2024 लोकसभा चुनाव में वोट कैसे करें? पूरी जानकारी

Lok Sabha Election 2024: भारत में 2024 के लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार सबसे ज्यादा वोट गिरने की संभावना है। अगर आप पहली बार मतदान कर रहे हैं और आपको लोकसभा चुनाव मतदान कैसे करें? की जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं, इस पोस्ट में हम लोकसभा चुनाव 2024 में वोट कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। How to Vote in Lok Sabha Election 2024, India.

How-to-Vote-in-Lok-Sabha-Election

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बुधवार को राजनेताओं, फिल्मकारों, खिलाड़ियों, धर्मगुरुओं, मीडिया और कई बड़ी हस्तियों से युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की है।

हम भी यह पोस्ट लिखकर आप लोगों को मतदान करने के बारे में बता देश की मदद कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग voting कर सके और सही सरकार का चुनाव हो सके।

भारत में हर 5 साल में संसदीय चुनाव होते हैं। ये सरकार चुनने की एक प्रक्रिया है जो लोगों के वोट से तय होती है कि कौनसा राजनीतिक दल भारत में अगले 5 साल तक सत्ता में रहेगा।

वोट डालने के लिए क्या करें और क्या-क्या चाहिये?

भारत में अपना वोट डालना कोई कठिन प्रक्रिया नहीं है। इसके लिए आपको बस थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत है।

  • मतदाता सूची में शामिल होना।
  • मतदान केंद्र तक जाना।
  • वोट डालने की Basic Information

बस आपको यह दिन काम करना है। सबसे पहले आप अपना पहचान पत्र बनवा लें और यह देख ले कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं।

हम मतदाता सूची में शामिल होने और वोट लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं के बारे में पहले से ही बता चुके हैं। इसके लिए आप निम्न आर्टिकल पढ़ें,

उसके बाद मतदान केंद्र पर जाकर क्या करना है, वोट कैसे डालना है की जानकारी हम नीचे share कर रहे हैं। इस पोस्ट में आपको निम्न सवालों के जवाब मिलेंगे।

चुनाव वाले दिन मतदान कैसे करें, लोकसभा इलेक्शन में वोट कैसे डालें, भारत में मतदान कैसे होता है, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM से वोट कैसे डालें जाते हैं, EVM Machine से वोट कैसे करें, ईवीएम मशीन से वोट कैसे डालते हैं इत्यादि।

2024 Lok Sabha Election में वोट कैसे डालें?

भारत में वोट डालने के लिए आपको अपना मतदाता पहचान पत्र लेकर voting poll पर जाना है। वहां पर आपको voter की line लगी हुई मिलेगी। आपको उस लाइन में जाकर लग जाना है।

जब आपका नंबर आएगा तब आपको पोलिंग बूथ जाकर वोट डालना है। यहां हम आपको पोलिंग बूथ में जाकर वोट डालने की सstep by step details से जानकारी दे रहे हैं।

1. पोलिंग बूथ पर जाकर क्या करें?

पोलिंग बूथ में एक प्रेडिसिंग ऑफिसर, 4-5 पोलिंग ऑफीसर और कुछ एजेंट्स होते हैं। पोलिंग ऑफीसर लाइन से बैठे होते हैं।

आप पोलिंग बूथ में एंट्री करते ही पोलिंग ऑफीसर को अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाएं। उसके बाद ऑफिसर वोटिंग लिस्ट से मतदाता (आप) के नाम का मिलान करेगा।

इसके बाद दूसरे पोलिंग ऑफीसर को अपना पहचान पत्र दिखाएं। वोटर आईडी से इलेक्ट्रोल नंबर देखकर रजिस्टर में दर्ज करेगा। उसके बाद तीसरा पोलिंग ऑफीसर आपकी उंगली पर स्याही लगाकर ईवीएम पर वोट डालने की अनुमति देगा।

2. EVM मशीन से वोट कैसे डालें?

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम एक वोटिंग कंपार्टमेंट में रखी होती है। मशीन में बाएं तरफ सभी उम्मीदवारों का नाम और उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह छपा हुआ होता है।

Balloting Unit मशीन में हर उम्मीदवार के नाम के आगे लाल लाइट और एक नीला बटन होता है। वोट डालने के लिए आप निम्न स्टेप फॉलो करें।

  1. सबसे पहले EVM मशीन में अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम देखें।
  2. उसके बाद उसके नाम के आगे मौजूद नीला बटन दबाएं।
  3. आप के बटन दबाते ही रेड लाइट जल जाएगी और लंबी Peeeee जैसी आवाज आएगी।
  4. इसका मतलब आपका वोट आपके पसंदीदा उम्मीदवार को चला गया है।

आपके वोट डालते ही मशीन लोक हो जाती है। अब अगर दोबारा कोई ईवीएम मशीन का बटन दबाता है तो मशीन उसे रिकॉर्ड नहीं करेगी।

3. वोट सही जगह गया है या नहीं, कैसे जाने?

