100+ हिंदी पहेलियों का बेहतरीन संग्रह – Hindi Paheliyan with Answer

आज हम आपके लिए 101 हिंदी पहेलियों का दुर्लभ कलेक्शन लेकर आए हैं। ऐसी पहेलियाँ जो आपका दिमाग तेज कर सकती हैं। पहेली (puzzle) किसी व्यक्ति के ज्ञान का परिक्षण करने का एक जरिया है। पहेलियाँ सुलझाने से आपका दिमाग मजबूत होता हैं। यह दिमागी पहेलियाँ हमारे दिमाग की क्षमता को बढ़ाती हैं। Collection of 101 Paheliyan with answer, Puzzle in hindi with answer.

Collection of hindi paheliyan with answer

आप पहेली हल करके भी अपने मष्तिष्क की क्षमता बढ़ा सकते हैं। किसी भी पहेली को हल करते समय हमें बहुत अधिक ध्यान और धैर्य की आवश्यकता होती हैं, इससे एकाग्रता में सुधार होता हैं। यह हमारी सोचने की क्षमता को बढ़ाती हैं।

यह कहा जाता है कि, किसी पहेली का उत्तर पता लगाने से उत्पादकता के स्तर को बढ़ाने में मदद मिलती हैं। इसलिए आपको अपने दिमाग की कसरत करने के लिए प्रतिदिन कुछ पहेलियाँ सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए दिमाग घुमा देने वाली “मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित” लेकर आए हैं जो आपके दिमाग की बत्ती जला देंगी। ऐसी पहेलियाँ जो बताएंगी कि आप कितने बुद्धिमान हैं।

हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित – 101 Paheliyan with Answer, Paheli in Hindi with Answer, Puzzle in Hindi

हिंदी पहेलियों का दुर्लभ संग्रह, दिमागी कसरत पहेली, दिमाग तेज करने वाले पहेलियाँ इन हिंदी, हिंदी मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, बच्चों के लिए चटपटी पहेलियाँ, जासूसी पहेलियाँ, बूझो तो जानें।

101 Paheliyan with answer, Collection of hindi paheliyan, Majedar paheliya, Paheli in hindi, Puzzle in hindi with answer, Paheliyan hindi with answer, math puzzles in hindi, Dimagi, funny paheliyan, Hindi riddles, Brain test puzzle for students.

Paheli 1: वो क्या हैं जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते?

उत्तर: धोखा

पहेली 2: 3 मुर्गी 3 दिन में 3 अंडे देती हैं तो 300 मुर्गी 3 दिन में कितने अंडे देंगी?

उत्तर: 300 क्योंकि एक मुर्गी एक दिन में केवल एक ही अंडा देती हैं।

दिमागी पहेली 4: एक डॉक्टर ने आपको 3 गोलियां दी, और हर आधे घंटें में एक गोली खाने को कहा, तो बताओ 3 गोलियां खाने में आपको कितना समय लगेगा?

उत्तर: 1 घंटा

New Paheliyan 5: एक टेबल पर, प्लेट में 2 सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी हैं, कैसे खायेंगे सेब कटना नहीं चाहिए।

Answer: तीनो एक-एक सेब खायेंगे क्योंकि एक सेब टेबल पर और 2 प्लेट में हैं।

Majedar paheli 6: 2 बेटे और 2 बाप सर्कस देखने गए, उनके पास केवल 3 टिकट थे, फिर भी सबने सर्कस देखी बताओ कैसे?

Answer: क्योंकि वो 3 ही थे, दादा, पिता और बेटा।

Pahelian with answer 7: यदि 5 खरगोश 5 मिनट में, 5 सेब खाते हैं तो 10 खरगोश 10 मिनट में कितने सेब खाएंगे?

Answer: 20 सेब, क्योंकि एक खरगोश एक सेब 5 मिनट में खाता हैं तो 10 खरगोश 10 मिनट में 20 सेब खायेंगे।

Paheli question 8: ऐसी कौन-सी चीज हैं जो ठंड में भी पिघलती हैं?

Answer: मोमबत्ती

Mind quiz Paheli 9: ऐसी कौन-सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती हैं?

