खुश रहना सभी चाहते है हर कोई खुशहाल जिंदगी जीना चाहता है इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसी बातें बता रहा हूं जो आपको बुरे वक्त में भी खुश रहने को मजबूर कर देंगी और आपके पास जो है उसी में खुशी से जीना सिखा देंगी।
आप अभी जिस उम्र में हो जहा पर भी हो करोड़ो लोग चाहे रहे होंगे दुआ कर रहे होंगे की उनको भी आपकी जैसे जिंदगी मिल जाये। थोड़ी देर के लिए सोचो, कोई अरबपति है जिसकी उम्र 80 साल है और उन्हें कोई इंसान जाकर यह कहे की आपकी जितनी भी संपत्ति है वो सब मुझे दे दो बदले में मैं आपको 17 साल का बना देता हूँ।
मुमकिन नहीं है लेकिन अगर ऐसा हो तो बताओ वो 80 साल का इंसान “क्या उसे अपनी पूरी संपत्ति देकर वापस 17 साल का बनना चाहेगा”
बेशक चाहेगा, कौन अपनी जिंदगी फिर से जीना नहीं चाहता। इस बात का क्या मतलब निकल रहा है यही की आप अभी जिस उम्र में हो अरबों रूपयें की जिंदगी जी रहो हो।
जिस उम्र में आप जी रहो हो उसमें आपके लिए अरबों रूपयें भी कम है. जब भी आपके अंदर नकारात्मक विचार (negative thoughts) आये बस इतना सोच लो की आप अभी जिस उम्र से निकल रहो हो वो अरबों रूपये की हैं।
अरबों भी कम है ये तो मैं बस आपको समझाने के लिए रकम बता रहा हूँ यानि इतनी महँगी लाइफ और बर्बाद कर रहे हो चिंता, नकारात्मक विचार, बुरे विचार और संदेह आदि में।
अगर आपके मन में 1 प्रतिशत भी आ जाये की आपकी जिंदगी अच्छी नहीं है तो सोचो की आप अभी जिस घर में रह रहो लाखों लोग ऐसे होंगे जो दुआ कर रहे होंगे आपकी जैसी जीवनशैली जीने के लिए, कितने लोग भूखे सो रहे होंगे, कितने लोगों को अपने ही घर वालों के सामने मारा जा रहा होगा।
कही दंगे, कही गरीबी, कही भूकंप ना जाने किस – किस समस्या से निकल रहे होंगे आप तो बहुत सौभाग्यशाली और सुरक्षित हो और बहुत अच्छी और शांत जिंदगी जी रहे हो।
इस दुनिया में ऐसे ना जाने कितने लोग होंगे जिनके सपने आलिशान जिंदगी जीने के बजाय बस इतनी सी खवाहिश होती है की मैं अंधा हूं मुझे सिर्फ आंख मिल जाये बस इतना बहुत है, हाथ मिल जाये वही बहुत है, पैर मिल जाये वही बहुत है।
मान लो कोई आदमी आपको एक करोड़ रूपये देता है और बदले में आपसे आपके हाथ और पैर मांग रहा है तो क्या आप दोगे, एक करोड़ तो क्या आप चाहे जितने करोड़ में अपने हाथ और पैर काटने की हिम्मत नहीं करोगे।
पहले से ही आप कितने अमीर हो, हमेशा जिंदगी में जो मिला है उसके लिए ईश्वर को धन्यवाद कहो, जिसने भी आपको जो कुछ दिया है सबको धन्यवाद कहो।
क्योंकि अगर कोई इंसान यह मानता है की मेरी जिंदगी तो ऐसी है वैसी है मेरी जिंदगी में तो कुछ नहीं है मेरे पास तो कुछ भी नहीं है तो जो उसके पास होता है वो भी चला जाता है और जो इंसान जितना है उतने में खुश रहता है और उसके लिए ऊपर वाले को धन्यवाद कहता है उसे और ज्यादा मिलता हैं।
ये बात मैं आपको अपने मन से नहीं बता रहा हूं बल्कि इस पर साइंस ने रिसर्च की है की जो इंसान जितना उसको मिलता है उसमें खुश रहता है तो उसके चांस जिंदगी में और ज्यादा पाने के लिए और ज्यादा बड़ जाते है।
लेकिन मैं आपको यह नहीं कह रहा हूं की आपको पैसे कमाने के बारे में बिलकुल सोचना ही नहीं चाहिए. मुझे पता है एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए पैसा बहुत ही जरुरी चीज है मैं तो कहता हूं आपको बहुत पैसा कमाना चाहिए ताकि आप अपनी और अपने आस-पास जो रह रहे है उनकी समस्याओं में मदद कर सको।
हर काम के लिए आपको आज पैसों की जरुरत अवश्य पड़ेगी. अगर आप अपनी फैमली को खुश रखना चाहते है तो भी आपको पैसों की जरुरत पड़ेगी. आप पैसे कमाने के बारे में सोचो लेकिन कभी ये मत सोचो की मेरी जिंदगी खराब है, मेरी जिंदगी में पैसा नहीं है मैं गरीब हूं ऐसी बातें आपको दुखी और उदास करती हैं।
खुश आप तभी रहे सकते हो जब आप आज जो आपके पास है उसमें खुश रहो और आगे बढ़ते रहो. ये हमेशा याद रखना जो इंसान जो उसको मिला है उसी में खुश रहता है साथ ही आगे बढ़ने के बारे में सोचता है उसे और ज्यादा मिलता जाता है।
बिलगेट्स जो आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी है उन्होंने कहा था की “आप गरीब पैदा हुए इसमें आपका कोई दौष नहीं है लेकिन अगर आप गरीब ही मर गये तो इसमें पूरा आपका दौष है” इस बात का क्या मतलब है आप समझ सकते हैं।
अपने गरीब होने का दुखड़ा लोगों को मत सुनाओ बल्कि कुछ ऐसा करो जिससे लोग आपको देखने और सुनने के लिए दूर – दूर से आये। अपने बुरे समय को लेकर रोना छोड़ो और आगे बढ़ो।
आशा करता हूं ये बातें आपको मोटीवेट करेंगी और आपको लाइफ में कुछ रहने के लिए मजबूर कर देंगी और आपको अपने बुरे समय में भी खुश रहना सिखा देंगी इन्हें फॉलो जरुर करें क्योंकि ये बातें आपको जो आपके पास है उसी में खुशी से जीना सिखा सकती हैं।
अगर आपको ये बातें अच्छी लगे तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ share करें।
Add a Comment