कई बार ऐसा होता है कि जब आप कोई इमेज या फोटो को देखते हो और आपको उस पर लिखा हुआ Text पसंद आ जाता है, लेकिन आपको यह नहीं पता होता कि इस चित्र में कौनसा फोंट उपयोग किया गया है। एक छवि के फोंट को पहचानना एक उपयोगी कला है जिसका हर किसी को पता होना चाहिए। इस पोस्ट में हम आपको किसी भी इमेज का फोंट कैसे पता करे? की जानकारी दे रहे हैं।चलिए जानते हैं, Image Ka Font Kaise Pata Kare – How to Identify Font of Any Image?
इमेज फोटो पहचानने के कई सारे फायदे हैं। इससे आप किसी चित्र पर देखे गए अपने पसंदीदा फोंट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
चित्र पर लिखे हुए शब्दों के font style का पता लगाना कोई मुश्किल कार्य नहीं है। इसका पता करने के लिए बहुत सारी ऑनलाइन टूल्स है या फिर आप Photoshop के जरिए भी छवि फोंट का पता लगा सकते हैं।
मैं यहां आपको Online Tools और Photoshop दोनों तरीकों के बारे में step by step बता रहा हूं। Image ka font kaise pata kare?
किसी भी इमेज के Font की पहचान कैसे करें?
आप निम्न स्टेप फॉलो करके ऑनलाइन किसी भी इमेज के फोन का पता लगा सकते हो।
- सबसे पहले आप उस फोटो को डाउनलोड कर ले या उसके URL को कॉपी कर ले।
- उसके बाद Font Squirrel वेबसाइट ओपन करें।
- अब Upload Image पर क्लिक करें। (आप कंप्यूटर यूजर है तो अपलोड इमेज पर क्लिक करना है वरना फोटो का यूआरएल paste करना है।)
- अब छवि पर पाठ को उजागर करने के लिए छवि पर क्रॉप करें। सिर्फ नीली सीमाओं को खींचे ताकि टेक्स्ट उसके अंदर आ सके।
- उसके बाद Matcherate It पर क्लिक करें।
- अब आपको छवि के नीचे विकल्पों का एक गुच्छा दिखाई देगा। आप उनमें से सही font का चयन कर सकते हैं।
Font select करने के बाद आप उसे download डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर में install कर सकते हैं। आप चाहे तो Options सेक्शन में Only Free Font पर क्लिक करके सिर्फ फ्री फोंट देख सकते हैं।
Photoshop से इमेज का Font कैसे पहचाने?
फोटोशॉप में एक साफ-सुथरा tools है, जिसे आप किसी भी चित्र के फोन की पहचान कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले उस छवि को डाउनलोड करें जिसके फोन कि आप पहचान करना चाहते हैं।
- आप अपने कंप्यूटर पर Adobe Photoshop ओपन करें और एप का उपयोग करके छवि खोलें।
- Rectangular marquee tool का उपयोग करें (आप M दबाकर इस तक पहुंच सकते हैं)
- अब छवि में दिए गए फोंट के चारों ओर एक आयात बनाएं जिसे आप आईडेंटिफाई करना चाहते हैं।
- अब toolbar से Type >> Match Font select करें।
- अब आप या तो अपने कंप्यूटर में पहले से install font चुन सकते हैं या वेब से मिला सकते हैं।
इस तरह से आप फोटोशॉप की मदद से आसानी से किसी भी इमेज पर दिए गए टेक्स्ट का फोंट पता कर सकते हैं।
नोट:- अगर आप गूगल में “image font identifier” टाइप करके सर्च करोगे तो आपको और भी कई सारे इमेज फोंट आईडेंटिफायर मिल जाएंगे, जिनसे आप इमेज का फोंट पता कर सकते हो।
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आएगी और अब आप आसानी से किसी भी फोटो/ इमेज के फोन की पहचान आसानी से कर सकते हो।
यह भी पढ़ें,
- Blog का Font कैसे Change करें – Full Guide in Hindi
- Computer में Google Fonts Download कर Install कैसे करें?
अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Add a Comment