी है भारत के एकता और अखंडता की पहचान,
हिंदी ही तो है मेरे देश की शान और जान।

Hindi bhasha par shayari

मत करो हिंदी की चिंदी,
हिंदी तो है देश की बिंदी।

मातृ भाषा का जो करते है सम्मान,
वो पाते है हर जगह सम्मान।

हिंदी दिवस के अवसर पर आओ पढ़ें और पढ़ायें,
हिंदी है हमारी भाषा आओ इसे अपनाएं।

एक दिन ऐसा भी आएगा हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता भारतवासी कहलाएगा।

कोई भी राष्ट्र अपनी भाषा को छोड़कर राष्ट्र नहीं कहला सकता,
भाषा की रक्षा सीमाओं की रक्षा से भी जरूरी हैं।

अगर भारत का करना है उत्थान,
तो हिन्दी को अपनाना होगा,
अंग्रेजी को “विषय-मात्र”,
और हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा।

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,
क्या प्यार देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्यारा है,
हिंदी ही जिसका नारा है।

चलो छोड़ दे दूजी भाषा,
हिंदी का अपमान है,
लिखे पढ़ाएं बोले गायें.
हिंदी अपनी शान है।

वक्ताओं की ताकत है हिंदी भाषा,
लेखक का अभिमान है हिंदी भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

हिंदी दिवस पर्व है,
इस पर हमें गर्व है,
सम्मानित हमारी राष्ट्रभाषा,
हम सबकी है यही अभिलाषा।

हम सब मिलकर दे सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान,
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,
जन-जन की आत्मा बने हिंदी।

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी।

ये थी हिंदी दिवस की शायरी।

अंतिम शब्द,

हिंदी सिर्फ हमारी भाषा ही नहीं, हमारी पहचान भी है। तो आइए हिंदी बोले, हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं। आशा करता हूँ आपको हिंदी दिवस पर शायरी पसंद आएँगी और आप इन्हें अपने स्कूल, कॉलेज में पढ़कर हिंदी भाषा का महत्व बता पाएंगें।

हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम हिंदी को आगे बढ़ाएं और उन्नति की राह पर ले जाएं। आओ संकल्प लें की केवल एक ही दिन नहीं हमें हर दिन हिंदी दिवस मनाना है।

अगर आपको हिंदी दिवस पर भाषण चाहिए तो निचे वाली आर्टिकल में जाएँ।

यदि आपको Hindi Diwas Shayari in Hindi अच्छी लगे तो इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Comments (15)

  1. Avatar for AnjuAnju

    I want hindi diwas Bashan and some more shayari

  2. Avatar for Sunil PrajapatiSunil Prajapati

    विशाल समुद्र के समान है।
    इसमें भारत की सभी भाषाओं और बोलियों की बूंदे समाहित है।

  3. Avatar for घेवर चंदघेवर चंद

    हिंदी हिंदी हिंदुस्तान यही देश की है शान
    आओ मिलकर मान बढ़ाएं हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाएं, अपना काम अपना धर्म सभी धर्मों के लोग हिंदी का मान बढ़ाएं

    • Avatar for घेवर चंदघेवर चंद

      Nice

  4. Avatar for Anjali GuptaAnjali Gupta

    Bahut hi badhiya post hindi diwas ke liye..

  5. Avatar for उमाशंकर साहूउमाशंकर साहू

    मुझे प्यारी है मेरी माँ के माथे की बिंदी,
    जग से न्यारी है मेरी माँ की भाषा हिन्दी।

  6. Avatar for सुरेश कुमार शास्त्रीसुरेश कुमार शास्त्री

    हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
    लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
    हम सब का अभिमान है हिंदी,
    भारत देश की शान है हिंदी।

  7. Avatar for Basant KumarBasant Kumar

    #हिंदी_दिवस_की_हार्दिक_शुभकामनायें_एवं_बधाई।
    हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं बल्कि देश को एकता के सूत्र में बांधने का सबसे बड़ा माध्यम है। हिन्दी राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है। आईये हम सब मिलकर इसको अधिक से अधिक उपयोग में लाये।

  8. Avatar for योगेश कुमार जोशीयोगेश कुमार जोशी

    हिंदी हैं तो विश्व में गिनती हैं,
    आओ हम सब मिलकर अपनाएं,
    करबद्ध सबसे विनती हैं।

  9. Avatar for R vi chouhanR vi chouhan

    मैं आशा करता हूँ कि आज के दिन ही नहीं हर दिन हिंदी दिवस मनाया जाऐ ! By Ravi chouhan

  10. Avatar for चेतन लाल साहूचेतन लाल साहू

    बहुत ही सुंदर।।।

  11. Avatar for poojapooja

    कोटि-कोटि कंठों की मधुर स्वरधारा है
    हिन्दी है हमारी, हिन्दुस्तान हमारा है …

    • Avatar for Abhishek mishraAbhishek mishra

      Very nice
      जय हिंद जय भारत

  12. Avatar for Geeta KorangaGeeta Koranga

    Hindi. Hmari hind hmara des h

  13. Avatar for Aksh JainAksh Jain

    मुझे तो इस पोस्ट से पता चला कि आज HindiDivas है। धन्यवाद!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...