इंटरनेट से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? 2 तरीके

आज के समय में बहुत से काम इंटरनेट से ही हो रहे हैं। जैसे online result देखना, shopping करना, recharge, bill भरना आदि सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं और हम ये करते क्यू हैं क्योंकि online कोई भी काम बड़ी आसानी से और काम समय में हो जाता है। अब तो लोग इंटरनेट से पैसे भी कमा रहे हैं। जी हाँ, आज Online Paise Kaise Kamaye? ये इंटरनेट की दुनिया में बहुत बड़ा सवाल है जिसका जवाब हम इस आर्टिकल में आपको डिटेल्स के साथ दे रहे हैं।

internet se paise kaise kamaye

हर आदमी चाहता है कि वो अपना खुद का काम करे और अपना परिवार चला सके। लेकिन हर कोई ये नहीं कर पाता है। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहूँगा कि वो इंटरनेट से जुड़कर अपना काम कर सकते हैं और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

आज पूरी दुनिया इंटरनेट पर निर्भर है और एक दिन ऐसा भी आएगा जब दुनिया के सभी काम इंटरनेट के माध्यम से होने लगेंगे। इसलिए मैं आपसे इंटरनेट से जुडने के लिए कह रहा हूँ ताकि आपको इंटरनेट के बारे में हर नयी जानकारी मिल सके।

अब हम अपने टॉपिक पर बात करते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? इसके बारे में जाने से पहले मैं आपको और और बताना चाहूँगा पैसे कमाने के बारे में।

Internet से जुड़ने के फायदे?

इंटरनेट से जुड़ने के बहुत सारे फायदे हैं। आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते हो और नाम भी हासिल कर सकते हो। तो अगर आप इंटरनेट से जुड़ना चाहते हैं तो आसानी से जुड़ सकते हैं इसमें कोई रिस्क नहीं है।

रिस्क नाम से याद आया, मेरे बहुत से दोस्त मुझसे अक्सर पूछते रहते हैं कि online काम करने मे कोई रिस्क तो नहीं। आज मैं उनके सवालों का जवाब यहाँ दे रहा हूँ शायद आपके मन में भी यह सवाल हो।

Online पैसा कमाने से सम्बंधित कुछ important सवाल

Q 1. क्या online पैसे कमाने के लिए कोई Fees भरने की जरुरत पड़ती है?

Answer: नहीं online पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी तरह की Fees चुकाने की जरुरत नहीं पड़ती है आप Free में online पैसे कमाने शुरू कर सकते है।

Q 2. हम रोज कितने पैसे कमा सकते है।

Answer: आप रोज कितने पैसे कमा सकते है ये बात आप और आपके काम पर निर्भार् है क्युकी ये बात तो सब जानते है की हम जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी ही हमको उसकी किंमत मिलेगी।

Q 3. हम जो पैसे कमाते है वो मिलते है की नहीं मिलते और मिलते है तो कैसे मिलते है।

Answer: अगर आप मेहनत करोगे तो आपकी मेहनत का फल आपको जरुर मिलेगा बस आप सही तरीका ही अपनाये और आप किसी Fake website पर काम ना करे।

यहाँ मै आपको उन 2 तरिकों के बारे में बताऊंगा जिन्हें मै खुद use करता हूँ वैसे तो मै बहुत से तरिकों से पैसे कमाता हूँ पर आपको मै मेरी पसंद के 2 तरिकों के बारे में ही बताऊंगा जिनसे मै हर रोज $20-$30 dollar कमाता हूँ।

Q 4. क्या मोबाइल से भी पैसे कमाए जा सकते है?

