करवा चौथ पर शायरी – Karwa Chauth Shayari in Hindi 2024

करवा चौथ भारत में हिंदुओं द्वारा मनाए जाने वाले सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है। यह पर्व शादीशुदा महिलाएं मनाती है। करवा चौथ एक पति और पत्नी के बीच बंधन को दर्शाता है। यहाँ हम करवा चौथ पर शायरी, बधाई सन्देश, Karwa Chauth Wish Messages, Quotes in Hindi लेकर आये है जिनसे आप अपने पार्टनर को प्यार भरे अंदाज में विश और खुश कर सकते हैं।

Karwa Chauth Shayari in Hindi

करवा चौथ विवाहित हिंदू महिलाओं द्वारा भारत में अपने पतियों की रक्षा और लंबी उम्र के लिए मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति के लंबे जीवन के लिए सूर्योदय से चंद्रमा तक उपवास रखती है। करवा चौथ (Karwa Chauth) सभी विवाहित महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार है।

इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है। यह त्यौहार हिंदू चंद्रमा कैलेंडर में कार्तिक महीने में पूर्णिमा के चौथे दिन मनाया जाता है। करवा चौथ कब है? इस साल 2024 में करवा चौथ शनिवार 27 अक्टूबर को मनाया जा रहा है।

इस पोस्ट में हम करवा चौथ शायरी, मैसेज, एसएमएस, कोट्स, करवा चौथ शुभकामना सन्देश आदि शेयर कर रहे है। आप अपने पति/पत्नी को इन बधाई शायरीयों से विश कर सकते हैं।

करवा चौथ शायरी – Karwa Chauth Par Shayari 2024

हैप्पी करवा चौथ शायरी 2024, करवा चौथ कब है, करवा चौथ शायरी पत्नी के लिए, करवा चौथ स्टेटस इन हिंदी, करवा चौथ फनी शायरी, करवा चौथ sms, करवा चौथ स्पेशल शायरी, करवा चौथ पर शुभकामना सन्देश, मैसेज, विश शायरी, कोट्स, पति के लिए करवा चौथ एसएमएस।

Happy Karwa Chauth Shayari in Hindi 2024, Karwa chauth par shayari hindi me, Karwa chauth messages in hindi, Karwa chauth wish shayari, badhai sandesh, sms, love quotes, status, wishes in hindi, Karwa chauth shayari for wife in hindi.

करवा चौथ मुबारक शायरी

इन हवाओं के साथ फरमान भेजा है,

तारों की चमक के साथ सलाम भेजा है,

सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको,

ये आपको हमने पैगाम भेजा हैं।

हैप्पी करवा चौथ शायरी

आज फिर आया है मौसम प्यार का,

ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,

पिया मिलान की रात है ऐसी आयी,

आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का।

करवा चौथ विश शायरी इन हिंदी

करवा चौथ का है ये त्यौहार,

आये और लाये खुशियाँ हजार,

यही है दुआ हमारी,

आप हर बार मनाये ये त्यौहार,

सलामत रहें आप और आपका परिवार।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

धन्य है वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे,

धन्य है वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे,

धन्य है वो स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे।

पति के लिए करवा चौथ पर शायरी

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,

कब तू आएगा पिया,

अपने हाथों से पानी पिलाकर कब गले लगाएगा पिया।

Karwa Chauth Shayari in Hindi

चूड़ियों को सजा लिया हाथों में,

और माथे पर सिंदूर लगाया है,

पिया आजा पास हमारे,

देख चाँद निकल आया है।

Karwa Chauth Sad Shayari for Husband

हम तो भूख से मर रहे है यहाँ,

पर आपको हमारी कदर है कहाँ,

आज है हमारा करवा चौथ,

आ के पिला लो पानी,

और दूर करो हमारी परेशानी।

करवा चौथ की हार्दिक बधाई

व्रत रखा है मैंने,

बस एक प्यार की ख्वाइश के साथ,

हो लंबी उम्र तुम्हारी,

और हर जन्म मिले हमें एक दुसरे के साथ।

करवा चौथ स्पेशल शायरी

आज का दिन बड़ा खास है,

आप के आने की आस है,

थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,

आप नहीं बस आपका एहसास हैं।

करवा चौथ की बधाई शायरी

चाँद की रौशनी ये पैगाम है लाई,

आपके लिए मन में खुशियाँ है छाई,

सबसे पहले आपको हमारी तरह से,

करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।

करवा चौथ पर पति पत्नी की शायरी

जोड़ी तेरी मेरी कभी ना टूटे,

तुम और मैं कभी ना रूठें,

हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे,

हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे।

करवा चौथ पर प्यार भारी शायरी

जब तक ना देखें चेहरा आपका,

ना सफल हो ये त्यौहार हमारा,

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,

जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत,

और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।

Karwa Chauth Love Shayari in Hindi

करवा चौथ तो बहाना है,

असली मकसद तो पति को याद दिलाना है,

की कोई उनके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाये रहती है,

उनके इंतजार में सदा आँखें बिछाएं रहती हैं।

ये थी करवा चौथ की शायरी हिंदी में, आशा करता हूँ आपको यहाँ karwa chauth shayari in hindi पसंद आएँगी। आप इनमें से अपनी पसंदीदा शायरी के माध्यम से अपने पार्टनर को करवा चौथ की शुभकामना दे सकते हैं।

आप सभी को सुहागन का पर्व (करवा चौथ) की हार्दिक शुभकामनाएं। इस करवा चौथ पर हम आपके लिए ईश्वर से यही दुआ करेंगे की आप दोनों का साथ जन्म -जन्म तक बना रहें।

ये भी पढ़ें

अगर आपको करवा चौथ पर शायरी पसंद आए तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Comments (1)

  1. Avatar for राकेश सगितकारराकेश सगितकार

    समझो या ना समझो पर माँ के बिना जीना सजा हैं

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...