Indian Air Force (IAF) जिसे भारतीय वायु सेना कहते हैं। यदि आप भी अपने देश की सेवा करना चाहते हैं और आपके अंदर भी देशभक्ति की भावना है तो आप भारतीय वायु सेना में शामिल हो सकते हैं। भारतीय वायु सेना आज बहत से युवाओं की पसंदीदा नौकरी बन चुकी हैं। इस सेना में भर्ती होने के लिए प्रत्येक वर्ष हजारों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं।
अगर आप भी Indian air force सरकारी पद हासिल करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा अवसर है। क्योंकि इस नौकरी में आपको पैसे के अलावा अपने देश के हर नागरिक के द्वारा सम्मान मिलता है। यदि आप भी भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आपको Indian air force के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी होगी, उसके बाद इंडियन एयर फाॅर्स की तैयारी।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यही बताने वाले हैं कि, भारतीय वायु सेना की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for Indian Air Force? इसके लिए योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, आयु सीमा, सिलेबस और सैलरी आदि।
अगर आप भी इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती होने की चाहत रखते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आपको Indian air force के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।
Table of Contents
- भारतीय वायु सेना क्या है? What is Indian Air Force in Hindi)
- भारतीय वायु सेना की तैयारी कैसे करें? How to prepare for Indian Air Force in Hindi
- भारतीय वायु सेना के लिए योग्यता (Qualification for Indian Air Force)
- भारतीय वायु सेना चयन प्रक्रिया
- Indian Air Force Exam की तैयारी कैसे करें?
- भारतीय वायु सेना के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for Indian air force in Hindi
- Indian Air Force Salary
- निष्कर्ष,
भारतीय वायु सेना क्या है? What is Indian Air Force in Hindi)
भारतीय वायु सेना (Indian air force) भारत की एक हवाई शाखा है इसका काम हवाई सीमाओं को सुरक्षित रखना और हवाई हमले करना।
भारत की वायु सेना की स्थापना 1932 में की गई थी, उस समय इसे Royal Indian air force नाम दिया गया था लेकिन दुसरे विश्व युद्ध और आजादी के बाद 1950 से इस फाॅर्स को केवल इंडियन एयर फाॅर्स के रूप में जाना जाने लगा।
एयर फाॅर्स में ‘एयर चीफ मार्शल’ सबसे बड़ा पद होता है, इस पद पर कार्य करने वाला ही वायु सेना की सभी प्रणाली की जिम्मेदारी लेता है। इस सेना का प्रमुख कमांडर देश का राष्ट्रपति होता है।
IAF full form
What is the full form of IAF?
Indian Air Force (भारतीय वायु सेना)
भारतीय वायु सेना की तैयारी कैसे करें? How to prepare for Indian Air Force in Hindi
भारतीय वायु सेना में X और Y, 2 ग्रुप होते हैं, यहाँ हम इन दोनों ग्रुप में शामिल होने के लिए सेट की गई योग्यता बता रहे हैं।
भारतीय वायु सेना के लिए योग्यता (Qualification for Indian Air Force)
Group X:
ग्रुप X ज्वाइन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने जरुरी है। (12वीं कक्षा किसी भी सब्जेक्ट में पास कर सकते हैं, लेकिन English में 50% अंक अनिवार्य हैं।)
Group Y:
Y ग्रुप में भर्ती होने वाले अभ्यर्थी को 12वीं class 50% अंकों के साथ (maths, physics, english) पास करनी होगी। (ध्यान रहें, इस ग्रुप वाले उम्मीदवार को भी इंग्लिश में 50% अंक लाने होंगे।)
Age Limit
Group X: X ग्रुप के students की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (बीएड के बाद आवेदन करने वाले छात्रों के लिए age limit 20 -25 साल है। )
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने बीएड के अलावा मास्टर डिग्री भी की है, उनके लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष तक है।
Group Y: इस ग्रुप के उम्मीदवार की उम्र भी 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिक। संगीतकार के लिए apply करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 से 25 साल के मध्य होनी चाहिए।
भारतीय वायु सेना चयन प्रक्रिया
आपको इंडियन एयर फोर्स में शामिल होने के लिए कई चरणों से गुजरना पड़ता है जिनके बारे में हम नीचे बात रहे है। Indian Air Force में जॉइन होने के लिए सबसे पहले इसके Written Exam को पास करना आवश्यक होता है जो इस तरह..