Answer: Yes, आप मोबाइल से भी पैसे कमा सकते है बस आप एक बार किसी दुसरे के computer से या साइबर कैफे जा कर अपना account बना लो उसके बाद आप मोबाइल में भी use कर सकते हो।

मेरे बहुत से दोस्त मोबाइल से internet चला कर पैसे कमा भी रहे है इसके बारे में मै आपसे कुछ कहना चाहूँगा।

दोस्तों आज से 5 साल पहले जब मै 12th में पढता था तब मेरे पास भी computer नहीं था पापा जी से computer के लिए कहा तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया की internet से पैसे नहीं कमाये जा सकते बेकार में 40-50 हज़ार रुपये बर्बाद मत करो।

मुझे computer की जगह पापा जी से डांट फटकार ही मिली यहाँ तक की मुझे उन्होंने internet चलाने से भी मना कर दिया पर मैंने इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी कोशिश जारी रखी तब मेरे पास सिर्फ एक sony का मोबाइल ही था मैंने इसी मोबाइल से अपनी website बनाई और मेहनत करता रहा।

कई बार तो दिल नहीं करता था पर मैंने अपने आप को झुकने नहीं दिया आज मै 50-60 dollar कमा रहा हूँ अपनी मेहनत से मैंने computer भी ले लिया और परिवार वालो की भी Help करता हूँ।

Internet से घर बैठे Online पैसे कैसे कमाये?

दोस्तों ये 2 तरीके online पैसे कमाने के ऐसे तरीके है जिनमे आपको एक पैसा भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है दोनों ही Free है और दोनों popular है आप आसानी से इनकी मदद से पैसे कमा सकते है।

मगर उस से पहले मै आपको बताना चाहूँगा की इन दोनों पर अपना काम शुरू करने से पहले आपको एक जरुरी जानकारी के बारे में पता होना चाहिये वो है।:- Interest

जी हाँ दोस्तों आपको online work शुरू करने से पहले अपने interst के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है क्युकी interst नहीं होने पर आप अपने काम में success नहीं हो सकते जैसे

  1. शायरी and ग़ज़ल
  2. खाना बनाने का शोक
  3. हँसी मजाक (comedy)
  4. gk (gernal knowlegze)
  5. कहानिया
  6. cricket का शोक
  7. tips and tricks
  8. computer
  9. dance and singing
  10. इनके अलावा और कोई भी हो सकते है आपको जो भी सही लगे आप select कर सकते हो।

आपका Interest किस्मे है ये कैसे पता करे?

अगर आप अपने interest के बारे में नहीं जान पा रहे है तो मै आपको इसका एक आसान सा तरीका बताता हूँ आप अपने दिमाग पर जोर दे कर सोचो की आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद है।

आप सबसे ज्यादा किसमें ध्यान देते हो इसमें आप अपने दोस्तों या घर वालो की मदद भी ले सकते है और वैसे भी ये कोई कठिन काम नहीं है हर कोई जानता है की उसे किस काम का ज्यादा शोक है अगर आप ये नहीं कर पा रहे हो या आप इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहाते हो तो आप ये post पढ़े।

तो उम्मीद है आपने अपनी interest के बारे में पता कर लिया होगा अब मै आपको इन तरिकों के बारे में बताऊंगा की आप इनसे कैसे पैसे कमा सकते है।

1. Blog बना कर (Blogging)

onlineblogging se paise kamaye

Blog बना कर घर बैठे पैसे कैसे कमाये जा सकते है?

  1. सबसे पहले आपको www.blogger.com पर अपना blog बनाना है blog बनाना बहुत आसान है आप इस post की मदद से आसानी से blog बना सकते है।
  2. Blog बनाने के बारे में जानने के लिए यहाँ click करे 
  3. Blog बनाने के बाद आप इसमें अपनी पसंद की अच्छी सी Template upload कर ले क्युकी आपके blog की Template जितनी अच्छी होगी आपके visitors को उतनी ही पसंद आयेगी अपने blog की template कैसे change करे इसके लिए यहाँ click करे 
  4. Blog की template change करने के बाद इसमें अपने हिसाब से Widget set कर ले अगर आपको blog में widget लगाना नहीं आता तो ये post पढ़े Blog में widget add करने के लिए यहाँ click करे 
  5. अब अपने blog में अपने interest से related बढ़िया बढ़िया post share करे अगर आपको post लिखना नहीं आता तो comment कर मुझे बताये मै आपकी मदद करूँगा अपनी post में दूसरी post की link जरुर add करें।

