Hotstar ने 365 रुपए का एक New Subscription Plan शुरू किया है, जो इन दिनों काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। आपने IPL में Hotstar VIP Member को तो जरूर देखा होगा, क्या आप जानते हैं कि ये हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन क्या है और इसे लेने से क्या-क्या फायदा है? इस पोस्ट में हम आपको Hotstar VIP Subscription प्लान के बारे में पूरी जानकारी डिटेल से बता रहे हैं। चलिए जानते हैं, Hotstar VIP Plan Kya Hai – What is Hotstar VIP Subscription in Hindi.
TRAI के नए केबल नियम लागू होने के बाद व्यूअर्स का मानना है कि उनके DTH Plan price बढ़ गये है। इसलिए वो अब इंटरनेट पर आधारित ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जहां DTH ऑपरेटर्स की एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा चल रही है। वहीं स्टार्ट टीवी की पॉपुलर ऐप हॉटस्टार ने एक नया प्लान पेश कर दिया है जो डीटीएच ऑपरेटर्स को टक्कर दे रहा है।
इसे Hotstar VIP Plan नाम दिया गया है। Hotstar इस प्लान में प्रतिवर्ष सिर्फ 365 रुपए में अधिकतर स्पोर्ट्स चैनल, कई हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल और ब्लॉकबस्टर मूवी चैनल प्रदान कर रहा है।
चलिए जानते हैं हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन क्या है और यह क्यों बेहतर है, हमें यह ऐलान क्यों लेना चाहिए?
Table of Contents
Hotstar VIP Plan क्या है?
What is Hotstar VIP Plan in Hindi: Hotstar VIP Plan हॉटस्टार का New Subscription plan है। हॉटस्टार ने इस प्लान को डीटीएच ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए शुरू किया है।
हॉटस्टार प्लान में अपने उपयोगकर्ताओं को Ad-free content अनुभव के साथ Live Stream, TV Show और Movies सेवा प्रदान करता है जो फ्री में उपलब्ध नहीं होते है।
Hotstar VIP Subscription की कीमत ₹365 प्रति वर्ष है। यह प्लान Dish टीवी चैनलों से काफी ज्यादा बेहतर और सस्ता है।
हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता क्या प्रदान करती है?
हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता में आपको सीमित लेकिन बेहतरसर्विस मिलती हैं, इस प्लान में आपको निम्न सेवाएं मिलेंगी।
- Ad-free user experience
- Live Sports: Including Cricket, Premier League & Formula 1
- New Indian Movies Premieres
- Latest episodes of Indian TV Shows at 6 AM Everyday
- Exclusive Hotstar Specials
यानी कि इस प्लान में आप लाइव क्रिकेट, सभी आईपीएल मैच, नवीनतम भारतीय फिल्में, भारतीय टीवी शो के नए एपिसोड और हॉटस्टार स्पेशल शो बिना किसी परेशानी के ऐड फ्री एक्सपीरियंस के साथ देख सकते हो।
Hotstar VIP Plan क्या प्रदान नहीं करता है?
इस प्लान में आप American/International TV Shows and Movies को छोड़ कर बाकी सभी कंटेंट देख सकते हैं। यानी कि इसमें आप Hollywood movies नहीं देख सकोगे।
इसके अलावा इस प्लान में आपको HBO, HOOQ, FOXLife, National Geography और अन्य English Channels देखने को नहीं मिलेंगे।
अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको इसका दूसरा Premium plan लेना होगा। आप अपने Current plan को Upgrade कर सकते हैं।
हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता क्यों खरीदनी चाहिए?
ऊपर दी जानकारी से आपको यह तो पता चल गया होगा कि हॉटस्टार वीआईपी प्लान क्या है और इसमें आपको क्या-क्या सर्विस मिलती है।
अब अगर आप आगामी क्रिकेट सत्र के दौरान लाइव क्रिकेट मैच (जैसे कि IPL 2024) देखना चाहते हो तो आप हॉटस्टार वीआईपी प्लान ले सकते हैं।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस प्लान की सदस्यता लेने के बादस्मार्ट टीवी के अलावा अपने कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन किसी पर भी लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।
दूसरी बात अगर आप भारतीय फिल्मों के शौकीन है और नई-नई हिंदी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो भी आप Hotstar VIP Member बन सकते हैं।
साथी अगर आप भारतीय टीवी सीरियल देखने के शौकीन है तो भी आप हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। यह सेवा महिलाओं के लिए बेहतर है।
क्या हॉटस्टार वीआईपी प्लान डीटीएच से बेहतर है?