भारतीय वायु सेना ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। Indian air force exam 3 भागों में बांटा गया है। Written exam, interview, medial test.
- Written Exam
- Interview
- Medical test
भारतीय वायु सेना के लिए आवेदन करने के बाद सबसे पहले, भारतीय वायु सेना लिखित परीक्षा पास करनी होगी।
यदि आप written exam पास कर लेते हैं तो आपको interview के लिए बुलाया जाता है। अगर आप इंटरव्यू में सफल हो जाते हैं तो आपका medical test लिया जाता है।
यदि आप चिकित्सा जाँच (Medical test) में सही पाए जाते हैं तो मेरिट लिस्ट के आधार पर आपको Indian air force में शामिल कर लिया जाता है।
Indian Air Force Exam की तैयारी कैसे करें?
- सबसे पहले, भारतीय वायु सेना परीक्षा पैटर्न समझे। इसके लिए सामान्य ज्ञान पढ़ें।
- पुराने प्रश्न पत्र हल करें।
- English language पर ज्यादा ध्यान दें।
- NCERT book पढ़ें।
- समय सारणी (time-table) बनाकर पढ़ाई करें।
- Coaching institute ज्वाइन करें।
- सलाहकार से भारतीय वायु सेना की तैयारी कैसे करें? के लिए सलाह और टिप्स लें।
- टेंशन फ्री रहें और तैयारी करें।
- आत्म-विश्वास बढ़ाएं, खुद पर विश्वास रखें कि, आप परीक्षा में अच्छे अंक से पास होंगे।
- mock test में हिस्सा लें।
- उन विषयों के लिए ज्यादा समय दें जो कठिन है या जिनमें आप कमजोर है।
भारतीय वायु सेना के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for Indian air force in Hindi
भारतीय वायु सेना मुख्यालय और रंक्षा मंत्रालय निर्धारित तरीके पर भर्ती अधिसूचना जारी करता रहता है। आप निर्धारित तिथि के अनुसार apply कर सकते हैं।
दैनिक समाचार पर ध्यान दें, इसके अलावा आप भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक करते रहें, date निकलते ही आवेदन कर दें।
Indian Air Force Salary
भारतीय वायुसेना में बहुत अच्छे वेतन के साथ हर जगह सम्मान भी मिलता है। Indian airforce में 15,600 से ३९,100 रूपये वेतन और ग्रेड पे 5,400 मिलता है। इसके अलावा 1 हजार से 10 हजार तक military service pay भी मिलता है। साथ ही, इंडियन एयर फाॅर्स में कर तरह के allowance भी मिलते हैं।
निष्कर्ष,
तो, दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको Indian air force के बारे में बताया। जैसे इंडियन एयर फाॅर्स की तैयारी कैसे करें? इसके लिए योग्यता, आयु सीमा, भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा आदि। साथ ही, हमने आपको भारतीय वायु सेना में सैलरी के बारे में भी बात की।
I hope, की इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको ‘भारतीय वायु सेना’ के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। इसके अलावा, यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
यदि आपको ‘भारतीय वायु सेना की तैयारी कैसे करें? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी जान सके।
Manoj Dwivedi
इकबाल खान जी आपने बहुत ही सहजता से हर 16और 17 साल के युवक को समझाया है कि किस प्रकार कम उम्र में ही सटीक तैयारी करके एयरफोर्स जैसे जॉब में खुद को जमा सकते हो ,मैं तो हर मेधावी छात्र जो थोड़ा आर्थिक रूप से कमजोर है उसको सलाह देता हूँ कि आप इंटरमीडिट के बाद एयरफोर्स के लिए मेंटली तैयारी करो ,फिर हार्डवर्क ,निश्चित सफलता मिलेगी ,सपोर्ट में इंडिया के इस लेख को पढ़कर हर तरुण लाभ उठाएगा ऐसी आशा करता हूँ। मैं भी एक ब्लॉगर हूँ इतिहास विषय संबधी कुछ पोस्ट मैंने भी लिखीं है अपने ब्लॉग में।