सब कुछ करने के बाद आपको SEO की आवश्यकता होती है SEO यानी search engine optimization का काम हमारे blog को google search engine से जोड़ना होता है।

उसके बाद जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तो आप Google AdSense और Affiliate Program की मदद से ब्लॉग से एअर्निंग कर सकते हों।

Dr.cash एक best affiliate program है जो CPA affiliate network के साथ दुनियाभर में nutra offers प्रदान करते है। आप इस अछि कमी कर सकते हैं।

मै आपको blog को google search engine से जोड़ने का सबसे आसान तरीका बता रहा हूँ इस post में बताये सभी तरीके Follow करे आपका blog google search engine से जरुर जुड़ जायेगा और अगर आप ऐसा ना कर पाए तो comment में मुझे अपनी problem बताये।

अब मै मान लेता की आपने सब काम कर लिया यानी आपने blog भी बना लिया और उसमे post भी डाल दी तो अब आपको बताना है की अब blog से पैसे कैसे कमाये।

Blog से पैसे कैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है?

Blog से पैसे कमाने के लिए आपको अपना blog किसी ads दिखाने वाली website से जोड़ना होगा मै आपको यहाँ पर 2 websites के बारे में बताऊंगा।

1. Adsense

दोस्तों blog बनाने के बाद हमे पैसे कमाने के लिए अपने blog को adsense से जोड़ना होता है पर adsense की rules बहुत सख्त है आपको उनका पालन करना होगा वरना आपका adsense approve नहीं होगा तो आप अपने blog को adsense से जोड़ ले।

अगर आपको adsense के बारे में अधिक जानना हो तो Adsense के बारे में जानने के लिए यहाँ पर click करे और अगर किसी कारन से आपका AdSense approve नहीं होता तो आप Bidvertiser पर account बना कर अपने blog पर ads दिखा कर पैसे कमा सकते हो।

आपको एक बात बता दू की bidvertiser की कमाई adsense से थोड़ी कम है पर बिल्कुल कमाई ना होने से तो थोड़ी कमाई अच्छी है।

2. Bidvertiser

Bisvertiser एक website है जो adsense की तरह ही काम करती है और adsense की तरह ही हमे पैसे देती है दोनों में फर्क इतना है की adsense ज्यादा पैसा देती है और bidvertiser थोडा कम पैसा देती है।

अगर आपका AdSense approve नहीं हो रहा है तो आप bidvertiser पर account बना ले bidvertiser पर account बनाने के लिए यहाँ पर click करें Bidvertiser से पैसे कैसे कमाये Website या blog बना कर

2. Video Upload कर के (Youtube)

makey money on YouTube

 YouTube पर Video Upload कर के पैसे कैसे कमाये?

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको Video बनानी है और YouTube पर upload करनी है ये blogging से भी ज्यादा सरल है मैंने YouTube से सम्बंधित बहुत सी post इस website पर upload कर रखी है।

आप मेरी website के search box में Youtube search करेंगे तो आपको YouTube की सारी जानकारी मिल जाएगी या फिर आप मेरी website की tags list में Youtube पर click कर के भी YouTube की जानकारी पा सकते है।

तो दोस्तों आप सब जान ही गए होंगे पर फिर भी मै आपको YouTube के बारे में थोडा और बता दू ताकि आपको किसी तरह की problem ना हो।