अब आपने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे दिया है लेकिन आपको यह पता नहीं है कि आपका वोट उसी उम्मीदवार को गया है या नहीं।

इसकी पुष्टि ईवीएम मशीन के पास रखी है VVPAT मशीन से की जा सकती है।

मतदाता के वोट देने के बाद, वीवीपैट मशीन पर उस उम्मीदवार का नाम और उसकी पार्टी का चुनाव चिन्ह पर्ची पर प्रिंट होता है। यह पर्ची 7 सेकंड तक मतदाता को वीवीपैट screen पर दिखती है। उसके बाद मशीन में सुरक्षित जमा हो जाती है।

आपने जिस प्रत्याशी और पार्टी को वोट दिया है उसका नाम इस प्रति से मिलान कर ले। ताकि आपका वोट किसी दूसरे प्रत्याशी उम्मीदवार को ना जा सके।

अगर पर्ची में नाम गलत हो तो पोलिंग बूथ में मौजूदा प्रेडिसिंग ऑफिसर से इसकी शिकायत करें।

इस तरह से आप लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव यानी ईवीएम से होने वाले हर चुनाव में वोट डाल सकते हो।

आजादी के बाद साल 1951-52 में जब भारत में पहली बार चुनाव हुए थे, तब बैलेट पेपर के जरिए वोट डाले जाते थे। बाद में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, आसान और भरोसेमंद बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लाया गया।

उसके बाद साल 2004 से देश में पूरी तरह से EVM Machine के जरिए ही vote डाले जा रहे हैं। अगर आप Ballot Paper से Vote डाल रहे हैं तो उसके लिए आप न्यू स्टेप फॉलो करें।

4. Ballot Paper से वोट कैसे डालें?

नेट पेपर से भी वोट डालना यह मशीन की तरह ही आसान है। Voter ID Verification के बाद निम्नतम फॉलो करें।

  1. पोलिंग बूथ से आपको एक बैलेट पेपर मिलेगा।
  2. अब सबसे पहले अपने उम्मीदवार के SL No. लिखे।
  3. उसके बाद मुहर लगाएं।
  4. मुहर लगाने के बाद, बैलट पेपर को मोड कर बैलट बॉक्स में डाल दे।

यहां vote verify करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपने अपने हाथों से बैलेट पेपर में अपने उम्मीदवार को select कर बैलट पेपर को बैलट बॉक्स में डाला है।

इस तरीके से आप बैलेट पेपर से होने वाले चुनावों में आसानी से वोट डाल सकते हो।

वोट देने से जाने से पहले ध्यान में रखने वाली बातें।

भारत में 18 साल या उससे अधिक उम्र के हर व्यक्ति को वोट डालने का अधिकार है। बस वोट डालने के लिए आपके पास वोटर आईडी (Identity Card) होना जरूरी है।

इसलिए पोलिंग बूथ पर जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप अपना वोटर आईडी कार्ड साथ लेकर जा रहे हैं।

साथी चुनाव से कुछ दिन पहले वोटिंग लिस्ट में अपना नाम जरुर चेक कर ले। कई बार वोटर आईडी बनी होने के बावजूद वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं होता है। अगर वोटिंग लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो Form 6 भरकर अपने एरिया के BLO के पास जमा करें।

वोट डालने को लेकर कुछ जरूरी सवाल

हमने ऊपर वोट डालने की आसान मार्गदर्शिका शेयर की है। जिससे आप आसानी से वोट डालने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोगों के वोट डालने को लेकर कुछ सवाल होते हैं जिनके बारे में हम यहां बता रहे हैं।

Q. – मैं भारत में मतदान करने के लिए कब योग्य होऊंगा?

Ans. – जब आप 18 वर्ष के हो जाएं तो आप अपना पहचान पत्र बनवा लें। इसके बाद, जब आपका नाम voter list में शामिल हो जाएगा तो आप सभी Elections में voting कर सकते हो।

Q. – मैं अपना पहचान पत्र (Voter ID) कैसे बनवाऊ?

Ans. – अपना वोटर आईडी बनवाने के लिए, आप अपने नजदीकी स्कूल के teachers से संपर्क कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन भी वोटर आईडी बनवा सकते हैं।

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने का तरीका, हमने पहले से ही इस आर्टिकल लिखकर ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के बारे में बताया हुआ है।

Q. – क्या मैं भारत में ऑनलाइन वोट डॉल सकता हूं?

Ans. – नहीं, भारत में अभी किसी भी श्रेणी के मतदाता के लिए ऑनलाइन वोट करने का कोई तरीका उपलब्ध नहीं है। वोट डालने के लिए आपको पोलिंग बूथ तक जाना ही होगा।

ये थी वोट डालने की जानकारी, उम्मीद है आपको पसंद आई होगी। अगर और इसको लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Reader Interactions

Comments (3)

  1. Avatar for kirankiran

    Nice article.

  2. Avatar for s sahs sah

    बेहतर जानकारी और उससे भी बेहतर लिखने की शैली.
    बहुत सुंदर!

    • Avatar for नीरज कुमारनीरज कुमार

      काफी दिनों का एक्सपेरिएंस है भाई सर जी को !

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...