दोस्तों जीवन में कई बार हमें जिन्दगी निराशा की तरफ लेकर जाती है ऐसे में हमें कुछ समझ में नहीं आता की क्या करे लेकिन दोस्तों हमें जीवन में Success लोगो से बहुत कुछ सीखने को मिलता है इसलिए हमे सफल लोगो के महान विचारो को पढ़ते रहना चाहिए। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ Hindi Thoughts on Success – (सफल लोगों के महान विचार) लेकर आये है जिन्हें पढ़कर आप Positive feel करेंगे।
Life में हम जब भी कोई सफलता पाना चाहते है और फ़ैल हो जाते है तो हमे फिर से कोशिश करने के लिए motivate होने की जरुरत होती है। लेकिन हम खुद को प्रेरित कैसे करें? अपने आपको मोटीवेट कैसे करें ताकि हम सफल हो सकें।
मोटीवेट होने के लिए बहुत से लोगो सफल लोगो की motivations speed, motivations thoughts, inspire ideas पढ़ते है जिनसे उन्हें ताकत मिलती है। यहाँ हम ऐसे ही 30 सफलता के लिए अनमोल वचन शेयर कर रहे है जो आपको motivate करेंगे।
Table of Contents
सफलता के लिए प्रेरणादायक विचार – Motivational Thoughts on Success in Hindi
सफलता पर प्रेणादायक विचार, सफलता पाने के लिए प्रेणादायक बातें, सफल होने की सिख, सफलता के लिए कोट्स इन हिंदी, सफलता पाने के लिए अनमोल वचन, सफलता पाने के लिए उपाय इन हिंदी।
Safalta par prenadayak vichar, Inspire thoughts in hindi, how to ger success in hindi, motivational quotes in hindi, Inspiring thoughts on success, inspirational things to achieve success, Best ideas collection to succeed, best tips for success in hindi.
Best Collection of Hindi Thoughts on Success
(1)
जीवन में हमेशा उड़ने की कोशिश कीजिये,
अगर उड़ नहीं सकते तो भागने की कोशिश कीजिये,
भाग नहीं सकते तो चलने की कोशिश कीजिये,
अगर चल नहीं सकते तो रेंगने की कोशिश कीजिये,
क्योकि सफलता उन्ही को मिलती है जो लगातार आगे बढ़ने का प्रयास करते रहते है।
(2)
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिन्दगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दुसरो को रहने दो।
(3)
दुनिया का हर शोक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलोंनो को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,
क्योकि हर काम को तकदीरो पर टाला नहीं जाता।
30 Hindi Thoughts on Success
(4)
दुसरो की सोच से अधिक कर दिखाना ही आपकी सफलता है।
(5)
चुनोतियो को स्वीकार करो, क्योकि इस से या तो सफलता मिलेगी या शिक्षा।
(6)
कामियाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते है।
(7)
जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।
(8)
जितना छोटा हमारी सोच का दायरा होगा,
उतना ही छोटा हमारी वास्तविक सफलता का दायरा होगा।
(9)
हर किसी को खुश करना इंसान के बस की बात नहीं,
इसलिए सिर्फ कोशिश करे अपने आप को खुश रखे की।
(10)
जिओ इतना की जिन्दगी कम पड़ जाये,
हंसो इतना की रोना मुश्किल हो जाये,
किसी चीज़ को पाना तो किस्मत की बात है,
मगर कोशिश इतनी करो की इश्वर देने पर मजबूर हो जाये।
(11)
Positive feeling hindi Thoughts on Success
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।
(12)
कोशिश करने वाला अपनी किस्मत को बदल सकता है,
लेकिन किस्मत के सहारे बैठने वाला कभी भी कोशिश नहीं कर सकता।
(13)
इंसान घर बदलता है,
रिश्ते बदलता है,
दोस्त बदलता है,
फिर भी खुश नहीं रह पाता?
