अपने स्मार्टफोन में Android 10 इनस्टॉल कैसे करें?

Android 10 यानी Android Q को 3 सितंबर को Google Pixel सीरीज के लिए आधिकारिक तौर पर (Officially) रोल आउट कर दिया गया है। अब आप इस Latest Operating System (OS) को अपने SmartPhone में Install कर सकते हो। आप इस पोस्ट में बताई गई Tech Guide के जरिए अपने स्मार्टफोन में Android 10 (Q) Install कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं, अपने Mobile Phone में Anrdoid 10 Install कैसे करें? Guide of How to Download & Install Android 10 in Hindi

Install Android 10

Android 10 Google Pixel series के लिए roll out हो चुका है, बहुत जल्दी से अन्य android phones के लिए officially launch किया जाएगा।

Google Pixel के बाद Android Q को OnePlus, HTC, Redmi K20 Series, Oppo Reno, Sony Mobile केंद्रीय लांच किया जा सकता है।

यहां पर हम Android 10 Download & Install करने के बारे में जानेंगे।

Android 10 Download & Install कैसे करें?

यदि आपके पास Pixel Phone है तो आप अपने smartphone की सेटिंग में जाकर Android 10 को Download और Install कर सकते हो।

इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाएं।
  2. सेटिंग्स में आपको एडवांस सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
  3. Advanced Settings में जाएं और System Update पर क्लिक करें।
  4. अगर Android 10 Update Available होगा तो अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  5. Android 10 Update पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  6. Download complete होने के बाद आप अपने फोन को री-स्टार्ट करके New Android Version Install कर सकते हैं।
  7. Installation finish होने के बाद आप नए एंड्रॉयड वर्जन Android 10 का आनंद ले सकते हैं।

इस तरीके से बड़ी आसानी से आप अपने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 नया वर्जन डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बस Settings > System > Advanced > System Update > Check for update steps फॉलो करने होंगे।

Android 10 को फेज वाइज रोल आउट किया जा रहा है। यह 1 सप्ताह से लेकर 1 महीने तक सभी Google Pixel Devices के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

Android 10 को अब तक का सबसे सिक्योर Android OS कहा जा रहा है। इसमें फ्यूचर की डिमांड को देखते हुए डार्क मॉड, फोकस मोड, शेयरिंग फीचर्स, स्क्रीन, मल्टी टास्किंग जैसे कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

अगर आपको नहीं पता कि एंड्राइड 10 क्या है और इसमें क्या-क्या नया मिलेगा? तो इसकी जानकारी के लिए यह आर्टिकल पढ़ें,

इस आर्टिकल में हमने Android 10 (Q) के बारे में Complete Information in Hindi सांझा की है, जिसमें आपको एंड्राइड 10 की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Reader Interactions

Comments (5)

  1. Avatar for PravinPravin

    Mera vivo 1802 mobile he isme android 10 updates nahi bata raha he ,, please guide me

  2. Avatar for Geeky KunjGeeky Kunj

    Android 10 ka stable updates ka tak aane wala hai?

  3. Avatar for Shabbir NooraniShabbir Noorani

    Wow kya bhadiya aur useful information di hai, Thankyou

  4. Avatar for ashish guptaashish gupta

    kya ye update sabhi phone me aata hai mere pass redmi 4 hai.

    • Avatar for जुमेदीन खानजुमेदीन खान

      हां, धीरे धीरे यह अपडेट सभी फोन के लिए अवेलेबल होगा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...