Answer: प्यास

Puzzle in Hindi 10: मान लीजिये आप, बस में १० सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं।

पहले स्टेंड पर 2 उतरी और 4 चढ़ी, दुसरे स्टेंड पर 5 उतरी और 2 चढ़ी, अगले स्टेंड पर 2 उतरी और 3 चढ़ी।

अब यह बताओ कि, बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं?

Answer: 11 (10 सवारी और एक आप)

Hindi Maths Puzzles 11: एक दूकान में छोटे बच्चे के शर्ट और पेंट की किमत 400 रूपये हैं, अगर पेन्ट की किमत शर्ट की अपेक्षा 100 रूपये अधिक हो, तो बताईये कि, सिर्फ एक शर्ट की किमत कितनी होगी?

Answer: ?

Maths Puzzles with Answer 12:

1 + 4  = 5
2 + 5 = 12
3 + 6 = 21
8 + 11 = ?

Answer: 40

Puzzle Questions in Hindi 13: एक मंदिर के 9 दरवाजे हैं, एक दरवाजे में 9 पंडित हैं, एक पंडित की 9 बीवी हैं, एक बीवी के 9 बच्चे हैं, एक बच्चे के पास 9 टोकरी हैं, एक टोकरी में 9 फुल हैं, बताईये कुल कितने फूल हैं?

Answer: ?

Hindi Paheliyan 14: केवल बुद्धिमान ही जबाव दे सकता हैं।

शहद से ज्यादा …… मीठा हैं।
सूरज से ज्यादा गर्म …… हैं।
बादशाह को …… चाहिए।
फकीर के …… पास हैं।
जो …… खायेगा वह मर जाएगा।

पांचों खाली स्थानों पर एक ही शब्द भरो।

Answer: ?

Majedar Paheliyan in Hindi 15: लास्ट विकेट बाकि है और 3 गेंद पर 7 रन चाहिए और दोनों बेट्समेन 94 रनों पर हैं और दोनों को 100 पूरा करते हुए मैच भी जीताना है, तो बताईये ये मैच कैसे होगा?

Answer: ?

IPS Questions Paheliyan in Hindi 16: सिर्फ जीनियस ही जबाव दे सकते हैं।

आपके पास एक बास्केट में 10 apple हैं, आपके 10 friend आपसे apple मांगते हैं, आपने सभी मित्रों को apple दे दिया, फिर भी बास्केट में अभी एक 1 apple हैं कैसे?

Answer: ?

Paheli in Hindi 17: ऐसा कौन-सा फूल हैं जो कभी नहीं खिलता।

Asnwer: ?

Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

Interesting paheli 18: लड़कियों की ऐसी कौनसी चीज हैं जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती।

Answer: ?

Majedar Puzzles in Hindi 19: ऐसी कौन-सी सब्जी हैं जिसमें ताला और चाबी दोनों आती हैं।

Answer: ?

दिमागी पहेली 20: ऐसी कौन-सी चीज हैं जिसे हम हमेशा खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं।

Answer: ?

Paheliyan in Hindi for Genius 21: Only for Genius (90% fail) Paheliyan in hindi Images.

paheliyan in hindi for genius

Answer: ?

Math Puzzle 22: Math puzzles images only for genius

Math puzzles images

Answer: ?

Thinking Puzzles 23: क्या आप इसको हल कर सकते हैं? इस दिमागी पहेली का जबाव सिर्फ बुद्धिमान ही दे सकते हैं।

Brain test puzzles

Answer: ?

दिमागी कसरत पजल 24: रिक्त स्थान पूर्ति पहेलियाँ। एक ही शब्द आएगा सभी में।

एक लड़की का नाम …..
एक कार का नाम …..
एक शहर का नाम …..
एक सिंगर का नाम …..

Answer: ?

Brain Riddles 25: ऐसी पहलियाँ जो दिमाग की बत्ती जला दें।

आप किसी सवाल का जवाब कभी नहीं दे सकते?

Answer: क्या आप अभी तक सो रहे हैं?

Riddle 26: अजय के माता-पिता के तीन बेटे हैं: विजय, विशाल और तीसरे बेटे का क्या नाम हैं?

Answer: अजय

Paheli Number 27: ऐसा कौन हैं जिसके पास शब्द बहुत हैं लेकिन बोलता नहीं?

Answer: किताब

पहेली 28: एक अंगूठा और चार अंगुलियाँ लेकिन हाथ नहीं हैं, बताओ क्या हैं?