क्योकि वो खुद को नहीं बदलता।
(14)
इंतजार मत करो जितना तुम सोच रहे हो,
जिन्दगी उस से कही तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
(15)
आप जितना कम बोलोगे,
आपकी उतनी ही सुनी जाएगी।
(16)
अपने आप पर भरोसा रखे और एक दिन पूरी दुनिया आपके कदमो में होगी।
(17)
कामियाब इंसान अपने चेहरे पर दो ही चीज़े रखता है “मुस्कुराहट” और “ख़ामोशी”।
(18)
आपके पास अपने सपनो को हकीकत देने का समय केवल आज का ही है,
कौन जाने कल आपके पास समय हो या ना हो।
(19)
Hindi Thoughts on Success – सफलता पर अनमोल कथन
जीवन में सफलता का रहस्य,
आने वाले अवसर के लिए तैयार रहना है।
(20)
कुछ लोग सफलता के सपने देखते है जबकि जिन्हें सफल होना होता है,
वह उठते है और सफ़लता को प्राप्त करने के लिए प्रत्न करते है।
(21)
अगर हम अपने दिल और दिमाग को नियंत्रण में नहीं रख सकते,
तो फिर समझो की हमारी जिन्दगी के सबसे बड़े दुश्मन यही है।
(22)
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते है।
(23)
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते है,
एक दिन उनके ही पीछे काफिले होते है।
(24)
इंतजार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
(25)
जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।
(26)
धैर्य कड़वा है लेकिन,
उसका फल मीठा है।
(27)
इतना मत बोलिए की लोग चुप होने का इंतजार करे,
बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइये कि लोग दुबारा बोलने का इंतजार करे।
(28)
जब तुम पैदा हुए थे तब तुम रोये थे, जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो की तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोये और तुम जश्न मनाओ।
(29)
सफलता को सर पर चढ़ने ना दे,
और असफलता को दिल में उतरने ना दे।
(30)
लोग हमारे बारे में क्या सोचते है,
अगर ये भी हम सोचेंगे तो लोग क्या सोचेंगे।
आज मैंने सफलता पाने के कुछ प्रेणादायक उद्धरण का हिंदी संकलन शेयर किया है, इन प्रेंदायक विचारो को पढ़ कर आप अपने आपको motivate कर सकते हो और सफल बन सकते हों।
ये भी पढ़े,
- नकारात्मकता को नजरअंदाज करें, सफलता जरूर मिलेगी
- आपकी असफलता की वजह और कोई नहीं आप खुद हैं
- जीवन में सफलता पाना चाहते है तो सुबह उठकर करें ये 5 काम
दोस्तों उम्मीद करता हू कि आपको यह Hindi Thoughts on Success – सफलता पर अनमोल विचार पसंद आये होंगे।
अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आये तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनको भी Motivate करे।
Pawan Kumar
Very Thoughtful Your Blog and Your Thoughts.
I have a Blog good vichar . I want Growth of Our Blog . Can you help me By Backlinks . Please You can Give me a Back link in Your Blog .
Our Blog is Related Educational Content and Motivational & Inspirational Quotes in Hindi .
Thanks ..❤❤❤
जुमेदीन खान
Please submit a Guest Post.
Ban sharma
great thoughts of live happy life
Rahul
Main Aapka fan hu. Aapka content bahut hi Acha hai.
Sadddam
Wow realy amzing post sir badhiya
thakur aman singh
all thoughts are very good but in that thoughts i like this one
jitna kathin sangharsh hoga
jeet unti shandar hogi..
Vishvajit Rao
Thankyou Manjeet bhai aapne bahut hi motivational Thoughts share kiya hai.
akhilesh kumar sharma
precious knowledge. post ki ek ek baat vicharniya aur anukarniya hai.
veerendra singh
bahot hi badhiya
par 6 number vala mujhe sabse jyada motivate karta hai
Jitendra Singh Rao
bahut hi acchi post likhi hai aapne sir . isse har koi motivate ho sakta hai
kuldeep singh
Very Good Thoughts.Good Work,Keep It Up
Puran Mal Meena
बहुत ही बढ़िया पोस्ट शेयर की है आपने
Bajrang Lal
बहुत ही कमाल की पोस्ट शेयर किया है आपने आपको बहुत-बहुत धन्यवाद
अनूप भट्ट
बहुत ही अच्छे विचार है