आज हम आपके साथ हिम्मत, साहस और हौसला बढ़ाने वाली बातें, सुविचार और शायरी शेयर कर रहे हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप जिंदगी में कामयाब इंसान बनने के लिए बेचैन हो जाओगे। यहाँ हम हिम्मत देने वाली बातें बता रहे है, 20+ बातें जो निराश इंसान को भी आशा और हौसला दे सकती है। Inspiring Shayari, Quotes in Hindi
हिम्मत बढ़ाने वाली या हिम्मत देने वाली इन बातों से आपको बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसान लगने लग जाएगी। आइए पढ़ते हैं, जिंदगी में सफलता पाने के लिए प्रेरणा देने वाली बातें।
ये प्रेरणादायक उद्धरण आपमें जिंदगी में सफल होने का साहस और उत्साह, जूनुन पैदा करेंगे।
Table of Contents
हौसला बढ़ाने वाली शायरी, सुविचार हिंदी में
दुनिया में कुछ भी मुश्किल नहीं है आप हिम्मत तो करो, आपका हर एक ख्वाब हकीकत में बदल सकता है लेकन तब जब आप कोशिश करेंगे।
1. हार
तेरे गिरने मैं तेरी हार नहीं, तू इंसान है कोई अवतार नहीं, गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग, क्योंकि जिंदगी संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।
2. इरादे
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं।
3. असंभव
अगर तुम्हारे अंदर कुछ भी करने की इच्छा हो तो फिर इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।
4. मुसीबत
जिंदगी में कभी कोई मुसीबत आए तो घबराना मत क्योंकि गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं।
5. जिंदगी का इम्तिहान
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है, डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
6. रिस्क
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी भी मत डरो क्योंकि या तो हार मिलेगी या सीख मिलेगी और एक दिन जीत तो हर हाल में पक्की है।
7. घबराहट
शेर आगे छलांग मारने के लिए एक कदम पीछे हटाता है इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है तो घबराएँ नहीं, जिंदगी आपको ऊंची छलांग देने के लिए तैयार है।
8. आपने जन्म क्यों लिया?
जिंदगी में आप कितनी बार हारे हो यह कोई मायने नहीं रखता क्योंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हो।
9. कैद
ये दुनिया का डर नहीं है जो तुझे उड़ने से रोक रहा है, तू खुद अपने ही नजरिये के पिंजरे में कैद है।
10. रास्ते
रास्ते मत बदलो बल्कि रास्ते बनाओ।
11. कोशिश
आंधियां सदा चलती नहीं, मुश्किले सदा रहती नहीं, मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, तू जरा कोशिश तो कर।
12. सपने
भाग्य और दूसरों को दोष क्यों देते हो, जब सपने आपके हैं तो कोशिश भी आपको ही करनी चाहिए।
13. संघर्ष
जो संघर्ष की राह पर चलता है वही संसार को बदलता है जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।
14. मिसाल
ऐसा काम करो जिससे आपकी पहचान बन जाए, चलो ऐसे कि निशान बन जाए, अरे जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, अगर दम है तो ऐसे जियो कि मिसाल बन जाए।
15. चाहत
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैं वे समुंदर पर भी पत्थरों के पुल बना देते हैं।
16. मंजिल
सिर्फ सोचने से तमन्नाओं के शहर नहीं मिलते, मंजिल को पाने के लिए चलना भी जरूरी है।
17. दुनिया
पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता हैं।
18. सुर्खियां
शोर मचाने से सुर्खियां नहीं मिलती, कर्म ऐसे करो कि खामोशी भी अखबारों में छप जाए।
19. समय
तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की, समय को भी तलाश हैं।
20. अकेले हो
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है, अंत में उनके पीछे काफिले होते हैं।
इतनी अच्छी और कुछ भी करने का हौसला बढ़ाने वाली बातें पढ़ कर आपको कुछ करने का नशा नहीं हुआ और अभी भी जिंदगी में कुछ करने के लिए आपका खून नहीं खोला तो वह खून नहीं पानी है और बेकार ये जिंदगी आपकी हैं।
साहस और हिम्मत बढ़ाने वाली बातें, सुविचार और शायरी पढ़कर आपको अवश्य जिंदगी में सफल होने की प्रेरणा मिलेगी। साथ ही अगर आपको Inspiring shayari, quotes प्रेरणा दे तो सोशल मीडिया पर शेयर करें।
रविन्द्र मौर्य
जीवन में कहीं बार आपकी बातें फिर से सुरूवात करवाती है,बहुत कुछ मिला, कुछ तो बाकी है फिर भी।
Sultan singh
Bahut hi sunder lekh
Abhinav
shi shi bil kul jai hind sir
ati gupta
so inspiringline and motivate me thanku so much
Pinki Kumari
निराशा में आशा जगाने वाली इस बेहतरीन पोस्ट के लिए आपका दिल से शुक्रिया.