  1.  सबसे पहले 4-5 मिनट का Video बना ले।
  2. अब www.YouTube.com पर जा कर अपने gmail account से log in करे।
  3. अब आपको अपना video YouTube पर upload करना है YouTube पर Video Upload कैसे करना चाहिये इसके लिए यहाँ click करे
  4. 7-8 Video upload करने के बाद जब आपके videos पर कुछ views आ जाये तो आपको Video Monetize करनी है
  5. Video Monetize  करने के बाद आपको अपना YouTube account AdSense से जोड़ना है YouTube account को AdSense से जोड़ने के लिए यहाँ पर click करे YouTube पर Video को Monetize कैसे करे और adsense से कैसे जोड़े।

तो दोस्तों अब आप Youtube और Blogging दोनों के बारे में जान चुके हो और अगर और कुछ जानना है तो निचे comment में पूछ सकते हों।

उम्मीद है आपको ये article पसंद आया होगा अगर हाँ तो इसे अपने सभी Friends के साथ social media पर शेयर जरुर करे ताकि आपकी वजह से किसी जरुरतमंद की help हो सके।

साथ ही आप हमारी website को सब्सक्राइब भी कर सकते है। इसके अलावा आप twitter, google+,and Facebook पर भी हमे Follow कर सकते है।

Reader Interactions

Comments (177)

  1. Bhai Aapke Artical Bahut Badhiya Hote He Or Apki Likhne ka bahut Kaafi Badhiya He.

  2. thanks u btane ke liye or sikhane ke liye ki akhir online paise kaise kamaye jaate hai

  3. ये दोनों ही तरीके है जो बहुत पॉपुलर है लेकिन आज के समय में दोनों में कम्पटीशन बहुत ज्यादा है | अगर कोई सक्सेस होना
    चाहता है तो उसको अपनी एक अनोखी पहचान ढूढ़नी पड़ेगी तभी वो सफल हो सकता है |

  4. bhut accha samjate ho sir ap, main online ke bare men apke blog se bahut kuch seekha hun. isi trah ap hindi blog ke jariye madad karte rahe. you r good sir.

  5. Thank you so much for this great information

  6. paisa kamane ke liye ye method kafi achi hai aur ye mere liye sach me kaam kar raha hai..

  7. sir main bhut pareson hu..
    mujha job nhi mil rhi ha please sir
    mujha apki help chahiya please sir
    I requested you… please… sir main apka contact no. chahta hu jisse
    main achha se samajh kr kam kr paiunga….. please sir please sir…

    • Aap please contact page ke through contact kare.

      • Sir mera channel bana hua h but is par video viral nhi hua h 1 year se jayeda ho gya ..kiya ab us chanal par video banna theek rahega ya nhi. …ya dusra channal banau .plz help me ..

  8. Hi sir very good post thanks for sharing

  9. sir kya mai b.sc ka student ho mai sir mai sayri to nahi janta but meri chemistry bahut strong hai kya mai bhi paisa kama sakta hoo

    • Yes kama sakte ho.

  10. sir mein apki jaise site banana chats hu please I am deaf apki site bhaut achi hai

  11. ye to bahut acchi jankari di hai apne

  12. bahut badhiya sir mai bhi kosis karunga

  13. Sir mai YouTube par video dal Kar Adsense aur bidvertiser dono se paise Kama Sakta hun ya nahi please thoda samjhaiye na!

    • Nahi Adsense aur bidvertiser ko ek sath use nahi kar sakte.

  14. Ghar baithe paise kamane je bahut useful tips bataye hai. Thanks bro

  15. nice article sir
    mujhe website rank krne ke tareeke batiye

  16. Bhai bahut sahi jaankari di hai apne paise kamane ke baare me. Thank you so much !

  17. Sir Aapse bahut kuch puchana hai sir kya aap WhatsApp group baba liye hai sir please sir mera WhatsApp group bana lijiye.

    • Aap yahi ya mail me puch sakte ho.

  18. bahut achcha article share kiya hai aapne , thanks for sharing….

  19. dear sir
    mujhe apne YouTube channel pr add lagane k liye kya krna hoga..

    • Youtube channel ko monetize karo.

  20. nice article 🙂