अगर आप हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के प्लान को उसी की तरह Dish TV, Tata Sky, Airtel Digital प्लान से Compare करके देखोगे तो सब क्लियर हो जाएगा।
Hotstar Rs 365 VIP Plan:
हॉटस्टार अपनी वीआईपी प्लान में DTH अधिक सामग्री साल भर के लिए प्रदान कर रहा है। इस वीआईपी प्लान में यूजर्स को क्रिकेट, प्रीमियम लीग और फार्मूला 1 रेस देखने को मिलती है।
इसी के साथ इस प्लान में यूजर मोस्ट पॉपुलर और ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्में, मनोरंजन शो भी देख सकते हैं। हालांकि इस प्लान में अमेरिकन टीवी शो और हॉलीवुड फिल्में में सम्मिलित नहीं है।
लेकिन यह प्लान DTH की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर है क्योंकि इस प्लान की मदद से आप कहीं भी अपने स्मार्टफोन, टेबलेट, लैपटॉप में शोज देख सकते हो।
DTH TV Channels:
अगर आप Tata Sky में ऐसा ही एक Pack Buy करोगे तो उसमें आपको ₹500 से 600 रुपए में यह सारी सर्विस मिल पाएंगी। Sports channels की कीमतें बहुत ज्यादा होती हैं।
लेकिन हॉटस्टार वीआईपी प्लान की तुलना में डिश टीवी में एंटरटेनमेंट चैनल्स के ज्यादा विकल्प होते हैं। इसमें टीवी शो, म्यूजिक, मूवी, किड्स केअलावा और भी कई सारे चैनल होते हैं।
लेकिन अगर हम साल भर की बात करें तो आपको साल भर के लिए (600×12) यानी 7200 रुपए चुकाने होंगे। अंतर साफ है Hotstar VIP plan साफ तौर पर DTH Operators को मात दे रहा है।
भले ही हॉटस्टार वीआईपी प्लान में डिश टीवी की तुलना में कम चैनल विकल्प मिलते हैं लेकिन कीमत के मामले में हॉटस्टार वीआईपी प्लान काफी ज्यादा बेहतर है।
अगर आप अपने वाईफाई, इंटरनेट डाटा की कीमतों को भी इसमें शामिल करें तो भी इस प्लान की कीमतें DTH से कमीही होगी। अगर आपको अधिक विकल्प चाहिए तो आप डीटीएच का चुनाव कर सकते हैं।
निष्कर्ष,
इस पोस्ट में हमने Hotstar VIP Plan क्या है, हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन क्या है, हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन क्यों लें के बारे में जाना और अब हमें इससे हॉटस्टार वीआईपी प्लान की पूरी नॉलेज हो गई है।
ऊपर दी गई जानकारी से आपको यह सब समझ आ गया होगा कि हॉटस्टार वीआईपी प्लानक्या है और यह डिश टीवी से क्यों बेहतर है और हमें यह वीआईपी प्लान क्यों खरीदना चाहिए।
यह भी पढ़ें,
- IPL 2024: लाइव क्रिकेट मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
- लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें – लाइव मैच देखने के 10 वेबसाइट और ऐप्स
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Kick
Aapne apne blog par apna photo change kar diya
Dilip Kumar
Ismein internet ki jarurat hoti hai kya
जुमेदीन खान
हां बिलकुल होती है
satpal
maine vip recharj kraya or movie dekhni chahi fir phone ko smart tv se connect kiya par tv screen par movie ko sound aa rha tha video show ni hui esa kyu?
सुनील कुमार
मैंने हॉटस्टार वी आई पी को 365 में सब्सक्राइब किया । कुछ दिन तक मैंने चैनल पर आने वाले कार्यक्रमों को देखा। एक दिन मेरी गलती से हॉटस्टार अनइंस्टाल हो गया। जिसको मैंने दोबारा इनस्टॉल किया। पर मैं अब भी आई पी सेवा का आनंद नहीं ले पा रहा हूँ। दोबारा मुझे भी आई पी सेवा का आनंद लेने के लिए क्या करना होगा। क्या मैंने जो सब्सक्रिप्शन प्लान लिया है वो दोबारा से वापस मिल जायेगा। या मुझे दोबारा से ये प्लान सब्सक्राइब करना पड़ेगा।
जुमेदीन खान
Login कर लो, फिर से सेवा का आनंद ले पाओगे
रिजवान
क्या आइडिया के नंबर से सब्सक्रिप्शन लेने के बाद क्या जिओ के नेटवर्क से हॉटस्टार वीआईपी चलेगा
Amita
Maine hotstar ke 365rs ek saal k plan Liya aur bachche se hotstar kat Gaya dobara download karne pa wo chal nahi raha h wo dobara recharge k liye bolta h kya ye pahle wale paise se chal Sakta h . Madad kare . dhanyavad
जुमेदीन खान
आप पहले वाली आईडी से लॉग इन करके फिर से इस्तेमाल कर सकते हो
Shirin
Maine vip subscription liya hai. Meri tv me sirf audio play ho rha hai video nhi ho rha hai