Answer: दस्ताना

Puzzles 29: बोल नहीं पाती हूँ मैं और सुन नहीं पाती, बिन आँखों के हूँ अंधी पर सबको राह दिखाती। बताओ क्या?

Answer: ?

Paheli 30: ऐसी कौनसी चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती हैं।

Answer: ?

Jasoosi Paheliyan 31: तीन अक्षर का मेरा नाम, उल्टा सीधा एक समान।

Answer: ?

Funny Hindi Paheli 32: ऐसी कौन-सी चीज हैं जो गोल है लेकिन गेंद नहीं, कांच है पर दर्पण नहीं, रौशनी देता हैं लेकिन सूरज नहीं?

Answer: बल्ब

हिंदी पहेलियाँ बच्चों के लिए 33: वो कौनसा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं?

जवाब: अनार (Pomegranate)

हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित 34: वो कौन-सा महिना हैं जिसमें लोग सबसे कम सोते हैं?

उत्तर: फरवरी

तेज नजर वालों के लिए पहली 35: इस तस्वीर में अंग्रेजी में क्या लिखा हैं बताओ?

Riddles in hindi for genius

Answer: ?

Hindi Majedar Paheli 36: ऐसा क्या है जो गर्मी में जम जाता है और सर्दी में पिघल जाता हैं।

Answer: ?

Majedar Paheli with Answer 37: गाय दूध देती है, मुर्गी अंडा देती है, ऐसा कौन है जो दूध, अंडा दोनों देता हैं। बताओ!

Answer: दुकानदार

Funny Paheliyan in Hindi 38: एक घर में तीन लोग हैं, A -लंगड़ा, B -अँधा, C -बहरा। अब बताओ 50 किलो आटा पिसवाने कौन जाएगा।

Answer: ?

Brain Test Paheliyan 39: एक नीम के पेड़ के निचे 5 लोग बैठे थे।

1. पहला आदमी गुंगा था,
2. अँधा,
3. बहरा था,
4. चौथे आदमी के दोनों हाथ नहीं थे,
5. पांचवे आदमी के दोनों पैर नहीं थे

अब ऊपर से एक आम गिरा, तो बताओ पहले आम किसने उठाय होगा? देखते हैं कौन इसका answer देता हैं, दिमाग तो उत्तर दो।

Answer: ?

Romantic Paheliyan 40: अँधेरी रात थी, वो मेरे साथ थी, मैं उसके ऊपर था, वो मेरे निचे थी, बताओ वो कौन थी।

Answer: ?

Hindi Paheliyan for Kids 41: रात दिन है मेरा, तुम्हारे घर में डेरा, रोज मीठे गीत से, करती नया सवेरा। बताओ मैं कौन?

उत्तर: ?

Fanny Puzzles 42: पानी का मटका, पेड़ पर लटका, हवा हो या झटका, उसको नहीं फटका।

जवाब: ?

Paheliyan Hindi Mein 43: प्यास लगे तो पी सकते हैं, भूख लगे तो खा सकते हैं और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं। बताओ वो क्या हैं?

answer: नारियल (Coconut)

हिंदी पहेली उत्तर के साथ 44: हरी झंडी, लाल कमान, तोबा तोबा करे इंसान।

उत्तर: मिर्ची

हिंदी puzzle 45: ऐसा कौन-सा पेड़ है जिस पर हम चढ़ नहीं सकते।

उत्तर: केले का पेड़

Majedar Hindi Paheliyan for kids 46: ऐसी कौन-सी चीज हैं जो दिन-रात चलती रहती हैं।

उत्तर: नदी

Logic Puzzle 47: आप इस लॉजिक puzzle में कितने अंक खोज पा रहें हैं। सिर्फ जीनियस ही सही बता सकते हैं।

Logic Puzzles photos

answer: ?

Paheliyan 48: मेरे पास 6 अंडे हैं, मैंने 2 को तोड़ा, मैंने 2 अंडो को तला और 2 को खाया, अब बताओ मेरे पास कितने अंडे बचे?

Answer: ?

Love Paheliyan 49: ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम बिना छुए भी तोड़ सकते हैं।

Answer: ?

Puzzle Hindi Paheli 50: रंग है मेरा काला, उजाले में दिखाई देती हूँ, अँधेरे में छिप जाती हूँ। बताओ मैं क्या हूँ?

