कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी – Janmashtami Shayari in Hindi 2024

Janmashtami Shayari: कृष्ण जन्माष्टमी हर साल हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार है। हिंदू धर्म में इस पर्व का बहुत महत्व है। यह भगवान कृष्ण की जयंती के रूप में मनाया जाता है। श्रावण के महीने में भगवान कृष्ण का जन्मदिन पड़ता है। जन्माष्टमी के अवसर पर सभी हिन्दू मंदिरों को फूलों और रोशनी से सजाते है। यहाँ हम जन्माष्टमी पर शायरी लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने प्रिय जनों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए कर सकते हैं। जन्माष्टमी पर शायरी 2024, Krishna Janmashtami Shayari In Hindi.

Janmashtami Shayari

श्री कृष्णा का जन्मदिन जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार थे। भगवान कृष्ण हाथ में एक बांसुरी रखते हैं और वह अपने सिर पर एक मोर का पंख पहनते हैं। कृष्ण ने मथुरा के दुष्ट राजा कंस को मार डाला। कृष्ण देवकी और वासुदेव के आठवें पुत्र थे।

इस अवसर पर भक्त भगवान कृष्ण की भजन, कीर्तन और आरती करते हैं। स्वामी कृष्ण श्रीमद्भगवद्गीता के रूप में सर्वोच्च ज्ञान देते हैं। जन्माष्टमी, महाराष्ट्र में दही हांडी के नाम से भी प्रसिद्ध है। इस साल 2024 में कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को पड़ रही है। यह हिंदू समाज के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।

इस पोस्ट में हम Janmashtami Shayari लिख रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ (जन्माष्टमी की बधाई देने के लिए) साझा कर सकते हैं।

जन्माष्टमी पर शायरी – Krishna Janmashtami Shayari In Hindi, Krishna Shayari Hindi

जन्माष्टमी पर शायरी, कृष्णा जन्माष्टमी हिंदी शायरी, श्री कृष्ण शायरी, स्टेटस, विशेस हिंदी में।

Janmashtmi shayari, Krishna shayari hindi, Krishna janmashtami shayari in hindi, Shayari on krishna janmashtmi, janmashtami hindi shayari, wishes and status in hindi font.

(1)
Janmashtami Shayari 2024

रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,
कन्हैया जी ने,
पल में हल कर डाला है।

(2)
Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

माखन चुराकर खाया जिसने,
बंसी बजाकर नचाया जिसने,
प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने,
उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ।

(3)
Shayari on Krishna Janmashtami in Hindi font

माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाए।

(4)
Janmashtami Hindi Shayari

पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहाँ से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ,
और आपके दर्शन हो जाए।

(5)
जन्माष्टमी बधाई सन्देश

पग -पग वो चला आएगा,
खुशियाँ अपने साथ लाएगा,
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा।

(6)
श्री कृष्ण के जन्मदिन पर शायरी

आओ मिलकर सजाए नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान,
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं।

(7)
जन्माष्टमी पर शायरी

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,
आप खुशियों के दीप जलाए,
परेशानी आपसे आँखें चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।

(8)
Janmashtami SMS in Hindi

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।

(9)
Janmashtami Wishes in Hindi

कृष्णा जिसका नाम है,
गोकुल जिसका धाम है,
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है।

(10)
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए शायरी

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

(11)
राधा-कृष्ण पर शायरी

गोकुल में जो करे निवास,

गोपियों संग जो रचाए रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया।

(12)
कन्हैया के ऊपर शायरी

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।

(13)
Janmashtami Special Shayari 2 line

राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास।

(14)
Krishna Shayari in Hindi

लोगो की रक्षा करने,
एक उंगली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने,
जन्माष्टमी का पावन दिन आया।

(15)
Janmashtami ki Shayari

देखो फिर जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हें दुनिया की खुशियाँ सारी।

(16)
Krishna Janmashtami 2 line Shayari

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।

(17)
Best shayari for Janmashtami 2024

उसकी लीला की बात निराली,
जहाँ नाम हो उसका वहां,
आती बस खुशहाली,
मधुवन का है वो कन्हैया,
और गोपियाँ है जिसकी दीवानी।

(18)
Kanha Shayari

कन्हैया हमारे दुलारे,
वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियाँ देखकर आकर्षित हो जाए,
लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सबसे दुलारे।

(19)
Radha ki Shayari

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।

(20)
जन्माष्टमी की शुभकामना शायरी

सोचा किसी अपने से बात करे,
किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरूआत करें।

ये थी श्री कृष्ण के जन्मदिन “जन्माष्टमी” के अवसर पर कुछ शायरियां।

जन्माष्टमी के इस अवसर पर हम आपके लिए ये कामना करते हैं कि, श्री कृष्ण की कृपा आप और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी। इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण आपके घर आए और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख-दर्द भी ले जाए।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको Janmashtami Shayari अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि कोई और भी किसी अपने को जन्माष्टमी की शुभकामना दे सके।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Comments (1)

  1. Avatar for DharmendraDharmendra

    जमशेद जी, अति सुंदर और भावपूर्ण जन्माष्टमी शायरी के लिए आपका बेहद शुक्रिया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...