Answer: ?

Paheliyan in hindi with answer 51: क्या आप बता सकते हैं।

एक लाठी की सुनो कहानी,
इसमें भरा मीठा पानी।

Answer: ? गन्ना (Sugarcane)

Hindi Puzzles 52: चींटी के दो आगे चींटी, चींटी के दो पीछे चींटी, बोलो कितनी चींटी।

Answer: 3

हिंदी पहेली 53: काली काली माँ, लाल-लाल बच्चे, जिधर जाए माँ, उधर जाए बच्चे। बताओ क्या?

answer: ट्रेन

Guess Puzzles 54: तीन पैरों वाली तितली, नहा धो कर कढ़ाई से निकली। बताओ क्या?

Answer: समोसा

हिंदी मजेदार पहेलियाँ 55: आगे से गांठ-गठीला, पीछे से वो टेढ़ा, हाथ लगाए कहर खुदा का, बूझो पहेली मेरी।

उत्तर: बिच्छू

Hindi Paheli 56: काली है पर काग नहीं, लम्बी है पर नाग नहीं, बल खाती है ढोर नहीं, बांधते है पर डोर नहीं।

उत्तर: चोटी

Funny Paheliyan 57: एक पेड़ पर पाँच पंछी बैठे थे, दो ने उड़ने का फैसला किया, बताओ कितने बचे?

Answer: ?

हिंदी मजेदार पहेलियाँ उत्तर के साथ 58: लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूँ पर घड़ी नहीं। बताओ मैं क्या?

answer: ?

हिंदी पहेलियाँ: बूझो तो जानें 59: बिना कान के सुनने वाला नीचे गोरा ऊपर काला।

उत्तर: ?

आसान पहेली 60: ऐसा शब्द लिखिए जिससे फूल मिठाई दोनों बन जाए।

उत्तर: गुलाबजामुन

हिंदी पहेली 61: सुख-दुःख की जीवन साथी, पग-पग साथ निभाती हूँ, क्षण भर भी जुदा न होती, हाँ बड़ी छोटी बन जाती हूँ। बताओ क्या?

उत्तर: ?

Puzzles in Hindi 62: दीन दुखियों को देखकर तेरे मन में आती हूं, और तुझमें सेवा का भाव जगाती हूँ।

answer: ?

पहेलियाँ इन हिंदी 63: ऐसी कौन सी चीज हैं जिसे आदमी छूपा कर चलता हैं और औरतें दिखा कर चलती हैं।

जवाब: ?

मजेदार हिंदी पहेलियाँ 64: वो क्या चीज है जिसे अँधा भी देख सकता हैं।

उत्तर: ?

इंटरेस्टिंग पज़ल्स 65: ऐसी कौन-सी चीज है जिसे लड़की खाती भी हैं और पहनती भी हैं।

जवाब: ?

Math Puzzles 66: मैथ की पहेलियाँ, Brain test puzzle images.

Math puzzles for genius

Answer: ?

Paheliyan in Hindi 67: काला रंग है मेरी शान, सबको मैं देता हूं ज्ञान, शिक्षक करते मुझ पर काम, नाम बताकर बनो महान। Puzzles in hindi for students.

जवाब: ?

मजेदार पहेलियाँ 68: एक राज की अनोखी रानी, दुम के सहारे पीती पानी।

उत्तर: बताओ क्या?

हिंदी पहेली 69: जो करता है वायु शुद्ध, फल देकर जो पेट भरे, मानव बना है उसका दुश्मन, फिर भी वह उपकार करें।

answer: ?

पहेलियाँ सुलझाओ 70: हमने देखा अजीब बंदा, सूरज के सामने रहता ठंडा, धुप में जरा नहीं घबराता, न देखे सूरज मुंह लटक जाता।

Answer: बताओ क्या?

Loading….

ये था, collection of Hindi paheliyan with answer, Puzzles in hindi with answer, pehli in hindi हिंदी मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित। हमें उम्मीद हैं कि, इस आर्टिकल में आपको मजेदार पहेलियाँ पढ़ने को मिली होंगी।

यदि आप पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले पढ़ना चाहते हैं तो निचे वाले आर्टिकल में आपको 101+ husband wife jokes in hindi मिल जायेंगे।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको hindi paheliyan with answer, puzzle in hindi पसंद आए तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...